“Jagannath Puri Yatra Guide | Explore Jagannath Dham & Top Attractions in Puri”

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी सभी प्यारे भक्तों को जय श्री जगन्नाथ दोस्तों इस समय मैं आया हूं जगत के पालनहार प्रभु श्री जगन्नाथ जी के दर्शन करने आज के इस खास और इनफॉर्मेटिव वीडियो में मैं आपको श्री जगन्नाथ जी में दर्शन और यात्रा की संपूर्ण जानकारी देने वाला हूं तो अगर आप भी जगन्नाथ जी में दर्शन करने की प्लानिंग बना रहे हैं तो यह वीडियो आपकी बहुत हेल्प करेगा इस वीडियो में बात करेंगे आप यहां तक कैसे पहुंचेंगे होटल और धर्मशाला आपको क पर लेना चाहिए दर्शन करने का सही तरीका क्या है यहां पर दर्शन और घूमने के प्रमुख स्थान कौन से हैं यहां पर खाने-पीने की फैसिलिटी कैसी है और वीडियो के लास्ट में बात करेंगे संपूर्ण बजट की तो यात्रा और दर्शन की ए टू जेड कंप्लीट इंफॉर्मेशन के लिए वीडियो को एक बार पूरा जरूर देखें दोस्तों पूरे भारत में चार प्रमुख धाम है जो चारों दिशाओं में स्थापित है उत्तर में बद्रीनाथ पश्चिम में द्वारिका दक्षिण में रामेश्वरम और पूर्व में श्री जगन्नाथ श्री जगन्नाथ जी का यह आलौकिक धाम उड़ीसा के पुरी में समुद्र के किनारे स्थापित है इस शहर को जगन्नाथ पुरी के नाम से भी जानते हैं यह दिव्य और अलौकिक मंदिर भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है पूरे साल ही करोड़ों भक्त यहां पर दर्शन करने के लिए आते हैं तो फिर चलिए एकदम शुरुआत से शुरू करते हैं और जानते हैं कि आप यहां तक कैसे पहुंचेंगे दोस्तों पुरी में ही वेल कनेक्टेड रेलवे स्टेशन बना हुआ है हर प्रमुख स्टेशन से यहां तक आपको डायरेक्ट ट्रेन मिल जाएगी पूरी रेलवे स्टेशन से मंदिर की दूरी मात्र 2 किमी की है रेलवे स्टेशन के बाहर ही आपको ऑटो और ई रिक्शा मिल जाते हैं शेयरिंग में ₹10 और रिजर्व में 100 से ₹10 देकर आप मंदिर के पास तक पहुंच जाएंगे वही अगर आप फ्लाइट से आना चाहते हैं तो यहां का नियरेस्ट एयरपोर्ट बीजू पटनायक एयरपोर्ट भुवनेश्वर में है जो पूरी से लगभग 55 किमी की दूरी पर स्थित है भुवनेश्वर तक आने के बाद में आप बस या टैक्सी के माध्यम से पूरी तक आ जाएंगे तो चलिए बहुत ही शानदार सफर पूरा करके अब हम लोग पहुंच चुके हैं प्रभु जगन्नाथ स्वामी की नगरी जगन्नाथ पुरी में और अब हम बात करते हैं यहां पर रुकने के लिए आपको होटल या धर्मशाला कहां पर लेना चाहिए दोस्तों ऐसे तो आप पूरे पुरी में कहीं पर भी होटल या धर्मशाला ले सकते हैं लेकिन मैं आपको एडवाइस करूंगा कि आप मंदिर के 500 मीटर रेंज में ही होटल या धर्मशाला ले सबसे अच्छी लोकेशन है ग्रैंड रोड मार्केट यहां से मंदिर की दूरी मात्र 100 मीटर की है यहां पर होटल की स्टार्टिंग 000 से हो जाती है 1200 से 1800 के बजट में आपको बहुत ही अच्छा एसी डिलक्स रूम मिल जाएगा वही यहां पर बहुत से धर्मशाला भी बने हुए हैं जिनकी स्टार्टिंग ₹5000000 से स्टार्ट हो जाती है 1500 तक के बजट में आपको बहुत ही अच्छा डिलक्स रूम मिल जाएगा तो चलिए