Japan’s Most Adorable Bullet Train Ride (Hello Kitty Shinkansen🚅💖)

पूरी कार ही एक्सट्रीमली थीम बेस्ड डेकोरेटेड है। इतने सारे यहां पे गेम के कैसेट है। कौन-कौन से डिवाइसेस के बहुत सारे बच्चे लोग आ रहे हैं जा रहे हैं। कोई नहीं छ बच्चा मेरे को देख के शर्मा गया। ऐसी शॉप अगर मुझे बचपन में मिल जाती ना मैं तो पागल हो जाता। ये बच्ची बोल रही है मुझे ये चाहिए। मुझे ये चाहिए। मम्मी मना कर दे रही है। नहीं नहीं नहीं नहीं। कैसे हो आप? बहुत बढ़िया यार। बाय। [संगीत] हे गाइस, वेलकम बैक टू द न्यू वॉग। मेरा नाम है तोरवशु। अभी मैं हूं जापान के हिरशिमा शहर में जहां पर आज से लगभग 80 साल पहले पूरी दुनिया का पहला एटॉमिक वार्म अटैक हुआ था। तो आप लोगों ने लास्ट वीडियो में देखा कि मैं हिरशिमा कैसे पहुंचा और मैंने हिरशिमा सिटी को एक्सप्लोर किया। आप लोगों को हिशिमा दिखाया दिन में भी रात के टाइम भी कि हिरशिमा कैसा है। अब आज टाइम है हिरशिमा से निकलने का। वापस ओसाका जाने का जो कि जापान की थर्ड लार्जेस्ट एंड थर्ड मोस्ट पॉपुलर सिटी है आफ्टर टोक्यो एंड योकोहामा। तो अभी मैं फिलहाल हिरशिमा के ट्रेन और शिनकसन बुलेट ट्रेन स्टेशन पे हूं। आप लोग हिरशिमा का स्टेशन देखो। यह हिरशिमा का रेलवे स्टेशन भी है। बुलेट ट्रेन स्टेशन भी है। तो यहां से पूरे सिटी के लिए कई सारे ट्रांसपोर्टेशन भी जॉइंट है। लेकिन यह स्टेशन आप लोग देख सकते हो। काफी ज्यादा खूबसूरत है। काफी मॉडर्न है यार। काफी ज्यादा वेल ऑर्गेनाइज्ड और काफी बड़ा स्टेशन है यह हिरशिमा का। अभी टाइम हो रहा है सुबह के सवा5। मेरी अराउंड पौ:45 बजे की ट्रेन है। तो आज हम लोग लेने जा रहे हैं पूरे जापान की क्यूटेस्ट बुलेट ट्रेन जिसका नाम है हेलो किटी शिनकानसिन जो कि एक स्पेशल थीम्ड बुलेट ट्रेन है पूरे जापान की। मैं बस यहां पे खड़ा हूं प्लेटफार्म पे। बहुत सारी बुलेट ट्रेन आ रही है, जा रही है, आ रही है, जा रही है। आपसे बात करते-करते देखिए मेरे पीछे कितनी स्पीड में चली गई आपसे बात करते-करते ही। सो गाइस, एक्सैक्टली राइट टाइम पे ये आ चुकी है पूरे जापान की मोस्ट क्यूट, मोस्ट स्पेशल, मोस्ट यूनिक और सबसे डिफरेंट बुलेट ट्रेन। हेलो किटी थी, स्पेशल सिनकाश। यह देखिए कुछ ऐसी। [संगीत] सिर्फ 2 मिनट का स्टॉपेज है। ओनली 2 मिनट्स स्टॉपेज। समझ लीजिए सिर्फ एक मिनट है लोगों को उतरने के लिए। सिर्फ एक मिनट है लोगों को चढ़ने के लिए। उससे लेट हुआ ट्रेन मिस हो जाएगी। गोइंग इनसाइड? ओह हो अभी तो मैं छूट जाता भाई। मैं तो बाहर खड़ा हुआ था। कुछ लोग और भी खड़े थे। मुझे लगा वो भी शायद अंदर जाएंगे। अच्छा हुआ पूछ लिया उनसे। अभी देखो इससे पहले मैंने जितनी भी शनसन लिया, बुलेट ट्रेन लिया ना सब में एक तरफ तीन और एक तरफ दो सीट्स थी। बट इसमें दोनों साइड 2 बाय टू सीट्स हैं। एक तो ये डिफरेंस लग रहा है मुझे और भी बताता हूं आपको मेरी सीट कौन सी है? पहले सीट लेके बैठ जाऊं। मेरी सीट है 5D ये वाली है। चलो ये पूरा हिरोशिमा शहर। देखिए ट्रेन चल रही है। शहर के बाहर निकल रहे हैं। कितनी दूर तक पूरा यह हिरशिमा का शहर बसा हुआ है। देख सकते हैं ऐसा शहर जो 80 साल पहले ऑलमोस्ट पूरा डिस्ट्रॉय