Japan Trip | Japan Itinerary & Japan Tour Budget | Kyoto Tourist Places | Japan Complete Tour Guide
पहुंच चुका हूं मैं जापान के क्यूट शहर में बुलेट ट्रेन से मैं आया हूं और भाई यहां पर ट्रेनों में मतलब भीड़भाड़ तो अंदर तो नहीं होती है लेकिन बाहर यहां स्टेशन इंडिया से कम नहीं दिखता है। मैंने मतलब बिल्कुल भी एक्सपेक्ट नहीं किया था कि ऐसी भीड़ देखने को मिलेगी। चलते हैं बाहर और एक्सप्लोर करते हैं क्योटोो को। टोक्यो से अब मैं बुलेट ट्रेन का सफर करके क्यूटोको जाने वाला था जो जापान की एक और ब्यूटीफुल सी सिटी है। बुलेट ट्रेन की डेडिकेटेड वीडियो चैनल पर ऑलरेडी है जिसकी लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में है। टोक्यो से क्योटोो की दूरी लगभग 450 कि.मी. है और इस डिस्टेंस को बुलेट ट्रेन से मैंने केवल 2 घंटे 15 मिनट में ही पूरा कर लिया। क्योटोो में आज मैं निकल पड़ा हूं यहां की मार्केट को एक्सप्लोर करने और थोड़ा लेट हो गया मतलब दोपहर के 12:00 बज रहे हैं और यहां पर आप देख रहे होगे ऊंची ऊंची इमारतें दिख रही हैं। बेसिकली होटल्स हैं ये और स्टेशन से दो-3 कि.मी. के आसपास आप कहीं भी होटल ले सकते हो और ओसाका क्यों और टोक्यो से सबसे सस्ता होटल यहीं पे मिलता है और अच्छा भी मिल जाता है। तो यहां पे आप चाहे तो ज्यादा दिन रुक के और ओसाका भले स्किप कर सकते हैं रुकना। यहां से जाना है बुलेट ट्रेन से केवल 13 मिनट का है। 50 कि.मी. है तो आधे घंटे पौने घंटे में आप पहुंच भी जाते हो बस वगैरह से। तो ये एक बढ़िया स्पॉट हो सकता है। एक बहुत इंटरेस्टिंग फैक्ट आपको बताता हूं वो ये कि आपको यहां पर कहीं भी डस्टबिन देखने को नहीं मिलेगा। जबकि इतनी साफ सफाई भी रहती है यहां पे। तो यहां का कांसेप्ट कुछ ऐसा है कि ये लोग डस्टबिन रखते ही नहीं है। अगर आपके पास कुछ गार्बेज है, कुछ कूड़ा कचरा निकल रहा है तो उसको अपने साथ कैरी करें और आप अपने घर ले जाएं। वहां पे आप उसको ठिकाने लगाएं। ऐसा कुछ है। और दुकानों में रहता है डस्टबिन। वहां पे आप रख सकते हैं। लेकिन रोड्स वगैरह पे कहीं भी डस्टबिन रखते ही नहीं है ये लोग। कटो में सबसे पहले मैं यहां एक टेंपल में जाने वाला था। जिसकी चढ़ाई रोड से ही स्टार्ट हो जाती है। लेकिन जैसे-जैसे आप करीब पहुंचते हो जापान की असली गलियों में होने का फील आता है। क्योटोो का क्यूमिजू टेंपल आपको पसंद जरूर आएगा। मतलब यहां से आपको व्यूज इतने प्यारे दिखते हैं। पूरे सिटी का व्यू भी दिखता है और यह टेंपल का जो स्ट्रक्चर है वो काफी खूबसूरत है। जब आप आगे की तरफ आते हैं जैसे ही तो आपको यह रेड-रेड वाले टेंपल दिखेंगे। ऊंचे टेंपल वह सब कुछ दिखेगा। लेकिन जैसे ही आप मेरे पीछे यह बैक साइड आप देख रहे होंगे। यहां पे आते हैं तो