Japan Trip in August, Day 1 | Tokyo #japantravel #japan #japanvlog #wanderlust #yt #travel

कभी-कभी जिंदगी चुपके से हमारे लिए खुशियों का तोहफा रख देती है। बिना बताए, बिना बुलाए और बिल्कुल अपने आप। और अगर ऐसा तोहफा मिले तो उसको खुशी-खुशी स्वीकार कर लेना चाहिए। तो इस बार मुझे तोहफा मिला है इस जापान ट्रिप का जो कि बिल्कुल मेरे लिए अनएक्सेक्टेड था। तो चलिए शुरुआत वेलकम ऑन बोर्ड आपका जाप एयरलाइन में स्वागत है। तो इस बार की मेरी जर्नी होने वाली है जापान एयरलाइंस में। तो आपको उसकी शेयर करवाते हैं कि एयरलाइंस में क्या-क्या चीजें हैं। हर बार की तरह इस बार भी मैंने इकॉनमी ही ली क्योंकि वो बिल्कुल मेरे बजट के अंदर है। तो जस्ट लाइक एनी अदर इंटरनेशनल एयरलाइंस जापान एयरलाइंस ने भी हमें ब्लैंकेट दिया। एक पिलो एयरफोनस दिए ताकि हमारी जर्नी हो सके बिल्कुल कंफर्टेबल। तो गाइस इस वीडियो से शुरुआत होती है मेरे जापान ट्रिप की। यह है डे वन ऑफ माय जापान ट्रिप जिसमें आपको काफी सारी इनेशन मिलेगी। तो जापान एयरलाइंस में पहले उन्होंने हमें यह थोड़े से स्नैक्स सर्व किए जैसे थोड़ा पैटी है याकुल का मिल्क जो इंडिया में भी मिलता है। साथ ही में उन्होंने दिया ब्लू बेरी कर्ड। मैंने ऑर्डर किया था इंडियन मेन्यू। इंडियन मेन्यू में मुझे मिला दाल लेकिन जो फ्लाइट में वेस्टर्न मील था वो थोड़ा अलग था। उसमें थोड़ी सी ये सब्जियां मिली। थोड़े से बॉयल्ड ब्रिंजल था। यह कुछ आई थिंक बीट रूट है विद फेटा चीज़। तो इसका जो टेस्ट था थोड़ा सा स्वीट एंड सार था बट नॉट बैड। आफ्टर टेस्टिंग ऑल दी वेजिटेबल्स एंड सैलेड्स। फिर आया मेरा चैलेंज स्टिकी राइस और जापानीज ग्रेवी ट्राई करने का। माय सरप्राइज इट वास नॉट दैट बैड टू टेस्ट। सो फाइनली लैंड करने के बाद जापान के नजारे कमाल के थे। थोड़ा सा वेदर ह्यूमिड था लेकिन वाइप पूरी तरह से एक्साइटिंग। जापान में आपको यह Toyota वैस काफी देखने को मिल जाएंगी। जस्ट लाइक जैसे हम अपनी बॉलीवुड मूवीज में देखते हैं। जापान की सड़कें देख के बस एक ही वर्ड जेहन में आता है। वह है परफेक्शन। साफ सुथरी, वाइड लेंस और हर एक जगह पे ट्रैफिक डिसिप्लिन का परफेक्ट एग्जांपल। यहां के फ्लाई ओवर्स और एलिवेटेड रोड्स का नेटवर्क बहुत ही स्मार्टली डिजाइन किया गया है। तो चलिए आपको इन टोक्यो की ये ऊंची इमारतों के बारे में थोड़े से फैक्ट्स भी बता दें। सबसे इंटरेस्टिंग फैक्ट तो यह है कि टोक्यो में बिल्डिंग्स का डिजाइन अर्थक्वेक रेजिस्टेंट होता है। क्योंकि जापान एक सेस्मिक ज़ोन में आता है। हर स्काई स्क्रैपर यानी कि ये जो टॉल बिल्डिंग्स में स्पेशल शॉक अब्सॉर्बिंग टेक्नोलॉजी होती है जो जब अर्थक्वेक के झटके लगते हैं या टेम्स के टाइम पे इनको स्टेबिलिटी बनाए रखने में मदद करते हैं। तो चलिए अब आपको लेके चलते हैं इंपीरियर होटल टोक्यो। यह सिर्फ एक होटल नहीं है। एक हिस्ट्री का हिस्सा है। 