North Sikkim Tour 2025|Gangtok To Gurudongmar Lake|Zero Point|Sikkim Tour 2025

सर आप लोग कहां से आए हैं? हम आसाम आसाम से आप लोग को कैसा लगा? अच्छा लगा। होटल का सर्विस? होटल का सर्विस भी अच्छा है और जैसा बोला रक्षित भैया ने ऐसा ही दे दिया। खाना पीना कैसा था हम लोग का? रूम्स वगैरह रूम्स भी अच्छा है। अच्छा। जैसे बोला वैसा ही दे दिया। अच्छा और रस के सर्विस से खुश हैं आप लोग? [संगीत] से आपका उनका ट्रांसपोर्टेशन होटल्स अकोमोडेशन सब ठीक था अच्छा बहुत अच्छा टूर आपका पूरा कंप्लीट हो गया अभी अच्छा टूर पूरा कंप्लीट होने के बाद आपको अच्छा अच्छा कंप्लीट हो गया वीडियो देखा था YouTube पे तो उसके बाद उनके साथ कांटेक्ट किया सारे इनेशन लिए तो हमें उनका प्लानिंग अच्छा लगा तो उस हिसाब से बुकिंग करके हम हम लोग आए और नर्थ सिंघम का टूर किया हमने तो बहुत ही अच्छा टूर रहा सारा चीज गए सारा बेस्ट लगा बेस्ट पैकेज कैसा लगा बहुत ही अच्छा था बहुत ही हेलो गाइस वेलकम टू माय चैनल वित के नए वीडियो से आपका स्वागत है कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं सब लोग अच्छे हैं आज के वीडियो में मैं उस जगह के लिए बात करूंगा जो नर्थ सिक्किम की सबसे फेमस जगह में से एक है जो कि नॉर्थ सिक्किम घूमने जाने के लिए जितना भी पॉइंट्स पड़ता है उसमें से सबसे हाईएस्ट मोटरेबल लोकेशन है जी मैं लाचन गुरु गुरु दंग लीग की बात कर रहा हूं। तो उम्मीद है वीडियो में काफी ज्यादा इनफार्मेशन शेयर करूंगा। अगर आपको वीडियो अच्छा लगा तो लाइक शेयर जरूर कीजिएगा। चैनल पे नए तो सब्सक्राइब करके पास में नोटिफिकेशन बेल को ऑल कीजिए ताकि नए-नए वीडियो रिलेटेड इनफार्मेशन आपको इस आने के दौरान अभी मिलता है और आगे मिलता रहेगा। आपको पता है मैं गटक में रहता हूं। मैं होटल चलाता हूं। साथ में टू प्लान भी करता हूं। जितने बुकिंग्स आपने किए हैं काफी अच्छे-अच्छे फीडबैक्स आपने मुझे दिए। थैंक यू वेरी मच फॉर द फीडबैक्स। आपके बजट के हिसाब से जो भी सही होता है उसको पूरा करने की पूरी कोशिश करता हूं और आगे भी करता रहूंगा। आपका एक सब्सक्राइब मुझे मैटर करता है। मुझे मोटिवेट करता है आपको अगला वीडियो प्रोड्यूस करने के लिए। पुराने वीडियो के साथ नया वीडियो का जो एक बेसिक इनेशन का अपडेट होता है जो डिफरेंस होता है वो आपको एक नोटिफिकेशन से क्लियर हो जाता है। आपको कोई पैसा भी देना नहीं पड़ता है। इसलिए सब्सक्राइब करते हुए रखिए आपको भी काम आ जाएगा। ऑल इंडिया बेसिस में भी सारा कुछ-कुछ इनेशन मैं इसमें अपडेट करता रहता हूं। तो ज्यादा टाइम नहीं लूंगा। प्लीज वीडियो को पूरा देखिएगा। वीडियो में दिए हुए नंबर पे वही लोग कांटेक्ट कीजिए जिनके पास फिक्स डेट, कंफर्म सब कुछ डिटेल्स है। नहीं तो नॉर्मल कुछ भी जानकारी के लिए अगर मैंने वो चीज़ YouTube में नहीं बताया। मुझे बेशक कमेंट में पूछ सकते