Japan Tour | Mount Fuji Tour | Universal Studios Osaka Tour | Hiroshima Tour | Japan Travel Guide

टोक्यो से कुछ डे टूर्स भी होते हैं और अपनी जो गाड़ी है वह आ चुकी है और अब चलने वाले हैं सुबह के लगभग 8:00 बज रहे हैं और आज जो ट्रिप होने वाली है यह माउंट फूजी की ट्रिप होगी जो बहुत ही खूबसूरत होती है। कितने की होती है वफूल है या नहीं? क्या-क्या देखने को मिलता है सब जानेंगे। आप लोग बस साथ में बने रहना। माउंट फूजी टोक्यो से लगभग 130 कि.मी. की डिस्टेंस पर है। लेकिन हम फूजी कावागची नाम की जगह पर जा रहे थे। जहां से इसका व्यू सबसे परफेक्ट दिखता है जो 100 कि.मी. ही दूर था और रास्ते बेहद खूबसूरत थे। सुबह 8:00 बजे निकले थे और लगभग 2ाई घंटे के सफर करके मैं पहुंच गया हूं यहां पर शीो योशिदा नाम के रेलवे स्टेशन पर और यहां से पूरा एक टूर होता है जो लगभग घंटे भर का होता है। उस घंटे भर के टूर में क्या देखने को मिलता है वो मैं आपको बताऊंगा। बेसिकली यह पूरा रेलवे स्टेशन है। बहुत प्यारा सा है। बहुत क्यूट सा है। वो सब आपको दिखाता हूं। और यार मतलब जापान वाली वाइब यहां पर आ रही है कि जापान के कोर एरियाज अंदर वाले एरिया में अब आ चुके हैं। अभी तक तो सिटी देखा था। लेकिन यार यह अलग है। चलते हैं आपको दिखाते हैं। यहां से अब हम पैदल आगे बढ़ रहे थे एक शाइन की तरफ। और इसके रास्ते भी बहुत ब्यूटीफुल से थे। लगभग 10 मिनट चलने के बाद हम शाइन पहुंच गए। जहां हमारे मंदिरों की तरह ही पहले हाथपांव धोते हैं। हमने यहां पर इनके प्रे करने का तरीका भी देखा जो पहले सर झुकाते हैं और फिर दो बार क्लैप करते हैं। यह पूरा एरिया अराकू रयामा शेंगन पार्क में है और लगभग 10 मिनट की और चढ़ाई करके आप ऐसे पॉइंट पर आते हो जो इस डे टूर की आइकॉनिक प्लेस है। लगभग 20-25 मिनट की मेहनत और उसके बाद यह व्यूज ये रहा वो शाइन वो टेंपल और उसके बैक साइड में जो अभी दिख नहीं रहा है और बादलों के बीच ढका हुआ है वो है माउंट फूजी दूर एकदम बहुत ऊंचा सा ये माउंटेन है। मतलब जब आप Google पे पिक्चर्स वगैरह देखोगे ना तो आपको पूरा आईडिया मिल जाएगा कि कैसा दिखाई देता है इस टेंपल के साथ वो माउंटेन। हालांकि यहां से पूरी नीचे की जो सिटी है वो सिटी भी देखने को मिल रही है और माउंटेन और ग्रीनरी वैली ये टेंपल सब कुछ दिख रहा है और मतलब अमेजिंग व्यू है। ये सब कुछ मतलब फोटो वीडियो में उतना नहीं समझ में आता है। पर जब आप अपनी आंखों से यहां पर आके इसको देखते हो इसको महसूस करते हो तो आप इसका असली मजा ले पाते हो। यहां पर जब भी आप जापान आ रहे हो ना जरूर आना। ना ये माउंट फूजी की ये ट्रिप है। ये फर्स्ट पॉइंट है। इसके बाद और भी बहुत कुछ है। माउंट फूजी पूरे जापान का सबसे हाईएस्ट पीक है जो लगभग 3776 मीटर ऊंचा है और बेसिकली यह एक वोल्केनो है जो लास्ट टाइम 1707 में इरप्ट हुआ था। लेकिन अभी भी इसे एक्टिव ही मानते हैं। यहां की आप ट्रैक भी कर सकते हैं। इस ट्रैक को डे ट्रिप में करना है तो फाइव स्टेशंस की ट्रैक करके आप वापस आ सकते हैं क्योंकि इसके बाद ट्रैक हार्ड है। पूरी समिट की विद रिटर्न ट्रैक में दो से तीन दिन लगते हैं। अराकुरयामा के बाद हमें कुछ और पॉइंट्स पर ले जाया गया। जहां से माउंट फूजी के अलग-अलग व्यूज दिखते हैं। लेकिन बादलों की वजह से हमें वो व्यूज नसीब नहीं हुए। हालांकि यहां की फोटोज देख के समझा जा सकता था कि ओपन वेदर में वो व्यूज कितने खूबसूरत होते होंगे। फिलहाल मेरे सामने जो व्यू है ना उसको मैं एक्सप्लेन कर पाऊंगा कि नहीं मुझे भी नहीं मालूम। आप व्यू देख रहेगे यहां पर ये अभी