हो चुका था। जिसको जैपनीज़ लोगों ने दोबारा 202 30 साल में फिर से वापस एक सुपर डेवलप्ड सुपर मॉडर्न शहर बना दिया था। रास्ते में कई सारे जैपनीज़ विलेजेस आ रहे हैं। छोटे टाउनंस आ रहे हैं। सब कुछ इतने सुंदर लग रहे हैं। पूरे ग्रीनरी से भरे हुए हैं। आप लोग देख सकते हैं जैपनीज़ फार्म भी है यहां पे काफी सारे। फार्म के बीच में घर बने हुए हैं। हटशिप के कितनी प्यारे-प्यारे लोकेशन आ रही है भाई। रास्ते में। ये देखिए जैसे हम लोग देखते नहीं थे। हॉलीवुड मूवीस में या कोई सीरीज में देख लिया। कुछ वैसे यहां पे लोकेशनेशंस आ रही है। जगह आ रहे हैं जापान के। एकदम हरेभरे गांव। रास्ते में बहुत सारे टनल आ रहे हैं। दोद तीन-तीन चार-चार मिनट के लिए पूरा ब्लैक आउट हो जा रहा है। बाहर का अंदर का नहीं। सो गाइस टनल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आप लोगों को मैं तब तक ये स्पेशल थीम बुलेट ट्रेन को दिखा देता हूं। इसलिए स्पेशल है इसको। बाकी क्यूटेस्ट ट्रेन कहा जाता है। इस ट्रेन का जो एक्सटीरियर है वो पिंक और वाइट कलर का है जिसके लिए फेमस है। और ट्रेन का जो इंटीरियर है ना वो पूरा हेलो किटी थीम इंटीरियर है। ये देखिए। देखिए हर जगह हेलो किटी से रिलेटेड मतलब कुछ थीम डिजाइन बनी हुई है। ये जो पिंक बो है ना ये हेलो किटी का थीम है। हेलो को एक जैपनीज़ कंपनी स्रियो ने ईयर 1974 में एज अ फिक्शनल कैरेक्टर क्रिएट किया था लगभग 50 साल से भी ज्यादा साल पहले। और आज के टाइम पर ऐसा बोला जाता है कि हेलो किटी इज वन ऑफ द मोस्ट फेमस एंड बिलव्ड कैरेक्टर इन जैपनीज़ पॉप कल्चर जिसको बहुत ही क्यूट बोला जाता है और क्यूट को जैपनीज़ लैंग्वेज में कवाई बोलते हैं। तो हेलो किटी कवाई एज अ कवाई बहुत ज्यादा पॉपुलर है जापान में जापानीज पॉप कल्चर में और अब ऑलमोस्ट पूरे वर्ल्ड में आप जब हेलो किटी को देखोगे ना तो हेलो किटी एक वाइट कलर की कैट है जिसके लेफ्ट ईयर में एक रेड बो है और इस कैट का कोई भी विज़िबल माउथ नहीं है और काली रंग की इसकी आंख है और ये जो फिक्शनल कैरेक्टर है हेलो इसका जन्म हुआ था लंदन इंग्लैंड में तो इस पूरे ट्रेन में ना टोटल एट कार्स हैं। ठीक है। मेरी कार नंबर फोर है। कार नंबर वन एंड टू थीम्ड कार है। कार नंबर थ्री से लेकर एट तक नॉर्मल पैसेंजर कार है जहां पर लोग बैठते हैं। अभी मैं चल रहा हूं इस हेलो किटी थीम्ड शिनकसन के कार नंबर टू और वन में जो कि स्पेशल कार है इस ट्रेन का थीम्ड कार है जिसको कवाई रूम यानी कि जैपनीज़ लैंग्वेज में क्यूट रूम कहा जाता है। चलते हैं फिर। यह देखिए खुल जा खुल गया। आगे चल रहे हैं। यहां शुरुआत होती है इस ट्रेन की स्पेशलिटी की कार नंबर टू की। ये देखिए। इवन इसके फ्लोर भी देखिए। हेलो किटी थीम से ही पेंटेड है। पिंक और वाइट कलर के। कहीं लाइट पिंक है, कहीं डार्क पिंक है और वाइट। और काफी जगह हेलो किटी का वो बना हुआ है। इवन इसकी जो विंडोस भी है देखिए सब कुछ पूरा डिजाइन किया गया है। हेलो के थीम से ही। हेलो श्रीनकान से और आगे चलते हैं और आपको दिखाते हैं ये ट्रेन ना स्पेशली बच्चों में बहुत फेवरेट है। बच्चों में बहुत पॉपुलर है। तो काफी सारे आपको बच्चे दिखेंगे इस