Marsilli Pahad Ranchi Namkum | Mystery of marashili pahad | आठ जलकुंड जो आज तक सूखा ही नहीं | रहस्यमयी गुफा । Ranchi, Jharkhand |
This place is about 15 km from Ranchi located in Namkum. This is one of the incredible place of Ranchi,its beautiful and mysterious. There are many strange things which is made naturally.
रांची से करीब 15 किलोमीटर दूर रामपुर बजार से लगभग 4 किलोमीटर के अंदर जाने पर राजा उलातू पंचायत का उनिडीह गांव है। इसी गांव के पास मौजूद है माराशिली पहाड़ जो इन दिनों शहर के युवाओं के खास हैंगआउट जोन में शामिल हाे गया है। माराशिली पहाड़ 230 एकड़ में फैला हुआ है। यह एक तरफ से खेतों से तो एक तरफ से घने पेड़ों से घिरा हुआ है। इसकी चाेटी पर एक प्राचीन मंदिर मौजूद है जो शिवलोक धाम के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर की जो दीवार हैं वह लगभग 4 फीट चाैड़ा है। मंदिर के अलावा इस पहाड़ में 8 छोटे-बड़े कुंड हैं। यहां जो सबसे बड़ा कुंड है उसके बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि आज तक इस कुंड का पानी कभी नहीं सुखा है। एक बार इसकी गहराई को नापने के लिए इसमें सात खटिया का रस्सी भी डाला गया लेकिन गहराई का पता नहीं चल पाया। इसके अलावा इसमें एक गुफा भी है।
#ranchi #jharkhandtourism #marashilipahad
v.o- aman kujur
9 Comments
जय झारखण्ड 🙏🙏
Wow…great
Bahi bohot pehele haathi raha karte the uska sikkad ka nissan hai
Jai Jharkhand
bahut achha laga
Voice quality 👏
Aj hi gye the bhut thand h thand k din v
हर हर महादेव
❤❤❤