ग्रीन ग्रीन है। जब विंटर का टाइम होता है ना तब यहां पर चेरी ब्लॉसम यानी कि वो पूरे कलरफुल पेड़ देखने को मिलते हैं। और अभी का सीन भी अगर आपको दिखाऊं और बताऊं तो यह आप देखो अभी तो यह यहां पे पूरा ग्रीन है। यह पूरा एक गार्डन है और यहीं पर पाथवे बना है और यह पीछे पूरी लेक है। तो ऐसा कुछ यहां पर व्यू देखने को मिल रहा है। तो आप कभी भी आओ यहां पे खूबसूरती तो आपको देखने को मिलेगी ही लेकिन नो डाउट आपको जब विंटर में आते हो तब ज्यादा खूबसूरती देखने को मिलती है। तो इसीलिए मैं अभी आ गया कि आपको दिखा सकूं और आप जब आओ तो आप उस ब्यूटी को देख पाओ जो शायद मैंने मिस कर दी लेकिन आगे फ्यूचर में कभी जरूर आऊंगा। लंच का टाइम अभी हो गया था तो लंच में यहां पर एक प्रॉब्लम है उसको आप ध्यान रखना। पहली चीज तो आपका इंक्लूड नहीं रहता है इस टूर में। सेकंड चीज आपको कुछ भी वेजिटेरियन वाला जहां पे रोका है वहां पे कुछ भी मुझे मिला नहीं। तो अपने साथ कुछ स्नैक्स वगैरह या कुछ पैक फूड जहां भी आप होटल वगैरह जो भी आप कर रहे हो अपना अरेंजमेंट आप खुद करना। कहने का मतलब यह है फूज़कावा गुची सिटी में जब आप और अंदर जाते हो तो आपको यह और भी ब्यूटीफुल लगता है। वैसे आप यहां लगभग ₹1500 एक साइड के खर्च करके टोक्यो के शिबुया एरिया से बस के थ्रू भी आ सकते हैं। हालांकि अगर आप यहां स्टे कर रहे हैं तभी इस तरह से आना बेटर होगा। जापान की जो ट्रिप है ना मैं काफी टाइम से प्लान कर रहा था। मतलब सालों से प्लान कर रहा था लेकिन फ्लाइट नहीं बुक कर पा रहा था। रीज़न ये था कि यार जब भी मैं फ्लाइट सर्च करता था ना काफी कॉस्टली आती थी। 500 60000 राउंड ट्रिप फ्लाइट के लिए लगते थे। लेकिन मैं यूं ही सर्च कर रहा था तो सर्च करते हुए मुझे Zomm के बारे में पता चला। Zomm पर मैंने मेंबरशिप ली और भाई साहब क्या डील्स उस पर मिली। मतलब यहां पे मेरे फ्लाइट तो लगभग 400 से कम में हो गई। राउंड ट्रिप। इसके साथ ही डोमेस्टिक फ्लाइट फ्री मिली। मतलब यार अगर मालूम ही नहीं होता तो कैसे करते हैं? तो यह सारी डील्स आपको ZM पर पता चलती है। आपको अगर बुक करना होगा ना केवल जापान की बात कर रहा हूं। इंटरनेशनलली कहीं भी आपको जाना होगा आप एक बार चेक कर लेना। आपको काफी क्रेजी डील्स मिल जाएगी और यार सस्ते में घूम लोगे क्योंकि मेन चीज तो फ्लाइट होता है और फ्लाइट की टिकट सस्ती हो गई तो ट्रिप सस्ती हो गई। लंच के बाद हमें लेक के किनारे एक गार्डन में ले जाया गया और यह जगह फ्लावर्स से भरी हुई बहुत ही खूबसूरत लग रही थी। जहां आप यहां के लोकल फ्रूट्स भी ट्राई कर सकते हैं। लेकिन उससे भी ज्यादा लोग आइसक्रीम ट्राई कर रहे थे। पर मैंने कुछ जैपनीज ट्राई किया। अभी मुझे यहां पर एक डिश दिखी जो कि वेजिटेरियन है। लिट्टी जैसा दिख रहा है जो ग्रीन ग्रीन पर है। लेकिन ये बेसिकली राइस केक है। नाम है इसका जैपनीज़ मोची। और मोकी भी बोल सकते हैं। मोकी और मोची। मोची मोची मोची बोलते हैं। वो गरम-गरम है। देखते हैं। देखो आप कैसा अंदर कुछ है। हम मीठा है ये। और मुझे लग रहा है वैसे तो स्वीट पोटैटो का टेस्ट आ रहा है। लेकिन यहां पे लिखा है कि स्मैश बींस है। राजमा को इसको स्मैश करके इसमें डाला गया है। और टेस्ट अच्छा है यार। ये जैपनीज़ मोची पसंद आई मुझे। 