हैं। मैं रिप्लाई करने की पूरी कोशिश करूंगा। चलिए वीडियो को शुरू करते हैं। फ्रेंड्स सबसे पहले क्या करना चाहता हूं? सिक्किम में हर वीडियो की तरह मैं बोलता रहता हूं। प्लीज गौर से सुनिए। अगर आप लोग एडल्ट है वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट तीनों में से कोई एक मैनेटरी है सिक्किम में नॉर्थ सिक्किम सिक्किम के परमिट के लिए। वरना आपको परमिट नहीं मिलेगा। अगर आप लोग एडल्ट नहीं है तो आपको पासपोर्ट या फिर बर्थ सर्टिफिकेट कैरी करना पड़ेगा। वरना आपको परमिट नहीं मिलेगा। अब आता है नॉर्थ सिक्किम। नॉर्थ सिक्किम फेमस जगहों में से एक है। कुछ-कुछ लोगों का यह मानना है कि भाई सिक्किम घूमने जाने का मतलब है सिर्फ नॉर्थ सिक्किम घूमने जाना। एक्चुअल में गलत बात है। नॉर्थ सिक्किम का अंदर ही उसका नाम छोड़ मतलब सिक्किम की नॉर्दन पार्ट जिसके अंदर दो छोटे-छोटे गांव आता है। लाचन और लाचुंग व्हिच इज़ कमिंग अंडर मंगन डिस्ट्रिक्ट। ठीक है? अब इसके अंदर लाचिन और लाचू में लाचिन में पड़ता है गुरुदमगर लेक जो कि प्लान में ही होता है और काला पत्थर जो कि प्लान में नहीं होता है ड्राइवर के साथ बात करके वो प्लान एक्सीड करके जाना पड़ता है एक्स्ट्रा पैसा देके अब उसके साथ आता है लाचूंग यातंगली 0 पॉइंट लेकिन अभी तो लाच का वन नाइट का परमिट है नहीं अभी लाच का सिर्फ टू नाइट का परमिट है गवर्नमेंट के तरफ से अब गवर्नमेंट के ऊपर तो कोई है नहीं ये टू नाइट परमिट बहुत सारे लोगों को कंफ्यूजन हो जाता है कि भाई नॉर्थ सिक्किम घूमने जाएंगे मतलब सिर्फ टू नाइट थ्री डेज ही लगेगा एक्चुअल में ये फैक्ट नहीं गैंग आप आ जाएंगे तो कल से शुरू होगा वो टू नाइट थ्री डेज वाला प्लान। लाचन रास्ता खुला ही नहीं था। ठीक है? लाचन की कोई अपडेट भी नहीं था। कोई भी सारे बहुत सारे जगहों पे वीडियो में मैं बोल चुका हूं कि ये सब चीज लाचे कंप्लीटली बंद है। लेकिन ये लाचे गुरुदंबर ले के अपडेट मेरे पास बहुत सारा आ रहा है। वो भी गेस्ट के तरफ से। गेस्ट अपने हिसाब से प्लान बना रहे हैं। कुछ-कुछ लोग एi से डाउनलोड करके प्लान भेज दे रहे हैं। कुछ-कुछ लोग Google से डाउनलोड करके प्लान भेज दे रहे हैं। अब उनको यह समझाने में बहुत मुश्किल हो जा रहा है कि आप कोई भी जगह पे आने से पहले उस जगह की करंट जो अपडेट है वो चेक कीजिए। अब वो लोग फंस जा रहे हैं कुछ-कुछ लोगों के कुछ-कुछ ट्रेवल एजेंसीज के जाल में क्योंकि कुछ-कुछ ट्रेवल एजेंसी के पास तो आईडिया ही नहीं है। वो लोग खुद Google देख के प्लान बनाते हैं। उल्टा-पुल्टा हिडन कॉस्टिंग जोड़ देते हैं पैकेज को कम करने के चक्कर में। आपके पास अगर मैं बोलूंगा कि गाजपुर दंगल लेक बंद है और कोई अगर बोलेगा अब खुला हुआ है तो सबसे पहले आपका फितरत यही होगा। आपके मोटिव यही होगा कि भाई हम जिस जो बोल रहा है खुला है उसके पास जाएंगे। लेकिन सिक्किम की गवर्नमेंट