Inside JAPAN: Hanging Train, Pokémon Hub & Beautiful Village 🇯🇵😍
कभी सोचा है एक ऐसी ट्रेन में सफर करना जो जमीन पर नहीं आसमान से लटकी मैं हूं दुनिया के सबसे एडवांस और खूबसूरत देशों में से एक जापान में और आज मैं निकला जापान की राजधानी टोक्यो से एक शांत और खूबसूरत टाउन कामाकुरा की तरफ जो अपने सनसेट और समुंदर के किनारे चलती बहुत ही खूबसूरत ट्रेन के लिए फेमस है रास्ते भर ट्रेडिशनल जैपनीज घर गांव और वो हैंगिंग मोनोरे जिसमें बैठकर ऐसा लगा जैसे पूरी दुनिया ही उल्टी हो गई गामाकुरा के बाद मैं गया योकोहामा जहां मिला बचपन का सबसे बड़ा नस्टेल्जिया पकीॉन सेंटर हर तरफ पिकिकाचू चारजारार्ड और नस्टेल्जिया और हां एक असली पॉकीबॉल भी लिया मैंने अपने लिए तो चलिए शुरू करते हैं फिर से हमारी खूबसूरत सी जैपनीज सीरीज हेलो एवरीवन तो स्वागत करता हूं आप लोगों का एक नए वीडियो में इस वक्त मैं जापान की राजधानी टोक्यो में हूं और आगे बढ़ने से पहले यह वेदर देखो कितना सुहाना मौसम हुआ है पूरा स्काई एकदम क्लियर है एकदम खतरनाक सी धूप निकली हुई है और कल यहां पर इतना हैवी स्नोफॉल हो रहा था मतलब इतना चेंज कैसे हो सकता है अभी का जो टेंपरेचर है वो यहां पे है 12° और कल ऐसा लग रहा था कि भाई बर्फ का तूफान सा आ गया है और इतना अनएक्सेक्टेड था कि जो वेदर एप्लीकेशन होता है उस पे दिखा रहा है कि बारिश हो रही है और साथ ही साथ एक और सरप्राइजिंग चीज ये थी कि टेंपरेचर जब बर्फ गिर रहा था तब 2° था भाई मैं तो सुना था कि 0° के नीचे जब वेदर जाता है तब बर्फ गिरता है यहां पर 2° पे इतना हैवी स्नोफॉल अभी तो आप देख सकते हो मस्त मौसम हुआ है सामने सूरज निकला हुआ है एक बादल का इतना बड़ा पीस अलग से जा रहा है और यह है टोक्यो शहर जो कि एकदम खूबसूरत है भाई वन ऑफ द बेस्ट सिटी लगती है मुझे तो आज की वीडियो में हम ट्रैवल करने वाले हैं कामापुरा नाम का एक जगह है जो कि टोक्यो से साउथ में पड़ती है तकरीबन यहां से डेढ़ से 2 घंटा लगने वाला है और कामापकुरा के मैं फोटो देखा हूं यार इतना खूबसूरत है जिसकी कोई हद नहीं और एक और आज स्पेशल चीज जो एक्सपीरियंस करने वाले हैं वो है अपसाइड डाउन मोनो रेल दुनिया में ना अभी 10-12 कंट्री है जहां पर मोनो रेल चलती है लेकिन सिर्फ दुनिया में तीन कंट्री है जहां पर अपसाइड डाउन मतलब उल्टी लटकी हुई मोनो रेल चलती है एक तो जर्मनी है दूसरा चाइना और तीसरा जापान तो यार जापान तो आपको मालूम है यार इनोवेशन में भाई इसका कोई कंपटीशन ही नहीं है तो मजा आने वाली है कामा पूरा अपने सनसेट के लिए बहुत ज्यादा फेमस है इस वजह से मैं लेट निकल रहा हूं अभी बज रहे हैं 2:30 और भाई मैं पहुंच गया हूं एरिया मेट्रो स्टेशन यार यहां का नजारा देखो कितना खूबसूरत लग रहा है टोक्यो शहर तो आप लोगों को मैं कितनी बार दिखा चुका हूं लेकिन जितनी बार भी दिखाऊं ना उतना कम है तो हमको एरिया मेट्रो स्टेशन से बस एक स्टॉप जाना है विनो मेट्रो स्टेशन विनो मैं पैदल चल सकता हूं भाई मतलब 1 कि.मी और है लेकिन मैं बोला यहां पर मेट्रो स्टेशन है तो एक स्टॉप चलते हैं फिर उसके बाद वहां से हमको दूसरी मेट्रो चेंज करके जाना है ओफना स्टेशन जिसमें तकरीबन 50 मिनट लगेंगे फिर वहां से हमको मिलेगी मोनो रेल अप साइड डाउन उल्टी लटकी हुई तो चलो भाई चलते हैं भाई सही बता रहा हूं बहुत कम बार होता है जब मेरा चलने का मन नहीं करता है तो यहां से एक स्टॉप के लिए भी ना 180 एन की टिकट निकालना पड़ेगा मतलब इंडिया के ₹110 की 15 मिनट नहीं 15 नहीं भाई 12 मिनट चलता तो पहुंच गया होता चलिए क्या ही कर सकते हैं यहां से निकालते हैं हम टिकट नहीं भाई ये नहीं चाहिए लैंग्वेज सेलेक्ट करते हैं इंग्लिश परचेस अ टिकट 180 वाली डाल दो भाई सब डाल दिया अब इसको जो चाहिए रहेगा ले लेगा बाकी मुझे रिटर्न दे देगा 180 चाहिए था 190 डाला 10 रिटर्न आ गया नॉट टू फॉरगेट टू टेक कार चलो भाई एक स्टॉप जाना है इससे बस चलो एरिया स्टेशन से यहां तक विनो पहुंचने में सिर्फ 2 मिनट लगा भाई उसके मैं पे किया ₹110 पैदल चल के आता था तो जल्दी पहुंच गया होता था अब इस ट्रेन में हमको जाना है ओफना नाम के स्टेशन जिसमें लगने वाले हैं तकरीबन 50 मिनट चलिए अब यहां से चलते हैं अब मिलता हूं मैं आप लोगों को डायरेक्ट ओफना स्टेशन पे [संगीत] तो यार 50 मिनट के सफर के बाद हम पहुंच गए हैं ओफूना मेट्रो स्टेशन अब यहां से यह देखिए यहां पर लिखा हुआ है ऊपर मोनोरेल इस तरफ है चलेंगे भाई दुनिया की वन ऑफ द मोस्ट यूनिक मोनोरेल आप लोगों को दिखाता हूं भाई जो उल्टी चलती है ये टेक्नोलॉजी के मामले में ना जापान नेक्स्ट लेवल पे और अभी हम ना टोक्यो से बाहर आ गए हैं टोक्यो जो शहर है उसके बाहर आ गए हैं और यहां का ऐसा कुछ माहौल है भाई ये देखिए और यार ये देखो डोकोमो आप लोगों को ना जापान में हर जगह डोकोमो डोकोमो लिखा हुआ दिखेगा तो यार अगर आपको याद होगा आज से भाई छ सात साल आठ साल पहले इंडिया में भी चलता था टाटा