150 ये इनकी है। मतलब कि ₹90 की ओशी पार्क से हम ओशिनो हकाई के लिए गए जहां आपको पोंड में फिशेस देखने को मिलती है। कुछ स्ट्रीट फूड भी यहां आप ट्राई कर सकते हैं और थोड़ी शॉपिंग भी कर सकते हैं। ओवरऑल यह माउंट फूजी का टूर तो बढ़िया था बट लास्ट प्लेस मुझे एवरेज ही लगी। तो यह जो माउंट फूजी की डे ट्रिप थी, इसके लिए क्या मैंने पे किया बता देता हूं। लगभग ₹7000 एक पर्सन के देने पड़ते हैं। जिसमें इंक्लूड रहता है आपका यह पूरा साइड सीन। इसके साथ ही साथ आपका होटल से पिक एंड ड्रॉप इंक्लूड रहता है। बुकिंग मैंने की थी क्लूक से। क्लूक से मैंने घर पे ही बैठे-बैठे इसकी बुकिंग कर ली थी और वहीं पे वाउचर मिल गया था मुझे और जब मैं यहां पे आया तो एक दिन पहले मुझे कॉल आ गया। WhatsApp पे मैसेज आ गया कि आपका यह का कल का शेड्यूल है और फिर उसके बाद सुबह-सुबह यह आ भी गए और अपना पिकअप हो गया और अब जा रहे हैं ड्रॉप के लिए। तो मतलब क्लू से यह रहता है कि आपका आसानी से सारी बुकिंग हो जाती है। तो अब कहीं भी जापान में घूमना है। मैंने तो किया है। आप भी कर लेना बुकिंग। लेकिन माउंट फूजी की बिना पिक ड्रॉप के टूर लेते हैं तो ₹4000 से कम में भी हो जाती है। बस टोक्यो में एक लोकेशन से आपको पिक किया जाता है। क्योटोो में मेरे होटल का यह रहा रूम और इसकी लोकेशन है शीजो होरी कावा। यह जो लोकेशन है जो मेन रेलवे स्टेशन है क्योटोो का वहां से मात्र 3 कि.मी. की दूरी पर है और आप बस से केवल ₹120 में यहां पर 10 से 15 मिनट में पहुंच सकते हो। दूसरी चीज यहां पर जो होटल का रूम मैंने बुक करवाया है, यह करवाया है हॉरिजन टूर्स के थ्रू। तो अगर आपको जापान में कहीं भी होटल वगैरह बुक करवाना है, तो आप कांटेक्ट कर सकते हैं। कांटेक्ट डिटेल आपके सामने है। इसके अलावा जापान के अलावा यूरोप वगैरह में भी इनके सर्विज हैं। आप कांटेक्ट कर लेना। मतलब कहीं पे भी जाना हो तो होटल के लिए आप कांटेक्ट कर सकते हो। काफी अच्छे प्राइस आपको मिल जाएंगे। मैंने यहां पर जो रूम बुक किया है, इसमें काफी सुविधाएं हैं। मतलब यह ट्विन बेड है ही। इसके अलावा टीवी, फ्रिज और ये सब तो केटली वेटली है ही। इसके साथ ही यहां पर एक नई चीज मुझे देखने को मिली है। ये ह्यूमिडीफायर है क्योंकि यहां पर ह्यूमिडिटी वगैरह भी होती है गर्मी के टाइम में। तो ये भी इस बार सुविधा मिली हुई है यहां पर और अंदर जो टॉयलेट मैंने देखा है यहां पे भी था और टोक्यो में भी था। दोनों ही जगह पे टॉयलेट पूरी तरह से तरह से ऑटोमेटिक है। तो वो जेड स्प्रे वाला इशू यहां पे अभी तक मुझे देखने को नहीं मिला है। और कई जगह मॉल्स वगैरह में भी गया हूं। तो वॉशरूम में यह एक अच्छी चीज है कि आपको टॉयलेट पेपर का यूज नहीं करना पड़ता है। हॉरिजॉन्ट टूर्स के थ्रू मुझे होटल लोकेशनेशंस चूज़ करने में भी काफी हेल्प मिली और ओवरऑल जापान ट्रिप की आइटनरी भी इन्होंने काफी सॉर्टेड कर दी। जिससे यहां घूमना काफी इजी भी हो गया। कटो से नेक्स्ट डे मैं ओसाका पहुंचा जो पॉपुलेशन वाइज जापान के योकोहामा सिटी के बाद जापान की तीसरी सबसे बड़ी सिटी है और यहां पर भी काफी सारे टूरिस्ट प्लेसेस हैं। जापान के टोक्यो शहर में डिज्नीलैंड है तो यहां पर ओसाका सिटी में यूनिवर्सल स्टूडियोज है। यूनिवर्सल स्टूडियोज पहले भी मैं सिंगापुर में गया था लेकिन यहां का कैसा है वो जानते हैं। और इसके साथ ही यह भी जानते हैं कि आप जब जापान आ रहे हैं तो आपको d्नीलैंड जाना चाहिए या फिर यहां पर यूनिवर्सल स्टूडियोज में जाना चाहिए। दोनों के टिकट प्राइस में क्या डिफरेंस है, कौन बेटर है सब कुछ जानेंगे और साथ में कुछ एडवेंचर भी करेंगे। ये अभी पूरी की पूरी लेन है। अभी एंट्री किया नहीं है। एंट्री करते हैं और एक्सप्लोर करते हैं यूनिवर्सल स्टूडियोज। यूनिवर्सल स्टूडियोज में भी हमारा d्नी लैंड की तरह ही परेड के साथ वेलकम हुआ। लेकिन यह परेड डिज्नी लैंड से बहुत बढ़िया थी