इसके अंदर जाने के लिए आपको 500 ये यानी कि लगभग ₹300 के आसपास देना पड़ता है। तब आपको एंट्री मिल जाती है और एंट्री लेकर आप जा सकते हैं काफी दूर तक। मतलब और आगे जाएंगे और वहां पर एक टेंपल सेम इसी तरह के स्ट्रक्चर में है जो यहां पर सामने दिख रहा है। तो अगर आपका बजट अलऊ करता है तो आप जाएं। अदरवाइज यह जो बिना टिकट वाला भी एरिया है ना वहां पर भी बहुत खूबसूरत दिखता है और व्यू भी बहुत प्यारे आते हैं। इवनिंग में लोग यहां पर इसलिए आते हैं क्योंकि भाई यहां से सनसेट देखना लोग पसंद करते हैं और वाकई में यह टेंपल खूबसूरत है और काफी पुराना है। मतलब 778 में सन में बना हुआ यह टेंपल आज भी इस तरह का कुछ है। इससे नीचे उतरते वक्त मैं हिगाशियामा वार्ड की तरफ बढ़ा जो कटो की ट्रेडिशनल स्ट्रीट है और यहां पर ढेरों छोटी-छोटी शॉप्स हैं जहां दूर से ही टेंपल को देखना आंखों को सुकून से भर देता है। जापान ट्रिप के दौरान कुछ इंपॉर्टेंट एप्स अपने मोबाइल में जरूर डाउनलोड करके रखें। मेट्रो या बस रूट्स के लिए Google मैप्स, क्लू कैप एक्टिविटीज, बुलेट ट्रेन टिकट, लोकल टूर, सिम कार्ड या एयरपोर्ट ट्रांसफर के लिए रखें। लैंग्वेज के लिए Google ट्रांसलेट, टैक्सी के लिए गो टैक्सी ऐप और इसके अलावा भी कुछ एप्स आप कैरी कर सकते हैं। जापान में माचा बहुत पॉपुलर है। यह मैंने जो लिया है, यह माचा जेटो है। लेकिन माचा बेसिकली ग्रीन टी होती है और वो आपको यहां पे पीना चाहिए। ग्रीन टी का मैं उतना शौकीन नहीं हूं। तो मैंने ये ले लिया। ये टेडी बीियर इसमें लगा हुआ है और बेसिकली आइसक्रीम है ये। माचा की ही आइसक्रीम है। टेस्ट करते हैं। ग्रीन टी जैसा टेस्ट ही है इसका। चाय पत्ती का जो होता है ना वैसा कुछ टेस्ट यहां पे इसका मिल रहा है। आप आना तो ट्राई करना। कई चीजें इसकी मिलती है। ये भी है। स्वीट वगैरह भी मिलती है। पेस्ट्री भी मिलती है। वो सब कुछ आपको यहां टेस्ट करने को मिलेगा। जापान ट्रिप सस्ते में करना है तो कस्टमाइज प्लान करें। और वीडियो देखने के बाद भी कोई डाउट हो तो प्लानिंग में हेल्प के लिए आप हमसे फेस टू फेस कंसल्टेशन ले सकते हैं। जिसके लिए डिस्क्रिप्शन बॉक्स में लिंक अवेलेबल है। जापान की एक सुपर मार्केट में अब मैं आ चुका हूं और पता करते हैं इंडिया के कंपैरिजन में यहां पर चीजें कितनी महंगी हैं या फिर सस्ती। बनाना यह एक पीस मिल रहा है यहां पे ₹25 का और यह जो ऑरेंज है बड़ा देखने में सुंदर लग रहा है। यह मिल रहा है एक पीस ₹60 का। भाई पानी की बोतल ₹30 की 2 लीटर मिलती है इंडिया में। यहां पे मिल रही है लगभग ₹48 में। बियर की ये कैन मैंने देखी लगभग ₹70 के आसपास से स्टार्ट है और उसके ऊपर बढ़ती चली जा रही है और ढेरों ब्रांड है। इंडिया वाली कोई ब्रांड यहां नहीं देखने को