चलों बुलावा आया है माता ने हमें बुलाया है..जोर से बोलो जय माता दी..जब भी आप वैष्णो देवी मंदिर दर्शन करने हेतु पहुंचेगे तो आपको यह राग सुनने को जरुर मिलेगा। माता का बुलावा आने पर भक्त किसी न किसी बहाने से उसके दरबार पहुँच जाता है। हसीन वादियों में त्रिकूट पर्वत पर गुफा में विराजित माता वैष्णो देवी का स्थान हिंदुओं का एक प्रमुख तीर्थ स्थल है, जहाँ दूर-दूर से लाखों श्रद्धालु माँ के दर्शन के लिए आते हैं।
Hello Dosto aap sabhi ko Namskar I am Naveen the Unplanned Traveller.
In this video I will try to give you the complete information about the Mata Vaishno Devi Journey Pedal Yatra from Katro to bhairo Temple via Bhawan including Adhkunwari, Charan Paduka, Banganga.
वैष्णो देवी का भव्य मंदिर कटरा से लगभग 12 किलोमीटर दूर है। माँ वैष्णो देवी के मदिर को भवन कहते है। यह भवन पहाड़ी पर स्थित है जिसे वैष्णो देवी पहाड़ी कहते है। इस पहाड़ी की समुद्र तल से ऊंचाई लगभग 5200 फिट है। वैष्णो एवी मंदिर भारत में तिरूमला वेंकटेश्वर मंदिर के बाद दूसरा सर्वाधिक मानक धार्मिक तीर्थ-स्थल है।
मंदिर के पिंड एक गुफा में स्थापित है, गुफा की लंबाई 30 मी. और ऊंचाई 1.5 मी. है। लोकप्रिय कथाओं के अनुसार, देवी वैष्णों इस गुफा में छिपी और एक राक्षस का वध कर दिया।
कटरा से 14 किमी चढ़ाई कटरा से माता के भवन तक यह चढाई 14 किलोमीटर की है। यह 14 किलोमीटर की लगभग खड़ी चढाई है।यहाँ दर्शनार्थी रात्रि को भी चढाई करते रहते है। पर्ची लेने से तीन घंटे बाद एक बाण गंगा नामक चेक पॉइंट पर पर्ची को दाखिल करवाना पड़ता है।
यह चढाई चढ़ने के लिए घोड़े, पालकी व पिट्ठू इत्यादि उपलब्ध रहते है। जिसका किराया लगभग 250 रुपये से 1000 रुपये तक होता है।
हेलीकाप्टर सुविधा भी उपलब्ध यहाँ कटरा से भेरुनाथ मंदिर के कुछ किलोमीटर दूर सांझीछत तक हेलीकॉप्टर की सुविधा भी उपलब्ध रहती है। जिसका किराया लगभग 1000 रुपये से 7000 रुपये तक होता है। अर्धक्वाँरी से माता के भवन के लिए बेट्री कार भी उपलब्ध है। माता के मंदिर से तीन किलोमीटर दूर भैरोनाथ का मंदिर है। यह तीन किलोमीटर भी चढाई पर है। यहाँ भी घोड़े, पालकी, पिट्ठू इत्यादि निर्धारित शुल्क पर तैयार मिलते है।
माता के भवन में पहुँचने वाले यात्रियों के लिए जम्मू, कटरा, भवन के आसपास आदि स्थानों पर माँ वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की कई धर्मशालाएँ व होटल हैं, ये धर्मशालाए माँ वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की है। यहाँ पर कुछ प्राइवेट होटल भी उपलब्ध है। इनमे एडवांस बुकिंग की व्यवस्था भी रहती है।
My Travel Gears –
——————————————————————–
Samsung Galaxy 7s Mobile –
Lumix G7 4k Camera –
Panasonic LUMIX G Vario Lens, 45-150mm MEGA Optical I.S. (Black)-
Realme XT SmartPhone –
Cannon IXUS 20 MP Camera with 12x optical zoom –
Extendable Selfie Stick –
Gorilla Tripod –
Benro Tripod Kit –
WildCraft 60 litre Rucksack –
Quechua Waterproof Trekking Shoes –
Reebok LightWeight Walking Shoes –
Watch, Like, subscribe and please give your feedback in comment box.
Please support this Travel Channel by Liking & Sharing the videos.
Share the Natural beauty of Incredible India with Travel inspiration.
Do not forget to subscribe the channel and click on bell icon to receive notification of latest Videos.
Follow me on Following Social Media Platforms-
Facebook-
Instagram-
AloJapan.com