एक अच्छा सा रूम लेने के बाद में कुछ देर आराम करेंगे और अब हम लोग जानते हैं कि यहां पर दर्शन करने का सही तरीका क्या है दोस्तों यह विश्व प्रसिद्ध मंदिर बहुत ही विशाल बना हुआ है यहां पर प्रवेश करने के लिए चारों दिशाओं में चार प्रमुख दौर है मंदिर के अंदर बैग मोबाइल जूता चप्पल और इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाना मना है प्रवेश द्वार के पास में ही आपको लॉकर फैसिलिटी मिल जाती है जहां पर आप फ्री में अपना सारा सान जमा कर सकते हैं तो चलिए फूलमाला लेकर लाइन में लगकर मंदिर में प्रवेश करेंगे फिर मुख्य मंदिर में प्रवेश करने के बाद में महाप्रभु श्री जगन्नाथ बहन सुमधुर के अलौकिक दर्शन करके अपने जीवन को सफल बनाएंगे आप बहुत ही किस्मत वाले हैं जो इस अलौकिक दरबार में दर्शन करने आए हैं दोस्तों मंदिर प्रांगण में और भी बहुत से देवी देवताओं के अलौकिक मंदिर स्थापित है आप यहां पर सभी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं दोस्तों मंदिर परिसर में ही आनंद बाजार है जहां पर प्रसाद और महाभोग मिलता है जगन्नाथ मंदिर की खास रसोई में इस 56 भोग को बनाया जाता है आप अपनी श्रद्धा अनुसार इस भोग को खरीद सकते हैं दोस्तों इस महाप्रसाद के स्वाद को शब्दों में बता पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है शायद ही आपने कभी इतना स्वादिष्ट प्रसाद कभी ग्रहण किया होगा तो आप यहां पर इस महाप्रसाद को जरूर ग्रहण करें दोस्तों इस दिव्य मंदिर के बहुत से रहस्य भी है इस मंदिर के ऊपर जो ध्वज स्थापित है वह हमेशा हवा के विपरीत दिशा में लहराता है दिन के किसी भी समय मंदिर के घमत की छाया नहीं बनती है साथ ही घूमत के ऊपर से कोई भी पक्षी या जहाज नहीं गुजरता यहां पर भगवान जी की तीनों मूर्तियां लकड़ी से बनी हुई है जिन्हें हर 12 सालों में बदला जाता है इस परंपरा को नौ कलेवर कहा जाता है ऐसा माना जाता है जगन्नाथ जी की लकड़ी की मूर्ति में भगवान श्री कृष्ण का दिल रखा हुआ है जो आज भी धड़क रहा है दोस्तों यह म मर बहुत ही ज्यादा अलौकिक और दिव्य है यहां पर दर्शन करने से सभी की मनोकामनाएं पूरी होती है तो आप भी यहां पर दर्शन करने जरूर आइए मंदिर में दर्शन की टाइमिंग की बात करें तो सुबह 5:00 बजे से रात 9:00 बजे तक आप दर्शन प्राप्त कर सकते हैं वही दिन में 11:30 से 1 बजे तक भोग और विशेष पूजन के कारण दर्शन रुक जाते हैं दर्शन करने में एक से दो घंटे लग जाते हैं लेकिन बहुत ज्यादा भीड़भाड़ होने पर दर्शन करने में तीन से चार घंटे का समय भी लग जा है दोस्तों जून जुलाई के महीने में यहां पर विश्व विख्यात रथ यात्रा का आयोजन होता है उस समय यहां पर करोड़ों भक्त रथ यात्रा में शामिल होने के लिए आते हैं रथ यात्रा से 15 दिन पहले मंदिर में दर्शन बंद हो जाते हैं फिर रथ यात्रा के बाद ही मंदिर में दर्शन प्राप्त होते हैं तो चलिए दर्शन करने के बाद में अब हम लोग बात करते हैं यहां पर आप कहां-कहां दर्शन और घूमने जा सकते हैं दोस्तों शाम को 3:00 से 4:00 बजे के