वेबसाइट आप चेक करके देख लीजिएगा। लाचेन और गुरुदंगल लेक जो रूट अभी है वो कंप्लीटली बंद है। जिसकी खोलने की इस साल में कोई ऐसा अपडेट नहीं है। क्योंकि पैकेज उठाना पड़ेगा ट्रेवल एजेंसी लोगों को। इसीलिए कुछ-कुछ ट्रेवर एजेंसीज ये चीज कर रहे हैं। कुछ-कुछ नहीं मैं ऑलमोस्ट सभी ऑलमोस्ट बहुत सारे गेस्ट में के मुंह से सुन रहा हूं कि उनके पास गुरुदंबर ले का प्लान में रहा है। बहुत सारे लोग तो सोशल मीडिया में भी लिख दे रहे हैं कि लाचन गुरुदंबर उसका प्लान में है। लेकिन लाचन का रूट खुला ही नहीं है। अब लाचन कब तक खुलेगा? मुद्दे की बात यह है। लाचन खोलने की अपडेट एक दिसंबर में है। मैं मना नहीं कर रहा हूं। लाचन गुड़ दंगा लेकिन इसकी कोई गवर्नमेंट अपडेट नहीं है। खोल सकता है। नहीं भी खोल सकता। का रास्ता अगर बन गया तो खुल जाएगा नहीं तो नहीं खुलेगा यह मुद्दे की बात लेकिन जनरली लाचन का रूट बहुत बर्फ पड़ने की वजह से भी कभी-कभी बंद हो जाता है तो अगर बाय चांस खुल भी गया तो आप गुरुदम गोल्ड तक पहुंच नहीं पाइएगा क्योंकि अभी इस साल में इतना ज्यादा बर्फ है लाचन गुरुदम गोल्ड लेक वैसे ही बर्फ में बंद हो जाता है तो लाचन की आप जो अपडेट है ये मार्च महीने से पहले मुझे अभी तक कोई अपडेट नहीं लगता है कि आप गुरुदम गोल्ड लेक एक्सेस कर पाओगे सिंपल बात क्लियर बता रहा हूं हम लोग यहां पे रहते हैं आपसे थोड़ा बहुत ज्यादा जानकारी हम लोग यहां पे रख सकते है जो कि कम काफी कॉमन है। ठीक है? तो लाचेन की ऐसी कोई अपडेट है ही नहीं जो बन सकता है। लेकिन अगर लाचेन खुल गया तो दो तरीके से खुल सकता है। एक अगर खुल गया तो लाचेन वन नाइट लाच टू नाइट मतलब टोटल प्लान बनेगा थ्री नाइट फोर डेज का जो कि डिजास्टर के पहले था। या फिर लाचेन और लाच का अगर टू नाइट का परमिट पहले जैसा चालू हो गया तो जाके सिर्फ गुरदंबक का जो परमिट का चार्ज है वो ऐड करके भी चालू हो सकता है। लेकिन इसकी कोई अपडेट नहीं है। इसका मतलब क्या हुआ? लाचन अक्टूबर में तो छोड़ दीजिए नवंबर भी छोड़ दीजिए। दिसंबर महीने में भी कोई ऐसी अपडेट है ही नहीं कि प्लान लाचन खोलेगा गुरुदेव वाले तो प्लीज ऐसा कोई भी अगर आपको आई नहीं मिल रहा है तो 110% समझ लीजिएगा कि भाई लाचन अगर खुला है तो उसकी गवर्नमेंट नोटिफिकेशन मुझे दिखाई दिखाइए क्योंकि लास्ट एस पर सेकंड गवर्नमेंट लास्ट नोटिफिकेशन लाचे की खोलने की कोई अपडेट नहीं है और ना ही अभी तक निकला है और जहां तक हम लोगों के पास खबर है वो इस साल खुलने वाला है नहीं तो प्लीज उसके ऊपर ध्यान मत दीजिए क्योंकि वह एक ही प्लेस बंद है बाकी सारे प्लेसेस ओपन है जो अच्छी तरीके से एंजॉय कर रहा है। लाचंग में यंगतंग बली ज़ीरो पॉइंट सारा प्राइसेस ओपन हुआ है। ला लाच नर्थिक जाने के रास्ते में जितना भी वाटरफॉल्स साइड सिंह पड़ता है सारा ओपन हुआ है। और लाचुंग के ऊपर में भी एक तो लेक है सांगला