कन्याकुमारी दर्शन | Kanyakumari Tour Guide | Kanyakumari Tourist Places | Vivekananda Rock Memorial

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप सभी दोस्तों आज के इस खास और इंफॉर्मेशन कराने के साथ-साथ कन्याकुमारी यात्रा की संपूर्ण जानकारी भी बताऊंगा अगर आप भी कन्याकुमारी घूमने की प्लानिंग बना रहे हैं तो आप एकदम सही वीडियो देख रहे हैं यह वीडियो आपकी बहुत हेल्प करेगा इस वीडियो में बात करेंगे आप यहां तक कैसे पहुंचेंगे रुकने के लिए होटल कहां पर लेना चाहिए दर्शन और घूमने का सही तरीका क्या है आप यहां पर कहां-कहां घूम सकते हैं खाने पीने की कैसी व्यवस्था है और वीडियो के लास्ट में बात करेंगे संपूर्ण बजट की तो कन्याकुमारी यात्रा की ए टू जड कंप्लीट इंफॉर्मेशन के लिए वीडियो को पूरा जरूर देखें दोस्तों जब बात होती है कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक तो कश्मीर भारत का मुकुट है और कन्याकुमारी भारत का अंतिम छोर सबसे दक्षिण में बसा कन्याकुमारी प्यारा सा शहर है जो तमिलनाडु में हिंद महासागर बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के संगम के किनारे स्थित है दूर तक फैले हरे समुद्र बीचेस प्राचीन मंदिर चर्च और हिस्टोरिकल प्लेस इस प्लेस को परफेक्ट टूरिस्ट स्पॉट बनाते हैं कन्याकुमारी अपनी कला संस्कृति और सभ्यता के लिए बहुत फेमस है तो चलिए फिर वीडियो में आगे बढ़ते हैं और एकदम शुरू से शुरू करते हैं और जानते हैं कि आप यहां तक कैसे पहुंचेंगे बात करें ट्रेन की तो कन्याकुमारी में ही वेल कनेक्टेड रेलवे स्टेशन है यहां तक बाय ट्रेन आप आराम से आ जाएंगे इसके अलावा नागर कोयल जंक्शन और नागर कोयल टाउन भी यहां के नियरेस्ट स्टेशन है कन्याकुमारी की यात्रा करने वाले 90 पर लोग रामेश्वरम यात्रा करने के बाद में यहां तक आते हैं तो आपको रामेश्वरम से भी यहां तक डायरेक्ट ट्रेन मिल जाएगी वहीं अगर आप बाय रोड आना चाहते हैं तो आसपास के शहरों और राज्यों से बस और कार के माध्यम से भी आप यहां तक आ सकते हैं बात करें फ्लाइट की तो तिरुअनंतपुरम एयरपोर्ट यहां का नजदीकी एयरपोर्ट है जो कन्याकुमारी से 110 किमी दूरी पर स्थित है तिरुवनंतपुरम तक आने के बाद में बस ट्रेन या टैक्सी के माध्यम से कन्या तक आ जाएंगे तो चलिए बहुत ही प्यारा सा सफर पूरा करके अब हम लोग पहुंच चुके हैं कन्याकुमारी और अब हम लोग बात करते हैं रुकने के लिए होटल कहां पर लेना चाहिए दोस्तों आप कन्याकुमारी रेलवे स्टेशन से ऑटो में 40 से 50 देकर कन्याकुमारी पुलिस स्टेशन के पास में आ जाइए जो कन्याकुमारी रेलवे स्टेशन से 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित है यहां पर आपको बजट से लेकर वीआईपी होटल्स मिल जाएंगे साथ ही सभी टूरिस्ट प्लेस भी वॉकिंग डिस्टेंस पर है होटल्स की रेट की बात कर करें तो 1000 से ₹2000000 3000 5000 10000 तक के बजट में आप यहां पर रूम्स ले सकते हैं तो चलिए एक अच्छा सा रूम लेने के बाद में अब हम लोग बात करते हैं कन्याकुमारी घूमने का सही तरीका क्या है दोस्तों यहां पर चार से पांच प्लेस एकदम पासपास हैं जिन्हें आप पैदल टहल के ही कवर कर लेंगे तो सबसे पहले हम लोग चलेंगे विवेकानंद रॉक मेमोरियल जो समुद्र के बीचोबीच में टापू पर स्थित है दोस्तों यहां तक आपको फेरी से जाना होता है फेरी में ₹ पर पर्सन का टिकट लेते हैं जो बो साइड के लिए रहता है फेरी में 4 से 5 मिनट की शानदार यात्रा को करके आप विवेकानंद रॉक मेमोरियल के पास में आ जाएंगे दोस्तों यहां पर आपको ₹10 का एंट्री टिकट भी लेना होता