ट्रेन को राइड करते हुए आते जाते हुए। बहुत सारे पेरेंट्स अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेके आ रहे हैं ट्रेन दिखाने के लिए, ट्रेन को घुमाने के लिए। तो अभी हम लोग कार नंबर टू में है। अभी कार नंबर वन में जाना बाकी है। यह देखिए ट्रेन का थोड़ा पीछे का पार्ट है। ट्रेन का नहीं इस कार की पीछे का पार्ट है। यह है हेलो किटी जी। ये देखिए वाइट कैट हेलो किटी और इनका ये देखिए लेफ्ट ईयर पे ये पिंक बो है जिसके लिए ये बॉबलर है। दो आंख है नोज है। कोई विज़िबल माउथ नहीं है। हेलो जी का यहां पर। ये देखिए कुछ ऐसा क्या बना हुआ है? कुछ मैप टाइप का बना हुआ है। पूरा लिखा हुआ है। हेलो किशंस सब कुछ कितना प्यारा, कितना क्यूट लग रहा है। कितना यूनिक लग रहा है। लग रहा है कोई डिसनी ट्रेन में बैठे हुए हैं। कोई फेंटसी ट्रेन में बैठे हुए हैं। ऐसा फील आ रहा है। ऐसा फील हो रहा है। तो ये है इस शंसेंट का कवाई रूम या क्यूट रूम। और हर थोड़ी देर में ना इस टाइप की हेलो क्यूटी थीम म्यूजिक बज रही है। देखिए हेलो किटी थीम म्यूजिक है ये। अब हम लोग ये पहुंच गए हैं कार नंबर वन की तरफ। ये देखिए। ओ वाओ ये देखिए पेड़ बच्चों को लेके आवे हैं ढेर सारे। अरे बंद हो गया। कोई नहीं छीकी रेस का। तो ये देखिए पूरा कार फुल कार डेडिकेटेड है सिर्फ और सिर्फ हेलो को इस कार में कार नंबर वन है कोई भी सीट नहीं है इस कार में ऐसी ट्रेन शायद ये पूरी दुनिया में कहीं हो ऐसी स्पेशल ऐसी यूनिक ऐसी थीम बेस्ड ट्रेन और इतनी क्यूट ट्रेन ये देखिए पूरी कार ही एक्सट्रीमली थीम बेस्ड डेकोरेटेड है इस तरफ बड़ी सिटी भी लगी हुई है लिखा हुआ है स्पेशल थिएटर हेलो किटी हेलो किटी हेलो किटी बच्चे लोग अपने पेरेंट्स के साथ आए हुए हैं फोटोग्राफी करवाते हुए कोशिशवा कोवासी इस ट्रे में ना बहुत सारे गिफ्ट भी हैं। कोई कुछ भी गिफ्ट ले सकता है। कुछ ऐसा भी है। खैर बच्चों के लिए है तो बच्चे ही लेते हैं। बड़े लोग नहीं लेते हैं। शायद टीनएज लोग ले लेते हो। देखिए हेलो किटी डॉल है ये देखिए प्यारी सी हेलो किटी डॉल यहां पे कुछ आइटम्स फ्री भी हैं और कुछ आइटम्स पेड भी है आप खरीद भी सकते हो ऐसा है ये देखिए कितनी क्यूट ट्रेन लग रही है यार कितनी वाओ ऐसी ट्रेन ना मैंने कभी सोचा था एक्सिस्ट करती होगी ना कभी सोचा था इस टाइप की ट्रेन में ट्रैवल करूंगा ऐसा लग रहा है सीधे उठ के ड्रीम में चला गया हूं कोई ड्रीम ट्रेन में ट्रेवल कर रहा हूं ऐसा फील आ रहा है यहां पे काफी सारी सुबियर्स हैं और हेलो किटी से रिलेटेड काफी सारे स्टफस जो कि आप इस ट्रेन के अंदर ही परचेस कर सकते हो। सबका प्राइस भी मेंशंड है। बच्चे लोग देख रहे हैं। ये बच्ची बोल रही है मुझे यह चाहिए। मुझे यह चाहिए। मम्मी मना कर दे रही है। नहीं नहीं नहीं इवन इस ट्रेन के जो स्टाफ्स है ना आप उनका ड्रेस भी देखोगे तो हेलुक की टी बेस्ड उनका अटायर भी है। उनका ड्रेस भी है कुछ ऐसा। बाय बाय। ये लोग उतर रहे हैं। ये देखिए। ओके। स्पीक इंग्लिश आल्सो। ओ ओके ओके नो प्रॉब्लम नो प्रॉब्लम नो प्रॉब्लम नो प्रॉब्लम मैं बस यही पूछ रहा था कि बस ट्रेन आप लोग घूमने आए हो या रहते हो या काम है कुछ ऐसा एनीवेज बहुत