नमस्कार दोस्तों मैं हूं हर्ष आप सभी का स्वागत है छत्तीसगढ़ राइडर परिवार में दोस्तों आज हम लाए हैं मैहर सतना जिला मध्य प्रदेश का टॉप 10 टूरिज्म स्पॉट के बारे दोस्तों अगर मैहर जाते हैं तो 1 दिन में कहां-कहां घूम सकते हैं और कितना कितना दूर पड़ेगा इसमें पूरा डिटेलिंग वीडियो लेकर आए हैं पूरा वीडियो देखिए और मां शारदा का दर्शन कीजिए घर बैठे
1. मैहर का शारदा मंदिर
मैहर में सबसे प्रसिद्ध शारदा माता जी का मंदिर जो कि पूरे देश में प्रसिद्ध है। एक ऊंची पहाड़ी पर शारदा माता जी का मंदिर स्थित है। मंदिर में पहुंचने के लिए सीढ़ियां बनी हुई है। और इसके अलावा मंदिर पर रोपवे की मदद से भी पहुंचा जा सकता हैं। मंदिर में शारदा माता विराजमान हैं। इसके साथ ही मंदिर के परिसर में और भी देवी देवता विराजमान हैं, जिनके दर्शन कर सकते हैं। मंदिर से मैहर के चारों तरफ के दृश्य में खूबसूरत पहाड़ देखने को मिलता है।
2. आल्हा देव मंदिर
आल्हा देव मंदिर मैहर माता के मंदिर से लगभग 2 से 3 किलोमीटर की दूरी पर है यहां पर आल्हा देव मंदिर है और साथ में आल्हा तालाब भी है तो यहां पर भी आप जा सकते हो और इसे भी आप दर्शन कर आधा देव जी का आसपास का हरी-भरी वादियों का मजा ले सकते हो
3. आल्हा ऊदल का अखाड़ा
मैहर में स्थित एक प्रसिद्ध जगह आल्हा ऊदल का मंदिर जो कि यह जंगल के बीच में स्थित है। यहां पर एक सरोवर भी है, जहां पर खूबसूरत कमल के फूल देखने की मिलते हैं। यहां पर पिकनिक मनाने के लिए अच्छा स्पॉट हैं। यहां पर आकर बहुत अच्छा महसूस होता है।
4. बड़ी मई मंदिर (बड़ी खेरमाई मंदिर)
मैहर में घूमने के लिए बड़ी खेरमाई मंदिर भी एक अच्छी जगह है और बड़ी खेरमाई मंदिर के बारे में ऐसा भी कहा जाता है, कि यह शारदा माता की बड़ी बहन है और मैहर में शारदा माता के दर्शन करने के बाद इनके दर्शन भी जरूर करनी चाहिए। यहां पर दर्शन करने के लिए आपको ढेर सारे मंदिर देखने के लिए मिलते है इसके साथ ही यहां पर एक प्राचीन बाबड़ी भी आपको देखने के लिए मिलता है।
5. ओइला मंदिर मैहर
ओइला मंदिर दुर्गा जी को समर्पित है और यह मन्दिर मैहर के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। यहां पर दुर्गा जी की बहुत ही भव्य प्रतिमा है। यहां पर शिवलिंग भी विराजमान है। और इसके साथ ही यहां पर आपको गणेश जी के दर्शन भी करने के लिए मिल जाते हैं।
6. गोला मठ मंदिर मैहर
गोला मठ मंदिर मैहर में स्थित एक प्राचीन मंदिर है। यह पूरा मंदिर पत्थर से बना हुआ है। गोला मठ मंदिर भगवान शिव जी को समर्पित है। इस मंदिर में शिव भगवान जी का शिवलिंग विराजमान है। गोला मठ मंदिर के गर्भ गृह में शिवलिंग विराजमान है और मंदिर के बाहर नंदी भगवान की पत्थर की प्रतिमा विराजमान है। इस मंदिर की दीवारों में आपको नक्काशी देखने के लिए मिलेगी, जो पत्थर पर उकेर कर की गई है। यह मंदिर बहुत प्राचीन है। यहां के लोगों का यह मानना है, कि यह मंदिर एक रात में तैयार किया गया है। आप यहां पर जाकर इस मंदिर की सुंदरता को देख सकते हैं।
7. बड़ा अखाड़ा मंदिर मैहर