डोकोमो तो मुझे मुझे लग रहा है ना भाई जो डोकोमो कंपनी है वो एक जैपनीज़ ब्रांड होगा वो Tata के साथ कोलैबोरेट किया होगा तो Tata occo बन गया और ऐसा कुछ माहौल है जैसे कि आप लोगों को पता है हम टोक्यो से दूसरे प्रीफेक्चर में आ गए हैं अब ये प्रीफेक्चर क्या होता है तो चलिए भाई मोनो रेल स्टेशन तक चलते-चलते हैं थोड़ा सा मैं आप लोगों को जापान की ज्योग्राफी के बारे में बता दूं तो जापान जो है ना वो नौ रीजन में डिवाइडेड है और वो नौ रीजन में तकरीबन आते हैं 49 प्रीफिक्चर प्रीफिक्चर आप बोल सकते हो जो स्टेट का सब डिवीजन होता है आप बोल सकते हो डिस्ट्रिक्ट जैसा तो 49 आप लोगों को प्रीफिक्चर देखने को मिलेंगे जापान में उसमें से एक टोक्यो है और टोक्यो छोड़ के अब हम आ गए हैं कामागावा प्रीफिक्चर में जिसमें पड़ता है कामापुरा जहां हम जा रहे हैं अभी तो ऐसा कुछ हिसाब किताब है और आपको बता चुका हूं पहले यार जापान में 14,000 से ज्यादा छोटे-छोटे बड़े-बड़े आइलैंड है और जो चार मेन आइलैंड हैं वो एक होनशू हुकाडो शिकोकू और क्यूशु ये चार बड़े-बड़े आइलैंड है और बात करते-करते हम आ गए हैं मोनोरेल स्टेशन पे और एक ट्रेन अब भी निकली मोनोरेल ऊपर से लटक के चलिए भाई यहां से टिकट निकालते हैं फिर हमको यहां से जाना है तो ये देखिए भाई यहां पर तीन मशीन आप लोगों को देखने मिलेगी प्राइस है ना मोनोल का वो यहां पर लिखा हुआ है देखिए हम ओफोना स्टेशन पे हैं और देखिए अगर आपको एक स्टॉप जाना है तो 180 पे करना है तीन स्टॉप जाना है 220 तो हम चलते हैं भाई डायरेक्ट आखिरी स्टॉप उसके लिए हमको निकालना पड़ेगा 320 जैपनीज़ यन की टिकट और आपको दो प्राइस देखने मिलेगा एक 270 लिखा है 140 लिखा है जो 270 है वो एडल्ट और ये बच्चों का है इंग्लिश कर लेते हैं इसको और आखिरी शॉप तक जाते हैं ये गई हमारी 1000 की नोट 320 की टिकट है 680 रिटर्न आएगा और 680 आ गया है रिटर्न चलो भाई साहब ले लिए हम दुनिया की सबसे यूनिक मोनोरेल की टिकट अब इसको यहां डालना है यहां निकली और पहुंच गए हैं मोनोरेल स्टेशन अभी आने वाली है भाई हमारी ट्रेन तो यार मैं तो एकदम आखिरी में जा रहा हूं क्योंकि जो ट्रेन होगी ना उसके आगे से आप देख सकते हो तो अगर मैं उस तरफ रहूंगा ना तो पूरा दिखेगा क्योंकि ट्रेन आएगी ऐसे और जाते टाइम वो इस तरफ जाएगी ये आ रही है अपसाइड डाउन तो यार वीडियो में आगे बढ़ने से पहले मैं आप लोगों को बताना चाहूंगा एटलस के बारे में यार ट्रेवल ब्लॉगर होने के नाते मुझे सबसे ज्यादा स्ट्रेस वीजा को लेके होता था कभी फॉर्म भरने में प्रॉब्लम कभी डॉक्यूमेंट्स रिजेक्ट हो जाते थे और सबसे वर्स्ट कभी-कभी तो वीजा लास्ट मिनट तक आता ही नहीं था बट रिसेंटली मैंने स्टार्ट किया यूज़ करना एटलेस और ट्रस्ट मी यह एक टोटल गेम चेंजर है हर बार का प्रोसेस इतना ज्यादा सिंपल हो गया है कि मैं बिना किसी स्ट्रेस के वीजा इजीली अप्लाई करता हूं कंफ्यूजिंग फॉर्म्स गॉन एजेंट के चक्कर बिल्कुल नहीं सब कुछ डायरेक्टली वेबसाइट पे फास्ट सिंपल और सुपर रिलायबल एंड आल्सो दे आर बैक्ड बाय वीजा एक्सपर्ट्स सबसे बड़ी बात 99.2% वीजा बिल्कुल टाइम पर डिलीवर होते हैं और अगर आपका वीजा लेट होता है तो आपको पूरा का पूरा रिफंड मिल जाएगा और आपको पेमेंट भी तभी करना है जब आपके हाथ में वीजा आ जाए और अब तक एटलस ने 1.2 मिलियन वीजा प्रोसेस किए हैं अक्रॉस द वर्ल्ड तो अगर आप अपनी नेक्स्ट ट्रिप प्लान कर रहे हो चाहे लास्ट मिनट पे हो चाहे वेल इन एडवांस ट्राई करो एटलेस लिंक आपको डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगा वीजा लो और ट्रैवल करो टेंशन फ्री अपसाइड डाउन मोनो रेल ओ तेरी तो भाई दूसरी कोई भी अगर आप मोनोरेल देखोगे उसकी पटरी और जो उसका ट्रैक होता है वो जमीन पे होता है इसका देखिए ऊपर है चलो भाई एंटर करते हैं अभी तो एकदम नॉर्मल लग रही है लेकिन अब जैसे ही चलना चालू करेगी ना भाई वो हवे में हो जाएगी मैं इधर ही खड़े रहता हूं तो भाई साहब दरवाजे हो गए हैं बंद अब चलने वाली है हमारी उल्टी मोनो रेल भाई देखो नीचे कुछ भी नहीं है ऊपर ये जो देख रहे हो ना ये है ट्रैक [संगीत] तो यार भाई साहब आप सोच सकते हो क्या टेक्नोलॉजी है भाई हजारों किलो की होगी ट्रेन और हवे में हम पटरी हमारी ऊपर है और हम झूल रहे हैं उस पे और यार बिल्कुल रोलर कोस्टर रहती जैसी रहती है देखो कभी ऐसा कभी ऐसा भाग रही है यार नीचे सारी कुछ गाड़ियां चल रही है और ऊपर से हम जा रहे हैं और ये देखिए भाई ये है ड्राइवर भाई का कैबिन यहां से आप सामने पूरा व्यू देख सकते हो देखिए सामने एक स्टेशन आया है मैं आप लोगों को दिखाता हूं भाई स्टेशन पे नॉर्मल कैसा रहता है कि भाई आपको ट्रैक देखने मिलेगा लेकिन यहां के स्टेशन के नीचे देखो क्या रहता है ये देखो भाई जाली रहती है और यार पहले मुझे लगता था कि ट्रेन चलाने की क्या जरूरत है ट्रेन तो एक मशीन जैसी होती है बटन दबा दो अपने आप चलते रहेगी क्योंकि सामने से कोई ट्रैफिक तो