Things To Do In Osaka In One Day – Osaka Castle, Doutonbori Street, Street Food, Cafes and More
जापान के ओसाका शहर का इतिहास फिफ्थ सेंचुरी से शुरू होता है। जब यह सिर्फ एक छोटा सा फिशिंग विलेज था। इडो पीरियड में यह एक इंपॉर्टेंट ट्रेड सेंटर बन गया और इसे गेटवे टू जापान कहा जाने लगा क्योंकि यह टोकाडो और नाकासेंडो जैसे ट्रेड रूट्स पर था। वर्ल्ड वॉर टू के दौरान सिटी को काफी डिस्ट्रक्शन फेस करना पड़ा। लेकिन उसके बाद ओसाका ने खुद को फिर से रिबिल्ड किया और एक मेजर इकोनॉमिक हब बन गया जापान का। आज का मॉडर्न डे ओसाका एक परफेक्ट मिक्स है रिच कल्चरल हेरिटेज के साथ मॉडर्न अट्रैक्शंस, एंटरटेनमेंट और बेस्ट फूड का। इट स्टिल स्टेज़ ट्रू टू इट्स आइडेंटिटी किचन ऑफ जापान। सो लेट अस टेक यू टू दिस वाइब्रेंट एंड एनर्जेटिक सिटी ऑफ ओसाका। [संगीत] गुड मॉर्निंग गाइस। वेलकम बैक टू आवर चैनल। आज हम लोग का प्रॉपर फर्स्ट डे है जहां पे हम लोग ओसा का एक्सप्लोर करेंगे। और एक्चुअली गुड मॉर्निंग नहीं गुड आफ्टरनून क्योंकि अभी बजे दोपहर का एक और हम लोग ऑलमोस्ट कल 11:00 बजे सो गए थे। तो ऑलमोस्ट 12 घंटे का प्रॉपर नींद हुआ है। बट आफ्टर 36 आवर्स मतलब हम लोग प्रॉपर सोए। सो है तो अभी काफी अच्छा लग रहा है। तो सीधा हम लोग जा रहे हैं लंच करने और यहां पे एक इंडियन रेस्टोरेंट है। होटल से 3 टू 400 मीटर्स के डिस्टेंस पे और अभी एक्चुअली वेदर ऐसा है ना कि ऐसा लग रहा है कि सुबह का ही टाइम है और उठने के बाद हम लोग जैसे नीचे आए ना तो अपने को आदत होता है ना कि सुबह-सुबह हॉर्न का वगैरह आवाज रहेगा यहां पे एकदम शांत है। एकदम शांत है। तो एक्चुअली ऐसा लग रहा है कि हम लोग अर्ली मॉर्निंग उठे हैं। यहां पे वेजिटेबल बिरयानी, चिकन बिरयानी, मसाला डोसा। ये बेसिकली एक श्रीलंकन रेस्टोरेंट है। तो यहां पे उनका एक वेजिटेरियन कॉम्बो है जिसमें डिफरेंट टाइप ऑफ सब्जी और दाल और राइस आता है। उसके साथ सैलेड भी है और सम क्रिस्पर्स भी है और एक करी है। उसके साथ हम लोगों ने बोला है चिकन टिक्का। तो ये दोनों भी चीज हम लोग शेयर करेंगे। सो हम लोग का टोटल बिल हुआ वहां पे ₹2500 यन मतलब रफ्ली अराउंड ₹150 ₹1300 इंडियन रूपीस में और काफी फिलिंग फ़ूड था। बहुत अच्छा फ़ूड था। थोड़ा साउथ इंडियन फ्लेवर्स था उसमें। अच्छा लगा खा के बहुत फिलिंग वाला लंच था। सो अभी हम लोग फर्स्ट टाइम यहां से मेट्रो लेंगे और जा रहे हैं हम लोग के नेक्स्ट स्टॉप पे। तो देखते हैं कि अभी ये पूरा जर्नी कैसा रहता है हम लोग का क्योंकि ये फर्स्ट एक्सपीरियंस रहेगा हम लोग का जापानीज मेट्रो में ट्रेवल करने का। ये इनका सबवे है ऑलमोस्ट लाइक अ मॉल। यहां पे आप सारा शॉपिंग भी कर सकते हो और यहां पे से आप डिफरेंट लाइंस ले सकते हो जहां पे भी आपको ट्रैवल करना है। [संगीत] जापान का मेट्रो थोड़ा कंफ्यूजिंग है। बिकॉज़ हमें जाना है तानीमाशी लाइन और वहां पे भी दो डिफरेंट लाइंस हैं। वन एंड टू। तो हम