यह मैहर में घूमने का एक प्रमुख स्थान है, यहां पर एक बहुत बड़ा शिवलिंग है जो कि मंदिर की छत पर बना हुआ है इसके साथ ही मंदिर के अंदर 108 शिवलिंग विराजमान है। यहां पर मंदिर के गर्भ गृह में मुख्य शिवलिंग भी देखने के लिए मिल जाएगा। साथ ही मंदिर में आप यहां आश्रम भी घूम सकते है, जहां पर ब्राम्हणों को शिक्षा दी जाति है।
8. नीलकंठ मंदिर और आश्रम
मैहर में स्थित नीलकंठ मंदिर और आश्रम एक प्रमुख जगह है। मैहर से करीब 15 से 16 किलोमीटर दूर आप यहां पर घूमने जा सकते है। यहां पर भगवान श्री राधे कृष्ण जी का मंदिर देखने को मिलता है। नीलकंड महाराज जी ने नीलकंठ आश्रम में तपस्या की थी। बरसात के समय यहां पर झरने भी देखने के लिए मिलता है, जो बहुत ही आनंदित लगता है।
9. इच्छापूर्ति मंदिर या केजीएस मंदिर
इस मंदिर को बहुत ही खूबसूरती से बनाया गया है। इसके साथ ही इस मंदिर में खूबसूरत नक्काशी देखने को मिलती है। दुर्गा जी को समर्पित इस मंदिर में स्फटिक शिवलिंग, गणेश जी और हनुमान जी, लक्ष्मी जी और श्री राम जी के भी दर्शन करने के लिए मिल जाएंगे। इसके साथ ही एक खूबसूरत फवारा मंदिर के बाहर देखने के लिए मिल जाएगा। चारों तरफ खूबसूरत यह मन्दिर बगीचों से घिरा हुआ है। और रात के समय में मंदिर खूबसूरत लाइटों से जगमगाता रहता है।
10. पन्नीखोह जलप्रपात मैहर
पन्नी जलप्रपात मैहर में स्थित एक अच्छी जगह है। यह जलप्रपात जंगल में स्थित है और यहां पर आप घूमने के लिए बरसात के समय जा सकते हैं। इस जलप्रपात में जाने के लिए आपको पैदल जाना पड़ता है, क्योंकि यहां पर जाने के लिए सड़क नहीं है। आप इस जलप्रपात में आल्हा उदल मंदिर से जा सकते हैं। वहां से यह जलप्रपात करीब 2 से 3 किलोमीटर दूर पड़ेगा। यहां पर जाकर आपको बहुत अच्छा लगेगा।
✔”FOLLOW ME”
►Facebook :- https://www.facebook.com/Chhattisgarrider
►Twitter : – https://twitter.com/Chhattisgarridr
►Instagram :- https://www.instagram.com/chhattisgarhrider/
►My Blog : – https://chhattisgarhrider.blogspot.com/
#maihar #top10turistplacemaihar #maiharshardamatatemple #maiharsatnamp #shardamatamandir #top10tourismplacemaihar
TAg – Maihar top 10 tourism place,
Top 10 place of maihar,
Maihar me ghumne ke pramukh jagah,
Maihar,
Pahado wali mata sharda devi,
Sharda devi mandir maihar,
Maihar ke pramukh mandir,
Top 10 temple of maihar,
Maihar me rukane ka jagah,
Maihar kaise ghume,
Maihar me kaha ruke ,
maihar turist place,
maihar ghume ka jagah,
मैहर में घुमने के प्रमुख जगह ,
मैहर शीर्ष 10 पर्यटन स्थल,
मैहर की टॉप 10 जगह,
मैहर में घुमने के प्रमुख जग,
मैहर,
पहाड़ो वाली माता शारदा देवी,
शारदा देवी मंदिर मैहर,
मैहर के प्रमुख मंदिर,
मैहर के टॉप 10 मंदिर,
मैहर में रुकने का जग,
मैहर कैसे घुमे,
49 Comments
Bhai hath jod ke sorry bol raha hu
Shandaar Video bhaiya ji ❣️❣️❣️❣️❣️🙏
🙏🙏🙏 sorry
Sir plz kuch to boliye
New year plan
Bawal hai bhaiya ji
बहुत ही अदभुत।। जय हो माता शारदा भवानी।।। जय हो माई की।।।
बड़ी खेर माई मन्दिर ,ओइल आ मन्दिर कितनी दूर है शारदा मन्दिर से
बहुत अच्छी लगी जानकारी
Nice tq Happy New year 💓
Bahut khoobsurat aur knowledgeable vdo hai apka