आती नहीं है लेकिन यहां देखो ड्राइवर भाई पूरा मैनेज करते हैं देखो और यहां से व्यू देखो कितने मस्तमस्त घर जा रहे हैं यार सही बता रहा हूं जब टन आता है ना तो पूरा घूम जाते हैं देखो एक और स्टेशन आ गया इसमें ना स्टेशन मुश्किल से एक-ए दो-दो मिनट पे आ जा रहा है अब नजारा देखो सामने सामने आप लोगों को नॉर्थ पेसिफिक ओशन भी देखने मिलेगी क्या खूबसूरत व्यू है यार तो भाई साहब मैं ट्रेन से एक स्टॉप पहले उतर गया क्योंकि भाई मुझे देखना है जब वो चलती है ना ऊपर से तो बहुत मस्त लगती है चलो देखिए इससे हम आए थे यह निकली है अभी और जैसे ही ये निकली यहां से दूसरी आ गई वो सामने आप लोगों को नॉर्थ पेसिफिक ओशन देखने मिलेगी यह कुछ घर हैं और जैसे कि आपको बता रहा था यूजुअली कैसा होता है कि आप कभी मेट्रो स्टेशन या फिर ट्रेन स्टेशन जाओ तो आपको नीचे पटरी देखने मिलती है लेकिन यहां पर पटरी नहीं है ये जो पटरी है वो ऊपर की साइड है यहां पर एक बस बड़ा सा आप देख सकते हो जाली जैसा लगा हुआ है चलो नीचे चलते हैं जब अभी दूसरी आएगी ना ऊपर से आते हुए मस्त दिखेगी यार चलो चलते हैं नीचे तो भाई वो ऊपर देखिए आ रही है मोनो रेल यार [संगीत] टेक्नोलॉजी के मामले में कोई टक्कर दे सकता है क्या जापान को भाई ये लोग ट्रेन उल्टा लटका दी है सिर्फ दुनिया में तीन ही देश है जिसके पास ऐसी ट्रेन है और यार यहां पे जो ये उल्टी मोनो रेल है ये हर 5 से 6 मिनट पे चलती है तो अभी एक और आएगी एक और देखते हैं फिर हम आगे निकलेंगे और यार इसको जो मोनो रेल जो होती है ना वो जो बाकी ट्रेन से कैसी अलग होती है जो मेट्रो होती है जो हमारी रेलवे होती है उससे कैसे अलग होती है मोनो रेल वो आपको बताऊंगा पहले एक बार ट्रेन आ जाए तो यह देखो यार फिर से आ गई है ये उल्टी मोनो रेल [संगीत] देखो भाई तो यार इसमें कैसा सिस्टम रहता है देखिए दो ट्रेन ना एक साथ आके रुकी है देखिए एक वहां पर आ के रुकी हुई है यहां पर ना सिर्फ ये एक ही रूट है तो एक आ के रुकेगी तभी दूसरी जा पाएगी नहीं तो नहीं जा पाएगी क्योंकि ये पूरा रूट जो देख रहे हो ना भाई ये सात स्टॉप है टोटल और एक ही लाइन चलती है तो इस वजह से ना भाई दो ट्रेन एक साथ नहीं जा सकती है देखिए अभी ये रुकी अब ये चलेगी यहां से ये देखो भाई अभी ये चली यहां से क्या टेक्नोलॉजी क्या नजारा है नीचे डोरेमोन स्टाइल घर ऊपर टेक्नोलॉजी क्या बात है यार और मैं आप लोगों को बता रहा था कि जो मोनो रेल होती है वो बाकी की मेट्रो और बाकी की ट्रेन से कैसे अलग होती है आप लोगों ने देखा ही होगा भाई जो हमारी ट्रेन नॉर्मल चलती है लोकल ट्रेन हो गई चाहे मेट्रो ट्रेन हो गई उसमें दो पटरी होती है लेकिन जो मोनोरेल होती है मोनो रेल की खासियत ये है कि उसमें दो साइड पटरी नहीं होती है उसके बीच में देख सकते हो ऐसी पटरी होती है और जो मोनो रेल है ना भाई ये एशियन कंट्रीज में ज्यादा फेमस है और मोस्टली ना चार शहर में चलती है एशिया के और चारों शहर मैं जा चुका हूं सबसे पहले तो टोक्यो जहां पर हम हैं दूसरा है चोंगचीन तीसरा है बैंकॉक और भाई मुंबई में भी चलती है मोनो रेल लेकिन मुंबई की मोनो रेल ऐसी उल्टी लटकने वाली नहीं है वो ऊपर रहती है नॉर्मल मोनो रेल जो होती है ना वो ऊपर से चलती है और यह जो है ना अब यूनिक बात ये ट्रेन की ये है कि नीचे से चलती है चलिए भाई मैं आप लोगों को मोनोरेल में ऊपर बैठ के भी दिखा दिया और साथ ही साथ नीचे से भी दिखा दिया मोनोरेल और थोड़ा सा बता दिया अब चलते हैं भाई कामापुरा को एक्सप्लोर करने और यार कामाकोरा में शांति तो बड़ी है यार घर देखो कितने प्यारे-प्यारे से हैं सारे कुछ बांबू से बने हुए हैं इधर ऊपर घर है और यार हम ना देखिए नीचे उतरे जा रहे हैं क्योंकि वहां पर है समुंदर और हमें थोड़ा पहाड़ के ऊपर वाले एरिया में तो हमको ऐसे नीचे चल-चल के जाना है वैसे तो हमको वही मोनोरेल से ही जाना था लेकिन मैक्स पहले उतर गया मतलब पैदल चलते हैं 600 मीटर है 910 मिनट लगेगा और ऊपर जाना नहीं है भाई नीचे उतरना है तो आसानी भी होगी यह देखिए भाई यहां पर भी एक घर ट्रेडिशनल जैपनीज़ सही है यार यार सही बता रहा हूं मैं जापान में बहुत सारी जगह घूम चुका हूं लेकिन ये जगह कुछ एक्स्ट्रा शांत है यहां पर भाई लोग ही नहीं है कितनी सुनसान सड़कें हैं यार ये देखो इतने प्यारे-प्यारे घर और कोई भी नहीं यार ये देखो कितने खूबसूरत-खूबसूरत घर हैं यार क्या नजारा है भाई साहब देखिए यहां पर भी डोरेमोन स्टाइल घर भाई ये लोग कितनी शांति में रहते हैं यार और इस वजह से डिप्रेशन में भी चले जाते हैं क्योंकि इनके पास कुछ एक्टिविटी नहीं रहती है हमारे यहां गली मोहल्ले में भाई औरतें बैठे रहती है भाई बातचीत चल रही है मस्त एकदम माहौल है दोनों टाइप की जगह होती है यार सही है देखो ना कितनी शान-शान गलियां हैं और यहां देखो हर जगह आप लोगों को ना पार्किंग देखने मिलेगी यार पार्किंग से मुझे एक चीज याद आई मुझे आपको बताना था मैं बार-बार भूल जाता था जापान