Japan Visa Rejection is Real. Here’s How to AVOID It! Japan Visa Guide Hindi

सो इंडियंस ने पूरी साउथ ईस्ट, एशिया और बेसिकली मिडिल ईस्ट पूरी कवर कर ली है। और अभी उनको कोई एग्जॉटिक डेस्टिनेशन जाना है। एंड जापान इज़ बीन ऑन दैट ट्रेंडिंग लिस्ट फॉर द पास्ट फ्यू इयर्स। बहुत सारे लोगों को एक बहुत ही इंट्रिगिंग प्लेस लगती है जापान। एंड व्हाई नॉट इट्स गॉट एवरीथिंग दैट यू कैन इमेजिन राइट फ्रॉम एे टू रोबोट्स टू वेंडिंग मशीनंस, टू ग्रेट आर्किटेक्चर, लवली पीपल एंड ऑफ कोर्स द वर्ल्ड फेमस बुलेट ट्रेंस। तो इस वीडियो में मैं अभी आपको बताने वाला हूं इन नेक्स्ट फ्यू मिनट्स कि आपको अगर जापान जाना है तो आप कैसे वीजा अप्लाई कर सकते हो विदाउट हैविंग एनी इशूज़ एंड जीरो चांसेस ऑफ़ रिजेक्शन। तो चलिए और देरी नहीं करते इस वीडियो को शुरू करते हैं। चलो लेट्स गो। तो सबसे पहले जान लेते हैं कि आपको जापान जाने के लिए क्या टाइप की वीजाज़ अवेलेबल है। तो बेसिकली जापान जाने के लिए आपको दो ही टाइप की वीजा अवेलेबल है। पर मल्टीपल ऑप्शंस है उसमें अप्लाई करने के लिए। सो वो जो दो टाइप की वीजा है नंबर वन है आपकी स्टैंडर्ड स्टीकर वीजा जो आप कंसोलेट से वीएफएस से या कोई एजेंसी से अप्लाई करके ले सकते हो। सेकंड है ई वीजा जो रिसेंटली उन्होंने लॉन्च की है जो आपको वीएफएस के थ्रू जाके करना पड़ता है। तो अभी दोनों जो है उसके अपने-अपने प्रोज़ एंड क्स है उसके बारे में भी बात कर लेते हैं। तो अगर आपको स्टीकर वीजा के लिए अप्लाई करनी है तो आप डायरेक्टली कोई एजेंसी के पास जा सकते हो जो आपके घर के पास है। व्हिच इज़ द मोस्ट कन्वीनिएंट ऑप्शन। सेकंड इज वीएफएस ग्लोबल की ऑफिसिसेस जो बेसिकली हर मेजर मेट्रो सिटी में रहती है। एंड लास्टली अगर आपके एरिया में जापानीज कंसुलेट है या सिटी में है तो वहां पे जाके भी अप्लाई कर सकते हैं। अभी ये सबसे सस्ता ऑप्शन जो है आपको जैपनीज़ कंसोलेट में जाके अप्लाई करना होगा। ओनली ₹500 फीस है। इसके बाद वीएफएस का कॉस्ट आता है ₹500 वीजा चार्जेस प्लस ₹800 वीएफएस की प्रोसेसिंग फीस। एजेंसी के थ्रू अगर आप जा रहे हो तो एजेंसी की अपनी फीस इन्वॉल्व रहेगी। ऑफ कोर्स वीएफएस की फीस एंड द वीजा फीस 500 + 800 और उनकी फीस जो जायज रहेगी वो रहेगी। अभी इसमें एक ही एडवांटेज है कि अगर आप एजेंसी के थ्रू डालते हो तो कहीं पे भी आपको जाने की कोई जरूरत नहीं होगी। आपको आपके एरिया के पास ही वहां पे सब डॉक्यूमेंट्स एंड योर पासपोर्ट सबमिट करना है और वहां पे आपको रिटर्न आ जाएगा। वीएफएस में डालोगे तो ऑफ कोर्स आपको वीएफएस में फिजिकली जाना पड़ेगा। वहां पे पूरा प्रोसेस करना पड़ेगा। व्हिच आई एम नॉट अ बिग फैन ऑफ क्योंकि भीड़ भी रहती है। थोड़ा केटिक भी हो जाता है। पार्किंग वार्किंग का भी लफड़ा हो जाता है। जहां तक ई वीजा की बात करूं ई वीजा अगर आपको अप्लाई करना है तो आपको वंस अगेन वीएफएस के ही वेबसाइट पे जाना पड़ेगा। वहां पे आपको पूरा प्रोसेस करना पड़ेगा। एंड देन यू हैव टू टेक ऑल द डॉक्यूमेंट्स एंड गो टू वीएफएस एंड अप्लाई इट ओवर देयर। इसमें एक ही एडवांटेज है कि आपकी वीएफएस में ई वीजा में ई वीजा के टाइम पर आपको पासपोर्ट नहीं सबमिट करनी पड़ती है। एव्री अदर मोड में आपको पासपोर्ट सबमिट करनी पड़ती है। तो अगर आपको कहीं और ट्रैवल है या आपको वीजा अप्लाई करना है तो ई वीजा वुड बी बेस्ट बिकॉज़ उसमें आपको क्या है ओनली डायरेक्ट वहां पे हो जाता है। और जैपनीज़ जो वीजा का एक और आपको प्रॉब्लम बता देता हूं। जस्ट इन केस अगर आपकी रिजेक्शन हुई तो फिजिकल वीजा जब आप सबमिट करते हो, पासपोर्ट देते हो तो लास्ट पन्नों में ना रिजेक्ट का स्टैंप मार देते हैं। व्हिच कैन बी क्वाइट डीमोटिवेटिंग फॉर यू एंड डिप्रेसिंग इफ दैट स्टैंप इज़ देयर। जबकि