Shinjuku to Mt fuji by train, my fuji day trip from tokyo

नमस्ते दोस्तों, आज है हमारा दूसरा दिन जापान में और हम हैं टोक्यो में फिलहाल। आज हम जा रहे हैं माउंट फूजी। इसलिए सुबह जल्दी उठकर हम लोगों ने शिजुकू से फूजी एक्सकरशन वाली ट्रेन पकड़ी जो सिर्फ 1 घंटा 53 मिनट में कावची को स्टेशन पहुंचा देती है। ट्रेन फुल थी और हमें खड़े रहकर ही पूरी जर्नी करनी पड़ी। यह एक लिमिटेड एक्सप्रेस ट्रेन है। इसलिए लोग एडवांस में ही बुकिंग करवा लेते हैं। क्योंकि माउंट फूजी के दर्शन वेदर पे डिपेंड करते हैं इसलिए हम लोगों ने एडवांस में बुकिंग नहीं कराई थी। और इस रूट पर टोटल नाइन स्टॉप्स हैं। सुंदर नजारों को क्रॉस करते हुए हमारी ट्रेन आगे बढ़ी जा रही थी और बीच-बीच में हमें माउंट फूजी की झलकियां मिल रही थी। उसे देखकर हमारी एक्साइटमेंट और बढ़ रही थी। हम दो स्टेशन पहले ही उतर गए जो था फूजीसन स्टेशन। वहां से हमने वीगनबर्गर लिया और वहां पर बिल्डिंग के टेरेस से माउंट फूजी के अच्छे दर्शन भी किए। और अगली ट्रेन पकड़ कर हम लोग कावागोजीको स्टेशन पहुंच गए। वहां पर काफी भीड़ थी वीक डे होने के बावजूद। यहां पर अलग-अलग कलर कोडेड बस चलती हैं जो आपको अलग-अलग जगह ले जाती हैं माउंट फूजी के आसपास। हम लोग भी एक बस में बैठ गए जहां पर भीड़ कम थी क्योंकि बाकी सब बसेस में काफी लंबी लाइन थी। हम लोग ग्रीन लाइन की लेक साइको साइड सिंह बस में बैठ गए और खूबसूरत नजारों का आनंद लेने लगे। वापस हमने यही बस पकड़ी कागोजी को स्टेशन आने के लिए और इस बार हम लोगों ने दूसरी बस पकड़ कर यूरासेसन रोपवे गए जिसको पैनारोमिक रोपवे भी कहा जाता है। यह एक पॉपुलर जगह है फोटो के लिए। केबल कार में बैठकर हम लोग माउंट तनजो के टॉप पर गए जहां से बहुत ही सुंदर सीनरे दिख रही थी। यहां से आप माउंट फूजी और लेका गुची को देख सकते हैं। मौसम तुरंत बदल गया और बारिश जैसा मौसम होने लगा। हम लोग नीचे उतरे फटाफट 11 नंबर की बस पकड़कर कावोगचको स्टेशन पहुंच गए। यानी कि हम लोग पैदल गए। काफी दूर नहीं था। 15 मिनट में हम लोग कावचको स्टेशन पहुंच गए। जाते ही हमें अगली ट्रेन मिल गई शिजगो के लिए। तो आज माउंट फूजी देखकर मजा ही आ गया। कहते हैं माउंट फूजी अगर आपको अपनी ट्रिप पे देखने के लिए मिला तो आप काफी लकी हो क्योंकि यह मोस्टली बादलों से ढका हुआ रहता है। तो चलिए हम तो लकी होली। क्या आपको भी माउंट फूजी के दर्शन हुए अपनी ट्रिप पे? जरूर शेयर कीजिएगा कमेंट सेक्शन में। और अगर वीडियो पसंद आया हो तो सब्सक्राइब करना ना भूलें। थैंक यू सो मच फॉर वाचिंग।

#mtfuji #fujikawaguchiko #kawaguchi #kawaguchiko #mountfuji #mountfujiview #minivlog #travelvlog #japantrip2025 #japanvlog #japantravel
Mtfuji, Mountfuji, Fujisan, Visiting Mt fuji, fuji day trip, mount fuji view, mt fuji, tokyo to fuji, fuji, mount fuji, mt fuji travel, Kawaguchiko lake, Kawaguchiko station, lake kawaguchiko

AloJapan.com