क्योंकि यहां पर यूनिवर्सल के सारे कैरेक्टर्स के साथ यह परेड हो रही थी। ये रहा मारियो। अभी थोड़ी देर पहले मिलियंस आए थे और भाई बहुत मतलब बचपन में जो देखा करते थे ना मारियो वो खेल खेल के हम सब पड़े हुए हैं। हेलो ये देखो पूरा आ गया। ये पूरा एग्जाम बढ़िया होली खेल रहे हैं। ओ ड्रैगनली मारियो अपना वाला भाई यहां की जो रोलर गोस्टर है वो जबरदस्त है। ये देखो पहले एकदम ऊपर बड़े प्यार से ले जाते हैं कि भाई धीरे-धीरे जा रही है और फिर उसके बाद जो ये लोग ड्रॉप करते हैं ना ये देखो अभी आवाें आएंगी। गजब ड्रॉप करते हैं। मतलब एकदम से नीचे जाता है और फिर उसके बाद लगभग 1ढ़ से 2 मिनट की राइड रहती है। लेकिन इसके लिए आपको लगभग एकद घंटे तक इंतजार करना पड़ सकता है। वीक डेज में आ यूनिवर्सल में और सुबह-सुबह जल्दी आ जाए यहां पे और इवनिंग में मतलब आराम से जाएं। सबसे पहले आगे यही सब जो थ्रिलिंग वाली राइड है ये सब कर लें। यूनिवर्सल स्टूडियोज में इसके अलावा भी कुछ है और यह शानदार वाली स्प्लैश राइड भी होती है। शार्क के साथ भी थोड़ी एडवेंचर आप कर सकते हो और एक ऐसा शो भी होता है जिसमें पूरा देखने को मिल जाता है। ये था यूनिवर्सल का वाटर वर्ल्ड में जो शो चलता है वो आपको देखना चाहिए। मतलब इसको आप कंपेयर करोगे अगर आप थाईलैंड गएगे तो सफारी वर्ल्ड में एक शो होता है उसमें भी सेम ऐसे ही बम बम फटते हैं खूब एक्शन होता है लेकिन यहां वाला मुझे ज्यादा पसंद आया ज्यादा कुछ बम फटे थे ना ज्यादा एक्शन हुआ था इसलिए ज्यादा नहीं मतलब 20 से 25 मिनट या आधे घंटे का शो होता है पर फुल मजा आया किड्स के लिए भी यहां पर एक पूरा डेडिकेटेड एरिया है जहां पर ढेरों अलग-अलग राइड्स हैं और मिनियंस से भरा हुआ भी एक पूरा एरिया बनाया गया है। अल्टीमेटली d्नीलैंड से यूनिवर्सल स्टूडियोज, राइट्स और एक्टिविटीज के मामले में बेहतर लगा। लेकिन आप अपनी ट्रिप में d्नीलैंड और यूनिवर्सल दोनों ही रखना क्योंकि दोनों के कार्टून कैरेक्टर्स की वजह से फील अलग ही आता है। यूनिवर्सल स्टूडियोज की एंट्री फीस लगभग ₹5500 है जो आप क्लूक से बाय करके जाएं। अदरवाइज यहां पर टिकट की लंबी लाइंस में लगना पड़ सकता है और शायद कई बार टिकट्स ही ना मिले। यहां के लिए आप एक पूरा दिन रख लेना। ओसाका की पॉपुलर प्लेसेस में से एक है ओसाका कैसल और यह पीछे आप देख रहेगे ऊंची सी इमारत है। कैमरे में तो छोटी सी दिख रही होगी लेकिन भाई सामने से बहुत ऊंची है। इवन इसके बाहर की यह जो किलेनुमा दीवार बनी हुई है वहीं काफी ऊंची सी दिख रही है। तो इसके अंदर जाते हैं अंदर भी देखते हैं और थोड़ी सी हिस्ट्री भी जानते हैं। ओसा का कैसल का निर्माण 1583 से 1597 के बीच हुआ था। जो Toyotोमी हिडओशी ने पावर और अथॉरिटी को दिखाने के लिए करवाया था। Toyotो में हिडयशी एज ए यूनिफायर जाने जाते थे जो जापान के अलग-अलग रूलर्स को एक करके एक पॉलिटिकल सिस्टम बनाए थे। यह कैसल लगभग आठ फ्लोर का है। जिसके कुछ फ्लोर्स पर म्यूजियम भी बनाए गए हैं। वहीं बिल्कुल टॉप पर ऑब्जरर्वेशन डेक है। कैसल को बाहर से देखना बिल्कुल फ्री है। जबकि ऊपर तक जाने के लिए ₹700 की एंट्री फीस पे करनी पड़ती है। इवनिंग हो चुकी है और इवनिंग में ओसाका में मैं पहुंच चुका हूं यहां के नांबा सेंटर में। नाम पूरी एक मार्केट है ओसाका की और इसके आसपास में भी कई सारी मार्केट है। यहां पर गिफ्ट्स की शॉप है, खाने-पीने की ढेरों शॉप है, क्लब्स हैं। इवन यहां पर सबसे ज्यादा जो मुझे देखने को मिल रहा है और जो ज्यादा चमक-दमक के साथ दिख रहा है वो है यहां पर गेमिंग सेंटर। मतलब यहां पर लोग क्रेजी