मिल रही है। चावल का प्राइस देख के भाई मैं हिल गया हूं। मतलब यह 2 किलो का पैकेट। यह ₹600 किलो मिल रहा है और चावल यहां के मतलब अलग टाइप के मोटे-मोटे चावल यहां पर देखने को मिल रहे हैं। दूध यहां टेट्रा पैक में ही मिलता है और यह लगभग 1 लीटर मिलता है यहां पर ₹150 का। भिंडी यहां पर रिकॉर्ड तोड़ महंगी और आठ पीस यह भिंडी मिल रही है यहां पर लगभग ₹90 की। अखरोट भी यहां पे ₹1000 किलो है और बादाम भी ₹1000 किलो। कटू की निशिकी मार्केट में जब आप आते हो तो यहां पर आपको खाने-पीने के ढेरों ऑप्शन मिलते हैं। लेकिन वो इंडियन वाले नहीं मिलते हैं और वेज वाले नहीं मिलते हैं। बाकी और सब तो आपको मिल जाते हैं। और वेज के मतलब थोड़े बहुत बहुत मतलब एकद वाले ऑप्शन मिलेंगे और वो भी कुछ स्नैक्स टाइप की चीजें मिलेंगी। जैसे एक मुझे पाइनएप्पल का पकोड़ा टाइप का दिखा। कुछ ये सब चीजें देखने को मिली। गिफ्ट वगैरह भी यहां पर आप ले सकते हैं। उसके लिए शॉपिंग कर सकते हैं। पर भाई ये मार्केट बहुत नैरो सी और लंबी सी मार्केट है। बाहर से लगेगा ही नहीं कि यहां पे एक मार्केट हो सकती है क्योंकि बाहर दूसरी तरफ सुनसान लग रहा था। लेकिन इधर अंदर आते ही ये पूरी गली कलर्स से और पूरी नैरो सी एकदम ढेरों दुकानों से भरी हुई मिलेगी। तो यहां पर भी आप आए और अगर आप नॉनवेज वगैरह खाते हो तो आपके लिए ऑप्शंस यहां पर बहुत है। कटो में आज मैं निकल पड़ा था यहां के कुछ पॉपुलर स्पॉट्स को कवर करने जिसमें सबसे पहला नंबर था सिटी से लगभग 10 कि.मी. दूर अरामा बंबू पार्क। कटो में घूमते-घूमते अब मैं पहुंच चुका हूं यहां के अराशी यामा नाम की जगह पर और ये यहां की वन ऑफ द मोस्ट पॉपुलर प्लेसेस में से एक है जहां पर मुझे फर्स्ट टाइम मतलब एक बार कह सकते हो कि इतनी टूरिस्ट प्लेस पे यहां घूम लिया लेकिन यहां पर ये नदी वगैरह देखने को मिली है जिसमें बोटिंग भी हो रही है। यहां पर बंबू फॉरेस्ट है और काफी बड़े एरिया में यह जगह फैली हुई है। तो इस जगह को एक्सप्लोर करते हैं और देखते हैं क्या है। इस एरिया में स्टार्ट में ढेरों छोटी-छोटी प्यारी सी शॉप्स देखने को मिली और उसके बाद लगभग 1/2 कि.मी. चलने के बाद आया एक बिल्कुल डेंस फॉरेस्ट जिसमें हम ढेरों बंबू ट्रीज के बीच चल रहे थे। बंबू फॉरेस्ट के बिल्कुल अंदर मैं आ चुका हूं। और मतलब आप एंट्री करते ही हैं, तो यह फॉरेस्ट स्टार्ट हो जाता है। आपके अगल-बगल यह बंबू ट्रीज़ देखने को मिलेंगे। और काफी ऊंचे-ऊंचे कद के तो होते ही हैं बंबू के पेड़। ये बिल्कुल नेचुरल है। मतलब ऐसा नहीं कि इनको रोपा गया है। फिर यह हुए हैं। यह बिल्कुल नेचुरल बंबू फॉरेस्ट है और काफी पुराना इतिहास है। और कहते हैं कि जब पुराने टाइम में बर्तन वगैरह नहीं होते थे, तो इसी के बर्तन बनाए जाते थे