ITR for Japan Visa #japanvisa #japantouristvisa #itr #japantravel #japantour #visaprocess #visa

क्या जापान के लिए आईटीआर मैंडेटरी है या फॉर्म 16 से भी काम चल जाता है? यह क्वेश्चन पूछा हमारे व्यूअर @ सुखजिंदर सिंह। आपने लिखा है जापान वीजा के लिए सैलरीड पर्सन की आईटीआर होनी जरूरी है क्या या अकेले फॉर्म 16 से भी अप्लाई हो जाएगा? देखिए सुखजिंदर या फिर आप सभी व्यूअर्स जो आईटीआर नहीं कैरी करते हैं और फॉर्म 16 के बेसिस पे वीजा अप्लाई करते हैं कर सकते हैं। लेकिन मैं रिकमेंड करूंगा जब फॉर्म 16 बन ही गया है तो आईटीआर में कितनी देर लगती है। आप अपने सीए को कांटेक्ट करें बनवा लें। तुरंत बन जाएगा। फॉर्म 16 पे भी अप्लाई किया जा सकता है। ऐसी बात नहीं है। लेकिन फॉर्म 16 पे जब आप अप्लाई करते हैं तो आपको ये सारी चीज प्रॉपर तरीके से काउंसलर को समझानी चाहिए कि भैया ये मैंने फॉर्म 16 लगाया हुआ है। मैंने आईटीआर नहीं लगाया हुआ। यूजुअली क्या है कि जापान ने लेटेस्ट पॉलिसीज के हिसाब से अकाउंट स्टेटमेंट को ऑप्शनल बना दिया या इट्स नॉट मैंडेटरी एनीमोर। तो उस केस में दे आर काउंटिंग ऑन योर आईटीआर। और आईटीआर भी मिस हो जाएगी तो फिर रिफ्यूज हो जाएगा। इसलिए मेरा यह रिकमेंडेशन है कि आप अपना आईटीआर बनवा लें। अगर फॉर्म 16 बना हुआ है तो इट इज़ वैरी मच ईजी। ऑल द बेस्ट टू सूअर।

3 Comments

  1. Last year I got Japan visa and they asked me to submit form 16, last 3 ITRs, Form 26as and AIS as well. You should be prepared with all these docs in advance as they might ask later.

  2. Agar me tourist/study visa pr japan me shadi kr leta hun, to kya vahan ki citizenship 5 Years me mil sakti hai.? Ya marriage citizenship me help kr skta hai meri dost mujhse shadi krna chahati hai.