Japan Bullet Train Journey | Tokyo To Hokkaido | Japan Vlog | Travel Vlog | Places to Visit in Japan

[संगीत] गुड मॉर्निंग दोस्तों। ये है मेरा तीसरा दिन जापान में। टोक्यो सिटी में हूं अभी इस समय मैं और यहां दिन जल्दी चढ़ जाता है। अभी 5:00 बजे और देखिए कितनी रोशनी हो गई है। और शाम को अंधेरा भी जल्दी हो जाता है। 6:00 बजे अंधेरा हो जाता है। तो जापान को बोलते हैं सिटी ऑफ राइजिंग सन। चढ़ते हुए सूरज का देश। तो दोस्तों, आज मैं जा रहा हूं जापान के एक शहर होकाडो। अब जापान क्या है कि छोटे-छोटे आइसलैंड से बना हुआ देश है। आइलैंड होते हैं जो छोटे-छोटे बट यहां जो मेन आइलैंड है वो चार हैं। उसमें से एक आइलैंड है होकाडो। जो कि नॉर्थ साइड पड़ता है और इनका सबसे ठंडा एरिया वो हकाडो टाइप है। अभी तो फिलहाल वहां बर्फ नहीं होगी बट वहां पे जब बर्फ पड़ती है तो बहुत ज्यादा पड़ती है। टोक्यो में बर्फ पड़ती है बट कम पड़ती है बट वहां बहुत ज्यादा पड़ती है। तो आज मैं वहां जा रहा हूं। इसके लिए मुझे लगभग 1300 कि.मी. की जर्नी करनी होगी जो कि मेरी ट्रेन है 6:30 बजे और मुझे ट्रेन लगभग वो 11:00 बजे पहुंचा देगी। मतलब 4 घंटे में 1300 कि.मी. की जर्नी मैं करूंगा तय और आने का भी सेम है। इतना टाइम लगेगा। एक बुलेट ट्रेन में जा रहा हूं जिसकी टिकट लगभग अगर आप करोगे तो 15 10-15,000 की टिकट है कम से कम। बट क्योंकि मैंने 28,000 का जापान पास ना रखा है जिसे मुझे 7 दिन के लिए अनलिमिटेड जर्नी है। यहां की जो अ ट्रेंस होती हैं जिनको हम बोलते हैं बुनी ट्रें। तो मैं उसका पूरा यूज़ कर रहा हूं ताकि मैं जितना एरिया घूम सकूं घूमूं। तो फिलहाल मेरी 6:30 की ट्रेन है और मैं स्टेशन जा रहा हूं। मेरे स्टेशन का रास्ता है 5 10 मिनट वाकिन और वहां से एक मुझे मेट्रो पकड़ के यूनो स्टेशन है वहां जाना पड़ेगा तो फिर वहां से मेरी ट्रेन है तो अभी चलता हूं ट्रेन स्टेशन पे कुछ खाने के लिए बेसिक लूंगा क्योंकि लंबा सफर है ब्रेकफास्ट किया नहीं अभी तक तो वो स्टेशन पे जाके देखूंगा और रास्ते में आपसे और बात करूंगा तो दोस्तों इस समय हूं मैं जो जापान का टो टोक्यो में एक अ यूनो नाम का स्टेशन है। वहां पे अभी मैं जा रहा हूं एक ट्रेन लेने जो कि है यहां की सुपरफास्ट ट्रेन सिकानजन बोलते हैं वो ट्रेन है। और यहां पे ट्रेन की स्पीड बहुत ज्यादा है। और यहां पे आप मेरे पीछे अगर देख पा रहे होंगे देखिए कितना बढ़िया यहां पे इन्हने बना रखा है। ये देखिए आपको लग रहा है कि ये ट्रेन स्टेशन है। हर जगह बेंडिंग मशीन लगी है। जो लेना है लीजिए। ठीक है? हर जगह ये देखिए एक्सलेटर लगे हुए हैं। देखिए सफाई कितनी है। तो