A Slice of Japan in Pune – Pune Okayama Friendship Garden | Pu La Deshpande Udyan

क्या आप भी शहर के शोरशराबे से दूर किसी शान जगह पर जाना चाहते हो? तो चलिए मैं लेकर चलती हूं आपको पुणे के एक खूबसूरत और सुकून भरे गार्डन फुल देश पांडे गार्डन में जिसे हम पुणे ओक्याम फ्रेंडशिप गार्डन के नाम से भी जानते हैं और यह सिंगर रोड पे बना हुआ है। इट्स अ जैपनीज स्टाइल गार्डन और यहां पे आपको देखने मिलेगा एक शान झील, सुंदर झरने, ब्यूटीफुल रास्ते और हरीभरी हरियाली जो आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएगी। बच्चों के लिए भी यहां पर एक जबरदस्त प्ले एरिया है। जहां बहुत सारे झूले हैं। यहीं पर आपको मुगल गार्डन की भी एक छोटी सी झलक देखने के लिए मिलती है। और हां, अगर आप सेल्फी लवर हैं तो यहां पे आपको कई अच्छे लोकेशनेशंस मिलेंगे जहां आप पिक्चर्स और वीडियो क्लिक कर सकते हो। तो चलिए वीडियो स्टार्ट करते हैं। पार्क मॉर्निंग में 6:30 टू 10:30 और इवनिंग में 4 टू 8 PM तक खुला रहता है। यहां पे टू व्हीलर और फोर व्हीलर की काफी बड़ी पार्किंग अवेलेबल है। वह भी बहुत ही मिनिजेस में। तो इस पार्क को आप तीन सेक्शंस में घूम सकते हो। फर्स्ट सेक्शन इज द प्ले एरिया जो कि पार्किंग के बिल्कुल साइड में बना हुआ है। अनदर सेक्शन इज द मेन पुला देशपांडे पार्क और थर्ड सेक्शन इज द मुगल पार्क। तो चलिए सबसे पहले हम लोग प्ले एरिया सेक्शन में चलते हैं। एज आई सेड कि यह जो सेक्शन है यह बिल्कुल पार्किंग एरिया के साइड में बना हुआ है और द गुड न्यूज़ कि यह बिल्कुल फ्री है। इसके लिए आपको कोई भी टिकट लेने की जरूरत नहीं है। यहां पे बहुत सारे अलग-अलग टाइप के झूले हैं, स्विंग्स हैं, स्लाइड्स हैं, सी सॉस है। तो यहां पर आकर बच्चे बहुत ज्यादा एंजॉय करने वाले हैं। सो आफ्टर स्पेंडिंग सम टाइम हम लोग गए मेन कुलादेश पांडे गार्डन की तरफ और यहां पे आपको एंट्री फीस देनी होती है जो कि चाइल्ड के लिए है ₹5 और एडल्ट्स के लिए है ₹10। काफी मिनिजेस हैं और बहुत ही सुंदर पार्क है। चलिए हम लोग साथ में चल के इसको एक्सप्लोर करते हैं। तो एंट्री करते बराबर आपको देखने के लिए मिलेगा इंस्ट्रक्शन बोर्ड जिस पे सारी इंफॉर्मेशन लिखी हुई है। और क्या-क्या चीजें आपको फॉलो करनी है इसके अंदर वह सब इंफॉर्मेशन दी गई है। वन मोर थिंग यहां पे आप खाना अंदर नहीं ले जा सकते हो। अंदर अलाउड नहीं है खाना ले जाना। ओनली वाटर बॉटल्स आर अलाउड। तो इस बात का आप जरूर ध्यान रखिएगा। अगर बात करूं इस गार्डन की हिस्ट्री की तो यह जो गार्डन है यह पुणे और ओकायम जो कि एक सिटी है जापान में उसकी फ्रेंडशिप का एक बहुत अच्छा एग्जांपल है और क्या आपको पता है कि इसे मशहूर मराठी लेखक पुला देश पांडे के नाम पर बनाया गया है। इसकी जो डिजाइन है वह जापान के कोराकू एंड गार्डन से इंस्पायर्ड है और यह जो कि 300 साल पुराना है और जो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। इस पूरे गार्डन को बहुत ही यूनिक तरीके से डिजाइन किया गया है और आपको यहां पर वह हर एक चीज देखने के लिए मिलेगी जो कि एक जापानी गार्डन में होती है। यहां पे बहुत ही सुंदर-सुंदर तरीके से पोंड्स बनाए गए हैं और उन पोंड्स के अंदर बहुत ही ब्यूटीफुल स्टोंस रखे गए हैं जो कि इस पूरे गार्डन की खूबसूरती को बहुत ही ज्यादा टाइम्स इनक्रीस कर देते हैं। बहुत सारे लोग यहां पर बैठ के इस ब्यूटीफुल सीन को एंजॉय कर रहे थे। यहां पे आपको ऐसे छोटे-छोटे वॉटरफॉल्स भी देखने के लिए मिलेंगे जो कि देखने में बहुत ही ज्यादा सूदिंग एक्सपीरियंस दे रहे थे। यह पूरा पार्क लगभग 8 एक्स में फैला हुआ है और यहां पर आर्टिफिशियल लेक भी बनाया गया है जिसमें कि फाउंटेंस लगे हुए हैं और यह बहुत ज्यादा सुंदर लुक एंड फील दे रहे थे इस पूरे गार्डन को तो आप आपकी फैमिली के साथ यहां पे आके यू नो बहुत अच्छा चिल टाइम स्पेंड कर सकते हो और इस लेक में बहुत सारी रंग बिरंगी यू नो फिशेस भी थी जिनको देख के बच्चे बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो रहे थे। पार्क के अंदर कुछ सिंग अरेंजमेंट्स भी किए गए हैं। जहां पे आप थोड़ी देर बैठ सकते हो ठंडे पानी में पैर डाल के। और देखिए बच्चे कितने ज्यादा यहां पे एंजॉय कर रहे थे पानी में एक दूसरे के साथ खेल के। यहां पर जो पेड़-पौधे हैं वह भी बहुत अलग और यूनिक है। गार्डन में आपको प्लम, फाइन, पिलो और कैमेलिया जे से बहुत सारे पेड़ देखने को मिलते हैं। और पार्क के सेंटर में एक ऊपर जाके पहाड़ी पे एक हट टाइप बनाया गया है। जहां से पूरे पार्क का बहुत ही ब्यूटीफुल सा व्यू ले सकते हो। वन मोर इंटरेस्टिंग फैक्ट जो इस गार्डन का है वो यह है कि यहां पर यंग और यंग की फिलॉसफी को यूज किया गया है। यंग और यंग का मतलब होता है हर ताकत में उसकी विपरीत ताकत छुपी होती है। और इन दोनों को मिलकर ही पूरी सृष्टि का संतुलन होता है। तो इस सुंदर सी फिलॉसफी को इस पूरे गार्डन में किसी ना किसी तरीके से यूज किया गया है। यहां पे आपको बहुत सारी अच्छी-अच्छी लोकेशनेशंस भी मिलेंगी जहां पे जाके आप अच्छे-अच्छे फोटोज और पिक्चर्स क्लिक करा सकते हो। पार्क के अंदर ही एक सिंग एरिया भी बनाया गया है जहां पे आप जाके थोड़ी देर रिलैक्स कर सकते हो। सो दिस वास् द शॉर्ट टूर ऑफ पुणे ओकायम फ्रेंडशिप गार्डन। अब हम चलते हैं मुगल गार्डन में जो कि बिल्कुल साइड में बना हुआ है और यहां की जो एंट्री फीस है वह ₹5 है और जो टाइमिंग है वो है 4 PM से 8:00 पीm तक का दोनों पार्क का जो एंट्री पॉइंट है वह सेम है और सेम पार्किंग ही यूज हो रही है जो कि एक्सटेंडेड है टिल दिस गार्डन। यह जो गार्डन है यह फोर एक्सर्स में फैला हुआ है और लाइक एनी अदर मुगल गार्डन यह भी बना हुआ है चारबाग गार्डन के कांसेप्ट पे। सो दिस चारबाग गार्डन्स आर बेसिकली बिल्ड ऑन पर्शियन स्टाइल लेआउट्स जिसमें कि जो मेन बिल्डिंग होती है वो सेंटर में होती है और बाकी का जो वॉकवे या फिर फ्लोइंग वाटर होता है वो फोर स्मॉलर पार्ट्स में डिवाइडेड होता है। यहां पे भी ऊपर जाके आपको एक सिंग एरिया देखने के लिए मिलेगा। जहां पे सीट्स लगी हुई हैं। जहां पे बैठ के आप आराम से रिलैक्स कर सकते हो। साथ ही इस पूरे गार्डन की ब्यूटी को एडमायर कर सकते हो। तो गाइस, यह था आज का वीडियो। आई होप आपको यह दोनों गार्डन्स बहुत अच्छे लगे हैं और जो भी इंफॉर्मेशन मैंने दी है, वो यूज़फुल लगी है। तो जरूर इस गार्डन को विजिट करिएगा और यहां की खूबसूरती को एंजॉय करिएगा। साथ ही अगर आप मेरे चैनल पर नए हो तो इसे लाइक करिए, शेयर करिए और सब्सक्राइब करिए। ऐसे बहुत ही अच्छे वीडियोस आपको आगे भी देखने मिलेंगे। तो मिलती हूं एक नए वीडियो के साथ बहुत जल्द। टिल देन बाय। हम