सारे बच्चे लोग आ रहे हैं जा रहे हैं यार ये ट्रेन डील चलती है हर दिन ये नहीं कोई स्पेशल दिन या वीकली या वीक में कुछ दिन एवरीडेवा को छवा बच्चा मेरे को देख के शर्मा गया बाय बाय बाय बाय बाय इवन इस स्पेशल ट्रेन का जो वाशरूम भी है ना वो भी हेलो किटी थीम बेस्ड ही वाशरूम है। ये देखिए ये वाशरूम है इस ट्रेन का पूरा हेलो किटी बेस्ड थीम से इसको बनाया गया है। ये देखिए इसकी पिंक कलर की वॉल है कुछ ऐसा। तो यह जो हेलोकटी शकासन है ना यह कोडोमा सर्विस है। जो कोडोमा सर्विस होती है ना वो सबसे स्लो शकांसेसन होती है। तो ये सबसे धीमी बुलेट ट्रेन है जापान की क्योंकि ये सारे स्टेशन पे रुकते हुए जाती है। इस वजह से धीमी है। इसका मोटिव यह था कि सारे टाउन, सारे स्टेशन, सारे सिटीज को आपस में कनेक्ट किया जा सके। लोग कहीं से कहीं भी जा सकें। उसके साथ ही थीम बेस्ड ट्रेन को भी सारे जगह के लोगों के साथ कनेक्ट किया जा सके। हम लोग जब ओसाका से हिरशिमा आए थे तो मुझे लगे थे पौने दो घंटे क्योंकि कोडोमा है एकदम स्लो शिनका है। अब मुझे वापस हिरशिमा से ओसाका जाने में लगेंगे पौने घंटे। मैंने वन वीक का जो जापान का जेआर रेल पास यानी कि जापान रेलवे पास लिया है जो मुझे पड़ा है वन वीक के अराउंड ₹30,000 इंडियन के आसपास उसमें ये हेलो किडनी शिनका इंक्लूडेड है। सो गाइस हिरोशिमा से 350 कि.मी. डिस्टेंस कवर करने के बाद हम लोग वापस पहुंच चुके हैं ओसाका सिटी। अभी मैं शिन ओसाका रेलवे स्टेशन में हूं। तो मैं ओसाका में पहले जहां रुका था अब मैंने अपनी जगह चेंज कर दी। मैं किसी और जगह रुका हूं। अब मैं जहां रुका हूं वो जगह ना मेट्रो स्टेशन के अंदर या मेट्रो स्टेशन के ऊपर लोकेटेड है। काफी यूनिक या काफी अलग ही टाइप की जगह है। चल के देखते हैं इस वीडियो में आपको दिखाते भी हैं कि ये जगह कैसी है जो कि मेट्रो स्टेशन के अंदर ही लोकेटेड है। ऐसी जगह ऐसी जगह तो नहीं बोलूंगा बट ऐसी लोकेशन में तो मैं आज तक लाइफ में कभी नहीं रुका हूं। चल के देखते हैं। तबीयत थोड़ी सी खराब लग रही है। [प्रशंसा] [संगीत] अब ये देखिए मैं शिन ओसाका रेलवे स्टेशन से मेट्रो लेके दूसरे मेट्रो स्टेशन पहुंच चुका हूं कि जहां मेरा अकोमोडेशन मेट्रो स्टेशन के अंदर ही है बट थोड़ा ढूंढना पड़ेगा ऐसा लग रहा है। चलते हैं। देखिए मैं मेट्रो स्टेशन के बाहर नहीं निकलूूंगा। वो देखिए मेट्रो का एग्जिट है। जहां मैंने जस्ट अभी एग्जिट किया है। इधर घूम के यह लिफ्ट है। लिफ्ट के अंदर जाते ही शायद इसके ऊपर के फ्लोर पे कि कहां पर मेरा अकोमोडेशन है। तो मैंने अभी डायरेक्शन चेक किया। थर्ड फ्लोर दिखा रहा है। तो मेट्रो के एग्जिट पे ये जो लिफ्ट है इसके थर्ड फ्लोर पे मुझे जाना है। उस थर्ड फ्लोर पर ही मैं रुका हूं। लाइफ में पहली बार मेट्रो स्टेशन पे या मेट्रो स्टेशन के जस्ट ऊपर रुकने जा रहा हूं। देखता हूं कैसा अकोमोडेशन होता है। नो आईडिया बट काफी डिफरेंट है। बेसमेंट में मेट्रो स्टेशन था। फर्स्ट फ्लोर पे नॉर्मल रोड है। ठीक है? सारे लोग उतर गए निकल गए। ये देखिए। अब इसके मैं थर्ड फ्लोर पे जा रहा हूं। पहुंच चुके हैं थर्ड फ्लोर पर। देखिए क्या मिलता है? अरे ये क्या है भाई