Jai Mata di
Jai Mata Di 🙏
Hamare yaha se dikhta hai mandir 😍😍😍😍
Jai maa Sharda and jai kunvar baba
Panni jalpratap April month me Jaana sahi rahega? mujhe Maihar Jana h es month
बहुत ही शानदार वीडियो
🙏🙏🙏🙏🙏 जय शारदा माता रानी🌹🌹🌹🌹🌹
Baba alauddin ka ghar- madeena bhavan ke baare me aapne bataya hi nahi
Bahut sunder
Waste of money 😑😑
rukne ki jagah hotel bataye plz
Jay maa sharadaa🙏🌹
शारदा मैया जी की जय हो । मैहर मेरे लिए एक अविस्मरणीय स्थान है और हमेशा हमेशा रहेगा ।
जय मां शारदा 🌹
जय माता दी
JAI JAI SHERA WALI MAA JAI JAI JOTANWALI JAI JAI LATA WALI MAA JAI JAI BOLA CHACHA DARBAR KI JI
Jai mata di 🙏🪔
Jai Sharda ma Maihar wali
Jai ma sharada
Bahut acha bhai aapne to ghar baithe hi maihar ghuma diya
My city
Jai ma sarda
Mast laga bhaiya ji
Hume bhi awasar do ma apne darshan ka🤗🎁💖❤️🌺🙏jai maihar wali Sharda mai🎁💖🤗👌🙏
Jai sarda maiya
Jay maa sharada🙏
🇮🇳💕जय श्री राम💕जय श्री कृष्ण💕जय श्री राधा💕जय श्री रूकमणी💕जय श्री मीरा💕जय श्री हरिद्वार💕जय श्री हरि💕जय श्री बुद्ध💕बुद्धं शरणं गच्छामीं💕जय श्री महामाया(देवी)माँ💕जय श्री केदारनाथ(K दर)💕जय श्री भागीरथ 💕जय श्री नीलकंठ💕जय श्री गंगा मईया💕जय श्री त्रिवेणी💕जय श्री पशुपतिनाथ💕जय श्री ऋषिकेश💕जय श्री जैन ॠषि💕जय श्री सीता(जानकी)माँ 💕जय श्री जनक💕जय श्री राम💕जय श्री हनुमान💕जय श्री लक्ष्मण💕जय श्री भरत 💕जय श्री वाल्मीकी💕जय श्री लव-कुश 💕जय श्री पुनरिक💕जय श्री मिथिला💕जय श्री अयोध्या💕जय श्री दशरथ 💕जय श्री अवधी💕जय श्री अवध💕जय श्री तुलसी💕जय श्री महालक्ष्मी माँ💕जय श्री हरि 💕जय श्री दुर्गा माँ💕जय श्री शिव💕जय श्री गणेश 💕जय श्री भोजपुरी💕जय श्री संस्कृत💕जय श्री सरयु माँ💕जय श्री चित्रकुट(वनवास)💕जय श्री बुन्दी-बुन्देली💕जय श्री बघेली💕🇮🇳👌💘💕🇮🇳👌
🇮🇳💕जय श्री राम💕जय श्री कृष्ण💕जय श्री राधा💕जय श्री रूकमणी💕जय श्री मीरा💕जय श्री हरिद्वार💕जय श्री हरि💕जय श्री बुद्ध💕बुद्धं शरणं गच्छामीं💕जय श्री महामाया(देवी)माँ💕जय श्री केदारनाथ(K दर)💕जय श्री भागीरथ 💕जय श्री नीलकंठ💕जय श्री गंगा मईया💕जय श्री त्रिवेणी💕जय श्री पशुपतिनाथ💕जय श्री ऋषिकेश💕जय श्री जैन ॠषि💕जय श्री सीता(जानकी)माँ 💕जय श्री जनक💕जय श्री राम💕जय श्री हनुमान💕जय श्री लक्ष्मण💕जय श्री भरत 💕जय श्री वाल्मीकी💕जय श्री लव-कुश 💕जय श्री पुनरिक💕जय श्री मिथिला💕जय श्री अयोध्या💕जय श्री दशरथ 💕जय श्री अवधी💕जय श्री अवध💕जय श्री तुलसी💕जय श्री महालक्ष्मी माँ💕जय श्री हरि 💕जय श्री दुर्गा माँ💕जय श्री शिव💕जय श्री गणेश 💕जय श्री भोजपुरी💕जय श्री संस्कृत💕जय श्री सरयु माँ💕जय श्री चित्रकुट(वनवास)💕जय श्री बुन्दी-बुन्देली💕जय श्री बघेली💕जय श्री पाली💕🇮🇳👌💘💕🇮🇳👌
जाय सारधा मां की जय
Jay sarda mata rani ki sada sb pr kyapa Krna
अपने बांधवगढ़ और दशरथ घाट सोन जोहिला संगम,बांधवगढ़ किला जैसे स्थल के darshan कब होगेl
Jay ma sharda bhavani
Bahut accha lga
Meri janm bhumi h Maihar jai maa Sharda
Bahut hi sundar
Sir hotel se gadi mil jayegi pura Maihar ghumane ke liye
Very good
Bahut Achcha Sir