गलती से टू में चले गए। तो हमारा वो फेयर का पैसा भी चला गया। तो अभी हम जा रहे हैं लाइन नंबर वन में और थोड़े स्टेशन के नाम भी डिफिकल्ट है फाइंड आउट करना और वो एग्जैक्ट मैप से आइडेंटिफाई करना। नंबर ज्यादा बेटर है। जैसे टी23 ऐसा मतलब हर एक स्टेशन के नाम के साथ उनका एक नंबर भी है। तो वो नंबर अगर आप फॉलो करोगे तो ज्यादा इजियर है। और मैं हम लोगों ने कल वो कार्ड लिया। आईसीओसी है बट मैं भूल गया। तो मैंने अभी ये टिकट लिया है। तो ये इतना छोटा सा टिकट है। इन केस अगर आपके पास कार्ड नहीं रहता है तो आप ऐसा टिकट बाय कर सकते हो। तो ये मैंने बाय किया है। तो किंजल तो कार्ड से टैप करके जाएगी। मैं ये स्वाइप इन करके फिर जाऊंगा। दूसरे जगह पे टैप करके देख। लाइन वन में मैं टैप कर रही थी। मेरा कार्ड वो वर्क नहीं कर रहा था। वो रेड साइन आ रहा था। तो मैं स्टेशन मास्टर के पास गई। एक लोकल आए। उन्होंने बोला कि आप स्टेशन मास्टर के पास जाओ। स्टेशन मास्टर के पास गए विद इन 2 मिनट्स वो बाहर आए और उन्होंने जो ये इशू था वो पूरा सॉर्ट किया। अमेजिंग लोग हैं यार। मतलब यहां के लोगों का मानना पड़ेगा। नाउ वी आर वेटिंग फॉर आवर ट्रेन। और मैं आपको बताती हूं कि हमने जो मिस्टेक किया वो आप कैसे अवॉयड कर सकते हो। Google मैप में ना एक्चुअली एग्जिट कौन सा लेना है आपको वो भी लिखा हुआ रहता है येलो साइन में। तो वो आप फॉलो कीजिए। हमसे वो एक्चुअली मिस्टेक हो गया। हमने उस पे ध्यान ही नहीं दिया। तो जैसे ये लाइन वन हमें लेना है। उसमें एग्जिट नंबर नाइन था जो उधर लिखा हुआ था साइड में। मैं आपको ठीक से दिखाती हूं। सी यहां पे लिखा हुआ है ये एंटर वाया नाइन। [संगीत] अभी हम ये स्टेशन पे पहुंच चुके हैं। तानी माची फोर कोम स्टेशन नंबर उसका T23 है और यहां पे लिखा है कि एग्जिट वाया नाइन मतलब नाइंथ एग्जिट लेना है। कौन सा एग्जिट लेना है, कौन सा मेट्रो स्टेशन लेना है, कौन सा कितना स्टॉप्स है वहां से? ये सारे रूट्स और मैप्स आपको हमारे ट्रेवल गाइड में मिल जाएंगे। लिंक डिस्क्रिप्शन में है। सो हमने जिस स्टेशन से ट्रेन बोर्ड की वो था हिगाशी उमेदा। वहां से तीन स्टॉप्स लिए। पे किया रफली ₹240 जो कि इंडियन के हिसाब से होता है ₹120। [संगीत] सो हमारा फर्स्ट स्टॉप गाइस ओसा का कैसल है। मेट्रो स्टेशन से रफली 1.1 कि.मी. का वॉक है। बट अभी फिलहाल हम लोग जहां पर है वहां पे पीछे आपको कैसल दिख रहा होगा। तो सराउंडिंग उन्होंने पूरा एक गार्डन बनाया है। इतना अमेजिंग है और आज वीकेंड होने की वजह से यहां पे काफी लोकल्स भी है। हवा बहुत ज्यादा चल रहा है। तो ठंडा भी है। बिल्कुल ह्यूमिडिटी नहीं है और बिल्कुल भी गर्मी नहीं हो रही है। बहुत अच्छा लग रहा है एक्सप्लोर करने को। आपको देख के शायद ऐसा लग रहा होगा कि शाम के मे बी 4-5 बजे हैं। बट ऐसा नहीं है सिर्फ दोपहर के 2:00 बजे हैं। [संगीत] हमारे पीछे जो आपको दिख रहा है वो ऑटमन गेट है ओसाका कैसल का। और उषाका कैसल की