साहब? किधर जाना है। ओह माय गॉड। अरे ये क्या है? ये देखिए भाई साहब। हेलो कोचीवा गंगी रेस्का हाय क्लीन दिस कार या चेक इन चेक इन वी चेकिंग आफ्टर 4:00 पीएम आफ्टर 4 पीएम ओके आई हैव अ लिटिल फीवर आई जस्ट वांट टू स्टे समवेयर हियर या ओके आई एम कमिंग फ्रॉम हिरोशिमा आई मैसेज यू लाइक माय नेम इज तुर्वे फिनिश यू कैन कैन यू स्टे या सो गाइस अभी दोपहर के अराउंड 2:00 बज रहे हैं। मेरे पीछे जस्ट यह मेट्रो स्टेशन है जिसका नाम है हेलो हेलो हेलो हेलो एबीसूचो एबीसुचो या एबीसुको क्या प्रोनाउंस करेंगे तो हॉस्टल के जो फ्रंट डेस्क पे थी वो जा रही थी हाय हेलो कर रही थी मतलब इसके नीचे मेट्रो स्टेशन है अभी हम लोग ग्राउंड फ्लोर पे है या फर्स्ट फ्लोर पे है इसके ऊपर हॉस्टल है जहां मैं रुका हूं ओसाका में पर नाइट मेरा यहां पे लग रहा है अराउंड ₹2000 इंडियन यार जगह तो काफी सही लग रही है यह देखिए कुछ ऐसी जगह है ओसाका की यह। आज हम लोग इस वीडियो में ओसाका को नहीं एक्सप्लोर कर रहे हैं। अगले वीडियो में हम लोग ओसाका को एक्सप्लोर करेंगे। जस्ट बगल में ये शॉप है। क्या लिखा हुआ है? लिखा हुआ है रिट्रो गेम्स कॉस्ट्यूम डीवीडी। अभी यहां पे मारियो की मारियो गेम की म्यूजिक की आवाज आ रही थी। काफी बढ़िया। टैक्स फ्री शॉप है। ऐसा लिखा हुआ है। यह देखिए। ओह माय गॉड। यार तो सही है भाई। रेट्रो रेट्रो या रेट्रो क्या प्रोनाउंस करते हैं। वैसी फीलिंग आ रही है। ये देखिए कितनी सहीसही गेम है इसमें भाई साहब मतलब बचपन में थोड़ा बहुत खेला करते थे और काफी देखा करते थे देख के काफी फैंसी फील होता था वैसे सारे यहां पे हैंड हेल्ड बहुत सारे यहां पे गेमिंग डिवाइसेस रखे हुए हैं अब काफी म्यूजिक बज रहा है सारे पहले के टाइम के अभी के टाइम के और भी बहुत पहले के टाइम के हर टाइप के यहां पे गेम रखे हुए हैं भाई सेगा निंटेंडो ये देखिए भाई साहब अलग गेम्स के कैसेट्स हैं ऐसी शॉप अगर मुझे बस स्टैंड में मिल जाती गरीना मैं तो पागल हो जाता। गेमिंग इंडस्ट्री के हर एक डिवाइसेस है भाई यहां पे। इवन पीS भी है। ये देखिए Sony PS के हर एक मॉडल हैंड हेल्ड मॉडल गेमिंग कंसोल मेन मॉडल सब कुछ। भाई साहब क्या दुकान है यार। ऐसे ही रैंडमली मिल गई। दिख गई। जस्ट हॉस्टल के बगल नीचे आते ही इतने सारे यहां पे गेम के कैसेट है कम कॉन्स डिवाइसेस के बहुत लोगों के लिए यह जगह आज भी एक ड्रीम वर्ल्ड होगी और शायद यह मल्टीपल फ्लोर का है मुझे ऐसा क्यों लग रहा है काफी पहले जो कैसेट कंसोल वाले वीडियो गेम्स आते थे उन सबके कैसेट और गेम मिल रहा है यहां पे ये देखिए अभी भी यहां पे मिल रहे हैं ₹2000 एन के हैं कुछ-कुछ एक000 एन के यानी कि ₹600 ₹1200 के सारे कैसेट गेम है गेम गेमिंग कंसोल के वाले गेम आते थे वह सारे। तो अभी मैं पास में ही एक रेस्टोरेंट कुछ खाने के लिए आया हुआ हूं। यहां पर मुझे यह वेंडिंग मशीन यहां पे मिली है। यह देखिए यहां पे लिखा हुआ है वीगन आइसक्रीम। तो यह वीगन आइसक्रीम की वेंडिंग मशीन है। ये देखिए। यहां पे बहुत सारे वीगन आइसक्रीम के फ्लेवर्स हैं। आप लोग देख सकते हो वीडियो में। इसमें से कोई भी आप वीगन आइसक्रीम वेंडिंग मशीन से निकाल सकते हो। देखो आज मन