में कैसा है ना आप ऐसे ही मुंह उठा के गाड़ी नहीं ले सकते हो आपको गाड़ी लेने से पहले ना आपको पार्किंग शो करना पड़ेगा कि भाई मेरे पास पार्किंग करने की जगह है तब जाके गाड़ी मिलेगी नहीं तो नहीं मिल सकती भाई आपको गाड़ी हमारे यहां कैसा है कि कोई भी मुंह उठा के गाड़ी खरीद सकता है यहां पे ये सिस्टम नहीं है इस वजह से ये लोग हर जगह पार्किंग भी बना के रखे हैं कहीं रोड पे खड़ी नहीं करते हैं और गाड़ियां भी कम चलती है यह देखो यहां पर भी एक पार्किंग है ओ यार क्या शांति है भाई छोटी-छोटी दुकानें आपको देखने मिलेगी यह किसी का बस्त बड़ा सा घर भाई साहब मुझे लग रहा था सिर्फ गलियां ही सुनसान है अब मैं मेन रोड पे आया हूं देखिए यहां से मैं निकला हूं यहां पे बीच पे आप लोगों को रेलवे ट्रैक देखने मिलेगा और यह मेन रोड पे भी गाड़ियां ही नहीं है भाई ये देखो वहां दूर पे एक दो गाड़ी दिख रही है यहां तो बिल्कुल खाली सा है घर इनकी क्या खूबसूरत-खूबसूरत है बाकी यार मुझे लग रहा है यहां पे ट्रेन चलती भी है अभी ट्रेन आएगी तो मैं आपको दिखाता हूं अब यहां पे देखो यहां पर एक बाइक की दुकान है और उसके अंदर यहां पर आप लोगों को Suzuki XS देखने मिलेगी लेकिन ये देखो Suzuki AX का नाम यहां बदल के क्या कर दिया है suzuki ANS 125 और यह मिल रही है भाई 273 की भाई वो मिल रही है 27,73,000 यen की और वहां पर रिकॉर्डिंग करना अलाउड नहीं था मैं बाद में देखा और अपने इंडिया में कितनी मिल रही है भाई Suzuki आप कमेंट करके बताना और इसको मैं प्राइस डाल दूंगा इंडियन करेंसी में कितने बनते हैं Suzuki जैपनीज़ कंपनी है तो यहां तो सस्ती होनी चाहिए मुझे लग रहा नहीं है कि सस्ती है भाई तो यार ये जो रेलवे ट्रैक आपको दिखा रहा था यहां मैं थोड़ा सा आगे आया हूं यहां पे देखिए अब स्टेशन भी है जो कि कितना खूबसूरत लग रहा है और यहां पे ट्रेन आने वाली है चलिए भाई आप लोगों को ट्रेन भी दिखाता हूं और मैं क्या करूंगा ना एक दो स्टॉप ट्रेवल भी करूंगा बाद में लेकिन अभी मैं आप लोगों को पहले दिखा देता हूं फिर हम आगे निकलेंगे बाकी यहां पे कैफे वगैरह देखो ना कितने खूबसूरत खूबसूरत है यार देखिए सामने से ट्रेन आ रही है ये तो खचाखच भरी हुई है अंदर भीड़ देखो इतनी भीड़ वाली ट्रेन तो मैं पहली बार देख रहा हूं जापान में ये ट्रेन तो अपनी मुंबई लोकल होती है उससे ज्यादा भीड़ है इसमें तो भाई देखिए इस तरफ से हम आए हैं और यहां पे सामने आप लोगों को देखने मिलेगा नॉर्थ पेसिफिक ओशन यह डायरेक्टली आप सीधा-सीधा जाओगे ना डायरेक्ट अमेरिका पहुंच जाओगे और जापान में मैं पहली बार ऐसा नजारा देख रहा हूं भाई यहां पर आप लोगों को ओशन देखने मिलेगी और यहां पर जैपनीज ट्रेडिशनल घर और देखिए भाई यही मैं आपको बताया था यहां पर जो ट्रेन चलती है वो बिल्कुल समुंदर के लग के चलती है तो इस वजह से यहां पर बहुत सारे लोग आते हैं यह व्यू को एंजॉय करने और देखिए जैसा कि आपको दिखाया यहां पर घर कितने नजदीक में है यार अब यह सही बताना यहां के ट्रैक देखिए कितने साफ हैं जबकि यहां पे कितने सारे लोग आ रहे हैं जा रहे हैं घर बाजू में लेकिन ट्रैक पे देखिए एक भी कचरा नहीं है ओह यह देखो भाई सायरन बजा मतलब ट्रेन आ रही है ट्रेन आ गई क्या स्पीड में गई थी आते साथ मालूम ही नहीं पड़ा यार मैं सही बता रहा हूं ये जगह इतनी ज्यादा अलग है मैं आप लोगों को जापान के बहुत सारे ट्रेडिशनल गांव बड़े-बड़े शहर दिखा चुका हूं लेकिन ये जगह मतलब ऐसी है ना भाई मैं एक्सप्लेन नहीं कर पा रहा हूं देखिए ये सारे कुछ घर कुछ कैफे बने हुए हैं जो डायरेक्ट आपको पेसिफिक ओशन का व्यू देते हैं देखिए अंकल अपनी खिड़की साफ कर रहे हैं वहां पर लोग यहां पर खिड़की पे अपने घर पे बैठेंगे तो उनको डायरेक्ट भाई कोई नॉर्मल रिवर या फिर कोई सी का व्यू नहीं मिलेगा डायरेक्ट उनको पेसिफिक ओशन का व्यू मिल रहा है तो आई एम श्योर ये सब घर बहुत महंगे होंगे तो भाई वहां पर रेड सायरन बच गया मतलब एक और ट्रेन आ रही है और यहां पे देखो लोगों को बाइक वाले लोगों को तेरी तो मैं वीडियो बना रहा था देखा तो एक्सलेटर दिया जापान में आपको मालूम है कार और बाइक कितना ज्यादा फेमस है अब ट्रेन इस तरफ से आनी है कि इस तरफ से आनी है वो तो मालूम नहीं क्योंकि यहां पे सिर्फ एक ट्रैक है और वही ट्रैक पे ट्रेन आ रही है अभी तो इधर से आई थी मुझे लग रहा है अब ये सामने से आएगी आ गई ट्रेन और अंदर सारे लोग ना वीडियो निकाल रहे हैं ये समुद्र का लेकिन कितनी खूबसूरत ये शाम हुई है जैसे कि आपको बताया था कामुरा अपने सनसेट के लिए फेमस है और बिल्कुल सही बात है भाई नजारा देखो ए भाई ये तो इंडिया में भी चलती है यार अब मुझे गाड़ियों के बारे में ज्यादा मालूम नहीं है लेकिन ये कौन सी गाड़ी है भाई ये है जिमनी जिमनी जिमनी गाड़ी है भाई ये ये इंडिया में भी देखा हूं लेकिन इसके टायर बड़ा कर दिए हैं ये ऊंची सी लग रही है और आप लोगों को मैं एक चीज तो बताना ही भूल गया