साइड में हम लोग चलेंगे गोल्डन बीच जो मंदिर से लगभग 1/5 किमी की दूरी पर स्थित है दोस्तों मैक्सिमम लोग शाम को ही यहां पर एंजॉय करने आते हैं यहां पर आप समुद्र की लहरों में बहुत ही अच्छे तरीके से मस्ती कर सकते हैं साथ ही साथ हॉर्स राइडिंग और कैमल राइडिंग का भी मजा आप यहां ले सकते हैं दोस्तों बहुत ही प्यारा यह बीच है यहां पर आपको खाने-पीने में और शॉपिंग की बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे तो यहां पर एक से दो घंटा एंजॉय करने के बाद में शाम को हम लोग फिर से मंदिर के पास में आ जाएंगे दोस्तों हा में ही यहां पर मंदिर के चारों ओर कॉरिडोर बनाया गया है जिसे परिक्रमा मार्ग भी कहते हैं इस कॉरिडोर को बहुत ही शानदार और प्यारे तरीके से बनाया गया है शाम को लाइट में इसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं इस परिक्रमा मार्ग पर बहुत से मंदिर भी बने हुए हैं स्टार्टिंग में आप भगवान श्री कृष्ण जी के मंदिर में बहुत ही प्यारे से रूप के दर्शन प्राप्त कर सकते हैं फिर आप हनुमान जी के दर्शन कर सकते हैं और लास्ट में श्री स्वामीनारायण मंदिर में आप दर्शन प्राप्त कर सकते हैं यह प्यारा सा मंदिर बहुत ही आलौकिक शैली में बना हुआ है यहां पर दर्शन करने के बाद आपको बहुत ही अच्छा लगेगा तो इन सभी मंदिरों में दर्शन करने के बाद में शाम को हम लोग अपने होटल में आराम करेंगे और अगली सुबह हम लोग चलेंगे उन स्थानों पर जो पूरी से लगभग 50 से 60 किमी की दूरी पर स्थापित है दोस्तों अगर आप सस्ते में पांच से छह प्लेसेस को कवर करना चाहते हैं तो आप बस से चले जाइए मंदिर मार्ग के पास में ही आपको बहुत से टूर एंड ट्रेवल्स के ऑफिस मिल जाएंगे ज से आप एक दिन पहले बस की बुकिंग कर सकते हैं नॉन एसी बस में 200 से 50 और एसी बस में 300 से 350 का चार्ज किया जाता है वही अगर आप टैक्सी से जाना चाहते हैं तो फोर सीटर के लिए 000 से 33500 और सेन सीटर के लिए 4000 से 44500 का चार्ज करते हैं आप जितना जल्दी पूरी से निकलेंगे उतने ही अच्छे तरीके से घूम पाएंगे और साथ ही साथ शाम को 7:00 से 8 बजे तक वापसी भी कर सकते हैं तो चलिए सबसे पहले हम लोग चलेंगे चंद्र बागा बच जो पूरी से लगभग 32 किलोमीटर की दूरी पर कोनार्क मंदिर के पास में स्थित है दोस्तों यहां पर चंद्रभागा नदी बंगाल की खाड़ी में आकर मिलती है यहां पर दूर तक फैले विशाल समुद्र के सुकून भरे नजारे को देखकर आपका मन आनंदमय हो जाएगा आप यहां पर बहुत ही अच्छे से मस्ती कर सकते हैं और साथ ही साथ आप अपनी यादों के लिए यहां पर प्यारी-प्यारी फोटोशूट भी करा सकते हैं तो यहां पर लगभग आधा घंटा तक एंजॉय करने के बाद में अब हम लोग चलेंगे कोनार्क सूर्य मंदिर यहां पर आपको 0 का एंट्री टिकट लगता है दोस्तों इस सूर्य मंदिर का निर्माण 13वीं सदी में गंग वंश के महान राजा नरसिंह देव ने करवाया था जो कलिंग वास्तु कला का सबसे बेहतरीन उदाहरण माना जाता है यह विश्व विख्यात मंदिर भगवान सूर्य देवता को समर्पित है इस मंदिर को काला पगोड़ा भी