किया आज तो नहीं। आज तो नहीं खा सकते। किसी और दिन सही लगेगा तो ट्राई करेंगे। वेंडिंग मशीन से आइसक्रीम निकालने के लिए। अभी मुझे थोड़ा हल्का सा फीवर लग रहा है और मुझे थोड़ा कोल्ड हो गया है। तो कुछ यह रेस्टोरेंट है। एकदम पास में ही है। बट सुपर हाई रेटिंग है इसकी। पता नहीं ऐसा क्यों? रेस्टोरेंट का नाम है लू बाऊ। कुछ ऐसा सुपर हाई रेटिंग लाइक फाइव में से 4.9 इतनी हाई रेटिंग वो भी बहुत सारे रिवर्स के द्वारा। ये नहीं कि बहुत कम रिव्यू हो। हेलो। हेलो हाउ आर यू? फाइन। व्हिच यू लाइक टू डाइनिंग? या या या ओके। तो यह देखिए कुछ ऐसा मेन्यू है इस रेस्टोरेंट का लिखा हुआ है वीगन बाऊ एडिटिव फ्री सीजनिंग एनिमल फ्री ऑर्गेनिक डायरेक्ट वेजिटेबल कुछ ऐसा लिखा हुआ है तो मुझे जो ऑर्डर करना था मैंने ऑर्डर कर दिया है आ जाता है फिर आपको दिखाता हूं ऑप्शन इनके पास काफी सारे खाने को देख सकते हैं आप इवन इनके पास वीगर स्मूदी भी है ये देखिए अभी कुछ ठंडा खा नहीं सकता इसलिए स्मूदी मंगाया नहीं हूं मैं सो गाइस इस रेस्टोरेंट में मैंने जो मंगाया हुआ है खाने के ये वो आ चुका है। ये देखिए कुछ ऐसा है। कुछ ऐसी डिश है। ये है जैपनीज़ मशरूम। फ्राइड जैपनीज़ मशरूम। लाइक अ टूरा। जैसे अपने इंडिया में पकड़ी बोलते हैं। जैपनीज़ में कुछ इस टाइप के जो फ्राइड आइटम्स होते हैं उनको टूरा बोलते हैं। बट यहां पे इस डिश का नाम है जैपनीज़ फ्राइड मशरूम। साथ में कुछ वेजज़ है। इन्होंने ऊपर कुछ सॉस डाला हुआ है। स्वीट एंड स्पाइसी सॉस ऐसा लिखा हुआ था। और साथ में यह बन है जिसका नाम है बाऊ जिस नाम से ये रेस्टोरेंट है। ये बाव है। बाऊ एक्चुअली ये एक चाइनीस फ्लफी बन होता है। ये बाव वाइट कलर का मैंने चाइना जब मैं गया था तो मैं एक दो बार खाया भी था। ये देखिए कुछ ऐसा बहुत ही सॉफ्ट बहुत ही फ्लफी जो बहुत सारा यीस्ट डाल के बनाया जाता है। सब कुछ ये विगर है यहां पे। ऑप्शन तो बहुत सारे हैं यहां खाने के लिए। और यह देखिए चार अलग-अलग टाइप का सॉस है यहां पे। इवन इनके पास प्लांट बेस्ड मीट बर्गर भी है और फलाफेल है ही। टोकू का भी इनके पास सेट है। काफी सही लगा मुझे यार। ये है तो काफी टेस्टी। काफी क्रिस्पी भी है। काफी टेस्टी भी है। खाने में बहुत ही मजा आ रहा है इसे खाने में। सो गाइस अभी मैं अपने हॉस्टल में हूं और रात हो चुकी है। मुझे काफी अमेजिंग पर्सन मिले हैं। नमस्ते ब्रदर्स एंड सिस्टर्स। हाउ आर यू? कैसे हो आप? नमस्ते। नमस्ते। नमस्ते। कैसे हो आप? बहुत बढ़िया। मेरा बाय। ओके आपका नाम क्या है? मेरा नाम योनी योनी योनी आपसे मिलकर खुशी हुई। आपसे मिलके मुझे भी बहुत अच्छा लगा। बहुत अच्छा लगा। आप कहां से हैं? इंग्लैंड लंदन। लंदन ओके ओके। सो यू हैव बीन टू इंडिया? या आई हैव बीन टू इंडिया फोर फाइव टाइम्स। मोस्ट टाइम्स जस्ट फॉर शोर्ट टाइम बट आई वास रिसेंटली इन इंडिया फॉर लाइक 10 मंथ्स। 10 मंथ्स इन इंडिया। 