Sita Kund Mystery – Vindhyachal | Sita Kund | Vindhyachal Mirzapur

विंध्याचल के अष्टभुजा पहाड़ी पर स्थित सीता कुंड बहुत ही दिव्य जगह है, क्योंकि इसी जगह पर श्री राम भगवान ने बाण मारकर जल का श्रोत निकाला था । तब से लेकर आज तक इस कुंड में पानी आता रहता है ।
पानी पूरी तरह औषधियुक्त है, जिसे पीने मात्र से ही सारे रोग दूर हो जाते है ।

यही पास में ही माता सीता के चरण पादुका है, कहा जाता हैं की इसी जगह पर माता सीता ने खाना बनाने के लिये रसोई भी बनायी थी ।

ये जगह विंध्याचल से ३ किलोमीटर दूर अष्टभुजा पहाड़ी पर स्थित है ।

#Sitakund

#Mysteriouskund

#Vindhyachal

#Astbhujamandir

#Maavindhyavasinidham

Background Music
Martian Cowboy by Kevin MacLeod is licensed under a Creative Commons Attribution licence

Source: 

Artist: 

Mahadev Safar

AloJapan.com