कहा जाता है यहां पर आप मंदिर की भव्यता और कारीगरी देखकर अपने प्राचीन वास्तुकला पर बहुत ही गर्व महसूस करेंगे अगर आप चाहे तो यहां पर गाइड भी कर सकते हैं जिससे आपको मंदिर की बहुत सी जानकारियां मिल जाएगी इस प्राचीन मंदिर को यूनेस्को द्वारा विश्व रोहर में सूची में शामिल किया गया है दोस्तों शाम को यहां पर 7:00 बजे के बाद में लाइट एंड साउंड शो भी होता है जिसमें मंदिर के इतिहास और जानकारी को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया जाता है तो यहां पर एक से ढ़ घंटा घूमने के बाद में अब हम लोग चलेंगे धौली हिल शांति स्तूप जो कोनार्क मंदिर से लगभग 55 किमी की दूरी पर स्थित है दोस्तों यह शांति स्तूप बहुत ही विशाल बना हुआ है जो भगवान बुद्ध को समर्पित है यहां पर भगवान बुद्ध के जीवन को दर्शाया गया है साथ ही साथ प्यारा सा स्थान काफी ऊंचाई पर यह स्थित है स्तूप के पीछे ही प्राचीन शिव मंदिर भी स्थापित है आप यहां पर दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं तो यहां पर दर्शन करने के बाद में अब हम लोग चलेंगे श्री लिंगराज मंदिर जो यहां से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है दोस्तों यह दिव्य और प्राचीन मंदिर भगवान विष विष्णु और महादेव जी को समर्पित है मंदिर के अंदर मोबाइल कैमरा बैग जूता चप्पल यह सब ले जाना मना है मंदिर के बाहर ही आपको लॉकर फैसिलिटी मिल जाएगी तो लाइन में लगकर मंदिर में प्रवेश करेंगे यहां पर आप स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं महादेव आपकी सभी मनोकामना को जरूर पूरा करेंगे दोस्तों बहुत ही विशाल और भव्य शैली में यह प्यारा सा मंदिर बना हुआ है इसका निर्माण 10वीं शताब्दी में राजा जजा द्वारा शुरू कराया गया था इस विशाल मंदिर परिसर में सभी देवी देवताओं के 50 से अधिक मंदिर स्थापित है आप यहां पर सभी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं तो यहां पर दर्शन करने के बाद में अब हम लोग चलेंगे उदयगिरी और खंडागिरी जो लिंगराज मंदिर से लगभग 12 किमी की दूरी पर स्थित है दोस्तों यहां पर ₹1 पर पर्सन का एनडी टिकट लगता है यहां पर प्राकृतिक रूप से बहुत सी गुफाएं बनी हुई है साथ ही साथ कुछ गुफाओं को बनाया गया है इस स्थान का निर्माण 250 ईसवी के आसपास गुप्त वंश के राजाओं ने जैन साधु मुनियों के लिए करवाया था उदयगिरी और खंडागिरी आमने सामने स्थित है उदयगिरी में छोटी बड़ी 18 और खंडागिरी में 15 गुफाएं बनी हुई है इसके अलावा खंडागिरी में जैन मंदिर भी स्थापित है तो आप इन दोनों जगहों पर आराम से एक से डेढ़ घंटा घूम सकते हैं तो यहां पर घूमने के बाद में अब हम लोग चलेंगे नंदन का नंज जो उदयगिरी से लगभग 25 किमी की दूरी पर स्थित है दोस्तों नंदन का नंज बहुत ही विशाल एरिया में फैला हुआ है यहां पर आपसे 50 का एंट्री टिकट लगता है दोस्तों यहां पर आपको बहुत ही जीव जंतु देखने को मिलते हैं सभी तरह के चीते शेर हाथी भालू तेंदुआ हिरण जिराफ साथ ही बहुत से तरह-तरह के सांप पशु पक्षियों को आप