ऐसा कुछ नहीं है कि यहां पे कुछ ऐसा है। ये बहुत बढ़िया सिस्टम है इनका। इन्हने अपने स्टेशन को पूरा मेंटेन कर रखा है और हर जगह ये इन्हने बोर्ड लगा रखे हैं के कहां से ट्रेन आपको मिलेगी। तो अभी हम ऊपर जा रहे हैं। यहां से शायद हमारी ट्रेन इधर ऊपर से है और यहां पे अंदर ही बहुत सारे मॉल शोरूम बने हुए हैं। यहां से आप अपना सामान भी खरीद सकते हो। तो ये सिस्टम मुझे इनका बढ़िया लगा जापान वालों का। और अभी देखते हैं हमें ऊपर जाना है कहीं। 22 नंबर जो प्लेटफार्म है वहां से हमारी ट्रेन जाएगी। ये नीचे जाना पड़ेगा शायद। 22 हां नीचे जाएंगे और हर जगह एस्केलेटर लगे हुए हैं और सब लोग एक लाइन में खड़े होते हैं। अगर किसी को जल्दी जाना है तो वो दूसरी तरफ से निकल जाए। ये देखिए कितने बड़े-बड़े लगा रखे हैं। तो ये जापान का सिस्टम बढ़िया लगा दोस्तों। बाकी मैं ट्रेन के बारे में बता दूं कि जो मेरी ट्रेन है लगभग 1300 किलोमीटर जाएगी और 4 घंटे की जर्नी है और ये ट्रेन एक 30-40 कि.मी. की टनल है जो समुंदर के नीचे इन्हने कई साल पहले बनाई थी। मतलब समुंदर के नीचे ऊपर से नहीं हमारे तो यहां पे बॉम्बे में ऊपर से बना है पुल ना। इन्ह नीचे से पुल निकाल रखा है नीचे से समुंदर के। तो ये इनके पास इतनी टेक्नोलॉजी है। तो फिलहाल अभी हम जा रहे हैं अपनी जो ट्रेन है उसको वोट करने। इस ट्रेन में मेरे पास है रेल पास। तो दो ऑप्शन होती हैं कि या तो मैं रिजर्व कर लूं टिकट या मैं अनरिजर्व मतलब जनरल कोच में चला जाऊं। दोनों में डिफरेंस कोई नहीं है। डिफरेंस सिर्फ सीट मिलेगी कि नहीं मिलेगी। अगर रिजर्व है तो वहां पे सीट की गारंटी है। अनरिजर्व है तो सेम कोच रहेगा। मतलब उसी तरह का डब्बा रहेगा। एसी रहेगा बट वहां पे आपको सीट मिलने की गारंटी नहीं है। तो मैंने रिजर्व कर रखी है तो मुझे सीट मिल जाएगी। अगर आपके पास रेल पास जापान का आप लो तो कोशिश करो कि किसी भी स्टेशन पे आप एकद दिन पहले सीट रिजर्व कर लो विंडो सीट मिल जाएगी। अदरवाइज आप जनरल कोची बोगी में जा सकते हो। कोई इशू नहीं है। बट अभी जिस एरिया में मैं जा रहा हूं वहां की ट्रेनों में मैंने सुना है कि जनरल बोगी है ही नहीं है। तो अगर आप होकारडो की साइड जा रहे हो तो ध्यान रखना कि वहां पे जनरल बोगी नहीं होती। नॉर्मल आपको रिजर्व भी करना पड़ेगा। बाकी काफी जगह में जनरल बोगी भी होती है। तो अभी मैं जा रहा हूं ट्रैक नंबर 20 से हमारी ट्रेन जाएगी 6:38 पे। दोस्तों ये है जापान की बुलेट ट्रेन खड़ी हुई है। मेरी ट्रेन इस प्लेटफार्म पे आएगी। 