हैं गेम्स वगैरह खेलने के लिए और दुकानें बड़ी ही प्यारी-प्यारी सी हैं। मतलब फील आएगा कि एकदम वो जैपनीज़ वाले बिल बोर्ड्स लगे हुए हैं। तो ऐसा इस पूरी लेन में आपको देखने को मिलेगा। दुकानें काफी सारी हैं और इवनिंग का समय आपको इसी एरिया में घूमना चाहिए। यहां पर आप शॉपिंग के लिए आ सकते हैं। इसके साथ ही टैक्स फ्री शॉप्स भी बहुत सारी होती है। ओसाका के इस एरिया में बहुत ज्यादा नाइट लाइफ तो नहीं दिखी लेकिन इंडियन रेस्टोरेंट्स, मसाज पार्लर्स और गिफ्ट शॉप्स जरूर मिली। जापान हो या ट्रैवल से रिलेटेड किसी भी डेस्टिनेशन की पर्सनलाइज ट्रैवल गाइडेंस के लिए आप हमसे फेस टू फेस कंसल्टेशन भी कर सकते हैं। जिसके लिए लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में है। यहां से मैं ओमेदा के लिए गया जहां पर ओसाका सिटी की कुछ प्लेसेस हैं। ओसाका में अगर आपको सिटी वाली वाइब लेनी है मतलब वो चहल-पहल और लोगों का थोड़ा क्राउड इवनिंग में बढ़िया सी लाइटिंग तो आपको आना चाहिए यहां के उमेदा एरिया में और यहां पर दूर अगर आप देखोगे तो ये टावर भी देखने को मिल रही है। ये बेसिकली यहां की मतलब एक स्काई टावर है जिसको देखने के लिए लोग आते हैं। बट मुझे उतनी कोई ठीक-ठाक लगी नहीं। वर्थफुल नहीं लगी। रीजन ये था कि या तो आप ऊपर जाओ तब तो ठीक है। ऊपर से व्यू वगैरह देख लोगे। लेकिन नीचे से ऐसा कोई पॉइंट मुझे नहीं मिला जहां से बढ़िया इसके साथ फोटो खिंचवा सकते हैं। तो आपको ऊपर जाएंगे तभी अच्छी मिलेगी। अदरवाइज आप इस जगह पे आओ। ये मतलब पूरा मॉल और सारी दुकानों की आपको फौज मिल जाएगी यहां पे और यहां पे बढ़िया मतलब वॉक भी आप करोगे। आगे ब्रिज वगैरह बना हुआ है। बढ़िया म्यूजिक वजिक चलती रहती है। तो अच्छा लगेगा इस जगह पे। तो मतलब सिटी वाइब लेनी है अल्टीमेटली। तो आपको आना चाहिए उमेदा एरिया में। एक बात का ध्यान रखिए थोड़ी सी महंगी प्लेस है यह। जापान घूमने का बेस्ट टाइम मार्स से मई के बीच का होता है। जब टूरिस्ट चेरी ब्लॉसम ट्रीज को देखने के लिए आते हैं और तब जापान कलरफुल सा भी दिखता है। लेकिन इस सीजन में जाना सबसे कॉस्टली भी होता है। तो मिड सितेंंबर से नवंबर में जा सकते हैं। लेकिन उस टाइम चेरी ब्लॉसम्स नहीं दिखते। दिसंबर से फरवरी यहां टेंपरेचर 2 से 10° के बीच चला जाता है। मैं यहां अगस्त में आया था और जून से अगस्त यहां आना अवॉयड ही करें क्योंकि गर्मी बहुत ज्यादा होती है। क्योटोो में बज रहे हैं अभी सुबह के 6 और इतनी सुबह मैं निकल रहा हूं हिरशिमा के लिए। हिरशिमा का नाम हम बचपन से पढ़ते आए हैं और आज जानेंगे वो पढ़ी हुई जगह आखिर दिखती कैसी है। तो अभी यहां से बस से जाएंगे रेलवे स्टेशन बुलेट ट्रेन पकड़ेंगे और बुलेट ट्रेन से पहुंचेंगे हिरशिमा और फिर वहां पे करेंगे टूर। कटो से हिरशिमा की दूरी लगभग 365 कि.मी. है और बुलेट ट्रेन से केवल 1 घंटे 45 मिनट में आप यहां पहुंच सकते हैं। जिसके लिए आपको लगभग ₹6700 पे करने पड़ते हैं। लेकिन बजट कम है तो बस से यह जर्नी लगभग ₹2300 में भी की जा सकती है। जो लगभग 8 घंटे में हिरशिमा पहुंचा देती है। ओसाका से लगभग 1ढ़ घंटे की जर्नी करने के बाद पहुंच चुके हैं यहां पर हिरोशिमा के रेलवे स्टेशन पर और अब जाएंगे यहां से नीचे की तरफ और जो टूर कंपनी है वो वेट कर रही है वहां पे जाके फिर हिरोशिमा पूरा एक्सप्लोर करेंगे। तो जो बुकिंग वगैरह करवाई हुई है क्लू के थ्रू ही मैंने बुक करवाई थी। तो उसमें यह भी इंक्लूड था। बुलेट ट्रेन वगैरह पूरा आप बिना बुलेट ट्रेन के भी करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं। क्या