देख सकते हैं बच्चों के लिए यहां पर चिल्ड्रन पार्क भी बना हुआ है इसके अलावा जगह-जगह आपको सेल्फी पॉइंट भी मिल जाएंगे आप अपनी यादों के लिए यहां पर प्यारी-प्यारी फोटोशूट करा सकते हैं शाम को लगभग 6:00 बजे जू बंद हो जाता है तो यहां पर दो से 3 घंटे घूमने के बाद में शाम को 8 से 99 बजे तक हम लोग पूरी वापस आ जाएंगे अगर आपकी रात वाली ट्रेन है तो रात वाली ट्रेन से आप अपने घर के लिए वापसी कर सकते हैं अगर आपके पास में एक दिन और एक्स्ट्रा है तो आप चिलका लेग साइड भी घूमने जा सकते हैं दोस्तों इन सभी प्लेसेस के अलावा भी पुरी में और भी छोटे-बड़े प्लेसेस हैं आप अपने टूर प्लान के हिसाब से उन सभी को कवर कर सकते हैं तो चलिए अब हम लोग जानते हैं कि यहां पर खाने पीने की कैसी फैसिलिटी है दोस्तों यहां पर आपको बहुत ही अच्छे और वीआईपी रेस्टोरेंट मिल जाएंगे खाना पना आपको बिना लहसुन पैच के भी यहां पर मिल जाता है इसके अलावा छोटे-बड़े धाबी भी है जहां पर आप नॉर्मल बजट में खाना पना कर सकते हैं बात करें यहां पर आने का सबसे अच्छा समय कौन सा रहता है तो अक्टूबर से मार्च तक यहां पर आने का सबसे अच्छा समय माना जाता है अप्रैल में और जून में यहां पर बहुत ज्यादा गर्मी होती है जुलाई अगस्त और सितंबर यहां पर बहुत ज्यादा बारिश होती है तो आप चाहे तो इस टाइम को अवॉइड भी कर सकते हैं बात करें आपको यहां पर कितने दिनों का टूर प्लान बनाना चाहिए तो थ्री डेज और टू नाइट का प्लान इनफ रहता है अगर आप पूरी को और भी अच्छे तरीके से घूमना चाहते हैं तो फिर आप फर डेज और थ्री नाइट का प्लान भी बना सकते हैं तो चलिए अब हम लोग बात करते हैं सबसे जरूरी क्वेश्चन बजट की कितने बजट में आप इस पावन यात्रा को पूरा कर लेंगे दोस्तों अगर आप थ्री डेज और टू नाइट का प्लान बनाते हैं और आप दो से तीन लोग हैं तो फिर आप मान के चलिए कि 10000 से 12000 प्लस ट्रेन टिकट इतने बजट में आप इस पावन यात्रा को पूरी तरीके से कवर कर लेंगे तो दोस्तों यहां पर मैंने आपको जगन्नाथ जी में दर्शन और यात्रा की हर एक छोटी बड़ी जानकारी को बहुत ही अच्छे और सही तरीके से देने की पूरी कोशिश की है अगर फिर भी आपके कोई क्वेश्चन रह जाते हैं तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं दोस्तों आप इसी को कहां से देख रहे हैं और आपको यह वीडियो कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा अगर आपको वीडियो की जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने एक लाइक से हमें मोटिवेट जरूर करें साथ ही साथ आप अपने सभी फ्रेंड और रिलेटिव में जरूर से जरूर शेयर करें अगर अभी तक आप हमारी फैमिली बजट टूर प्लान से नहीं जुड़े हैं तो प्लीज चैनल को सब्सक्राइब करके हमसे जुड़ जाइए साथ ही साथ बेल आइकन प्रेस करने के बाद में ऑल नोटिफिकेशन को जरूर क्लिक करें तो चलिए दोस्तों अब मिलते हैं किसी ऐसे ही इंफॉर्मेशन वीडियो के साथ तब तक आप अपना और अपने परिवार का बहुत ज्यादा ख्याल रखें आपकी यात्रा सफल सुगम और मंगलमय हो जय हिंद जय भारत