6:38 पे चलेगी। तो यहां पे पूरे इनेशन काउंटर इन्होंने लगा रखे हैं कि कहां से कौन सी ट्रेन जाएगी और प्रॉपर्ली इन्होंने मतलब अगर देखा तो नीचे भी लिखा हुआ है कि बोगी नंबर कहां आएगा। हमारी तरह नहीं है कि ट्रेन आने के बाद पता लगता है मोस्टली स्टेशन में। तो हालांकि कुछ स्टेशन में अभी आ गई है। बट वो इतनी ज्यादा नहीं आई। वो भी इतनी करेक्ट नहीं होती। तो यह देखिए यह है यहां की बुलेट ट्रेन अगर आप देख पा रहेगे और इसकी स्पीड 3400 कि.मी. तक जाती है और देखिए ये जो ट्रेन है इसका आगे से मुंह देखिए कैसा होता है। इसका मुंह आगे से लंबा होता है क्योंकि जब मुंह लंबा होने की वजह से जब ये ट्रेन चलती है, किसी टनल से गुजरती है तो उसकी आवाज कम हो जाती है। अदरवाइज पहले काफी आवाज आती थी तो यह बाद में इसको यह डेवलप किया और अभी यही ट्र बुलेट वाली इंडिया में आने की तैयारी है। आज की न्यूज़ में मैंने पढ़ा कि वो दो सिकेंज फ्री देंगे इंडिया को। तो ये यहां पे देखिए ये ट्रेन ऐसे जुड़ी हुई है। इनका मुंह ऐसे तीखा होता है। और यह देखिए अभी कोई ट्रेन आएगी तो आपको बताऊंगा चलेगी तो। दोस्तों ये देखिए ये अभी एक बुलेट ट्रेन आ रही है। मेरी ट्रेन इसके बाद आएगी। [संगीत] क्यों क्योंकि जी [संगीत] [संगीत] दोस्तों लोग कहते हैं कि जापान में ट्रेस बॉक्स नहीं होते कचरे वाले डब्बे नहीं होते तो होते हैं बट कम होते हैं ऐसे स्टेशन पे आपको मिलेंगे कम मिलेंगे और यहां भी सेगरेट किया है कागज कहां डालना ठीक है? वो बोतल कहां डालनी है? लोहे वाली बोतल, कैन कहां डालना है? तो यह सारा यहां पे बता रखा है। और यह ट्रैक देखिए कितने साफ ट्रैक हैं। कोई गंदगी नहीं है। और अभी एक और ट्रेन आ गई है। तो यार हर 5 मिनट में ट्रेन आती है। और देखिए ट्रेनें इनकी कितनी साफ हैं। कितनी बढ़िया है। दोस्तों ये है टॉयलेट। [संगीत] देखिए ऐसा टॉल पड़ता है यहां की पूरी ट्रेन में। तो दोस्तों ये इनका है हाथ धोने के लिए पिश करने के लिए और इसको आप बंद भी कर सकते हो पर्दा लगा के। [संगीत] [संगीत] दोस्तों अभी मैं हूं अपनी ट्रेन में लगभग 10:00 बज गए हैं। 3 घंटे की जर्नी हो चुकी है और इसकी ट्रेन की स्पीड है लगभग 200 300 किलोमीटर के आसपास जाती है और इसमें नॉइस कम है प्लस फैसिलिटी बढ़िया अच्छी है। वाशरूम लोग साफ है और सीट्स बहुत बढ़िया है। अभी लोग बैठे हुए हैं। तो मैंने आपको ट्रेन दिखाई नहीं है। जैसे ही लोग उठेंगे तो मैं आपको ट्रेन में दिखाऊंगा ये ट्रेन कैसी है। वाया [संगीत] कोई जो को [संगीत] [संगीत] एक्सप्रेस एंड [संगीत] 10 गो टू एंड 117 गो टू ऑल सीट्स ऑफ दिस ट्रेन द टिकट ट्रेन एंड कार टिकट प्लीज डू नॉट दिस ट्रेन इफ टू द दोस्तों तो मैं अभी हकूद आते पहुंच गया हूं। जर्नी ट्रेन की बहुत बढ़िया थी। ट्रेनें टॉयलेट