राजस्थान में झरने कितनी खूबसूरत हैं आपको यह वीडियो देखकर पता चलेगा राजस्थान के सबसे खूबसूरत और भारत के सबसे सुंदर झरनों में से एक झरना आप आज इस वीडियो में देखेंगे जिसे भीमलत झरना के नाम से जानते हैं यहां पर कहते हैं कि महाभारत के समय पांडव आए थे तब भीम ने अपनी लात से पानी निकाला था पाताल से और अभी इस झरने को गिरता देख कर आपको बहुत ही आश्चर्य होगा कि पानी इतनी ऊंचाई से कितनी गहराई तक जाता है यह झरना बहुत ही शानदार झरनों में से एक है झरना देखने के लिए बारिश के दिनों में और सर्दियों के दिनों में लोगों का देखने वाले पर्यटकों का तांता लगा रहता है इस झरने की गहराई करीब सैंकड़ों फ़ीट फिर लंबाई 3 किलोमीटर तक है और इस झरने के गहराई के अंदर को सारे हारे पेड़ पौधे लगे हुए हैं जो राजस्थान की तपती गर्मियों में भी हरे भरे रहते हैं और इस गहराई के अंदर ही महादेव का मंदिर है जहां प्राकृतिक रूप से हमेशा शिव पर जलाभिषेक होता रहता है इस झरने की खूबसूरती का अंदाजा आप इस वीडियो के अंदर हमें वाटरफॉल के नजदीक खड़े देखकर लगा सकते हैं बहुत ही चौड़ाई के अंदर इसके अंदर पानी गिरता है जब बारिश का समय आता है और इसकी ऊंचाई बहुत अधिक है अगर आप इस झरने को गिरता देखेंगे तो आपको ऐसे लगा जैसे पानी अंदर पाताल में जा रहा है क्योंकि इतने घने पेड़ पौधे होने की वजह से नीचे धरती दिखाई नहीं देती है और इस खूबसूरत झरने की प्राकृतिक रूप से पेड़ों से गिरते जल को देखने का आनंद ही अलग है यह है राजस्थान के बूंदी के पास में भीमलत यहां से कोटा भी नजदीक है भीलवाड़ा टोंक चितौड़गढ़ भी और जयपुर से भी और दूर-दूर से लोग चल कर आते हैं राजस्थान के झरने को देखने के लिए

#travel #tour #jharna #waterfall #india #rajasthan #village #life #mahadev #shubhjourney #sanjaykumarswami

33 Comments

  1. Happy journey बहुत अच्छे video बना रहे हो आप आपकी यात्रा सफल हो

  2. मै महारास्ट्रा सें नाशिकसे मालेगाव तालुका से तलवाडे गाव से है
    आपकी रजस्तान यात्रा बहुत पसंद है
    आप खयाल रखणा सिया की तब्येत संभाळा

  3. एकदम बडीया भाई ! लेकीन थोडा सावधानी से trian की पटरी पर ना रुकना !

  4. भाई साहब यह हमारे गांव के पास में पड़ता है

  5. सिया जी यह भीमलत महादेव मारे गांव के पास में हैं हरियाली माउस को बहुत ही जोरदार मेला लगता है

  6. नंद किशोर बैरागी कोटा राजस्थान से। कोटा से यहां पर क‌ई बार आ चुका हूं अकेले ही साईकिल से।🙏👍 साईकिल चलाएं पसीना बहाएं कोरोनावायरस छु भी नहीं सकता आपको।

Write A Comment