1890 में ओपन हुआ था और तब से ले आज तक यह जापान का सबसे ज्यादा प्रेस्टीजियस होटल्स में काउंट होता है। इसने दुनिया भर के रॉयल्स, सेलिब्रिटीज और लीडर्स को होस्ट किया है। इंटीरियर्स काफी एलगेंट है और सर्विस का लेवल बिल्कुल टॉप नच। लोकेशन की बात करें तो यह हबिया पार्क के बिल्कुल पास है और गिंजा शॉपिंग डिस्ट्रिक्ट से 10 टू 12 मिनट्स के वॉकिंग डिस्टेंस पे है और मेट्रो स्टेशन से 3 मिनट्स और रूम से मिलते हैं हमें कमाल के व्यूज। कुछ से आपको हिबिया पार्क दिखाई देगा और कुछ से स्काई लाइन का स्पार्कलिंग नाइट व्यू और फ़ूड लवर्स के लिए यह एक पैराडाइज़ है। यहां मल्टीपल रेस्टोरेंट्स हैं। फ्रेंच फाइन डाइनिंग ऑथेंटिक जापनीज़ स्कायकी और इसके 17थ फ्लोर पे है इंपीरियल वाइकिंग। जापान का पहला बफे रेस्टोरेंट जो 1958 से आइकॉनिक बन चुका है। यहां आपको मिलेगा वर्ल्ड क्लास बफे स्प्रेड, जापानीज टेलिकस, इंटरनेशनल कुजीन और डेजर्ट्स का हेवन। और अगर आप मीठा खाने के दीवाने हैं तो प्लीज इनका सिग्नेचर, एप्पल पाई जरूर ट्राई कीजिए। एंड आई एम सो थैंकफुल टू गॉड। क्योंकि मैं खुद को बहुत ही लकी समझती हूं कि मुझे यहां स्टे करने का मौका मिला। हर दिन काफी स्पेशल लगा। चाहे वो लॉबी का प्यार हो, म्यूजिक हो या स्टाफ का छोटा सा बाव करते हुए मुझे गुड बाय या हेलो कहना। हां, हेलो को जापानीज़ में बोलते हैं कुनीचेवा और थैंक यू को बोलते हैं अरे गोज़मास और मॉर्निंग को बोलते हैं ओहयो। आई होप आई एम सेइंग इट राइट। एक इंटरेस्टिंग फैक्ट। 1923 के ग्रेट कांतो अर्थक्वेक के बाद इंपीरियल होटल का फ्रैंक लॉयड राइट डिज़ बिल्डिंग ऑलमोस्ट अनफेक्टेड रहा। तब से इसका नाम अर्थक्वेक रेजिस्टेंट आर्किटेक्चर के एग्जांपल के तौर पे लिया जाता है। एंड माय डियर व्यूअर्स मेरी पर्सनल रेकमेंडेशन यह है कि जब भी आपको टोक्यो आने का मौका मिले इंपीरियल होटल का एक्सपीरियंस मिस ना करें। चाहे एक रात का स्टे हो या लंच रेवेशन। यह एक ऐसा मेमोरी बनाता है जो आप सालों तक याद रखोगे। एंड ऑफ द डे इंपीरियल होटल टोक्यो सिर्फ एक स्टे नहीं है। यह एक जर्नी है। हिस्ट्री, लग्जरी और जापानीज हॉस्पिटिटी का परफेक्ट ब्लेंड। जब आप यहां से चेक आउट करते हो तो सिर्फ एक रूम छोड़ के नहीं जाते। एक हिस्सा अपनी कहानी का यहां छोड़ के जाते हो। तो चलिए अब आपको मैं ले चलती हूं इस होटल के रूम्स में। वैसे रूम की बात करें तो स्पेस काफी कंफर्टेबल है। स्पेशली टोक्यो के होटल्स के कंपैरिजन में। बेड्स बहुत कोजी है। लार्ज विंडो से नेचुरल लाइट और एक मिनी सीटिंग एरिया जहां आप अपनी ग्रीन टी या कॉफी सिप करके स्काईलाइन एंजॉय कर सकते हैं। और बाथरूम्स की तो क्या बात है। मार्वल फिनिश डीप सोकिंग टप और वो हाई टेक जैपनीज टॉयलेट जिसकी आप झलक अभी देखेंगे। अब मैं आपको दिखाती हूं सबसे इंटरेस्टिंग पार्ट। आर ऑल टॉयलेट ट्रीज दे हैव गिवन हेयर ब्रश ओके टू ब्रश ओके ये क्या है ट्रीटमेंट बॉडी वाश हेयर शैंपू बॉडी वा दिस इज अमेजिंग और ये देखो यह है डिजिटल टॉयलेट डिजिटल फ्लश स्प्रे बडे फ्लश पानी का कम ज्यादा प्रेशर यहां पे कुछ वार्म सीट कोल्ड सी तो चलिए अब स्टार्ट करते हैं टोक्यो के इन एंड अराउंड साइड सीन। तो सबसे पहले हम जा रहे हैं हकुने एक छोटा सा टाउन लेकिन जापान का