भाई जो स्टार्ट में बताया था ये इतने एबनॉर्मल बादल एक ही जगह पे क्यों दिख रहे हैं उसकी वजह ये है कि वो बादल जो देख रहे हो ना भाई वो है माउंट फूजी बादल की वजह से क्लियर दिख रहा नहीं है लेकिन भाई माउंट फूजी के फिर से दर्शन हो गए वैसे तो मैं आप लोगों को पिछली बार जब आया था इतनी बार माउंट फूजी दिखाया ना तो यार वो देखिए वो सामने जो आप स्टेशन देख रहे हो जहां पे सारे लोग खड़े हुए हैं उस स्टेशन से हमको ट्रेन लेना था लेकिन यार इतनी भीड़ देखने के बाद मैं तो ट्रेन नहीं लेने वाला हूं और यार एक और चीज देखो स्टेशन के पीछे ये पूरा जो देख रहे हो आप ये है कब्रिस्तान ये कैसा स्टेशन है स्टेशन का नाम कब्रिस्तान तो नहीं है क्योंकि भाई पूरा यहां से लेके आखिरी तक आप लोगों को कब्रिस्तान देखने मिलेगा दूर से तो थोड़े कम लोग लग रहे थे जब नजदीक आने के बाद तो और भी ज्यादा लोग हैं यार यहां तो इतने सारे लोग देखने के बाद तो मैं कभी नहीं लेने वाला हूं ट्रेन दूर से थोड़े कम दिख रहे थे अब जब नजदीक आए तो और ज्यादा दिख रहे हैं यह तो सफर हो जाएगा ये सफर नहीं होगा यह सफर हो जाएगा देखिए एक और ट्रेन आ रही है पीछे [संगीत] अरे भाई साहब ट्रेन छोड़ो यहां गाड़ी देखो अबे तेरी तो ऊपर नीचे उठी बिठी है ये तो एकदम डाउन है भाई सही बता रहा हूं अगर वो वाली जो कार दिखाया आपको जो टेढ़ी झुकी हुई थी ये अगर हमारे यहां चले ना ब्रेकर पे लगेगी टप से और ऊपर का पीछे का पार्ट ही टूट जाएगा यार कितनी फास्ट और कितनी जल्दी-जल्दी ट्रेन आ रही है अब भी गई ट्रेन और यहां पर रिटर्न आ रही है देखिए पीछे मेरे तो मुझे लग रहा है ना अब ये ट्रेन वहां जाके वो स्टेशन आखिरी है वहां से वापस जा रही है भीड़ देखो मैं तो मस्त यहां पर वॉक करता हूं और इतने सारे लोग ये जो ट्रेन में बैठने आए हैं ना मैं बता रहा हूं इसमें से ना भाई 95% लोगों को ना वो जो उल्टी मोनो रेल है जिसमें हम ट्रेवल किए उसके बारे में मालूम नहीं होगा नहीं तो वहां पर भी बहुत सारे लोग रहते हैं मैं तो मस्त चल रहा हूं खूबसूरत है सनसेट को एंजॉय करते-करते क्या मौसम है यार मतलब एकदम हल्की-हल्की ठंडी हवा चल रही है मजा आ रही है यार [संगीत] [संगीत] तो भाई साहब मजबूरी में मुझे यह ट्रेन लेना पड़ेगा क्योंकि मैं बोला भाई अभी थोड़ा सा वॉक किया थोड़ा सा आप लोगों को ट्रेन वगैरह दिखाया मैं मैं बोला भाई अभी सनसेट हो रहा है मगरब का टाइम हो रहा है तो कुछ खाना पड़ेगा तो मैं ढूंढता हूं यहां पर रेस्टोरेंट तो इंडियन रेस्टोरेंट तो यहां पर 2 कि.मी दूर है मुझे यहां पर ना एक मलेशियन रेस्टोरेंट दिखा जो कि तकरीबन तकरीबन 1.7 1.8 कि.मी है तो वॉकिंग डिस्टेंस तकरीबन दिखा रही थी भाई 30 मिनट और दूसरा ऑप्शन ये था कि मैं यही कामकुरा कोमी माई स्टेशन से वो जो खूबसूरत ट्रेन जो आप लोगों को दिखाया सब ले लेके जा रहे हैं भर-भर के इससे अगर जाऊंगा तो 6 मिनट में बस वहां पहुंच जाऊंगा और वहां से मस्त मुश्किल से 2 से 3 मिनट होगा वॉकिंग डिस्टेंस तो बोला भाई इससे ही चलते हैं अभी टिकट वगैरह कहां मिलेगी देखना पड़ेगा मुझे लग रहा है यहां से टिकट लेना है चलिए तो भाई टिकट आई 220 की 430 डाल दिया पैसा रिटर्न और टिकट आ गई चलिए अब चलते हैं हम भी लेते हैं ये भीड़ वाली ट्रेन बस 2 मिनट में आने वाली है चलो भाई अच्छा ही है हम यह वाली ट्रेन भी ले लेंगे भीड़ की वजह से नहीं ले रहे थे लेकिन मजबूरी की वजह से लेना पड़ेगा और अभी ना भाई सनसेट हो गया है देखो फिर ये वाली गाड़ी आई फिर ये एंटीिक गाड़ी आई [संगीत] पूरी ऐसी उठी हुई है भाई अरे अरे मस्त है यार और यार ये स्टेशन की एक और यूनिक बात ये है कि यूजुअली आप कोई भी स्टेशन पे जाओगे आप लोगों को दोनों तरफ ट्रैक देखने मिलेगा एक आने वाला और एक जाने वाला यहां पर सिर्फ एक ट्रैक है और पीछे कुछ भी नहीं है तो यहां पर देखना पड़ता है भाई ये ट्रेन इस तरफ जाएगी कि इस तरफ जाएगी तो यह बहुत सोच समझ के बैठना पड़ेगा यह देखो भाई साहब आ गई हमारी ट्रेन लेकिन यार आप लोग कमेंट करके बताना नजारा कितना खूबसूरत है ना सनसेट सामने पेसिफिक ओशियन और ये हमारी जैपनीज़ ट्रेन ओ यार खाली हो गई यार पहले तो भरी थी अभी काफी खाली है चलो भाई साहब मैं तो बैठूंगा नहीं यहीं खड़े-खड़े नजारा लूंगा और अंदर से ऐसी कुछ दिखती है ट्रेन नहीं भाई अभी भरेगी मतलब वहां से भरी नहीं आती अब यहां पे पूरी भरती है [संगीत] भाई साहब ये देखो ऐसा लग रहा है हम ट्रैक पे नहीं हम रोड पे चल रहे हैं ये देखो [संगीत] तो भाई साहब सिर्फ 5 मिनट की एक छोटी सी ट्रेन राइड के बाद हम पहुंच गए हैं क्या मालूम कौन से स्टेशन पे अब यहां पर है रेस्टोरेंट चलिए यहां से बाहर निकलते हैं सारे लोग देख रहे हैं भाई मुझे इतनी भीड़ है ना पहली बार थोड़ी शर्म आई है वीडियो बनाने में यह देखो सारे लोग अंदर से देख रहे हैं भाई साहब यार यह जगह इतनी मस्त है अभी बस स्टेशन से निकला हूं यह देखिए भाई यह है स्टेशन यहां से निकला हूं और यहां का