ई वीजा में यह वाला नहीं होता है। बिकॉज़ यू आर नॉट सबमिटिंग द पासपोर्ट। तो ओके, ये सारी चीजें आपकी एप्लीकेशन रिलेटेड थी। अब बात कर लेते हैं कि आपको जापान जाने के लिए वीजा अप्लाई करने के लिए क्या डॉक्यूमेंटेशन देनी पड़ती है। सो सबसे सिंपल सी लिस्ट अभी आपको बता देता हूं। इवन इफ यू आर सेल्फ एंप्लॉयड है तो भी मेरी तरह आपको यह काफी काम आएगा। सो सबसे पहले तो आपको पासपोर्ट चाहिए 6 महीने की वैलिडिटी दो पन्ने मिनिमम होने चाहिए। दैट इज नॉन नेगोशिएबल। सेकंड उनके कंसोलेट के मेजरमेंट के हिसाब से जो वेबसाइट पे लिखा है वही टाइप का वाइट बैकग्राउंड वाला आपको दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ देना है। थर्ड आपकी बैंक स्टेटमेंट 6 महीने की बैंक से आपको ड्यूली स्टाइन एंड स्टैंप होनी चाहिए। वि एटलीस्ट मैं आपको कहूंगा 2 से 3 या ₹4 लाख बैलेंस रखोगे तो अच्छा है। 3 साल की आईटीआर देनी पड़ती है और उसके अलावा में अगर आप एंप्लॉयड हो तो आपको ऑफिस से जो आपकी लीव की लेटर है एनओसी है कि आप छुट्टी पे जा रहे हो वो देना पड़ेगा। इसके अलावा में आपको एक कवर लेटर लिखना पड़ेगा अबाउट योर ट्रिप अबाउट व्हाई यू आर अप्लाइंग फॉर द वीजा एंड व्हाई यू वांट टू गो टू जापान। काफी सिंपल सा प्रोसेस है। पर अगर आपको उसमें कुछ हेल्प चाहिए तो प्लीज कम टू माय Instagram डीएम मी ओवर देयर आफ्टर फॉलोइंग मी एंड आई विल गिव यू द कवर लेटर फॉर फ्री इन अ पीडीएफ फॉर्मेट। साथ में आपकी आइटनरी होनी चाहिए कि अगर आप 9 दिन जा रहे हो, 10 दिन जा रहे हो, 12 दिन जा रहे हो तो आपका क्या प्लान है वो भी एक टैबुलर फॉर्मेट में काफी इजीली कर सकते हो। सेम चीज आपको मैं Instagram पे फॉलो करने पे प्रोवाइड कर लूंगा। एंड इसके अलावा में आपकी फ्लाइट टिकट्स एंड होटल स्टेज भी होना जरूरी है। बट आई नोटिस इट्स नॉट वेरी हार्ड एंड फास्ट। वो एकदम स्ट्रिक्टली वो लोग नहीं इंपोज करते ये वाली रूल। आप डमी टिकट्स भी दे सकते हो। booking.com से आप पे एट होटल वाली ऑप्शन की भी रिजर्वेशन दे सकते हो फॉर फ्लाइट्स एंड स्टेज। तो कोई ऐसा प्रॉब्लम नहीं है। ऑल इन ऑल ये सारी थप्पी आप कंपाइल कर लोगे और लास्ट में आपको जो है जैपनीज़ कंसोलेट की वेबसाइट है या वीएफएस से आपको जाके जो है वीजा एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करनी पड़ेगी। ड्यूली फिल करनी पड़ेगी एंड देन यू हैव टू अटैच इट टू ऑल योर डॉक्यूमेंटेशन। टेक इट टू वीएफएस इवन इफ इट्स एन ई वीजा, टेन एजेंट, इवन इफ इट्स योर नॉर्मल वीजा। तो आपको वहां पे जाके सबमिट करना है। एंड विद इन फोर टू से डेज में आपकी वीजा आपको आ जाती है। ध्यान रखिए कि जापानीज़ वीजा का सिंगन वीजा ऐसा नाटक नहीं है रिजेक्शन के लिए। तो यू डोंट रियली नीड टू वरी अगर आपका सारा पेपर वर्क सही है। इनफैक्ट मेरा जो मैं तो सेल्फ एंप्लॉयड हूं। मैं कंटेंट क्रिएटर हूं। तो मेरे को फिर भी उन्होंने एक बार मेरा बैंक स्टेटमेंट फिर से मंगाया था जो मुझे बैंक में जाकर वापस से पूरा प्रिंट करके स्टैंप साइन करना पड़ा था 3 महीने का। आई डोंट नो व्हाई इट वाज़ बट आई हैड टू प्रोवाइड इट एंड देन माय वीजा वाज़ अप्रूव्ड। मुझे 15 डेज की सिंगल एंट्री मिली थी। अगर आपकी प्रोफाइल व्हेन इट कम्स टू अ जॉब और एनीथिंग एल्स रहेगी तो आपको फाइव ईयर मल्टी एंट्री भी मिल जाती है। बट दैट इज़ अप टू लक। समटाइम्स आई फील। किसी को मिलती है, किसी को नहीं मिलती है। मुझे ओनली 15 डेज की मिली थी। सो दिस इज द सिंपल वीजा प्रोसेस फॉर अप्लाइंग योर जैपनीज वीजा और आपको कोई भी टेंशन नहीं होगी। कोई भी टाइप की क्वेरी है तो कमेंट सेक्शन में पूछ लीजिए एंड डू नॉट फॉरगेट टू सब्सक्राइब टू दिस चैनल। मिलते हैं जल्द एक अगले वीडियो में। स्टे सेफ, ट्रेवलिंग बदना आउट।

