In this video we are explaining amazing and weird facts about Japan.

Japan is an island country in East Asia. It is in the northwest Pacific Ocean and is bordered on the west by the Sea of Japan, extending from the Sea of Okhotsk in the north toward the East China Sea, Philippine Sea, and Taiwan in the south. Japan is a part of the Ring of Fire, and spans an archipelago of 14,125 islands, with the four main islands being Hokkaido, Honshu (the “mainland”), Shikoku, and Kyushu. Tokyo is the country’s capital and largest city, followed by Yokohama, Osaka, Nagoya, Sapporo, Fukuoka, Kobe, and Kyoto.
The Japanese archipelago has been inhabited since the Upper Paleolithic (30,000 BC). Between the fourth and ninth centuries AD, the kingdoms of the region became unified under an emperor and the imperial court based in Heian-kyō. Beginning in the 12th century, political power was held by a series of military dictators (shōgun) and feudal lords (daimyō), and enforced by a class of warrior nobility (samurai). After a century-long period of civil war, the country was reunified in 1603 under the Tokugawa shogunate, which enacted an isolationist foreign policy. In 1854, a United States fleet forced Japan to open trade to the West, which led to the end of the shogunate and the restoration of imperial power in 1868. In the Meiji period, the Empire of Japan adopted a Western-modeled constitution, and pursued a program of industrialization and modernization. Amidst a rise in militarism and overseas colonization, Japan invaded China in 1937 and entered World War II as an Axis power in 1941. After suffering defeat in the Pacific War and two atomic bombings, Japan surrendered in 1945 and came under a seven-year Allied occupation, during which it adopted a new constitution.

जापान, एशिया महाद्वीप के पूर्व में स्थित एक द्वीप देश है। जापान चार बड़े और अनेक छोटे द्वीपों का एक समूह है। ये द्वीप एशिया के पूर्वी समुद्रतट, यानी उत्तर पश्चिम प्रशांत महासागर में स्थित हैं। यह पश्चिम में जापान सागर से घिरा है, और उत्तर में ओखोटस्क सागर से लेकर दक्षिण में पूर्वी चीन सागर और ताइवान तक फैला हुआ है।
इसके निकटतम पड़ोसी चीन, कोरिया (उत्तर और दक्षिण कोरिया) तथा रूस हैं। जापान में वहाँ के मूल निवासियों की जनसंख्या ९८.५% है। बाकी ०.५% कोरियाई, ०.४ % चीनी हान तथा ०.६% अन्य लोग है। जापानी लोग अपने देश को ‘निप्पोन या निहोन कहते हैं,
जिसका मतलब सूर्योदय है। रिंग ऑफ फायर का हिस्सा, जापान ६८५२ द्वीपों का एक द्वीपसमूह है, जो ३७७,९७५ वर्ग किलोमीटर (१४५,९३७ वर्ग मील) में फैला हुआ है ; जापान के पांच मुख्य द्वीप होक्काइडो, होंशू (जिसे जापान की मुख्य भूमि भी कहा जाता है), शिकोकू, क्यूशू और ओकिनावा हैं। जापान की राजधानी टोक्यो है और उसके अन्य बड़े महानगर योकोहामा, ओसाका, नागोया, साप्पोरो, फुकुओका, कोबे और क्योटो (जापान की पूर्ववर्ती राजधानी) हैं।
जापान दुनिया का ग्यारहवां सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है, साथ ही सबसे घनी जनसंख्या वाले और शहरीकृत देशों में से भी एक है। देश का लगभग तीन-चौथाई भूभाग पहाड़ी है, जिस कारण इसकी १२५.३६ मिलियन की जनसंख्या संकीर्ण तटीय मैदानों पर केंद्रित है। जापान को ४७ प्रशासनिक प्रान्तों और आठ पारंपरिक क्षेत्रों में विभाजित किया गया है। ग्रेटर टोक्यो क्षेत्र ३७.४ मिलियन से अधिक निवासियों के साथ दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला महानगरीय क्षेत्र है।

Subscribe our channel here:-
https://www.youtube.com/@towntravel_08

follow Us on Instagram here:-
https://www.instagram.com/towntravel_08

#japan #japantravel #japanese #facts #amazingfacts #weirdfacts #explore #travel #travelvlog #visitjapan #photography #tour #tourist #viral #trending

Amazing facts about Japan
जापान जाने से पहले एक बार जरूर देखे
natural attractions
amazing facts in hindi
where to go in japan
how to get smarter
wanderlust
dungeons and dragons
gary allan
first time airport
junior mining
adv motorcycling
increase brain power
vacation
game master guide
long motorcycle trip
travel vlog
what japan eat
motorcycle travel tips
best country songs
japan visa for pakistani
arts council england
japan travel tips
new in japan