10 मंथ्स या वेयर डीड ट्रेवल्ड इन इंडिया फॉर 10 मंथ्स आई वाज मेनली इन राजस्थान आई वास डूइंग सम गाइडिंग इन राजस्थान बट ड्यूरिंग माय टाइम ऑफ आई एक्सप्लोर आई लव हिमाचल प्रदेश आई लव धर्मशाला माय फेवरेट प्लेस इन इंडिया आई वेंट डाउन टू द साउथ अ लिटिल बिट टू गोवा केरला मेली इन राजस्थान एंड इन दिस डे आई वाज आल्सो होम फॉरमेट सिटी या ओके लाइक थ्री वीक्स मे बी थ्री वीक्स ओ नो आई लेफ्ट आई केम बैक अराउंड थ्री वीक्स टू स्टेट फॉर थ्री वीक्स इन कुंभमेला कैंपिंग मेनली देयर वास वन टाइम आई टूक गेस्ट हाउस बट मेनली कैंपिंग इन द नेक्स्ट सांगा एंड वन मिनट वॉक फ्रॉम सांगा ओह दैट्स अमेजिंग दैट्स अमेजिंग सो हाउ वास् योर एक्सपीरियंस इन इंडिया एंड इन कुंभमेला इंडिया इज़ द फॉर मी द मोस्ट इंटरेस्टिंग कंट्री इन द वर्ल्ड रियली वाओ इट्स अह आई थिंक फॉर अ कुंभमेला इज़ अ गुड एग्जांपल यू नो यू कैन नॉट फाइंड अनदर कंट्री इन द वर्ल्ड दिस मेनी पीपलदरस्टिक देव से म्यूजिक ओनली बिकॉज़ देव इन द सेम स्टोरी स्टोरी हैज़ बीन मे बी 10 इयर्स लग दिस इज़ व्हाई इंडिया इज़ सो इंटरेस्टिंग देयर इज़ नो कंट्री इन द वर्ल्ड चेंज्ड स्टोरीज और रिलीज इंडिया इज़ द सेम ऑल दीज़ इन्वेशन एव्रीथिंग बाय हिंदूज़्म रिमेंस फॉर एवर दैट्स ट्रू दैट्स ट्रू फैसनेटिंग याह ओके एंड हाउ अबाउट योर एक्सपीरियंस इन द रेस्ट पार्ट ऑफ इंडिया या सो डिफरेंट एवरीवेयर यू गो इट्स लाइक अ डिफरेंट कंट्री डिफरेंट लैंग्वेज डिफरेंट फूड डिफरेंट पीपल दे लुक डिफरेंट सो एव्री वेयर यू गो वी कॉल इंडिया वन बिग कंट्री बट रियली देयर आर सो मेनी थिंग सो मेनी लैंडस्केप्स सो इट्स वेरी डिफरेंट एव्री या फॉर मी इज द मोस्ट डवर्स कंट्री इन द वर्ल्ड मेनी कंट्री दे क्लेम लाइक वी आर द मोस्ट डवर्स कंट्री इन द वर्ल्ड एज अ टूरिस्ट व्हेन यू ट्रेवल देयर यू विल नॉट फील मच डिफरेंस बट बट इन इंडिया व्हेन यू ट्रेवल हियर यू फील लाइक इवन एज अ टूरिस्ट एज अ नॉन इंडियन यू विल फील सो मच डिफरेंस डिफरेंट पार्ट ऑफ इंडिया फॉर श्योर या यू गो टू गोवा ऑर यू गो टू राजस्थान इट्स लाइक यू डिफरेंट वर्ल्ड आई थिंक इट्स सो डिफरेंट कंप्लीटली आई एग्री द डायवर्सिटी इज योर बिगेस्ट स्ट्रेंथ एक्चुअली याह एंड नेक्स्ट टाइम यू वांट टू ट्रेवल टू ईस्टर्न पार्ट ऑफ इंडिया आई वुड लव टू गो मेघालया दार्जिलिंग सिक्किम आई एम प्रैक्टिसिंग इंडिया इनफ्लुएंस आई वांट टू विजिट एंड इन इंडिया समटाइम्स द पीपल आर फ्रेंडली बट समटाइम्स एज अ टूरिस्ट व्हेन यू 100 पीपल आस्किंग फॉर पिक्चर आई नो इट कम्स फ्रॉम अड प्लेस एंड करेक्ट इफ आई रोंगों हिंदुइज्म लाइक गेस्ट इज द गॉड याह याह टाइम वाइट फीमेल्स देवेंशन ऑफ कोर्स बट व्हेन यू हैव सो मेनी पीपल आस्किंग फॉर पिक्चर इट्स लाइक वी नीड टू गो हियर नो वन ट्राइंग टु हर्ट यू आर एनीथिंग यू यू यू यू यू यू यू नो यू गो टु लंदन इट्स द इंटेंशन कैन बी ब्याड एक्सपीरियंस हैप्पी टू मीट्रदर एक्चुअली जर्नी YouTube योनी वाई ओ एन आई डी ओ ए एन आई सो आई विल मेंशन योर YouTube लिंक एंड Instagram लिंक ऑन द डिस्क्रिप्शन ऑफ दिस वीडियो धन्यवाद भाई जी ओके धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद आपसे मिलके बहुत अच्छा लगा बहुत अच्छा लगा मुझे भी बहुत अच्छा लगा धन्यवाद शुभ रात्रि शुभ रात्रि शुभ रात्रि तो ये वीडियो फिर यहीं खत्म करते हैं आप लोग को मिलते हैं जापान सीरीज के अगले वीडियो में ओके बाय-ब नमस्ते नमस्ते [संगीत]