एक सबसे इंटरेस्टिंग चीज यह है जो वॉल्स है उसे बिल्ड करते टाइम उन्होंने बड़े-बड़े स्टोंस का भी यूज किया है। तो वैसा ही एक हज स्टोन मतलब एक सिंगल स्टोन विदाउट एनी ब्रेक्स और कटिंग। यह मेरे पीछे आपको दिख रहा है। इसको मोसुगाता ऐसा कहा जाता है जो कि ह्यूज बड़े-बड़े स्टोंस हैं। पूरे ओसाका कैसल में यूज किए हैं ऐसे। खंड स्टोन आप उसको बोल सकते हो। उसमें का यह फोर्थ लार्जेस्ट है। सी दिस यह एक पूरा स्टोन है बड़ा और यह कुछ 47 मीटर स्क्वायर से भी ज्यादा बड़ा स्टोन है। ओसागा कैसल का वॉकिंग डिस्टेंस बहुत ज्यादा है मेट्रो स्टेशन से। तो आप बगी भी ले सकते हो। उसका 300 यन है वन वे एडल्ट्स के लिए और बच्चों और सीनियर सिटीजन के लिए 200 यन है। [संगीत] ओसागा कैसल का जो टिकट्स है अगर आप यहां पर आके बाय करते हो तो आज तो 30 मिनट्स का वेट टाइम था बट हमें बिल्कुल भी वेट नहीं करना पड़ा। इनफैक्ट 2 मिनट में हमारा एंट्री हो गया। वो इसलिए क्योंकि हमने टिकट्स ऑनलाइन एडवांस में बुक की थी वाया क्लुक। इसका जो एंट्री फीस का अमाउंट है वह है ₹700 पर पर्सन। तो हमारा दोनों का मिलाकर टोटल ₹100 हुआ। काफी क्विक प्रोसेस है। अगर आपने ऑनलाइन बुकिंग की है तो उसका एंट्रेंस भी अलग है। आपको सिर्फ वो क्यूआर कोड स्कैन करना होता है और 5 मिनट में आपका एंट्री हो जाता है। इन केस अगर आपको भी वहां से ही बुक करना है तो हमने बुकिंग लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में डाला है। या फिर ये क्यूआर कोड स्कैन करके भी आप बुक कर सकते हो। ऊपर जाने के लिए दो वेज़ हैं। एक एलिवेटर और एक आप स्टेयर्स क्लाइम करके जा सकते हो। बट हम एलिवेटर से जाने वाले हैं। तो उसके लिए हम क्यू में रुके हैं। वो वॉर सीन को देख के मुझे खुद की याद आ गई। रे गोस्ट ऑफ सुषमा में मैं ऐसे ही वॉर करता हूं। पीS5 पे मेरे सेम मेरा आउटफिट भी एकदम सेम है। समुराय समुराय। यहां पे आप समुराय का हेलमेट भी पहन सकते हो। हां। हां। आई थिंक थर्ड फ्लोर पे या सेकंड फ्लोर पे। ओसाका कैसल में ना टोटल आठ फ्लोर्स है और एव्री फ्लोर पे कुछ तो उन्होंने हिस्ट्री के बारे में बताया है। जो एथ फ्लोर है उसमें ऑब्जरवेशन डेक है जहां से आपको ओसाका सिटी का पूरा स्काई लाइन दिखता है और 360° व्यू है और बहुत अमेजिंग है ना? अच्छा व्यू है। बट आज जैसे वीकेंड है ना तो उसके लिए बहुत रश है। अभी हम लोग को पता नहीं कि वीक डेज को भी इतना रश होता है कि नहीं। मेरे हिसाब से अगर आपको व्यू देखना है तो आप यहां पे आ सकते हो या फिर प्रोब्ली आप स्किप भी कर सकते हो ऊपर तक आना। आपका टिकट का पैसा भी बच जाएगा। बच जाएगा। हां। ये सारे समुराय के हेलमेट है। ये देख किंजल कैसे है? हम मस्त है। और ये ऐसा है घस्ट ऑफ सुशमा में। सो लगभग हमें ओसा का कैसल अंदर से देखने के लिए वन ऑवर लगा। ये 1500 में बनाया था और उसके बाद तीन बार वो डिस्ट्रॉय हो चुका है वॉर में, लाइटनिंग में। यह जो फाइनल आप देख रहे हो, यह 1900 