नजारा देखो कितनी शांति और कितने खूबसूरत घर हैं और यह जो छोटा वाला कैफे देख रहे हो ना उसके जस्ट बगल में है भाई वहां पर मलेशियन रेस्टोरेंट जहां पर हम खाना खाने आए हैं और यहां फिर बजने लगा भाई यह ट्रेन अब जाएगी वापस चलिए हम चलते हैं यहां पर कुछ खाते पीते हैं सनसेट हो गया है बिल्कुल पास में था यार और यार यहां पर ये वेंडिंग मशीन यार बड़ा सही है हर जगह वेंडिंग मशीन देती है तो यार ये देखिए इतनी शांत जगह में जहां पर कोई भी नहीं है वहां पर दिखेगा आप लोगों को एक रेस्टोरेंट जिसका नाम है अबूस कैफे यहां पर मलेशियन मस्त हलाल खाना मिल जाएगा खाना खाते हैं फिर अंधेरा हो जाएगा यहां ओ भाई यहां पर गाड़ी देखो यार यहां पर स्पोर्ट्स कार और बहुत अच्छी-अच्छी कार बहुत सारी देखने मिलेगी चलिए भाई कुछ खाते पीते हैं अंदर तो भाई साहब ये देखो ये आ गया हमारा नासी गुरैंग ये भाई आप लोगों को मालूम होगा थाईलैंड मलेशिया इंडोनेशिया ये सब कंट्री में मिलता है मस्त भाई गरम-गरम अंडा है चावल है थोड़ा सा भाई ये पापड़ वगैरह भी दे दिए हैं और ऐसा छोटा सा कैफे सा है अब बाहर तो अंधेरा भी हो गया यार ये देखो चलिए खाते हैं और निकलते हैं तो भाई साहब खा पी के निकल गया हूं पीछे अबूस कैफे से वहां ऑर्डर किया था भाई नासी गोरेंग नासी गुरैंग मतलब फ्राइड राइस होता है थाईलैंड मलेशिया ये सब कंट्री में बहुत ज्यादा फेमस है और यार जब जा रहे थे अंदर तभी आप लोगों को दिखाया था एक एरिया इतना ज्यादा शांत है अंधेरा होने के बाद देखो भाई कैसा लग रहा है यार एकदम डरावना सा लग रहा है वैसे ही कोई रहता नहीं है भाई जापान के गांव में और रात में ना एकदम अलग फील होता है जितना खूबसूरत दिन के टाइम उतना डरावना रात के टाइम वैसे तो भाई यहां पर कुछ कोई लूट लेगा कुछ प्रॉब्लम हो जाएगी वैसे तो कोई दिक्कत है नहीं लेकिन आपको इतना अकेला अकेला सा लगेगा ना मतलब ऐसी फीलिंग मैं आपको बता नहीं सकता देखिए ना सन्नाटे रोड हैं एकदम खाली सा ठंडी भी बढ़ रही है तो चलिए अब चलते हैं स्टेशन तो मैं सामने पहुंच गया हूं सामने ही है स्टेशन अब ना यहां से मेरे पास दो ऑप्शन है एक तो डायरेक्ट चले जाओ मेरे हॉस्टल आसा टोक्यो में या फिर रास्ते में ना भाई जोकोहामा नाम की एक सिटी पड़ती है वहां पर ना भाईकीॉन का बहुत बड़ा हब है तो भी विजिट कर सकते हैं देखिए सामने स्टेशन के पास आ गया हूं चलिए टिकट निकालते हैं और निकलते हैं सबसे पहले कामाकोरा स्टेशन वहां से हमको दूसरी मेट्रो मिलेगी [प्रशंसा] तो भाई साहब ये ट्रेन देखिए ये हमको लेके जाएगी कामाकपुरा चलो ना कामोपुरा स्टेशन पहुंचे और यहां पर भीड़ देखो यह ट्रेन का ये आखिरी स्टॉप है इस वजह से सारे लोग यहीं उतर गए क्योंकि यहां से अब सबको मेट्रो मिलेगी टोक्यो जाने के लिए चलो भाई हम भी वही कर रहे हैं तो भाई साहब 40 मिनट की जर्नी के बाद मैं पहुंच गया हूं योकोहामा स्टेशन जहां पर हैकीॉन का हब देखो भाई ये है योकोहामा स्टेशन और स्टेशन के बिल्कुल सामने देखिए वहां पर आप लोगों को का हब देखने मिलेगा वो पूरे फ्लोर में है तो चलिए चलते हैं क्रॉस करके उस तरफ और आप लोगों को दिखाता हूं भाई हमारे बचपन का एक और नस्टेल्जिया हो जाएगा वहां पर जाके चलिए है तो वो एट्थ फ्लोर पे लेकिन यहां ग्राउंड फ्लोर से आप लोगों को झलक देखने मिल जाएगी ये देखो सारे पकीॉन बने हुए हैं एट फ्लोर पे एंटर करते साथ यहां पर चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ आप लोगों को देखने मिलेगा भाई साहब चलिए अंदर चलते हैं यार देखते हैं क्या-क्या है अंदर देखने के लिए तो यह जो है ना भाई ये एक है पूरा का हब यहां परकीॉन से रिलेटेड सारी चीजें मिलती है पूरी दुनिया में अगर कोई जगह है जहां परकीॉन से रिलेटेड चीज मिलनी है तो वो यह जगह है भाई चलिए देखते हैं यहां पर देखिए पिकिकाचू के छोटे-छोटे यहां पर स्टफ टॉयज रखे हुए हैं यार ये सारे पकीॉन के तो नाम भूल गया मैं ये देखो शायद इसका नाम बलबासर है ये 40 है कि क्या है भाई यह पानी फेंकता है यह पत्ता फेंकता है यह आंख फेंकता है यह बिजली फेंकता है भाई साहब तो यार यहां से तो मैं कुछ ना कुछ जरूर लूंगा ही लूंगा क्योंकि भाई बचपन की इतनी सारी यादें हैं तो यार मैं ना यहां पर अगर वोकीबॉल जो होता है ना जिसमें सारे पकीॉन आते थे वो रहेगा तो जरूर लूंगा यहां पे देखिए सारे कुछ कार्ड वगैरह है ये देखो स्नोलेक्स और पिकिकाचू ये प्लेइंग कार्ड है यहां पर यहां पर भी देखिए कार्ड है यह हरा है यह ब्लू है अच्छा तो भाई यहां पर कैसा सिस्टम है ना जैसे अगर आपकीॉन देखे रहेंगे ना तो आपको मालूम होगा जो पानी केकीॉन है वो अलग होते हैं जो पत्थर केॉन है वो अलग होते हैं कोई बिजली वालेकीॉन होते हैं कोई बर्फ वालेकीॉन होते हैं तो सबका एक अलग-अलग सेक्शन है देखिए हां पत्ता वाला आग वाला पानी वाला बिजली वाला देखिए अभी भी थोड़ा-थोड़ा याद है और देखते हैं क्या है यहां पर भाई मेरे को सिर्फ पिकिकाचू का ही नाम याद है बाकी का