बिल्कुल साफ नंबर वन। इवन के कोच में कोई फोन पे बात नहीं करता। किसी को बात करनी है तो बाहर जाता है। वहां जाके बात करते हैं। बिल्कुल श्योर नहीं। और रास्ते में कुछ जगह पे बर्फ भी थी। तो इस रीजन में अभी बर्फ है। इससे आगे जाओगे तो फिर तो डेफिनेटली मिलेगी। तो यहां भी पहाड़ों पे दूर बर्फ दिख रही है। बट मेरे पास उतना टाइम नहीं कि मैं आज वहां जाऊं क्योंकि मेरा ट्रिप सिर्फ थोड़े टाइम का है। शाम को 4:30 बजे ट्रेन वापसी की है। तो जेआर पास है तो मैं यहां तक आ गया। यहां से कुछ शॉपिंग कर लूंगा। लोकल चीजें ले लूंगा यहां से। और फिर देखते हैं कि और चीजें क्या है यहां पे। जब ये जो एरिया निकला ये सिटी से बाहर लग रहा है मुझे। यहां से एक लोकल ट्रेन लेकर सिटी में जाना होगा क्योंकि यह मुझे लग नहीं रहा कि एरिया इतना बढ़िया है या मैं दूसरी साइड जाऊंगा इसके वहां देखता हूं क्या है तो फिलहाल मैं यहां लैंड किया हूं अब मैं देखता हूं कि मुझे दूसरी तरफ जाना कैसे है क्या वेज़ है तो मैं दोबारा अंदर जा रहा हूं वहां से रास्ता पूछ के फिर वहां जाऊंगा और फिर वापस शहर से घूम के यहां आऊंगा तो ये देख लीजिए एक बार ऐसा स्टेशन है ऐसे हमारे बड़े-बड़े बड़े एयरपोर्ट नहीं है। जैसा इनका एक ट्रेन स्टेशन है। कोई इतना बड़ा स्टेशन नहीं है। देखिए कितना बड़ा स्टेशन बना रखा है। तो ये काफी डेवलप है हमसे और हमसे काफी आगे हैं। तो दोस्तों अभी मैं ऐसे ही रैंडमली स्टेशन के बाहर आ गया हूं। जो मेरी दूसरी ट्रेन थी वो छूट गई है। जो नियरेस्ट सिटी थी। ये एक तरह का सिटी है बट छोटी सिटी लग रही है। यहां ज्यादा देखने के लिए है नहीं है। बट यहां पे आप देखो इनकी डेवलपमेंट देखो कितनी हो रखी है। मैं आपको दिखाता हूं बैक कैमरे से। ये देखिए क्या डेवलपमेंट कर रखी है इन लोगों ने। बिल्कुल क्लीन एरिया बना रखा है। ऐसा लग रहा है जैसे कुछ इंडस्ट्रियल वगैरह हो यहां पे और यहां पे इस समय जो मौसम है वो लगभग 10 डिग्री है और बारिश एकद बूंदे गिर रही है और बारिश पड़ने की पूरी संभावना है तो मैंने कहा एक घंटा स्टेशन में बैठने अच्छा है कि ऐसे ही स्टेशन घूमते रहो मे बी कुछ मिल जाए कोई शॉपिंग कर लेंगे कुछ देख लेंगे तो फिलहाल ऐसे ही घूम रहे हैं घूमने वालों का तो यही होता है कि घूमना ही भाई हमें मैटर नहीं करता कि हम कहां घूम रहे हैं। मौसम बहुत बढ़िया है। तो अगर 4 5 कि.