Jagannath Puri Yatra | Jagannath Dham | Jagannath Puri | Jagannath Tour Guide & Complete Information
**Jagannath Puri Yatra | Complete Jagannath Tour Guide | Jagannath Dham Travel Information**

### **Video Description**
Embark on a spiritual journey to **Jagannath Puri**, one of India’s most sacred pilgrimage destinations. In this video, we provide a **complete tour guide** for your Jagannath Puri Yatra, including:
– Detailed insights about **Jagannath Dham Temple**.
– The best time to visit and how to reach Jagannath Puri.
– Recommendations for **budget-friendly stays** and **delicious local food**.
– Top attractions in Puri like **Chilika Lake**, **Puri Beach**, and more!
– Tips to make your trip hassle-free and memorable.

Whether you’re planning a spiritual pilgrimage or a family trip, this video has all the information you need.

👉 Don’t forget to like, comment, and subscribe for more travel guides!

### **Keywords**
Jagannath Puri Yatra, Jagannath Dham, Jagannath Puri Tour Guide, Jagannath Temple, Puri Beach, Puri Travel Guide, Jagannath Rath Yatra, Places to Visit in Puri, Puri Budget Tour, Odisha Tourism, Jagannath Temple Timings, Chilika Lake, Spiritual Travel, Indian Pilgrimage Sites.

### **Hashtags**
#JagannathPuri #JagannathDham #PuriTravelGuide #OdishaTourism #JagannathTemple #PuriBeach #IndianPilgrimage #TravelGuide #SpiritualTravel

Let me know if you’d like more suggestions or edits!

Places Visit In Jagannath Puri
1. Jagannath Mandir
2. Shree Krishna Mandir
3. Hanuman Mandir
4. Swaminarayan Mandir
5. Golden Beach
6. Chandrabaga Beach
7. Konark Sun Temple
8. Dhauligiri
9. Shree Lingraj Mandir
10. Udayagiri Caves
11. Khandagiri Caves
12. Nandankanan Zoo

Your Queries Solved :-
jagannath
jagannath yatra
jagannath yatra puri
jagannath puri yatra
jagannath dham
jagannath dham yatra
jagannath yatra guide
jagannath tour guide
jagannath tour plan
jagannath puri mandir
puri jagannath mandir
puri jagannath yatra
jagannath rath yatra
rath yatra puri
rath yatra jagannath puri
jagannath puri temple
jagannath puri tour
jagannath puri odisha
jagannath tourist places
puri tourist places
places visit in puri
jagannath budget tour
jagannath tour cost
jagannath travel guide
jagannath kaise jaye
how to reach jagannath
jagannath tour
jagannath trip
jagannath latest video
jagannath latest update
jagannath dham puri
jagannath dham puri yatra
jagannath dham yatra guide
jagannath dham tour guide
jagannath mandir
jagannath mandir darshan
jagannath dham darshan
jagannath swami mandir
jagannath swami darshan
jagannath temple
jagannath corridor
jagannath parikarma
konark sun temple
lingraj mandir bhubaneswar
best time to visit jagannath puri
best hotels in jagannath puri
best hotels in puri
cheap hotels near jagannath mandir
जगन्नाथ
जगन्नाथ पुरी
जगन्नाथ धाम
जगन्नाथ धाम पुरी
जगन्नाथ यात्रा
जगन्नाथ यात्रा गाइड
जगन्नाथ पुरी सम्पूर्ण जानकारी

………………………..

•• We do not own (all) video materials or photos and all credits belong to respective owner. In case of any copyright issues, please contact us immediately.
………………………………………
•• Copyright Disclaimer
Under Section 107 of the copyright act 1976, allowance is made for fair use for purposes such as criticism, comment, news reporting scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
…………………………………………….
•• The objective of this video is sharing of information. Please note our objective is not to hurt any sentiments of any particular person,sect or religion. These are revelations, stories, anecdotes, mysteries, and information meant only for education purposes and we hope they had be taken likewise.
………………………………..

All music credit to YouTube Audio Library

Thank you!!

44 Comments

  1. बहोत सुंदर जानकारी…जय जगन्नाथ…
    परसो हि वापस आया हू यात्रा कर के .

  2. नवंबर में आना चाहता हु रहने के लिए क्या अच्छा रहेगा 7 बड़े और 4 बच्चे है

  3. सोलापूर महाराष्ट्र…
    खुप छान आहे video…❤❤❤

  4. कृपया अपना मोबाइल नंबर दीजिये हम दिसम्बर में जाना चाहते हैं

  5. Udaygiri khandagiri faltu ka jagah hai bahut bakwas jagah hai yahan Aakar apna time aur Paisa barbad na Karen isase acchi jagah aapko Chhattisgarh mein mil jaega free mein ghumne ke liye itne bade pahad hai