प्राइस है एक्सैक्टली वो हम आगे जानेंगे। पहले टूर को कर लें। हिरशिमा सिटी को पहली नजर में देखकर लगा ही नहीं कि यहां पर कभी परमाणु बम गिराया गया होगा। क्योंकि मेरी इमेजिनेशन में इसकी कुछ और ही तस्वीर थी। लेकिन यह सिटी पूरी तरह से डेवलप थी। बस से उतर चुके हैं और अब जा रहे हैं यहां पर हिरोशिमा मेमोरियल पीस पार्क में और जानते हैं इतिहास के बारे में कुछ पन्ने पलटते हैं यहां के। इस पार्क में एक-दो नहीं बल्कि कई सारे मेमोरियल्स बनाए गए हैं। कुछ यहां के लोगों को डेडिकेटेड हैं, कुछ बच्चों को तो कुछ ऐसी भी जगह है जहां मरने वालों की राख को दफनाया गया है। क्योंकि यहां इतनी संख्या में लोग मारे गए थे जो पल भर में राख में तब्दील हो गए थे। हिरशिमा के जिस गली में अभी मैं हूं, यह कोई मामूली गली नहीं है। यह वही जगह है, यह वही स्थान है जहां पर एक्चुअली बॉम्बिंग हुई थी। बॉम्बिंग लगभग 600 मीटर की ऊंचाई से हुई थी और यही वो जगह है। यहां पे बना भी हुआ है। आप ये देख सकते हो और जो लिखा है वो मैं बता देता हूं। लगभग जब बम गिरा था यहां पे तो 3000 से 4000 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर यहां पे हो गया था और मतलब तुरंत ही लोग खत्म हो गए थे। ऐसा कुछ यहां पर हुआ था और इसको हाइपोस सेंटर कहा जाता है। मतलब सुबह सवा5 बजे यह घटना उस टाइम हुई थी। आज यहां पर अगर आप देखोगे तो यह एक बिल्डिंग है और पूरी मतलब डेवलप हो चुकी है। इसके साथ ही यहां पर ये जो है हॉस्पिटल बन चुका है। तो मतलब काफी डेवलप हो चुकी हैं चीजें यहां पर। लेकिन जब आप यहां पर आओगे यहां पर पढ़ोगे इन चीजों को तब आप उस दौर में एक बार अपने आप को महसूस जरूर करोगे। एटम बम गिरने के बाद और पहले की यहां आपको कई तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी। एक फ्री म्यूजियम भी है जहां आपको यहां के बारे में और भी करीब से जानने को मिलेगा। हिरशिमा के मेमोरियल पार्क में अभी उस स्थान पर मैं पहुंच चुका हूं जहां बम तो नहीं गिरा था लेकिन यहां से केवल 100 मीटर की दूरी पर बम गिरा था और यह बिल्डिंग जब बम गिरा था तब कुछ इस हालत में हो गई थी मतलब सब जगह सब कुछ तहस-नहस हो गया था लेकिन इसका ढांचा वैसा ही का वैसा खड़ा था और आज भी वैसा ही कुछ यहां पर आपको देखने को मिलेगा। बेसिकली यह एक हिरशिमा की इंडस्ट्रियल प्रमोशन बिल्डिंग थी और मतलब अच्छे खासा कामवाम होता था। सुबह का टाइम था लेकिन जब बॉम्ब गिरा तो यहां पर सब कुछ तबाह हुआ। सब कुछ लेकिन ये वैसा है और जब आप इसको देखोगे तो फील आएगा कि क्या हुआ होगा उस टाइम और इसको इसीलिए रखा गया है यहां पर कि लोग इससे सबक लें कि ऐसी सिचुएशन कभी वो सिचुएशन आए तो क्या हाल होता है? क्या हश्र होता है? तो एज ए मेमोरियल लोगों को दिखाने के लिए बताने के लिए विनाश का क्या रिजल्ट होता है उसको रखा गया है और इसीलिए यह यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में भी शामिल है। हिरशिमा में अब मैं यहां के मियाजीमा टूर के लिए जाने वाला था जिसमें आपको इट्स कुशिमा नाम के आइलैंड पर ले जाया जाता है। जो आप चाहें तो खुद से भी ₹300 की राउंड ट्रिप फेरी टिकट लेकर जा सकते हैं। जहां पहुंचने के बाद आपकी एक्सपेक्टेशंस के बियों्ड ढेरों छोटी-छोटी शॉप्स देखने को मिलेंगी। लेकिन यहां आने का रीजन इन शॉप्स के आगे था। बढ़िया सी मार्केट घूमने के बाद मैं पहुंच चुका हूं इस लोकेशन पर और यहां पर अगर आप यह देख रहे होंगे यह गेट। जितने भी शंटो शाइन हैं वहां पर आपको इस तरह की यहां पर जापान में इस गेट देखने को मिलेंगे। लेकिन यह स्पेशल है। स्पेशल