और उसी बर्तन का यूज़ करते थे। डेली यूज़ में जो भी होते थे यहीं पे बगल में टेंपल है तनयजी टेंपल है जहां पर एंट्री फीस है 500 डीएन के आसपास लगभग ₹300 आपको देने पड़ेंगे तो अंदर भी जा सकते हैं और आगे एक और टेंपल है यहां पे एक बात आपके माइंड में आएगी यार जापान में आ रहे हैं टेंपल ही टेंपल केवल देखने को मिल रहा है लेकिन आपको बताना चाहूंगा कि हर टेंपल का यहां पर मतलब स्ट्रक्चर कुछ ना कुछ अलग होता है कुछ ना कुछ तरीका अलग होता है मतलब जैसे कि फॉर्च्यून निकालने का हर जगह अलग-अलग पैटर्न है तो यह जो होता है यह पूरा नेचर वॉक होता है। इसको आप कर सकते हो। अगर पैदल चलने में बढ़िया से सक्षम हो तो आप करो। लगभग 1/2-2 कि.मी. तक चलोगे आपको यह पूरे फॉरेस्ट ही फॉरेस्ट दिखेंगे। बांबू ट्रीज दिखेंगे। जापान में सीजन के अकॉर्डिंग कपड़े, वुलन या लाइट रखने होते हैं। और इसके अलावा भी कुछ जरूरी चीजें हैं जो आप अपने साथ जरूर कैरी करें। एक और इंसिडेंट आपको बताता हूं। हमारे कार में जो ग्रुप है पूरा उसमें दो लोग और थे। वह दो लोग लेट हुए। ठीक है? तो लेट होने की वजह से कार वाले ने 10 मिनट तक तो वेट किया। लेकिन उसके बाद वो छोड़ के चला आया। मतलब पहली बार मैंने इतने टूर किए हैं लेकिन कभी यह नहीं हुआ। लोग आने के बाद सुना देते हैं ड्राइवर वगैरह। लेकिन छोड़ के नहीं जाते हैं। लेकिन यहां पे छोड़ के चला गया। हालांकि बाद में फिर से गया है रिसीव करने। वो काफी रिक्वेस्ट किए हैं। लेकिन ऐसी सिचुएशन में आप मत पड़ना। यहां पे छोड़ के लिटरली चले जाते हैं। टाइम का विशेष ध्यान देना। अगर आप ग्रुप टूर कर रहे हो या फिर कोई भी कहीं पे भी आपको टाइम अगर दिया गया है तो उसका विशेष ध्यान देना यहां पे। जापान में हर जगह क्राउड काफी दिखेगा क्योंकि सिटीज में पॉपुलेशन ज्यादा है और टूरिस्ट भी यहां काफी आते हैं। तो पीक सीजन में स्पेशली सब चीजें एडवांस में बुक करके रखें क्योंकि होटल एक्टिविटीज इवन टैक्सी तक में अवेलेबिलिटी नहीं मिल पाती और टाइम मार्जिन भी अच्छा रखें और पंक्चुअल भी रहें। पूरे कटो में ढेरों टेंपल्स और शाइन हैं। और खास बात यह है कि हर एक टेंपल या शाइन आपको पसंद आते हैं। जापान में हजारों शाइनंस हैं। लेकिन यहां का फुशीमी इनारी शाइन अलग है। अलग क्यों है? आपको दिख रहा होगा। यहां पर यह ढेरों गेट्स जिनको तोरी गेट्स कहते हैं। नॉर्मली आप किसी भी शाइन में जाते हैं तो यह एक दो आपको दिखते हैं। लेकिन यह यहां एक दो या 100 नहीं हजारों हैं और यहां से लगभग 3 से 4 कि.