में इसे बनाया गया था विद सराउंडिंग गार्डन। अगर आप यहां पे आते हो, तो कंसीडर कीजिए कि आपको रफली एक से 1ढ़ घंटा लगेगा। आप एक ही दिन के लिए ओसाका आ रहे हो और उसमें आपको बहुत सारे लोकेशनेशंस कवर करने हैं। तो हम रिकमेंड करेंगे कि आप अंदर नहीं जाओगे तो भी चलेगा। बाहर से देख लो आप। बाहर से भी काफी अच्छा है। सीनियर सिटीजन और बच्चों के साथ आ रहे हो तो डेफिनेटली एलिवेटर लीजिए। बिकॉज़ स्टेयर्स काफी है। मतलब आठ फ्लोर आपको ऑल द वे चढ़ना पड़ेगा। [संगीत] हर जगह पे ऐसे वेंडिंग मशीनंस हैं। हर जगह पे और कैसल के यहां पे तो एक पूरा एरिया था जहां पे नौ से 10 वेंडिंग मशीनंस थे। उसमें डिफरेंट-डिफरेंट चीजें मिल रही थी खाने के लिए। कोल्ड ड्रिंक्स था, कॉफीज़ था। अच्छा है। मतलब भूख लगी कहीं पे या फिर प्यास लगी तो वेंडिंग मशीन से ले सकते हैं। सो ये डटन बरी स्ट्रीट का एंट्रेंस है और एंट्रेंस भी कितना रश है देखो। ये अपन जो मंगडोन स्ट्रीट गए थे साउथ कोरिया में सिमिलर एकदम फूड भी है। आपको सुविनियर भी बाय करने को मिल जाएगा। ओसाका का जो सबसे फेमस स्ट्रीट फूड है वो है ऑक्टोपस बॉल्स। अच्छा। सो ये वो छोटे वाले वेंडिंग मशीनंस है। जैसे अभी इसमें 300 यन डालोगे ना तो यह सारा ऐसे टाइप का पेंसिल मिलेगा जिसके अंदर जैसमीन रहेगी या फिर ये एरियल रहेगी। ऐसा सबका अलग-अलग है। ये टॉम एंड जेरी का है। ये ड्रैगन बॉल जी का है। सो ऐसे लाइंस है काफी सारे यहां पे। तो एक्चुअली हम लोगों ने वॉग तो शुरू किया था दोपहर को ही। डिसाइड किया था कि खाना खाने के बाद में पहले कॉफी पिएंगे। तब से लेके मतलब रोज दोपहर के 1:00 से लेके अभी 6:00 बजने को है। हम लोग को कॉफी मिला ही नहीं है। तो अभी हम लोग को ना यहां पे पहुंच तो गए हैं। तो पहले थोड़ा सा कॉफी वगैरह पी लेते हैं और फिर कंटिन्यू करते हैं। है ना? ये कैसा है? कॉफी का मुझे अभी अरोमा तो आया। हां ये भी अच्छा लग रहा है। करना है ट्राई यहां पे। हां चलेगा। वो कहां पे है? Starbucks कहां पे है? Starbux एक 100 मीटर पे है। देख ले अंदर से कैसा है। अच्छा तो लग रहा है ये। थोड़ा सीरियस टाइप है। हां। तो Starbux में कौन सा फन चलता रहता है। हां। यहां पे ये भी है कुछ पैनकेक हां तो ऐसा कुछ ट्राई कर सकते हैं ना [संगीत] हरी डिफरेंट है काफी बहुत ओल्ड स्कूल है हां एकदम ओल्ड स्कूल है सो गाइस हम लोगों ने मंगाया है कॉफी मैंने एक्चुअली बोला था कैपेचीनो बट ये ऐसे टाइप का कॉफी है ठीक है पर कप बहुत अच्छा है यहां पे का ओल्ड स्कूल कैफे है यहां पे कैपेचीनो नहीं मिलता यहां पे ब्लेंडेड कॉफीज़ मिलती है जो मैं टेस्ट करने से रहा बट किंजल ने एक बोला है आइस्ड कॉफी है आइस ब्लेंडेड कॉफी इनका मिल्क कॉफी है रेगुलर और ये बहुत सही लग रहा है फेमस पैनकेक बोला है ये कुछ 1950 के पहले से ये लोग सर्व करते हैं और यहां का बहुत फेमस है और इनका खासियत ये है कि यूजली पैनकेक का टेक्सचर पूरा सॉफ्ट होता है बट इसलिए बाहर से क्रिस्पी