एकदम पॉपुलर गेट अवे। यह प्लेस हॉटस्प्रिंग्स, माउंट फूजी के पोस्ट कार्ड व्यूज और नेचुरल ब्यूटी के लिए फेमस है। यहां पे पहुंचना बहुत ही आसान है। आप शजक स्टेशन से ओडाक्यू रोमांस कार ले सकते हो जो अराउंड 85 टू 90 मिनट्स में आपको पहुंचा देगी। या फिर जेआर तोकायदो शकसन से ओडावरा स्टेशन जाइए और वहां से लोकल बस या ट्रेन ले सकते हैं हकुने के लिए। अगर आप जेआर पास यूज़ कर रहे हो तो शैंसन ऑप्शन आपके लिए बेस्ट है। तो हकुने विजिट करने का बेस्ट तरीका है एक ही पास लेना जिसका नाम है हकने फ्री पास। इसमें आपको मल्टीपल ट्रांसपोर्ट का अनलिमिटेड एक्सेस मिलता है। जैसे ट्रस, केबल कार्स, रोपवे, क्रूज़ और लोकल बसेस। इस पास के साथ आपको अलग-अलग टिकट्स लेने की टेंशन नहीं होगी और काफी पैसे भी बचेंगे। या फिर आप यह पास डायरेक्टली शजुक स्टेशन के ओडक्यू साइट सिंह सर्विस सेंटर से भी ले सकते हो या फिर ओडक्यू इलेक्ट्रिक रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन भी बाय कर सकते हो। ऑनलाइन ऑप्शन में आप क्यूआर कार्ड लेके स्टेशन पे स्कैन करना ना भूलें। थोड़ी सी और इंफॉर्मेशन आपको टिकट लेने के लिए दो ऑप्शन होते हैं। टू डेज पास या थ्री डेज पास डिपेंडिंग ऑन आप कितना एक्सप्लोर करना चाहते हो। और हां अगर आप जेआर पास होल्डर हो तो ओडावरा स्टेशन तक जेआर ट्रेन लेके और वहां से हाकुने फ्री पास ले सकते हो। व्हिच इज सिंपल कन्वीनिएंट एंड हसल फ्री। तो चलिए अब आपको लेके चलते हैं केबल कार में। क्या आप जानते हैं हाकुने रोड पे सिर्फ एक केबल कार नहीं है। यह जापान का सबसे लंबा एरियर लिफ्ट सिस्टम है। टोटल लेंथ इज मोर देन 4 कि.मी. और यह आपको सिर्फ 24 मिनट्स में एक माउंटेन से दूसरे माउंटेन तक ले जाता है। और इंटरेस्टिंग फैक्ट तो यह भी है कि यह गंडोला स्पेशली डिजाइन किए गए हैं ताकि स्ट्रांग माउंटेन विंड्स जैसे कि आंधी हो, तूफान हो। उसके बावजूद भी आपकी जो राइड है बिलकुल स्मूथ हो। राइड के बीच में आपको दिखेगा एक ड्रामेटिक चेंज। हरा भरा जंगल और एकदम सरिल वोल्केनिक वैली उवाकदानी। और आप नीचे की तरफ देख रहे हैं ओवादानी जो है सल्फर गीज़ का घर। स्टीम बैंड से निकलता है सल्फर और हाइड्रोजन सल्फाइड का गैस जो लास्ट मेजर वोल्केनिक इरप्शन के बाद लगभग 3000 साल से चल रहा है और यहां पे मुझे हल्की सी एग की स्मेल भी आ रही थी जो कि प्योर वोल्केनिक सल्फर है। तो जैसा कि मैंने कहा कि मुझे हल्कीहल्की और काफी स्ट्रांग भी बीच में अंडे की स्मेल आ रही थी। सो ओवा कुदानी का एक और फेमस सीक्रेट है ब्लैक एग्स यानी कुरो तंबाकू नॉर्मल एग्स को हॉट स्प्रिंग्स में बॉईल किया जाता है और सल्फर की वजह से उनका शेल ब्लैक हो जाता है लेकिन टेस्ट करने में इट इज अबब अब्सोलुटली लाइक अ नॉर्मल एग लोकल्स का कहना है कि एक ब्लैक एग खाने से आपकी जिंदगी 7 साल बढ़ जाती है। लेकिन अगर तीन खा लिए तो उसका रिकॉर्ड अभी तक किसी ने वेरीफाई नहीं किया है। अगर आपने खाए हो तो कमेंट सेक्शन में मुझे जरूर बताना। अब आप देख रहे हैं यहां का सबसे एक्साइटिंग स्पॉट क्लास फोर कॉर्नर स्टैंड। यहां