मी. की ट्रैक भी होती है। ऊपर तक जाती है। यहां पर क्या होता है कि जो भी कंपनीज़ होती हैं, वह गुड लक के लिए एज अ साइन इसको बनवाती हैं और उनके नाम भी इनके पिलर्स पर आपको देखने को मिल जाएंगे। लगभग 1300 साल पुराना यह शाइन है। और यहां पर अगर आप गेट के बाहर देखेंगे मंदिर के स्टार्टिंग पॉइंट पे तो आपको फॉक्स देखने को मिलेगा। जिसको माना जाता है कि मैसेंजर होते हैं गॉड के और ये शाइन बहुत अलग है। बहुत अनोखा लगेगा और साथ में यहां पिक्चर्स बहुत अच्छी आती है। लेकिन पिक्चर्स आप जनरली जो देखते हैं ना कि यार एकदम खालीाली है। तो यहां पर ऐसा नहीं है। यहां खाली नहीं रहेगा। लोग यार आते जाते रहेंगे तो थोड़ा अपने हिसाब किताब से खींच लेना। कटो का सिटी टूर आप खुद से ही करना प्रेफर करें क्योंकि बस से सिटी टूर के आपको ₹12,000 एक दिन के देने पड़ जाते हैं जिसमें केवल तीन प्लेस ही घुमाते हैं और उनमें भी केवल दो आपको पसंद आएगी जो आप खुद से टैक्सी से भी दो लोग घूमते हैं तो शायद ₹3000 में ही घूम लें। जापान के कटू शहर में अभी मैं आ चुका हूं एक इंडियन रेस्टोरेंट में। रेस्टोरेंट का नाम है गणेश और काफी रिसर्च एंड एनालिसिस के बाद मैं यहां पे आया हूं क्योंकि मैंने पहले रेटिंग देखी 4.4 रेटिंग थी इनकी बढ़िया Google पे और फिर उसके बाद अब मैं आ गया हूं टेस्ट करने भी भाई सॉरी खाने में कई सारी चीजें मैंने मंगा ली है यहां पे। दाल भी मिल गई है। पनीर की सब्जी भी है। पनीर चिल्ली भी मंगा लिया है। और यार बड़े दिनों से मन था यहां पे इतने दिनों से थे। समोसा की याद आ रही थी। समोसे भी मंगा लिए। सबसे पहले यही ट्राई करते हैं। प्राइस आपको बताऊंगा ना आप कहोगे यार बड़ा जेन्युइन है। लंच पूरा है यार मतलब समोसा वाला फील आ रहा है। देखो भाई अच्छी चीज ये है कि यहां पर चपाती मिल गई। मैं दूसरे रेस्टोरेंट में भी गया था लेकिन वहां पे नान वगैरह ही मिल रहा था और मेन्यू मैं बताता हूं। मतलब 250n में आपको पूरी ड्रिंक्स वगैरह भी मिल जाएगी। अल्कोहलिक नॉन अल्कोहलिक लस्सी मैंने मंगाया था। मैंगो लस्सी वो मिल गई और ₹500 ₹400 से थाली स्टार्ट हो जाती है। तो काफी जेन्युइन प्राइस है। जापान की आइडनरी कुछ इस तरह से हो सकती है। डे वन में ससोजी टेंपल, टोक्यो स्काई ट्री, टीम लैब प्लनेट्स और शिबुया स्क्रेंबल क्रॉसिंग पर जाएं और इवनिंग में नाइट लाइफ के लिए शिंजुकू एरिया में जाएं। डे टू में आप माउंट फूजी के डे ट्रिप पर जा सकते हैं। जहां आप अराकु रेयामा शेंगन पार्क, ओइशी पार्क और ओशिनो हकाई के अलावा कुछ पार्कक्स एक्सप्लोर कर सकते हैं। डे थ्री में डिज्नी लैंड या डिज्नी सी में से किसी एक जगह को चूज़ कर सकते हैं जहां पूरा दिन लगेगा। डे फोर में आप मॉर्निंग में बुलेट ट्रेन से क्योटोो के लिए जा सकते हैं और दोपहर में खुशीमी जा सकते हैं। इसके बाद क्यूमि डेरा से सनसेट एंजॉय करके निशी की मार्केट को जा सकते हैं। डे फाइव में कटो में नीजो कैसल अराशियामा और किन काकू जी जा सकते हैं। डे सिक्स में क्योटोो