है और अंदर से सॉफ्ट है। हां, यह कॉफी क्रीम है और यह वैनिला आइसक्रीम है। चेरी। आई थिंक ये चीज या बटर है। एंड यह मेपल सिरप है। [संगीत] बाहर से ना बिस्किट जैसा टेक्सचर है और अंदर से एकदम सॉफ्ट है। आइसक्रीम भी मस्त है। वनीिला वाला है। ये मैं खा रहा हूं। [संगीत] अभी मैं यहां का ब्लैक ब्लेंडेड कॉफी ट्राई कर रही हूं। बहुत ज्यादा स्ट्रांग है गाइस। मतलब अगर आप स्टारb का अमेरिकानो पीते हो डार्क रोस्ट वाला तो उसका यह 2x स्ट्रांग है और फ्लेवर में भी बहुत ज्यादा बिटर है उससे। यूजुअली जब अमेरिकानो पीते हैं तो वो लाइट लाइट टेक्सचर होता है उसका। बट इसका काफी डीप और थिक टेक्सचर है। [संगीत] [प्रशंसा] बहुत कड़वा है। मुझे पर्सनली यह कॉफी बहुत अच्छा लगा। अगर आप भी मेरी तरह कॉफी लवर हो तो डॉटन बरी स्ट्रीट में मारू फुकू कॉफी करके है। वहां पे जरूर यह कॉफी ट्राई करना और उसके साथ-साथ उनके पैनके अमेजिंग। यह जो कॉफी शॉप है मुझे किसकी याद दिला रहा है पता है। मैं एक बुक सीरीज पढ़ रही थी जिसका नाम है बिफोर कॉफी गेट्स कोल्ड। तो एक जैपनीज ऑथर का ही है ये। और उसमें जिस तरीके से उन्होंने कॉफी शॉप को डिस्क्राइब किया है, कैफे को डिस्क्राइब किया है ना ये काइंड ऑफ सिमिलर है। [संगीत] अभी हम जा रहे हैं वो साइन देखने जहां पे वो रनिंग मैन है। बेसिकली उसको गिलको साइन बोलते हैं। बहुत फेमस है ओसाका में। बट रास्ते में ये ब्रिज आया और यहां से जो व्यू है पूरे कैनाल का बहुत अमेजिंग है। सारे लाइट्स ऑन है। यहां से जो फेरिस व्हील है वो भी दिख रहा है। प्लस बोट राइड भी आप यहां पे ले सकते हो। तो कुछ बोट्स भी वहां पे जाएंगे। देखो मैं पीछे दिख रहा था। सो बहुत लाइवली एंड वाइब्रेंट एरिया है। इनफैक्ट मुझे यह जो ब्रिज वाला एरिया है वो हम जबभी स्ट्रीट फूड में अभी हमने जहां पे कॉफी पिया उससे भी बहुत बेटर लगा। [संगीत] मेन लैंडमार्क में है ओसाका के। जभी भी आप पिक्चर्स देखोगे ओसाका के Google करोगे तो आपको ये वाला पिक्चर जरूर दिखेगा। [संगीत] इसको गिलको साइन कहते हैं। यहां पे रनिंग मैन का वो बड़ा सा उन्होंने एक डिजिटल पोस्टर लगाया है। एंड ये इतना लाइवली एरिया, इतना वाइब्रेंट एरिया है। प्लस आज वीकेंड है। तो यहां पे फुल पार्टी मोड में है सब लोग। और यह ना रेस्ट ऑफ द ओसागा से थोड़ा सा डिफरेंट है। मतलब आप जब जापान आओगे मतलब ओसाका आओगे तो सब कुछ इतना क्लीन है। इतना नीट है। साइकिल के टायर्स में भी मिट्टी नहीं दिखती है। इतना क्लीन है जापान। बट ये जो एरिया है पर्टिकुलर यहां पे इतना ज्यादा कचरा है। मतलब लोग ड्रंक है और लोग लोगों ने ड्रंक हो के सारी चीजें यहां पे फेंक दी है। आई डोंट नो व्हाई। बट हम लोग जहां पे भी जाते हैं हमें वहां पे स्पाइडरमैन दिख जाता है। हांगकांग में भी दिखा था। [संगीत] का नाम का [संगीत] हां यही है ऑक्टोपस बॉल्स। खाना है आपको? ट्राई करोगे? ऑल द बेस्ट। सो गाइस यहां पे ऑक्टोपस बॉल्स मिल रहा है वो अपेरेंटली बहुत