इसलिए है क्योंकि यहां पर इस गेट का स्ट्रक्चर आप देखेंगे समुद्र में डूबा हुआ है भाई। और इसको कहते हैं टोरी गेट। और यह तो डूबा ही हुआ है। इसके साथ ही जो यहां पर शाइन बना हुआ है मेन जहां पे एक तरह से टेंपल स्ट्रक्चर है वो जगह भी डूबी हुई है। वो किनारे पर है जरूर लेकिन वो भी समुद्र के थोड़ा सा अंदर ही बनाई गई है। तो अभी तो थोड़ा सा लो टाइट चल रहा है। नहीं तो यह और ऊपर तक डूबी रहती है। इट्स कुशीमा शाइन को भगवान का घर माना जाता है। इसलिए पुराने समय में यहां ह्यूमंस के आने पर भी पाबंदी थी। बाद में यहां जब लोग आना स्टार्ट हुए तो उनको भी सारे रिचुअल्स करने के बाद ही एंट्री मिलती थी। आइलैंड पर फ्री रोम करते हुए डियर मिल जाएंगे जिनको भगवान का मैसेंजर माना जाता है। हाई टाइट के टाइम तोरी गेट फ्लोट करता हुआ भी दिखाई देता है। एटम बम के हाइपोस सेंटर से यह जगह लगभग 20 कि.मी. दूर थी। इसलिए यहां पर ज्यादा इंपैक्ट नहीं हुआ था। हिरशिमा के इस डे ट्रिप के लिए मैंने जो पे किया है वो बता देता हूं। लगभग बुलेट ट्रेन के साथ इंक्लूजन है वो बताता हूं। पहले ₹27,000 लगे। ओसाका से बुलेट ट्रेन भी मिली और यहां पर यह पूरा घूमना फिरना और वापसी भी बुलेट ट्रेन से हो जाएगी। वो तो ठीक है। लेकिन अगर आप केवल यह टूर करना चाहते हो और हिरशिमा में हो आप तो इसके लिए आपको ₹7,000 देने पड़ेंगे जो कि मेरे हिसाब से वर्थफुल नहीं है। क्योंकि दिन भर में इन्होंने क्या घुमाया? एक आइलैंड घुमाए हैं और दूसरा यह पार्क घुमाए हैं। तो ये चीजें आप खुद से भी कर सकते हो। आप यहां पे खुद से आ जाओ और उसके बाद आप आइलैंड पे जाना चाहते हो तो आपको 500 ये राउंड ट्रिप फरी के देने पड़ेंगे और यहां पर तो यह फ्री है ही। तो बाकी आप ट्रांसपोर्टेशन यहां पर मेट्रो बस ये सब चीजों से कर सकते हो। तो बहुत इजी है वो। तो उसके लिए इतना पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप यहां पे आओ आराम से आपका ₹3000 में काम हो जाएगा। घूमना फिरना हो जाएगा और मजा तो आएगा ही। तो बुलेट ट्रेन से आना है। बुलेट ट्रेन से यहां पे आओ। चाहे तो आप बस से आ रहे हो आना है वो भी कर सकते हो। एक दिन रुकना चाहते हो तो रुक भी सकते हो आप। आपकी मर्जी है। पर यह पार्क मुझे काफी इंटरेस्टिंग लगा और यहां पे सच में आना चाहिए। मतलब इस जगह पे आना चाहिए। काफी चीजें आपको जानने को मिलेंगी। और आइलैंड मुझे ठीक-ठाक सा लगा। उसके लिए मैं ज्यादा रिकमेंड नहीं करूंगा। लेकिन हां, हिरशिमा शहर का यह पार्क अपने आप में काफी हिस्ट्री समेटे हुए हैं। तो, इसको आपको जानना देखना जरूरी जरूर चाहिए क्योंकि भाई, हमने बचपन में किताबों में पढ़ा देखा है। तो, यहां पे आके देखेंगे, तो उसको महसूस कर पाएंगे। जापान के नेक्स्ट और फाइनल पार्ट में हम आपको क्योटो सिटी घुमाएंगे और ढेरों फैक्ट्स एंड टिप्स के साथ पूरी जापान ट्रिप का बजट और आइटनरी भी जानेंगे। तो पूरी जानकारी के लिए जापान सीरीज के सारे पार्ट्स जरूर देखें और चैनल को सब्सक्राइब और वीडियो को लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Japan is one of the favourite destination of indians and in this video I will go to many places of japan like I will go to mount fuji day trip from tokyo where you can see cherry blossom trees and many temples and shrines of japan. You will also see universal studios of osaka and Hiroshima also you will know about best time to visit in japan and many tips. So after watching this video you can easily plan your japan trip.