मी. में तड़ेंगे भी तो अच्छा रहेगा बॉडी के लिए भी और अपने लिए भी रेदर कि हम स्टेशन में बैठ के ऐसे ही लोगों को देखें। तो अगर आपके साथ भी ऐसी कभी सिचुएशन आए तो आप वहां से निकलिए। थोड़ा पैदल घूमिए क्योंकि हम लोगों की जो बॉडी है खास करके इंडियंस की तो हम फूड ऐसे खाते हैं कि हमारी बॉडी के अंदर इम्युनिटी है जो हम इसको बोलते जान कम है। कारण क्या है कि हम केमिकल बहुत खा रहे हैं। कल मैंने एक यहां पे मानोगे नहीं है कि यहां पे मैंने टूथब्रश खरीदा। जब मैंने वो टूथब्रश यूज़ की तो उसमें टेस्ट अलग तरह का नमक हो। तो जैसे हमारे पास ऐड आती है कि आपके टूथपेस्ट में नमक है तो हां या ना बोलते हैं ना तो ऐसा ही सेम यहां पे था। ऐसा लग रहा है टूथपेस्ट में नमक डाला हो। तो और कुछ मीठा नहीं कुछ स्वीट ऐसा नहीं कि आपके लिए हानिकारक हो। बट हमारे ये टूथपेस्ट मिलते हैं। हम टेस्ट के नाम पर करते हैं कि वो मीठा है कि नहीं है। उसमें इंग्रेडिएंट्स क्या डले हैं। बट यहां पे चीजें ऐसी नहीं है। अगर आप कोई फूड बेच रहे हो तो वो स्टैंडर्ड जो इन्होंने तय किए हैं उसके हिसाब से होना चाहिए। ऐसा नहीं कि कुछ भी प्रोडक्ट बेच दो। स्टैंडर्ड सेट कर रखे हैं लोगों ने। तो उस हिसाब से आपके फूड होने चाहिए। तो ये ऐसी चीजें इंडिया में भी इंप्लीमेंट होनी चाहिए कि इंसान क्या खा रहा है। गवर्नमेंट को ये देखना चाहिए और गवर्नमेंट को उस हिसाब से चीजें प्लान करवानी चाहिए। तो अभी मैं ऐसे ही कैमरे पे बात कर रहा था आप लोगों से। तो एक बीच में रोड आ गई। वहां पे jबरा क्रॉसिंग भी नहीं थी। एक गाड़ी वाला आ रहा था। तो मैं वहां रुक गया। मैं बंदा निकल जाएगा। एक ही तो है भाई साहब उसने गाड़ी रोकी मुझे बोला आप निकलिए पहले मतलब ना तो वहां कोई जेब क्रॉसिंग थी ना कोई कैमरा था तो ये चीजें लागू नहीं की जा सकती ये डिसिप्लिन है तो ये डिसिप्लिन खुद ही उन लोगों के अंदर बना हुआ है कि उन्होंने बोला कि आप पहले जाओ ऐसा नहीं कि पहले मैं जाऊंगा आप जाओ तो ये हमें ही चेंज लेके आना होगा ताकि ऐसी चीजें हमारे देश में भी इंप्लीमेंट हो सके तो दोस्तों जिस एरिया में अभी रुका हूं उतरा हूं यहां पे खेत है मोस्टली अगर आप पीछे देख पा रहेगे तो खेत है एक और अगर मैं आपको बैक कैमरे से दिखाता हूं ये देखिए यहां पे सारी खेती हो रही है तो एक तरह एग्रीकल्चर एरिया ज्यादा है यहां पे और पीछे पहाड़ है वहां पे बर्फ भी पड़ी हुई है और ये पीछे अपना स्टेशन और ये खेत पता नहीं इसमें क्या उगा रखा है अभी शायद कुछ नया ही उगाया है और देखिए देखिए रैंडम जगह हैं। बट यहां भी पूरी लाइट हैं। देखिए रोड कितने क्लीन है। ऐसा नहीं है कि यहां कचरा पड़ देखो साइड में दिखा रहा हूं। बहुत कम आपको इक्का-दुक्का प्लास्टिक की बोतल गिरी होंगी और लोग बिल्कुल लाइट्स रूल को फॉलो करते हैं। तो बढ़िया लगा मुझे ये सब देख के। फिलहाल तो मैं देख रहा हूं आसपास कुछ दुकान वगैरह कुछ हो कुछ खाएं। बट अभी