खड़े होके आप डायरेक्टली नीचे देख सकते हो। ऑलमोस्ट 100 मीटर का वर्टिकल ड्रॉप है। हार्ट बीट बढ़ने की गारंटी है। तो जरा दिल थाम के। लेकिन क्लियर डे पे यहां से अपस्ट्रीम वेन सराउंडिंग माउंटेंस और कभी-कभी तो दूर से माउंट फूजी का भी आप व्यू देख सकते हैं। तो अब आपको लेके चलते हैं ओवादानी के सुनेर शॉप में। यहां आपको मिलते हैं कोरकी वोल्केनिक थीम गिफ्ट्स, ब्लैक एग किचन, माउंट फजी मैगनेट्स और क्यूट हकोनी मैस्कट्स। प्लस स्पेशल स्नैक्स भी जैसे ब्लैक एग आइसक्रीम, सल्फर, फ्लेवर, क्रैकर्स और लोकल स्वीट्स जो सिर्फ यहां मिलते हैं। तो अगर आप अपना जापान का ट्रिप प्लान कर रहे हो तो यह क्विक टिप्स खास आपके लिए। पहला थोड़ा कैश कैरी करें। छोटी शॉप्स और बसेस कार्ड एक्सेप्ट नहीं करती। दूसरा Google ट्रांसलेट ऐप जरूर डाउनलोड करना। मेन्यू और बोर्ड समझने में काफी हेल्प मिलती है। तीसरा अपना जेआर पास या लोकल ट्रांसपोर्ट कार्ड पहले से ही ले लेना। ट्रैवल आपके लिए बहुत इजी हो जाएगा। और हां, थोड़े सोशल मैनर्स भी। पब्लिक प्लेसेस में धीरे बात कीजिएगा। यहां लोग साइलेंस काफी वैल्यू करते हैं। इन छोटी-छोटी बातों से आपका जापान ट्रिप एकदम स्मूथ बन जाएगा और आप अपना एक अच्छा इंप्रेशन भी छोड़ आएंगे। तो स्वागत है आपका हकूने के लेजेंड्री पर पायरेट शिप क्रूज वाले सफर में। एक तरफ का क्रूज लगभग 1200 यन का होता है जो कि ₹700 है और राउंड ट्रिप है ₹220 व्हिच इज़ अराउंड ₹100। अगर आप हकू ने फ्री पास लेते हो तो यह राइड बिल्कुल फ्री होती है। मतलब क्रूज़ का मजा जीरो एक्स्ट्रा पैसा। इसका रूट तीन मेन पोर्ट्स कवर करता है। टोगेंडाई, मोटो हाकूने और हाकुने माची। आप कहीं से भी चढ़ सकते हैं और उतर सकते हैं। हर साल लगभग 2 मिलियन लोग इस क्रूज को एंजॉय करते हैं। तो अगली बार हकुने आओ, हवा का मजा लो। माउंट फूजी के साथ सेल्फी लो और एक रियल लाइफ पायरेट एडवेंचर का हिस्सा बनो। जापान जाए और शॉपिंग ना हो क्योंकि यह शॉपिंग के लिए बहुत फेमस है। तो यह है जापान का शॉपिंग पैराडाइज गोतबा प्रीमियम आउटलेट्स माउंट फूजी के बिल्कुल नीचे यहां 290 प्लस जापानीज और इंटरनेशनल ब्रांड स्टोर्स हैं। गोची परडा nki कोच माइकल कोर्स और जापान के एक्सक्लूसिव ब्रांड्स जो आपको कहीं और नहीं मिलेंगे। और हां क्योंकि यह आउटलेट्स हैं तो यहां काफी डिस्काउंटेड कभी-कभी 25% से लेकर 65% तक का भी ऑफ मिल जाता है। तो मैंने थोड़ी शॉपिंग की जो मुझे बहुत ही लकीली मिली 70% ऑफ में। तो यह था मेरा जापान ट्रिप का डे वन। बहुत ही मजेदार था। अकोले का ब्रेस्ट टेकिंग व्यू स्पाइरेट शिप का एडवेंचर और गोतबा आउटलेट्स का शॉपिंग ब्लॉग। सब कुछ एक ही दिन में। अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया तो एक लाइक जरूर कीजिएगा और हां, चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूलें क्योंकि यह बिल्कुल फ्री है क्योंकि आगे के दिनों में और भी ज्यादा मस्ती, अमेजिंग स्पॉट्स और जापान के हिडन जेम्स लेकर आ रही हूं। मिलते हैं डे टू के वॉग में। तब तक के लिए साइरा और हैप्पी ट्रैवलिंग।