Japan indians ke favourite tourist destination ban chuki hai aur is video me mai aapko japan ke mount fuji ke tour par le jaunga jaha par aap cherry blossom trees dekh sakte hai aur japan ke temple aur shrine iske sath hi universal studios jaenge aur osaka ka tour karenge. Iske baad hiroshima bhi ghumenge. Is video ko dekhne ke baad aap japan ghumne ka plan asani se bana paenge.

Japan Part 2- Coming Soon
Japan Part 3- Coming Soon
Japan Bullet Train- Coming Soon
Japan Visa- Coming Soon

Book Your Face to Face Consultation with Me. You will get a whatsapp message after booking the consultation. First My Team will connect with you and after scheduling the appointment I will connect with you for consultation of 30 Minutes. 

Book Now- https://razorpay.me/@printopics?amount=7unOpejHme904tlqAZFr2g%3D%3D

To Book Mount Fuji Tour- https://affiliate.klook.com/redirect?aid=64898&aff_adid=1128501&k_site=https%3A%2F%2Fwww.klook.com%2Fen-US%2Factivity%2F93901-mtfuji-one-day-tour-tokyo%2F

To Book Universal Studios Ticket- https://affiliate.klook.com/redirect?aid=64898&aff_adid=1128502&k_site=https%3A%2F%2Fwww.klook.com%2Fen-US%2Factivity%2F46604-universal-studios-japan-e-ticket-osaka-qr-code-direct-entry%2F

To Book Hiroshima Tour- https://affiliate.klook.com/redirect?aid=64898&aff_adid=1128503&k_site=https%3A%2F%2Fwww.klook.com%2Fen-US%2Factivity%2F76852-hiroshima-miyajima-bus-tour%2F

To Book Osaka Castle Ticket- https://affiliate.klook.com/redirect?aid=64898&aff_adid=1128504&k_site=https%3A%2F%2Fwww.klook.com%2Fen-US%2Factivity%2F30110-osaka-castle-ticket%2F

To Book Japan Bullet Train Ticket- https://affiliate.klook.com/redirect?aid=64898&aff_adid=1128492&k_site=https%3A%2F%2Fwww.klook.com%2Fen-US%2Factivity%2F81022-shinkansen%2F

For Other Activities Visit-

Use Coupon Code- DISTANCEBETWEEN10
AND GET 10% DISCOUNT ON BOOKINGS

For Flight Bookings Visit- https://zomunk.com/
Download Zomunk App-

For Japan Hotel and Package Bookings Visit- https://thehorizontours.com/

Buy Ready to Eat Food for Japan Trip-

#japan #tokyo #mountfuji #osaka #hiroshima

Follow me on
Instagram- https://www.instagram.com/dbbyshubh/
FB- https://www.facebook.com/distancebetweenbyshubh

Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UC9S4dwNL3ZCdtSXjiBQT58Q/join

4 Comments

  1. Bhai mere Buddhists site par Jo bhi worship place hai unko temple nahi buddh vihar bola jata hai , don’t pronounce temple … aapko dusre religion ki chizo ko Sahi de bolna hoga . Tab bada travelling youtuber bane rahoge