है यह प्यारा सा स्थान स्वामी विवेकानंद जी को समर्पित है स्वामी विवेकानंद जी मंडपम और श्री पाद मंडपम स्थापित हैं इसी टापू पर माता कन्याकुमारी के पद चिन्ह भी बने हुए हैं चारों तरफ दूर तक फैले समुंद्र के शानदार नजारे आपका दिल जीत लेंगे यहां से मात्र 100 मीटर दूरी पर ही महान दार्शनिक और कवि श्री त्रि वल्लुवर जी की 133 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा भी स्थापित है हाल में ही यहां पर ग्लास ब्रिज बनाया गया है आप रॉक गार्डन से प्रतिमा तक ग्लास के माध्यम से भी जा सकते हैं दोस्तों बहुत ही प्यारा प्लेस है आप यहां पर घूमने जरूर आएं आपको यहां पर घूमकर बहुत ही ज्यादा अच्छा लगेगा तो यहां पर घूमने और दर्शन करने के बाद में फेरी से वापस आ जाएंगे और अब हम लोग चलेंगे कन्याकुमारी अमन माता मंदिर जो पास में ही स्थित है दोस्तों यह कन्याकुमारी का प्रमुख मंदिर है जो माता पार्वती को समर्पित है बहुत से लोग पहले त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद में यहां पर दर्शन करने आते हैं यहां पर जेंट्स लोगों को अर्ध नंग होकर दर्शन करना रहता है तो आप भी यहां पर अच्छे से दर्शन कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं दोस्तों बहुत बत ही आलौकिक और दिव्य मंदिर है यहां पर दर्शन करने से आपकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं तो चलिए यहां पर दर्शन करने के बाद में अब हम लोग चलेंगे कन्याकुमारी बीच और त्रिवेणी संगम जो कन्याकुमारी मंदिर के पीछे ही स्थित है दोस्तों यहां के सैनिक व्यूज और दूर तक फैले हरे नीले रंग के समुंद्र यहां की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं बहुत से लोग यहां पर घंटों बैठकर सकून भरे पलों को बिताते हैं सच में यहां के नजारे आपका दिल जीत लेंगे दोस्तों बीच के पास में ही सुनामी स्मारक भी बना हुआ है यह स्मारक 26 दिसंबर 2004 में विनाशकारी भूकंप और सुनामी में जान गवाने वालों की याद में बनाया गया है आप यहां पर आकर उन सभी को श्रद्धांजलि जरूर दें तो यहां पर घूमने के बाद में अब हम लोग आ चुके हैं त्रिवेणी संगम के पास में दोस्तों यहां पर हिंद महासागर बंगाल की खाड़ी और अरब सागर का महासंगम होता है इसी को त्रिवेणी संगम कहते हैं यहां पर आप समुद्र के पानी में बहुत ही अच्छे तरीके से मस्ती कर सकते हैं साथ ही यहां से सनराइज और सनसेट के बहुत ही शानदार नजारे देखने को भी मिलते हैं तो आप यहां पर आराम से बैठकर सनराइज और सनसेट के नजारों को भी देख सकते हैं तो यहां पर मस्ती करने के बाद में अब हम लोग चलेंगे गांधी मंडपम जो यहां से मात्र 50 मीटर दूरी पर ही स्थित है दोस्तों यह स्थान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को समर्पित है गांधी जी की अस्थियों को प्रवाह करने से पहले दर्शन के लिए यहीं पर रखा गया था मंडपम के अंदर गांधी जी के जीवन की यादों को तस्वीर के माध्यम से देख सकते हैं तो यहां पर घूमने के बाद में शाम को आप यहां की मार्केट में जरूर घूमे यहां पर आपको घर को सजाने के बहुत से आइटम्स मिल जाएंगे तो आप यहां पर शॉपिंग भी कर सकते हैं तो दोस्तों रात में हम लोग अपने होटल में आराम करेंगे और अगले दिन हम लोग चलेंगे थन मलाया स्वामी मंदिर सुचिंद्रम जो कन्याकुमारी से 12 किमी दूरी पर स्थित है यहां तक आप ऑटो या लोकल बस से आ सकते हैं दोस्तों ये प्राचीन मंदिर कन्याकुमारी के प्रमुख मंदिरों में से एक है यहां की वास्तुकला और भव्यता देखते ही बनती है यहां पर आप ब्रह्मा विष्णु महेश तीनों के बहुत ही अच्छे