Apply Japan Sticker Visa or E-visa via VFS global services here: https://visa.vfsglobal.com/ind/en/jpn/apply-visa

For help with Japan cover letter and Itinerary Follow me on Instagram: https://www.instagram.com/travelingbanda/

Planning a trip to Japan from India? This video is your one-stop guide to making that dream a reality! We’ve packed all the essential information into one place, covering everything from the latest visa application process for Indian passport holders to crafting the perfect 7-10 day itinerary and finding the best places to visit.

Japan Visa for Indians: We break down the Japan visa application process step-by-step. Get clear details on the required documents, including the new e-visa option, proof of funds, and how to apply through authorized channels like VFS Global. We’ll also give you pro tips to avoid common application mistakes and ensure a smooth process.

Flights & Stay: Find out the most affordable and convenient flight routes from major Indian cities like Delhi, Mumbai, and Bangalore to Japan. We also explore a variety of accommodation options, from budget-friendly hostels to traditional ryokans (Japanese inns) and modern hotels, so you can find the perfect place to stay that fits your budget and travel style.

7-10 Day Itinerary & Must-Visit Places: For your first trip, we recommend the classic “Golden Triangle” route.

Tokyo: Dive into the futuristic city with visits to Shibuya Crossing, the historic Senso-ji Temple, and the vibrant districts of Shinjuku and Harajuku.

Kyoto: Immerse yourself in ancient Japan with visits to the Fushimi Inari Shrine, the serene Arashiyama Bamboo Grove, and the Gion District.

Osaka: Indulge in culinary delights at Dotonbori and explore the magnificent Osaka Castle.

#JapanVisa #JapanTravelGuide #IndiaToJapan #JapanItinerary #Tokyo #Kyoto #Osaka #JapanForIndians #TravelTips #VisaApplication #TravelVlog

7 Comments

  1. Hi,
    I am salaried and it should be easier for me to get the visa, but my wife is a housemaker so what documents can we show for her ?

  2. Hi.. me and my wife booth are govt service holder.. my question is we applied visa 2 different form or one( one child ) .. how much bank balance needed

  3. Sir mere visa march mein reject kiya hai japan ammessy delhi mein but usme rejection ki stamp nahi lagyai hai aur koi reason bhi nahi diya mere profile mein itr 3 year ki thi 5 to 6 lakh bank balance 4 to 5 lakh hai aur Thailand travel kia hai