Hello everyone, and welcome to Day 1 of my Japan travel series!
We landed in Tokyo early morning on Japan Airlines — a smooth flight, super comfortable seats, and that signature Japanese hospitality from the crew.

Onboard, breakfast was a Japanese-style meal — rice, teriyaki chicken, a fresh salad, and a cute little dessert. Light, tasty, and just perfect before touching down.

From the airport, we drove straight to our hotel. The roads were spotless, traffic was perfectly orderly, and cherry blossoms waved hello along the way.

A quick hotel room tour — cozy interiors, a comfy bed, and my favorite discovery… the Japanese bidet toilet seat! Heated, with adjustable sprays, and more buttons than I knew what to do with. I mean, it could probably fly to space! 😜

No time to waste — our Hakone adventure began right away. First stop, Owakudani — a volcanic valley alive with steaming sulphur vents. And of course, I tried the famous black egg, believed to add seven years to your life. Worth every bite!

Then came the Hakone pirate ship cruise — gliding across the lake with Mount Fuji’s snow-capped peak making the perfect backdrop.

And because one day in Japan isn’t complete without shopping, we ended with Gotemba Premium Outlets — designer brands, outlet prices, and yes, Mount Fuji watching over us while we shopped.

That was Day 1 — landing, exploring, eating, sailing, shopping… and we’ve only just begun this incredible journey. Stay tuned for Day 2!”**

2 Comments

  1. A person who is planning a trip to Japan for holiday does not need a guide, description of the country you provided is immaculate and beautiful.