ज्यादा फेमस है। और जो ऑक्टोपस बॉल्स है उसे जैपनीज़ लैंग्वेज में कहा जाता है बिकुरी ताकोया की। इतना लंबा क्यू है। लुक एट दैट। ये रेस्टोरेंट है। और यहां से ऑल द वे वहां तक पूरा क्यू जा रहा है। [संगीत] सबसे जो कम आता है वो एट बॉल्स आते हैं इसमें। और ये देखिए कैसे हिल रहा है। ऐसा लग रहा है कि वो अलाइव है। कुछ कीड़े वगैरह उसके अंदर बट एक्चुअली वो कीड़े नहीं है। वो हिल ही रहा है वैसा सिर्फ। ऑल द बेस्ट हाफ हां। [संगीत] रॉ ड्रॉ है क्या? ऊपर कुछ कोटिंग है बट वो भी बहुत सॉफ्ट है मतलब थोड़ा चीज से भी और सॉफ्टर है और उसके अंदर वो छोटे से बॉल्स है जो एकदम चबाया ना बहुत तो वो फिर कट ये होता है फील होता है प्रों्स थोड़ा सा अपन क्रिस्पी खाने का आदत है प्रों्स या फिर ये सब हां ये सॉफ्ट है ये बहुत सॉफ्ट है उसके लिए सब फील होता है कि ये बहुत ज्यादा रॉ है बट अच्छा टेस्ट है ग्रुप में तीन चार लोग हैं तो दो-दो खा के खत्म कर सकते हैं और इधर जो है ये आठ जो पीसेस है वही सबसे कम वाला है फिर बाकी सारे इससे ज्यादा ही मिलते हैं। तो उसके लिए ये लेना पड़ा और ये 980 का है। सो बेसिकली ना जापान में बहुत क्रेज है ऐसे टॉयज का और इसको गाचापन बोलते हैं। लोग इसका कलेक्शन करते हैं पूरा प्रॉपर वाला और डिफरेंट-डिफरेंट किसी भी चीज का गच्चापन होता है। अभी मैंने जस्ट देखा जो शेविंग करने का ब्रश होता है ना उसका भी गाचापन है। हां इधर कितने सारे हैं। देखो ना ऐसा मतलब ये पर्स है। ये पिकिकाचू का है। आई गेस हर एक का जो कॉस्टिंग है वो 300 यन है। या फिर आई गेस डिफर भी करता रहेगा। अभी हम लोगों ने जो टॉम एंड जेरी वाला किया वो 300 का था जिसके अंदर डिपेंड करता है लक पे कौन सा मिलेगा तो वैसे जेरी मिल गया यहां पे हम लोगों को यहां पे देखो कैसे है गाचापन फूड के है राम एंड बोल है फिर डिफरेंट उनके जो चीजें हैं खाने की उसके बहुत ह्यूज शॉप है देखिए और ऊपर भी है ये तो ग्राउंड फ्लोर है फर्स्ट फ्लोर पे भी है 8 जनवरी फर्स्ट फ्रिल अच्छा [संगीत] सो गाइज़ अभी हम लोग जस्ट आए और हम लोगों ने खाना भी 71 से ले लिया है। आज हम लोगों ने ऑलमोस्ट 16671 स्टेप किए हैं। यह हम लोग का अभी रोज का होने वाला है फॉर नेक्स्ट 15 डेज। और हम लोग आपको क्विकली बता देते हैं कि हम लोगों ने क्या-क्या लिया है। सो किंजल ने लिया ये क्या है? स्पगेटी है टोमेटो, अनियन एंड गार्लिक सॉस में। सो ये वेजिटेरियन है। ओके। और यह है ना 71 में गरम भी करके देते हैं। तो अभी ये गरम करके लाया हम लोगों ने। यह डेजर्ट है। यह है शिफॉन केक विथ विप क्रीम। मैंने लिया है माचा पुडिंग। हां, इसके अंदर सैलमन है और ये 71 का पॉपुलर आइटम है। तो यह मैं ट्राई करके देखती हूं। ये है चिकन तेरिया की सैंडविच। ये फाइव मिनी है। मतलब इसमें फाइबर बहुत ज्यादा है। एकदम फ्रेश है। रेस्टोरेंट में मिलता है ना वैसा है। एक्सैक्टली। नॉर्मल राइस है। एक साथ और अंदर जो फिश है ना वो सिर्फ सॉल्टी टेस्ट कर रहा