Travel

Navlakha Mandir | अनोखा मंदिर, भूत ने एक रात में किया था इस विशाल मंदिर का निर्माण | Mano Ya Na Mano

Don’t forget to Hit Like, Share And Comment

Click Here To Subscribe :

भूत ने किया इस मंदिर का निर्माण, एक रात में बनकर तैयार हो गया यह

देवी-देवताओं, मनुष्य, असुर, दैत्य, दानव, यक्ष, किन्नर, गन्धर्व, भूत, पिशाच, राक्षस आदि सभी में यह बात निर्विरोध मानी जाती है कि भगवान शिव सभी के हैं, वे किसी के साथ भेदभाव नहीं करते हैं. यही कारण है कि सभी देवाधिदेव महादेव शिव की आराधना करते हैं. दूसरी बात यह कि शिव की उपासना किसी भी रूप में और कहीं भी की जा सकती है. मंदिर में, शमशान में, जंगल में, घर में…, चाहें तो शिवलिंग के रूप में या फिर मूर्ति के रूप में, और शिवलिंग भी भांति-भांति के, सोना, चांदी, मिटटी, पारद, स्फटिक, जिस आकार और रंग में चाहें. यहां बात एक ऐसे मंदिर की हो रही है, जो असाधारण है. इस मंदिर के बारे में लोगों का मानना है कि इसे शिवभक्त भूतों ने बनाया है. बात सुनने में अजीब लगती है, लेकिन शास्त्र कहते हैं कि भगवान शिव भूतों के अधिपति हैं, इसलिए वे भूतेश्वर भी कहलाते हैं. कहते हैं इस विशाल मंदिर को भूतों ने एक ही रात में बना दिया था. अब इसमें कितनी सच्चाई है, यह तो नहीं पता लेकिन लोगों का ऐसा ही कहना है. लोग बताते हैं कि इस मंदिर को लगभग ढाई सौ साल पहले बाबरा नामक के भूत ने किया था. बाबरा भूत ने इस मंदिर को मात्र एक रात में बनाकर खड़ा कर दिया था. भूतों के द्वारा बनाया गया गुजरात के काठियावाड़ क्षेत्र में स्थापित है और यह नवलखा मंदिर के नाम से विख्यात है. इस मंदिर की सुन्दरता किसी का भी मान मोह लेती है. इस मंदिर में सोमनाथ मंदिर और खजुराहो मंदिर, दोनों की विशेषताएं है.

Thank you for watching our video, Don’t forget to like, comment, share & subscribe our channel for more weird, strange, myth, mythological, miraculous facts.

Click Here To Subscribe :

Alo Japan.