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर स्वागत है आपका अपने चैनल टाउन ट्रेवल पर आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे देश के बारे में जहां हर काम टेक्नोलॉजी के जरिए होता है इस देश में दुनिया की सबसे तेज और टाइम पर चलने वाली ट्रेन मौजूद है इस देश में 50 लाख से भी ज्यादा वेंडिंग मशीन लगी है जिनमें हर प्रकार का सामान आसानी से मिल जाता है इस देश के बच्चे चाहे तो 10 साल तक बिना पढ़े रह सकते हैं और साथ ही स्कूल की साफ सफाई भी स्टूडेंट्स खुद ही करते हैं दुनिया का सबसे पहला न्यूक्लियर अटैक भी यही हुआ था अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम बात करने वाले हैं जापान के बारे में चलिए शुरू करते हैं उससे पहले दोस्तों अभी तक चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो सब्सक्राइब करना ना भूलें जापान देश लगभग 12 करोड़ की जनसंख्या के साथ दुनिया का 11वां सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है देश का लगभग 3 चौथाई भूभाग पहाड़ी है देश का कुल क्षेत्रफल 3975 वर्ग किलोमीटर है की राजधानी टोक्यो है दोस्तों सभी जगह काली बिजली का रास्ता काटना बैड लक माना जाता है पर जापान के लोगों का यह मानना है कि यह उनके लिए अच्छा भाग्य लेकर आती है जापान के ऑफिसों में काम के समय सोना गलत नहीं माना जाता उनका मानना है कि व्यक्ति ज्यादा काम करने की वजह से थक गया है और ब्रेक ले रहा है जापान के लोगों को विश्व के सबसे मेहनती माना जाता है टाइटेनिक दुर्घटना में बचे जापानी व्यक्ति को उसके देश वालों ने डरपोक ना शुरू कर दिया था क्योंकि वह दूसरे यात्रियों के साथ जहाज में डूबकर मरा नहीं जापान में देर रात तक डांस करना 2015 तक गैर कानूनी था बाद में इसे कानूनी कर दिया गया अगर जापान में कोई व्यक्ति ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या करता है तो उसके रिश्तेदारों को यात्रा में बाधा डालने के लिए फाइन देना पड़ता है जापानी ट्रेन दुनिया की ऐसी ट्रेनों में से एक है जो सबसे ज्यादा सही समय पर चलती है यहां ओथन ट्रेन सिर्फ 18 सेकंड के लिए लेट होती है बच्चों की पसंदीदा हॉलीवुड फिल्मों में से एक गोडजिला फिल्म तो आपने देखी होगी लेकिन आपको बता दें कि गोडजिला जापान का ऑफिशियल नागरिक भी है जापान के 70 फीसद क्षेत्र में पहाड़ हैं इसलिए अधिकांश लोग तटीय क्षेत्रों में रहते हैं यहां 200 से अधिक ज्वालामुखी भी है जापान में एक लॉ के अनुसार 40 साल से ज्यादा उम्र के पुरुषों की कमर 33.5 इंच से ज्यादा और औरतों की 35.4 इंच से ज्यादा नहीं होनी चाहिए अगर इससे ज्यादा पाई जाती है तो उन्हें फिट रहने के लिए टिप्स दिए जाते हैं ऑक्टोपस नामक समुद्री जीव का नाम तो आपने सुना ही होगा ऑक्टोपस वैसे तो सी फूड में आता है जो समुद्री भोजन प्रेमियों को बेहद पसंद आता है लेकिन जापान में ऑक्टोपस आइसक्रीम बनाई जाती है जिनको खाने में एक्सपेरिमेंट करना पसंद होता है उनको ऑक्टोपस आइसक्रीम एक बार जरूर ट्राई करनी चाहिए जापान में एक अजीब चलन चल रहा है यदि किसी महिला के दांत बीच में से टूटे हुए या उबड़ खाबड़ हैं तो उन्हें बेहद खूबसूरत माना जाएगा जापान के लोग साफ सफाई के प्रति बहुत जागरूक हैं विद्यालयों में छात्र और शिक्षक दोनों मिलकर कक्षाओं की सफाई करते हैं यहां के लोग दीर्घायु होते हैं जापान के लोगों की औसत उम्र 82 वर्ष है जो सभी देशों के औसत से अधिक है जापान के लोग समय के बड़े पाबंद होते हैं यहां के लोग किसी भी काम को समय पर करने के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं जापान में सार्वजनिक स्थानों पर जोर-जोर से बोलना असभ्य माना जाता है इतना ही नहीं य दो लोगों का हाथ पकड़कर साथ चलना भी अच्छा नहीं माना जाता जापान में लोग नव वर्ष की खुशी में सबसे पहले मंदिर में जाकर 108 बार घंटियां बजाते हैं जापान के किसान स्क्वायर शेप में तरबूज उगाते हैं ताकि वे उन्हें अच्छे से और ठीक से रख सके यह थी दोस्तों जापान के बारे में कुछ रोचक और मजेदार बातें वीडियो को लाइक और दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूलें क्योंकि ऐसी मजेदार वीडियो हम रोज लाते रहते हैं मिलते हैं जल्दी अगले वीडियो के साथ धन्यवाद

Write A Comment