तो कुछ घर ही दिख रहे हैं। देखते हैं। चल रहे हैं। चलते जाएंगे। कुछ ना कुछ तो मिल ही जाएगा। तो दोस्तों अभी मैं थोड़ा आगे आया हूं। और यहां पे व्यू देखिए आप। ये चारों तरफ पहाड़ है। ऐसे ही रैंडमली में आ गया हूं। और ये देखिए रोड खाली है। बीच में है खेत लोगों के। ऐसा लग रहा है कनक लगाई हो गेहूं लगा हो पर पता नहीं क्या है यह और इस तरफ कोई शहर है छोटा सा [प्रशंसा] और आगे भी एक शहर है [संगीत] और ये स्टेशन से 500 मीटर दूर हूं ये रास्ता आई थिंक स्टेशन को जाता है लिख रखा है बट यहां से कोई रास्ता जाता नहीं है [संगीत] शायद आगे से कुछ हो। ये था बट ये अब बंद कर दिया गया है। ये देखिए ये खेतों के बीच घूम रहा हूं मैं। [संगीत] दोस्तों अभी मैं इनके एक लोकल स्टेशन पे खड़ा हूं। मतलब यहां से लोकल ट्रेन चलती है। लोकल ट्रेन बोल लो मेट्रो बोल लो। और देखिए कितना साफ है ये। बिल्कुल साफ ना कोई पटरियों के नीचे कुछ गिरा हुआ है ना कोई प्लेटफार्म कुछ गिरा हुआ है और यह यहां से जाती हैं ट्रेनें तो ये देखो कितना बढ़िया स्टेशन ने इन्होंने बना रखा है। यह बहुत बढ़िया स्टेशन इन्ह यहां पे बना के रखा हुआ है। और साथ में जो इस तरफ देख रहे हो बिल्डिंग यहां पे जो दूर की ट्रेनें वो आती है। मतलब ऐसा नहीं है कि मतलब एक स्टेशन कहीं है दूसरा स्टेशन कहीं है हमारी तरह। इनके स्टेशन बस स्टैंड बिल्कुल आसपास हैं। इन्ह ऐसे डेवलप किया है कि वो अगर मैं उतरूं तो सीधी बस मिल जाए। ना ऑटो वगैरह तो यहां पे लगभग है ही नहीं है। टैक्सी है वो भी आपके पीछे ऐसे नहीं पड़ते कि हां भाई जाना जाना है। वो आपसे पूछेंगे भी नहीं। आप जाओ टैक्सी लेनी है तो जाओ उनको बोलो। ऐसा नहीं कि आप उतरे ट्रेन से वही टैक्सी टैक्सी डक्सी ऑटो ऑटो ऐसा नहीं है। आप उनका आपका मन है तो जाओ। नहीं तो नहीं वो आपको फ़ नहीं करेंगे। तो यह मुझे बढ़िया लगा। तो अभी मैं यहां से एक साथ में इशारा वहां जा रहा हूं क्योंकि अभी मेरी ट्रेन को लगभग 2 घंटे पड़े हैं। 12:30 1:00 बजे पहुंच जाऊंगा एक घंटा वहां घूम 2:30 बजे वाली ट्रेन पकड़ लूंगा तो थोड़ी शॉपिंग हो जाएगी। यहां भी क्या करना है? यहां पे कुछ है नहीं है। एक एक यहां पे छोटा रेस्टोरेंट है। बहुत महंगा सा था। एक कॉफी पी मैंने वहां पे। तो ठीक है। अभी चलते हैं। देखते हैं। एंजॉय करना आइए जिंदगी को। तो हम एंजॉय कर रहे हैं। आप भी दोस्तों अपनी जिंदगी को ऐसे ही एंजॉय करो। सिर्फ पैसे के पीछे मत भागो। पैसा तो आना जाना है। ठीक है ना? जितना मर्जी कमा लो उतना कम है। बड़े-बड़े लोग हैं वो भी पैसे ही कमा रहे हैं। ठीक है ना? तो ऐसा कुछ नहीं है कि पैसा सब कुछ है। तो ध्यान रखिए। अभी