तरीके से दर्शन कर सकते हैं साथ ही हनुमान जी की विशाल प्रतिमा भी स्थापित है जहां पर दर्शन करके आपको बहुत ही अच्छा लगेगा दोस्तों बहुत ही प्यारा मंदिर बना हुआ है आप अपनी लिस्ट में इस मंदिर को जरूर शामिल करें आप यहां पर दर्शन करने जरूर आएं दोस्तों इसके अलावा अगर आपके पास में और भी टाइम है तो आप पद्मनाभन पैलेस और थ्रू पारा वाटरफॉल भी जा सकते हैं ये प्लेस कन्याकुमारी से लगभग 50 किमी दूरी पर स्थित हैं तो चलिए अब हम लोग फिर से कन्याकुमारी वापस आ जाएंगे और अब हम लोग चलेंगे अवर लेडी ऑफ रसम चर्च दोस्तों यह एक कैथोलिक चर्च है जो मदर मैरी को समर्पित है यह कन्याकुमारी का सबसे फेमस चर्च है चर्च की भव्यता और कारीगरी देखते ही बनती है आप चर्च में जाकर प्रेयर भी कर सकते हैं बहुत ही अच्छा प्लेस है आप अपनी लिस्ट में इसको शामिल जरूर करें तो दोस्तों इन सभी प्लेसेस को कवर करने के बाद में आप अगर चाहें तो शाम वाली ट्रेन से अपने घर के लिए वापसी भी कर सकते हैं तो चलिए अब हम लोग बात करते हैं कन्याकुमारी में खाने पीने की कैसी फैसिलिटी हैं दोस्तों आपको यहां पर वेज नॉनवेज हर तरीके का फूड मिल जाएगा यहां पर आपको प्योर वेज रेस्टोरेंट भी मिल जाएंगे इसके अलावा नॉनवेज फूड के ज्यादा ऑप्शन मिलते हैं साथ ही साथ आप यहां पर सी फूड भी एंजॉय कर सकते हैं तो चलिए अब जानते हैं यहां पर आने का सबसे अच्छा समय कौन सा रहता है दोस्तों आप अक्टूबर से अप्रैल तक यहां पर कभी भी आ सकते हैं यह टाइम यहां पर घूमने के लिए अच्छा समय माना जाता है इसके अलावा में और जून में भी यहां पर बहुत ज्यादा भीड़भाड़ होती है बात करें आपको कितने दिनों का टूर प्लान बनाना चाहिए आप यहां पर घूमने के लिए टू डेज वन नाइट का प्लान बना सकते हैं इसके अलावा थ्री डेज और टू नाइट यहां पर घूमने के लिए इनफ रहता है दोस्तों रामेश्वरम में दर्शन करने के बाद में मैक्सिमम लोग कन्याकुमारी को कवर करते हैं तो आप अगर रामेश्वरम यात्रा का कंप्लीट इंफॉर्मेशन वाला वीडियो देखना चाहते हैं तो आपको डिस्क्रिप्शन बॉक्स में लिंक मिल जाएगी आप उस वीडियो को भी जरूर देखें तो चलिए दोस्तों अब हम लोग बात करते हैं बजट की कितने बजट में आप इस पावन यात्रा को पूरा कर लेंगे दोस्तों अगर आप दो लोग हैं और आप थ्री डेज और टू नाइट का प्लान बनाते हैं तो 7000 से 8000 प्लस ट्रेन टिकट इतने बजट में बहुत ही अच्छे तरीके से इस यात्रा को पूरा कर लेंगे तो दोस्तों यहां पर मैंने आपको कन्याकुमारी यात्रा से रिलेटेड हर एक छोटी बड़ी जानकारी को बहुत ही अच्छे और सही से देने की पूरी कोशिश की है अगर फिर भी आपके कोई क्वेश्चन रह जाते हैं तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं दोस्तों आपको ये वीडियो कैसा लगा और आप इस वीडियो को कहां से देख रहे हैं कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा अगर आपको वीडियो की जानकारी अच्छी लगी हो हो तो अपने एक लाइक से हमें मोटिवेट जरूर करें साथ ही साथ अपने सभी फ्रेंड्स और रिलेटिव में जरूर से जरूर शेयर करें वहीं दोस्तों अगर अभी तक आप हमारी फैमिली यात्रा मित्र से नहीं जुड़े हैं तो प्लीज चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें साथ ही साथ बेल आइकन प्रेस करने के बाद में ऑल नोटिफिकेशन को जरूर क्लिक करें जिससे भविष्य में आने वाले वीडियोस आपको आसानी से मिल सकें तो चलिए दोस्तों अब मिलते हैं किसी ऐसे ही इंफॉर्मेशन वीडियोस में तब तक आप अपना और अपने परिवार का बहुत ज्यादा ख्याल रखें आपकी यात्रा सफल सुगम और मंगल मैं हूं जय हिंद जय भारत