A Slice of Japan in Pune – Pune Okayama Friendship Garden | Pu La Deshpande Udyan

Welcome to the tranquil Pune Okayama Friendship Garden, also known as Pu La Deshpande Garden! Join us on a virtual tour of this serene Japanese-style oasis right in the heart of Pune, India.
Inspired by Japan’s famous Korakuen Garden, this beautiful park is a symbol of the sister city relationship between Pune and Okayama. Spanning over 10 acres, it’s a perfect escape from the city’s hustle and bustle.

Whether you’re looking for a peaceful stroll, a great place to take photos, or just a quiet moment to yourself, this garden is a must-visit. Don’t miss this unique piece of Japanese culture in Pune!
Location – https://maps.app.goo.gl/SdDg3VaZ2S49jzeM6

_____________________________________________________________________
I hope you like it! Check it out here
Mahabaleshwar Tourist Places – https://youtu.be/yr_C08X59I4
Appu Ghar Pune – https://youtu.be/bqr7KkquW0o
Shirdi Sai Baba & Shani Shingnapur – https://www.youtube.com/watch?v=j2zPYD5zUbo
Diveagar Beach – https://youtu.be/_Xqy_wY0Qec
_____________________________________________________________________

Hey guys, thanks for watching! If you enjoyed this video, be sure to subscribe to my channel for more. I’m always looking for ways to improve my videos. If you have any feedback, please leave a comment below or subscribe to my channel so you can stay up-to-date on my latest videos.
#PuneOkayamaFriendshipGarden #PuLaDeshpandeGarden #PuLaDeshpandeUdyan #JapaneseGarden #PuneTourism

Pune Okayama Friendship Garden
Pu La Deshpande Garden
Japanese Garden Pune
Pune tourist places
Pu La Deshpande Udyan
Garden in Pune
Pune travel guide
Japanese-style garden India

AloJapan.com