है। कुछ भी डिफरेंट नहीं है। बहुत ही ब्लैंड है। आराम से खा सकते हो। सो गाइज़ यह जो है ना यह है शिफॉन केक विथ विप क्रीम। केक तो बहुत सॉफ्ट लग रहा है मुझे। वाउ! डे टू इन ओसाका वाज़ ऑल अबाउट यूनिवर्सल स्टूडियोज एंड डॉटस व्हाट द नेक्स्ट एपिसोड इज़ आल अबाउट। डोंट मिस इट। डे थ्री पे बिफोर गोइंग टू क्योटोो, वी डिसाइडेड टू विजिट वन वेरी फेमस चीज़ केक शॉप व्हिच इज़ इन नांबा नोन एज़ रिकू रोज़। सिंस इट्स वेरी पॉपुलर चीज़ केक के लिए काफी लंबा लाइन था। वेट टाइम वास अप्रोक्सिममेटली 45 मिनट्स बट लकीली हमें उनके कैफे में टेबल मिल गया व्हिच इज अपस्टर्स। दे वेक 12 चीज़ केक्स एट अ टाइम एंड यह पूरा प्रोसेस आप देख सकते हो। इसे बनाने के लिए डेनमार्क का क्रीम चीज, होकाडो का मिल्क, शुगर, एग्स एंड फ्लोर यह सारे इंग्रेडिएंट्स यूज करते हैं। बट यह चीज केक इसलिए पॉपुलर है बिकॉज़ यह रेगुलर चीज़ केक की तरह बिल्कुल नहीं है। रेगुलर चीज़ केक का टेक्सचर काफी डेंस होता है। बट रिकुरोज़ चीज़ केक का टेक्सचर कंप्लीटली ऑपोजिट है। फ्लफी, लाइट एंड मोर लाइक सूफले। फाइनली, आफ्टर वेटिंग फॉर 10 मिनट्स आर फ्रेशली बेक चीज़ केक अराइव्ड एट आवर टेबल। इट्स सो सॉफ्ट एंड इट जिगल्स और कट तो एकदम आसानी से मक्खन की तरह हो जाता है। इस केक का स्वीटनेस बिल्कुल ही माइल्ड होता है बट रेजिंस के वजह से एक अच्छा बैलेंसिंग फ्लेवर आता है। सुशील लव्ड दिस चीज़ केक बट आई पर्सनली लव डेंस न्यूयॉर्क स्टाइल चीज़ केक मोर। इस केक का कॉस्ट है ₹965 यन व्हिच इज एप्रोक्सिमेटली ₹450 500 इंडियन के आसपास एंड यह स्टोर 9:00 am से 8:00 pm तक ओपन होता है। ओवरऑल अगर आप फूडी हो देन यू कैन डेफिनेटली ट्राई दिस वन आउट एंड इफ यू आर नॉट देन आप यहां वेट करने की जगह पर कोई और लोकेशन एक्सप्लोर कर सकते हो। सो दैट्स इट फॉर दिस वीडियो गाइस। अगर आपको यह वीडियो अच्छा लगा होगा तो लाइक कर दीजिएगा एंड चैनल को सब्सक्राइब करना बिल्कुल मत भूलना। वी विल मीट यू विद नेक्स्ट एपिसोड। बाई बाई वंडर्स।
If you are Planning for Japan Trip, our Travel Guide will surely help, here is the link;
Ultimate Japan Travel Guide: https://bit.ly/4faOBbR
For Business Enquiry: sushilandkinjal@gmail.com
Hey guys, this was our proper first day in Osaka which is Second largest city in Japan after Tokyo. It is known for its vibrant street life, delicious food, and deep cultural roots. From historic castles to modern skyscrapers, Osaka offers a unique blend of old and new.
We started the day with some kind of Indian Lunch and our first location for the day was Osaka Castle. Its history dates back to centuries about which you can get to know inside the castle. It’s a 8 story castle surrounded with beautiful and peaceful park. If you are short on time then you can skip going inside the castle.