कन्याकुमारी दर्शन | Kanyakumari Tour Guide | Kanyakumari Tourist Places | Vivekananda Rock Memorial | Yatra Mitra

Shimla Tour Complete Information Video :-

Rameshwaram Complete Information Video :-

Kedarnath Yatra 2024 complete information video :-

Vaishno Devi Tourist Places :-

Patnitop Tour Complete Information :-

Shiv Khori Yatra Guide :-

Places To Visit In Kanyakumari
1. Vivekananda Rock Memorial
2. Shri Thiruvallur Statue
3. Kanyakumari Amman Temple
4. Kanyakumari Beach
5. Triveni Sangam
6. Gandhi Mandapam
7. Kanyakumari Market
8. Swami Thanumalayan Suchindram
9. Padmanabhapuram Palace
10. Thiruparappu Waterfalls
11. Our Lady Of Ransom Church

—————————————————————

Your Queries Solved :-
kanyakumari
kanyakumari darshan
kanyakumari tour
kanyakumari trip
kanyakumari tour plan
kanyakumari trip plan
kanyakumari tour guide
kanyakumari travel guide
kanyakumari tour budget
kanyakumari budget tour
kanyakumari budget trip
kanyakumari tourist places
kanyakumari tourist spot
top tourist place of kanyakumari
places to visit in kanyakumari
kanyakumari tourist places
places to visit in kanyakumari
how to reach kanyakumari
kanyakumari me ghumne ki jagah
kanyakumari latest video
kanyakumari tour package
kanyakumari total budget
kanyakumari kaise jaye
kanyakumari kab jaye
kanyakumari me kaha ghumne
kanyakumari tour plan and budget
best time to visit kanyakumar
tourist places in kanyakumari
best tourist places in kanyakumari
best hotels in kanyakumari
budget hotels in kanyakumari
best kanyakumari travel guide
how to plan kanyakumari tour
best season to go to kanyakumari
kanyakumari travel cost
kanyakumari complete tour guide
kanywkumari complete travel guide
kanyakumari tour complete information
rameshwaram to kanyakumari by train
rameshwaram to kanyakumari
kanyakumari complete tour guide
कन्याकुमारी दर्शन
कन्याकुमारी यात्रा
कन्याकुमारी सम्पूर्ण जानकारी

………………………..

•• We do not own (all) video materials or photos and all credits belong to respective owner. In case of any copyright issues, please contact us immediately.
………………………………………
•• Copyright Disclaimer
Under Section 107 of the copyright act 1976, allowance is made for fair use for purposes such as criticism, comment, news reporting scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
…………………………………………….
•• The objective of this video is sharing of information. Please note our objective is not to hurt any sentiments of any particular person,sect or religion. These are revelations, stories, anecdotes, mysteries, and information meant only for education purposes and we hope they had be taken likewise.
………………………………..

All music credit to YouTube Audio Library

Thank you!!

43 Comments

  1. बहुत ही विस्तृत तरीके से आपने मेरा कन्याकुमारी और अन्य जगहों का मार्गदर्शन कराया 🤗 Thanku so much ❤

  2. 1श्री thiruvallul। Statue
    2। Amman mata Mandir
    त्रिवेणी संगम
    4। गांधी mandapam
    50 km dur

  3. मैं छत्तीसगढ़ से हूं। बहुत ही बढ़िया से इस चैनल पर टूर के बारे में बताया जाता है l

  4. आपने जानकारी अच्छी दी है,, हम फैमिली के साथ साउथ के टूर पर है,,
    हम proper जबलपुर mp से है,, ❤❤❤