कुचोलक जो कि एक्स्ट्रा पॉइंट होता है वो ड्राइवर से बात करके जाना पड़ता है। वो गुरुदंगल लेक की तरह ही दिखता है। इसलिए गेस्ट लोगों को कोई कमी महसूस नहीं हो रहा है। और आपको पता ही है मेरा जीरो पॉइंट प्लान में हमेशा इंक्लूड होता है अकॉर्डिंग टू फुल कार रेड काउंट और बाकी पे नामची चारदाम बंगला साउथ सेकंड गैंगट नाथला पास सारे जगहों पे ओपन है। स्नो भरपूर है। इस साल शो ज्यादा पड़ा है। बहुत पहले गिरा है। तो इसीलिए गेस्ट लोगों को भी एंजॉय करने में कोई इशू नहीं है। सीजन टाइमिंग है तो उस हिसाब से आप लोग प्लान करते आइए। सस्ते के चक्कर में मत पड़िए। सस्ता हमेशा हमेशा हमेशा ही आपको सस्ता वाला चीज ही दिखाएगा। और कोई लोग अगर आपको नॉर्मल चीजों से कुछ कम दिखा रहा है तो प्लीज उसके अंदर गौर कीजिए। कौन-कौन सा चीज एक्सक्लूड किया हुआ है? क्योंकि हिडन कॉस्टिंग को दिखा के कॉस्टिंग को कम दिखा के कुछ चीजों को हटा के कॉस्टिंग कम दिखाया जा सकता है। लेकिन उससे आपकी खर्चा कम नहीं होता है। वो आप ही का पॉकेट से बाद में जाएगा जब आपको पता चलेगा। ठीक है? तो उम्मीद है आपको काफी क्लीयरेंससेस इसके बारे में मिल गया है। सारे पॉइंट्स ओपन है। सिर्फ एक लाचनी बंद है जो कि बहुत जल्दी खोलने की कोशिश किया जा रहा है गवर्नमेंट की तरफ से। जब खुल जाएगा आपको अपडेट मिल जाएगा। उम्मीद है वीडियो में काफी ज्यादा इनफार्मेशन निकली। अगर आपको वीडियो अच्छा लगा तो लाइक शेयर ज़रूर कीजिएगा। चैनल में नए हो तो सब्सक्राइब करके पास नोटिफिकेशन बेल को ऑल कीजिए ताकि नए अपडेटेड वीडियोस लेटेस्ट इनफार्मेशन आपको इस तरीके का आगे मिलता रहेगा। मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो पे। तब तक के लिए खुद का ध्यान रखिए। अपना फैमिली का ध्यान रखिए। कोविड काटे कीजिए। गुड बाय। टेक केयर। जय हिंद।

North Sikkim Tour 2025|Gangtok To Gurudongmar Lake|Zero Point|Sikkim Tour 2025

@TourPlannerBlog
@sikkimchronicle
@explorershibaji
@TravelWithKoushik

#northsikkimtour
#gurudongmarlake
#zeropointsikkim
#sikkimtour
#journeywithrakshit
#sikkimtourism
#sikkimtouristplaces
#sikkimtourplan
#sikkimtourpackage
#sikkimtravelguide
#sikkimtravel
#bestplacestovisit
#besttimetovisitsikkim
#besttravelagency
#besttravelplan
#lachen
#lachenlachung
#lachung
#northsikkimtourpackage
#northsikkim
#gangtok
#gangtoktour
#gangtokhotel
#darjeelingsightseeing da#darjeeling_tour
#darjeelingtouristplaces
#sikkimweatherupdate

27 Comments

  1. Hum 7 log arahe hay dec first week mein hume package karna hay but kuch samaj nahi araha kaise karu thoda guide karo

  2. Package details par please 1 video bana dijiye ❤nathula ke kya packages hain aur zero point yumthang valley ke kya packages hain।