तो मैं भूल गया इन लोग का यार पोकीबॉल मिल जाए ना तो मजा आ जाए यार ये तीनों देखो कितने सही लग रहे हैं ये ना भाई तीनों ना विकसित होने के बाद जोकीॉन देखते थे ना उसमें विकसित बोलते थे मतलब एककीॉन अगर थोड़ा सा विकसित होता है तो दूसरा चेंज हो जाता है फिर दूसरा चेंज हो जाता है तो तीनचार लेवल रहते हैं तो ये तीनों मेन है इसका स्टार्टिंग का शायद बबस और है फिर वो बड़ा होता है और फिर फिर और बड़ा होता है फिर इसका भी ऐसे ही सीन है फिर इसका भी ऐसे ही सीन है यहां पे क्या है ओ यहां पे छोटी-छोटी एक्सेसरीज है से रिलेटेड [संगीत] ये देखो भाई मिरर स्टीकर है ये यार अगर फ्रिज मैगनेट भी रहा नाकी का तो वो तो बनता है भाई फिर यह मिरर है भाई ये देख रहे हो ना ये पिकिकाचू का यह यहां से आपको देखना है तो देख सकते हो जो मेकअप लड़कियां करती है उनके लिए काम का है गेस करो मुझे क्या मिला गेस करो भाई मुझे मिल गया पोकीबॉल यह देखो यह मिल रहा है 850 यन का मतलब इंडियन करेंसी में कितना भी रहे 500 600 पोकीबॉल है यार ये वो भी भाईकीॉन के घर से ले रहे हैं हम जापान से जहां से निकला है यार कभी जिंदगी में बचपन में सोच भी नहीं सकता था मैं तो एक ये पोकीबॉल ले लेते हैं यहां पर भी अलग-अलग चीजें हैं ये मालूम नहीं क्या है यार यह तो बन सा है येबॉल तो बनता है भाई ये घर में रखे रहेंगे ना हरदम याद रहेगा और इस तरफ देखो यहां पर आप लोगों को के स्टीकर स्पीकर मिलेंगे जो कि कितनी हाई क्वालिटी में देखो ना कितने सही लग रहे हैं तो मैं आपको बता रहा था ना वहां पर कि विकसित होते हैं ये पहले ऐसा रहता है जब विकसित हो जाता है ना और मतलब क्या बोलते हैं उसको इंग्लिश में फिर ऐसा हो जाता है फिर उसके बाद ऐसा हो जाता है तो सबके अलग-अलग लेवल है देखिए पहला लेवल ये है फिर दूसरा ये है फिर उसके बाद तीसरा ये है तो सबके लाइन से ऐसे फोटो मिलेंगे देखिए एक दो तीन ऐसे तीन-तीन बढ़ते जा रहे हैं यार स्टीकर भी मैं लेता हूं यहां से एक स्टीकर कितने का है 350 यान का मतलब इंडियन करेंसी में लगभग ₹200 का एक स्टीकर है और यह वाला स्टीकर हां यार यह बड़ा काफी अच्छा लग रहा है यह कितने का है यह यहां पर लिखा हुआ नहीं है और यहां पर भाई यह क्या है यार बी साइड लेबल ये कुछ तो चीज है मालूम नहीं भाई ये बहुत कमीना रहता है चलो देखते हैं यार और क्या मिलेगा देखने यह जो देख रहे हो ना छोटा वाला यह पिकिकाचू का लॉक है ताला है यहां पर देखिए किचन देखिए कितनी मस्तमस्त है यार ये देखो मैं ना अभी पीछे वाले भाई जो है ना जो यहां पर काम करते हैं उनको बोला हूं कि फ्रिज मैग्नेट है क्या तो वो ढूंढने गए हैं पूछने गए हैं किसी से फ्रिज मैग्नेट है कि नहीं यार फ्रिज मैग्नेट तो नहीं मिल रहा है ये मुझे यह लाके दिए इसके पास लेके आए बोले सबसे नजदीक चीज जो है फ्रिज मैग्नेट के वो यही है आपको क्लिप लगा के लगाना पड़ेगा तो यार फ्रिज पे क्लिप लगा के कैसे लगा पाएंगे अगर फ्रिज मैग्नेट रहता तो कितना मस्त लगता है ना देखो ना चलो कोई नहीं एक चीज तो मिली है कम से कम पकीबॉल इसको ना मैं ऐसे ही रखूंगा खोलूंगा नहीं पैकेट में रखूंगा स्नोलेक्स को देखो भाई यह हरदम सोते रहता है यहां पर ही पोकीबॉल है भाई यह तो 715 का है मेरा वाला तो 800 का है तो दोनों में फर्क क्या है ये काफी हल्का है भाई ये वजन है ये काफी हल्का है अच्छा हुआ थोड़ा और घूम लिया नहीं तो अभी बहुत बड़ी प्रॉब्लम हो जाती जैसे कि आप लोगों को दिखाया मुझे दूसरा ये पोकीबॉल दिखा देखिए यह वाला जो है ना यह अभी मुझे यहां पर मिला और यह छोटा वाला मैं लेके आया था जो पोकीबॉल है ना भाई ओरिजिनल वाला वो दूसरा वाला है जो अभी मिला यह वाला यह वाला भाई साबुन है अगर मैं लेके चले गया होता ना पोकीबॉल से नहाना पड़ जाता यह साबुन है यह पोकीबॉल है ओरिजिनल तो चलिए भाई साबुन रख देते हैं और पोकीबॉल ले लेते हैं बड़ा वाला जो कि है 715 का अच्छा हुआ भाई चक्कर लगा लिया मैं अरे ये ये तो गुटके वाला थैला भी रखा हुआ है यहां पे का देखो ना भाई इसमें ना राजश्री और विमल ये सब बने रहते हैं अपने यहां तो यहां पे ये मिल रहा है कितने का है 800 यन का है बताओ ये विमल का झोला 800 का है सही है दोस्त यहां जो भी चीजें रखी हुई है ना उसके पीछे लिखा हुआ है फॉर सेल इन जापान ओनली आप सोचो ये सारे जो प्रोडक्ट है वो सिर्फ आपको जापान में ही मिलेंगे जापान के बाहर इसको बेच भी नहीं सकते हो तो भाई इससे अंदाजा लगा सकते हो कितना एक्सक्लूसिव चीज है ये सिर्फ जापान में बिक सकती है जापान के बाहर नहीं बेच सकते भाई इसको और जापान के बाहर मिलेगी भी नहीं सही है यार पोकीबॉल मिल गया और पोकीबॉल के अंदर देखिए भाई पिकिकाचू भी रहेगा इसके अंदर पिकिकाचू भी है तो भाई साहब अच्छे से घूम फिर लिया यार मैं सही बता रहा हूं मुझे ना जो शिनचैन की दुकान थी उससे अच्छी तो मुझे ये वाली लगी यार चलो यहां पर दो लोगों के बाद मेरा नंबर है बिलिंग करवाते हैं फिर निकलते हैं तो भाई साहब