से ओसाका के लिए जाएं और यहां यूनिवर्सल स्टूडियोज में पूरा दिन स्पेंड करें। डे सेवन में ओसाका कैसल, ओसाका एक्वेरियम, ओमेदा स्काई बिल्डिंग और डोटन बोरी के आसपास मार्केट एक्सप्लोर कर सकते हैं और रिवर क्रूज को भी एंजॉय कर सकते हैं। डे एट में वापस टोक्यो में जाकर अकीहाबारा में शॉपिंग कर सकते हैं और कुछ रैंडम प्लेसेस घूम के डे नाइन में रिटर्न कर सकते हैं। मतलब एट नाइट नाइन डेज में आपकी जापान की मेन प्लेसेस कवर हो जाएंगी। अगर हिरशिमा भी जाना चाहते हैं तो एक नाइट वहां स्पेंड करके घूम सकते हैं। शॉर्ट आइटनरी चाहते हैं तो चार नाइट टोक्यो में और एक-एक नाइट ओसाका और क्योटोो में स्पेंड कर सकते हैं। अगर आपको अपनी पर्सनलाइज्ड आइटनरी बनवानी है या पूरी ट्रैवल गाइडेंस तो आप हमसे फेस टू फेस कंसल्टेशन भी ले सकते हैं। जिसकी डिटेल्स के लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में है। जापान का चीप और नॉर्मल दोनों बजट जानेंगे। पहले जानते हैं नॉर्मल बजट। फ्लाइट पर ₹0000 वीजा का 5000 होटल यहां सबसे महंगा होता है और ₹1000 पर नाइट टू एडल्ट्स का बजट रखें तो एक पर्सन पर ₹7500 मतलब एट नाइट का ₹0000 मील्स पर पर डे ₹2500 एक पर्सन का मतलब 9 दिन का ₹2.500 ट्रांसपोर्टेशन का बुलेट ट्रेन एंड डेली ट्रैवल का मिला के ₹35,000 एक्टिविटीज का 27,500 और अदर एक्सपेंसेस 10,000 मतलब जापान अच्छे से घूमना है तो 2 लाख का बजट रखना पड़ेगा। अब अगर आपका बजट कम है तो प्लान केवल सिक्स नाइट का करें और इनडायरेक्ट फ्लाइट ऑफर में ₹32,000 तक में लें। वीजा का 5000 होटल की जगह एयरबीएनबी चूज़ करें तो ₹5000 पर नाइट टू एडल्ट्स मतलब सिक्स नाइट का एक पर्सन पर ₹1000 मील्स में रेडी टू ईट यूज़ करें तो 6000 ट्रांसपोर्टेशन में बस मेट्रो का यूज करें और बुलेट स्किप करें तो 7000 एक्टिविटीज पर 20000 और अदर खर्च 5000 मतलब 90000 में भी ट्रिप हो सकती है और 10 से 15000 का बजट और रख लें तो लो बजट कपल भी इस तरह से ट्रिप कर सकते हैं। अल्टीमेटली जापान कॉस्टली तो है लेकिन अच्छी प्लानिंग एडवांस बुकिंग और कुछ हैक्स के थ्रू रिज़नेबल प्राइस में भी की जा सकती है। तो थाईलैंड, वियतनाम, यूएई या साउथ ईस्ट एशियन कंट्रीज घूम के बोर हो गए हैं। तो कुछ नया ट्राई करने के लिए जापान एक जबरदस्त चॉइस बन सकती है। तो ऐसी ही वीडियोस के लिए चैनल को सब्सक्राइब और वीडियो को लाइक और शेयर करना ना भूलें।
Japan is very beautiful country and specially cherry blossom is very popular season of japan. In this video I will go to kyoto city of japan and explore many places. Also you will know japan itinerary and complete budget tour. So after watching this video you can easily plan your japan tour.