Time: 9:00 AM to 5:00 PM | Entry Fees: INR 702
Then we went to the heart of Osaka – Doutonbori street. It captures the true energy of Osaka. This lively street runs along the Dotonbori Canal and is famous for its vibrant neon lights, bustling food stalls, and over-the-top signboards (like the iconic Glico Running Man 🏃 and the giant crab 🦀).
Must visit place in Osaka.
We ended our day with picking some dinner from 7/11 store.
Some important Booking Links:
Osaka Castle Ticket: https://bit.ly/44YnX1l
City Cruise Experience in Osaka: https://bit.ly/3TPtaU0
300 Observatory Ticket in Osaka: https://bit.ly/4m4edcA
Download Travel Guides: https://superprofile.bio/wanderingminds
Download our Lightroom Presets:
Mobile Presets Link: https://superprofile.bio/wanderingminds/pBMXzuTRQd
Desktop Presets Link: https://superprofile.bio/wanderingminds/YJcBqRXfFe
Follow us on Instagram:
Wandering Minds – https://www.instagram.com/wanderingminds_india/
Kinjal Damani – https://www.instagram.com/kinjatheninjaa/
Sushil Ahire – https://www.instagram.com/sushilahire/
Travel Water Bottle – https://geni.us/4okwHP9
31 Comments
Excellent vosaka vlogs, well done.
Nice to watch your vlogs .
Japan is a racist country please do not promote tourism there. If so show there bad side too.
Lovely visuals, and great information. I’m waiting for Universal Vlog.
Is there an Indian restaurant in dotonbori
Hey, you didn’t share the reason why you traveled to Osaka first and not Tokyo.
Very nice 👍 video with lovely food 🥝 items ❤
Pancake ke uppar ya oo label 🏷 thaa kiya oo eatble hey
Cheesecake price seems cheaper than india. Great video guys!
Bhai agar apke bag pack ka link mil jata toh maza aa jata 😊
Wow very vibrant locations ❤
Guys….fan of your vlogs sharings tips, itinerary and great videography…..following many seasons of yours….just a suggestion….can u either add english subtitles or speak more english …this episode is fully in hindi ….I recommended your channel to few of my friends (being South Indian) stating that u speak English and Hindi equally
Great videography, keep it up guys
Mast vlog ahe
Great informative video and very rich and vibrant photography and videography…..
Views are amazing and U guys both are looking cute.
Keep it up.
Just started following u. Love your vlogs. Please go to Seychelles and give us tips and tricks. ❤❤❤❤❤
Noticed a lot of improvement in the quality of shots, the edit style, the typography and the transitions used, in this video. Looked more premium. Great work, guys!
The drone shots are taken by you? If yes, are there any restrictions/rules to fly the drone ?
You guys are showing this beautiful country in such an awesome way, it actually feels like we are transported there. Loved the vlog!
Great visuals and information. What would be the realistic budget per head from India?
Becarefull over there There are earthquakes going near russia
Guys are you'll safe?
Heard abt the tsunami warning in Japan 😢
Do that famous cheesecake contain egg?
8th Jan is my sister's bday 😍 Is it yours too?
I have been watching your videos for sometime without realising I had not subscribed. And frantically I was looking for your new video. Now finally subscribed.
I am planning to goto Japan soon. And was pleasantly surprised to see this video.
Can I request you to add a line or two about pure vegetarian food when you guys eat at any good place. I mean no fish, no meat, no eggs. It would really help me as we’re crazy about good food but sans the above.
I love you guys, you’re doing an an amazing job. We visited Ajanta, Ellora on your recommendation from Surat. Though we live in London but at the start of 2025 we were on a road trip in Gujarat. We’re originally from Mumbai.
Keep up the good work and may you get millions of views and even more subscribers.
If you ever come to London give me a shout would love to meet you both ❤
Which month u were at Osaka
Subscribers in lakhs, but content quality is like above millions of subscribers.
young beautiful couple rocking…👯💃 one thing noticed >>> Kinjal does not look as much as happy like in the previous videos…. ( may be … black getup… )… your description added to cinematography bring life to the video ( video me jaan dal dena….) be happy…alway smile Guys 😃😃
Yeah u guys good there? Heard tsunami has hit…Be safe
Nice bag! Any links??
Good video, well covered!!
01:24 – WT eff….. you guys are going to Japan and having Indian Lunch?? What's wrong with you guys? Stay in India or pack food when you leave India. 🤔