Join me as I hop on Japan’s most adorable bullet train – the Hello Kitty Shinkansen! This unique and super-cute train connects Hiroshima to Osaka, combining the speed of Japan’s famous Shinkansen with the charm of Hello Kitty. From themed interiors and kawaii details to the smooth ride across Japan, this journey is unlike any other.

***This Video is also available with English Subtitles / Caption***

Must watch Full Video for Full Information & Amazing Experience.
COMMENT if you have any Question or Suggestion.

Yoni’s Instagram: https://www.instagram.com/yonidoani
Yoni’s YouTube: https://www.youtube.com/@yonidoani

———————————————————————————–

Collaborations & professional inquiries: partner.nomadictour@gmail.com

———————————————————————————–

✅ JOIN ME ON SOCIAL MEDIA FOR LATEST TRAVEL UPDATES:
INSTAGRAM: https://www.instagram.com/tourvashu
FACEBOOK: https://www.facebook.com/tourvashu

———————————————————————————–
✅ Kindly SUBSCRIBE the Channel and Press the Bell icon:
https://youtube.com/@NomadicTour
———————————————————————————–

#tourvashu #nomadictour #japan

29 Comments

  1. For me it's not just "Hello Kitty". It's "Hello World". Your channel is my window to the world. One may think that you must thoroughly enjoy this perpetual holiday "job", one can only imaging your sweat and hardwork to get these amazing visuals to us. I'm simply grateful to all your hard work.

  2. तुर्वशु भाई जापान तो बहुत लोगों ने दिखाया लेकिन पिंक ट्रेन अभी तक किसी ने नहीं दिखाई थी ,आपकी बात ही अलग हे😊

  3. Loved the energy and aura of the english guy. Looks like a good human being. Will definitely follow him. You love to meet people like him during your travel.