Japan bahut hi beautiful country hai aur yaha ka cherry blossom sbse popular hai jise dekhne ke lie yaha sbse jyada tourist aate hai. Is video me mai japan ke kyoto city me jaunga aur vha ki places ghumaunga. Sath hi bataunga ki aapko japan kab kaise aur kitne din me ghumna chahiye. Japan ghumne ka kharcha bhi janenge aur plan bhi. Is video ko dekhne ke baad aap apni japan ki trip ka plan asani se bana paenge.
Book Your Face to Face Consultation with Me. You will get a whatsapp message after booking the consultation. First My Team will connect with you and after scheduling the appointment I will connect with you for consultation of 30 Minutes.
Book Now- https://razorpay.me/@printopics?amount=7unOpejHme904tlqAZFr2g%3D%3D
To Book Japan Bullet Train Ticket- https://affiliate.klook.com/redirect?aid=64898&aff_adid=1128492&k_site=https%3A%2F%2Fwww.klook.com%2Fen-US%2Factivity%2F81022-shinkansen%2F
To Book Kyoto Day Tour- https://affiliate.klook.com/redirect?aid=64898&aff_adid=1128508&k_site=https%3A%2F%2Fwww.klook.com%2Fen-US%2Factivity%2F110001-kyoto-nara-deer-arashiyama-train-cherry-blossom-one-day-tour%2F
To Book Disneyland Tickets- https://affiliate.klook.com/redirect?aid=64898&aff_adid=1128486&k_site=https%3A%2F%2Fwww.klook.com%2Fen-US%2Factivity%2F695-tokyo-disney-resort-1-day-pass-tokyo%2F
To Book Japan E Sim- https://affiliate.klook.com/redirect?aid=64898&aff_adid=1128488&k_site=https%3A%2F%2Fwww.klook.com%2Fen-US%2Factivity%2F109393-japan-esim-high-speed-internet-qr-code-voucher%2F
To Book Japan JR Pass- https://affiliate.klook.com/redirect?aid=64898&aff_adid=1128511&k_site=https%3A%2F%2Fwww.klook.com%2Fen-US%2Factivity%2F1420-7-day-whole-japan-rail-pass-jr-pass%2F
For Other Activities Visit-
Use Coupon Code- DISTANCEBETWEEN10
AND GET 10% DISCOUNT ON BOOKINGS
For Flight Bookings Visit- https://zomunk.com/
Download Zomunk App-
For Japan Hotel and Package Bookings Visit- https://thehorizontours.com/
Buy Ready to Eat Food for Japan Trip-
#japan #tokyo #disneyland #japanvisa
Follow me on
Instagram- https://www.instagram.com/dbbyshubh/
FB- https://www.facebook.com/distancebetweenbyshubh
Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UC9S4dwNL3ZCdtSXjiBQT58Q/join
Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UC9S4dwNL3ZCdtSXjiBQT58Q/join
3 Comments
❤
Konse device se video record krte ho bhaiya
VISA ke liye acche agent bhi bata dijiye