बिलिंग करवा के पीछे से निकल गए हैं और थैली भी देखो कौन सी वाली दी है पिकिकाचू वाली थैली दी है मस्त जगह थी यार मजा आ गई और यहां पे देखो यहां पर कुछ ये बड़े-बड़े वीडियो गेम बने हुए हैं अब ये कैसे क्या खेलते हैं अच्छा पैसा डालो और खाली ऐसा करो गेम तो मैं बहुत ज्यादा खेल चुका हूं भाई शिनचैन के वहां चलो अब यहां से निकलते हैं बाहर चलते हैं देखिए सामने योको हम स्टेशन पे पहुंच गया ये पीछे वाली जो बिल्डिंग देख रहे हो वहां था हब तो अब बोल सकते हैं ना कि जापान से मैं जो सारे मेनमेन एने नहीं बोलूंगा कार्टून बोलूंगा जिसको बुरा लगे लगे क्योंकि हम बचपन में कार्टून ही बोले जो मेनमेन हम देखे थे नाकीॉन डोरेमोनॉन शिनचैन उसका तो तुम्हारा भाई कवर कर लिया पूरा जो जो सारी चीजें थी तो अब यहां से मुझे मेट्रो लेके जाना है वापस हॉस्टल की तरफ पहले यहां से मुझे जाना पड़ेगा यूनियो मेट्रो स्टेशन और उसके बाद चाहे मैं पूरा 2 किमी पैदल चल के जाऊं हॉस्टल तक चाहे यूनियो मेट्रो से एरिया तक एक स्टॉप फिर मेट्रो लेके जाऊं चाहे मैं पूरा पैदल जाऊं तो बस ऐसा कुछ सारा सीन है अभी पहुंचते-पहुंचते 1 घंटा 10 मिनट लग जाएगा आज के वीडियो में भाई मजा आ गई आज की वीडियो में ना भाई पहले अपसाइड डाउन ट्रेन देखे फिर कामाकुरा को एक्सप्लोर किए फिर उसके बाद हब जाके एक्सप्लोर किए मजा आ गई भाई मजा आ गई जो जो सारी चीज देखना था दिखाना था सब हो गया तो अब चलते हैं अंदर यहां से मेट्रो लेते हैं और खत्म करते हैं इस वीडियो को होप आप लोगों को ये वीडियो अच्छा लगा रहेगा बहुत ज्यादा चला आज भी तकरीबन 10-12 कि.मी हो गया होगा तो होप आप लोगों को वीडियो अच्छा लगा अच्छा लगा तो प्लीज लाइक शेयर और सब्सक्राइब करो और Instagram पे भी फॉलो करो
#kamakura #japan #travelwithak
In this video I explored Kamakura, a beautiful town near tokyo, travelled in upside down monorail & visited Pokemon Hub in Japan 🇯🇵
Checkout Atlys (get your visa & travel tension free)
https://www.atlys.com/?utm_source=AK_YT&utm_medium=SocialYoutubeMM&utm_campaign=influencers
28 Comments
Bhai ap toh egypt mei the? Doraemon ka anywhere door use krliya kya?
BRO YOU ARE ALIVE THANK GOD AEROPLANE JOURNEY IS DANGEROUS ❤
Bro go to China 😊😅 paz❤
12:23 mono rail firstly are highly expensive to maintain and ticket price are high then traditional
2.india there people with lack of civil sense and indiscipline people are here.
3.inthis country officers are hire in name of reservation and corrupt baseless poltics of religion, gender, caste stops and people are also stupid in india.
4. Govt and private both avoid investment in high price innovate things.
5.weather and atmosphere is metter in this.
But if govt. Want then its easily done bcs in india skill and persons are available but money and injust res. Stop them.
Nothing is in Japan except trains
I wish I can go japan
Frm mumbra 😊
Meet nomadic indian in japan
Please bhai japan main hi raho kuch din tak aur kuch aache places ka vlogs banao 🥺🥺mera bhi dream hain japan jane ka lekin kya karu nhi ja sakta isliye vlogs hi dekh leta hu
15:30 suzuki access 125 1.15 L ki hai
Thank you anas Bhai japanese series 😊
Bhai aapke videos are just amazing mazaa aajata hai dekhne me
Me bhi cartoon hi bolta hu🥺🥺 abhi kya naya nikal gaya hai anime 😂😂
Assalam walekum pahle to aapko aur mujhe aapki video bahut acchi lagti Hai😊
Apna Ghar hai Ji Apne family se milkar Jai hai India mein bhi ghumi haiIndia kab a rahe hain aap please India jaaiye India ko ghumne ki barish ka Mausam India mein ghumne ka jagah bharpur hai 🇮🇳🇯🇵🇮🇳🇯🇵🥰👌
Bhai JAPAN 🗾 jate hi aapke camera quality kaise badh jati hai ❤😊
0:40 Hello everyone Kiya Tu bhut Maza Ata hai😂
2:13 gayaaoo
Please also go to Shinjuku and shibuya city..
Favorite pokemon:MAGMAAR
Zabardast video bhai or access new model 104000 ki hai delhi main
Subscribes❤❤❤
bhai Your Name anime movie ka ek iconic stairs hai last mein aata hai movie ke woh real mein bhi exist karta hai japan mein toh ek baar jaake dikhao na plss. Suga Shrine stairs bolte hai usko
Technologia😂.I love Japan series.😊❤.
Bhai please 🥺 reply me please bhai please 🥺🙏 me Pakistan 🇵🇰 se hon bht bada fan ho apka
japan series are amezing…speechless🤩😍🥰🥰🥰 my dream country is japan ..one day i will go to japan Insha Allah
Bhai aap ka scenes kuch samjh me nhi aaraha he …..Kal Egypt toh aaj japan 😂😂😂
Vaiii aap xodo aur desh kaa sirf whole japan ke he video daalo❤
Love you from Nepal 🇳🇵❤
❤❤❤❤