वेट कर रहा हूं अपनी ट्रेन का। जैसे ट्रेन आती है उसके बाद मैं आपको अपडेट देता हूं। [संगीत] दोस्तों तो अभी मैं पहुंच गया हूं जापान के शहर हाकुदाते तो यह लगभग वहां से मुझे 10-15 मिनट लगे हैं और 320 से जैन का किराया लगा लगभग ₹10 तो वहां कुछ नहीं था। बट यहां अगर मैं आपको दिखाऊं तो आसपास में बहुत सारी दुकानें वगैरह माल है। मैं आपको दिखाता हूं। ये देखिए यहां पे सारा एरिया है। यहां पे आप शॉपिंग वगैरह कर सकते हो क्योंकि वहां रुक के आपको कुछ नहीं मिलने वाला था। ये स्टेशन देखिए। उससे भी बड़ा स्टेशन है ये। तो इनके स्टेशन बहुत बड़े हैं और आसपास ये सारे होटल्स हैं और यहां से बस भी चलती है और ये इनका रूट मैप भी लगा हुआ है। कहां-कहां यहां घूम सकते हैं। [संगीत] यहां ठंड काफी है दोस्तों। बट यहां पे भी धूप निकली है। यह फायदा है। अभी मैं कोशिश करूंगा यहां से कुछ सामान खरीद लूं और उसके बाद फिर मैं वापस 2 7 की ट्रेन है। वो ट्रेन लेके वापस उस स्टेशन में जाऊंगा क्योंकि वहां से मेरी लगभग 4:00 बजे फिर ट्रेन है क्योंकि जापान पास का यह फायदा है कि आप बहुत दूर-दूर तक ट्रेवल कर सकते हो। महंगा तो है बट क्योंकि यहां पे टिकट जो ट्रेन थी बहुत महंगी होती है। ऐसे अभी ये लगभग 810 कि.मी. के ₹160 लगे हैं। महंगा तो जापान बहुत है बट ठीक है। अगर आपने जापान पास लिया है तो आप उसको एंजॉय करो। अब देखते हैं कोई कुछ यहां पे शॉपिंग वगैरह करने के लिए मुझे कुछ मिलता है तो मैं शॉपिंग करूंगा। उसके बाद दोबारा अपनी ट्रेन पकड़ लूंगा। दोस्तों अभी मैं खड़ा हूं अकाइडो स्टेशन पे। पीछे आप अनाउंसमेंट भी सुन रहे। सुन पा रहेगे। नंबर तो मैंने जो शॉपिंग करनी थी वो यहां से कर ली है और पासपोर्ट दिखाने में 10% का डिस्काउंट मिला है टैक्स फ्री तो अगर आप इंडिया से आ रहे हो तो आप उस दुकान से सामान खरीदो यहां टैक्स फ्री लिखा हुआ है तो आपको कोई भी सामान लोगे वहां से चाहे वो टूथपेस्ट भी 10% डिस्काउंट मिल जाएगा टैक्स का। बट वह पैक आपको सामान यहां यूज़ नहीं करना है। यहां नहीं खोलना है। वो आपको पैक करके देंगे। वह आपको अपने देश जाके खोलना है। जापान में आप नहीं खोल सकते। तो अभी मैं इस स्टेशन से शन ओकाडो जा रहा हूं। वहां से मेरी ट्रेन है। तो वहां पे आपको मिलता हूं। तो दोस्तों अभी मैं बैठा हूं यहां पे वेटिंग हॉल में। आप देख रहे हो मेरे पीछे ये वेंडिंग मशीन लगी है। इस तरफ ये रूम है। बच्चों को दूध वगैरह पिलाना हो अगर बेबीज को लेडीज के लिए और सामने ये टीवी लगे हुए हैं। ये देखिए ये सामने टीवी लगा हुआ है और वो सामने स्क्रीन लगी हुई है। और ये बाहर खोल है। तो बाहर क्या है? ठंड है अभी क्योंकि टेंपरेचर यहां 10 के आसपास है तो मैं यहां आ गया बैठ के ताकि थोड़ा यहां पे गर्मी का मजा लूं और कमाल की बात है यहां पे ये फ्री है फ्री है आप अंदर आइए बैठिए बाहर भी बना हुआ है ये यहां टिकट एंट्री करते हैं उसके बाद की जगह है और बाहर भी फ्री है तो ऐसा नहीं है कि आप रोड पे बैठे रहो ठंड में अभी ट्रेन में हीटर लगे हुए थे ठीक है ना तो यहां भी हीटर लगे हुए हैं शायद मतलब ऑटोमेटिक है ये तो गर्म है रूम ये मुझे ये चीज बहुत अच्छी लगी क्योंकि यहां पर बर्फ ही पड़ती है ठीक है ना और यहां ही नहीं जापान में हर जगह ही ऐसा है तो यहां पे क्या है कि जो नागरिक हैं उनको भी सर्विज दी जाती है टैक्स तो हर देश को ले लेते हैं देते हैं और लेने भी चाहिए बट टैक्स लेके सर्विस क्या दी ये भी तो क्वेश्चन क्वेश्चन लोगों से हमारे जो नेता उनसे पूछे जाने चाहिए पूछो उनको वही इतना टैक्स देते हैं। जाता कहां पे है? [संगीत] [संगीत] [संगीत] [संगीत] [संगीत] पकड़वा [संगीत] अच्छी सी दिस [संगीत] [संगीत]

Japan Bullet Train Journey | Tokyo To Hokkaido | Japan Vlog | Travel Vlog | Places to Visit in Japan

in this video i travel from Tokyo To Hokkaido

japan bullet train, japan bullet train, bullet train japan, japan bullet train food, bullet train in japan, japan’s bullet train, japan bullet train tickets, bullet train japan speed, japan fastest bullet train, short video japan bullet train, bullet train japan first class, bullet train japan tokyo to osaka, japan kaa bullet train station, japanese bullet train, japanese bullet trains, japanese bullet train vlog, how to book the bullet trains in japan, japanese bullet train video, inside of japanese bullet train

#japanvlogt #japanvlog #japanvlogshopping #japanvlogtravel #japanvlogdailylife #japanvlogschool #japanvlogaesthetic #japanvlogtokyo #japanvlogblackwomen #japanvlogblack #japanvlogfood #japanvlog2025 #japanvlogsummer #japanvlognotalking #japanvlog11loganpaul #japanvlogkalogeras #japanvlogcountryside #japanvlogtand #japanvloginhindi #japanvlogindian #japanvlogtelugu #japanvlogfilipino

#youtuber #instagram #music #spotify #tiktok #love #explorepage #follow #youtubechannel #twitch #like #youtubers #hiphop #viral #gaming #video #instagood #rap #explore #facebook #subscribe #gamer #memes #trending #art #soundcloud #newmusic #artist

#japan #travel #vlog #japanbullettrain #hokkaido

AloJapan.com