Tokyo Se Kyoto Tak – Yeh Japan Aapko Shock Kar Dega😱 😱 Weird Japan Facts, History, Best Places

हेलो दोस्तों, सोचिए एक ऐसा देश जहां ट्रेन 1 मिनट लेट हो जाए तो नेशनल न्यूज़ बन जाती है। जहां बच्चे खुद स्कूल की सफाई करते हैं। जहां वेंडिंग मशीन से आप ड्रिंक ही नहीं बल्कि अंडरवियर तक खरीद सकते हैं। और जहां बुलेट ट्रेन बादलों से बात करती हुई निकल जाती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं जापान की। तो सीट बेल्ट कस लीजिए क्योंकि आज हम आपको ले चलेंगे इस खूबसूरत और यूनिक देश के एक शानदार सफर पर। जापान एशिया के पूर्वी छोर पर स्थित है और चार बड़े द्वीपों होशू होकाडो कशो और शिकाकू के साथ करीब 6800 से भी ज्यादा छोटे द्वीपों से मिलकर बना है। यहां की आबादी का लगभग 98% हिस्सा जापानी है और बाकी दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से आए लोग हैं। ऑफिशियल लैंग्वेज यहां की जापानीज है लेकिन टेक्नोलॉजी और बिजनेस में इंग्लिश भी इस्तेमाल होती है। जापान बुलेट ट्रेन का जन्म स्थान है। पहले शिंकासिन ट्रेन 1964 में चली थी और आज यह 320 कि.मी. पर आर की स्पीड से दौड़ती है। जहां ट्रेन की टाइमिंग इतनी परफेक्ट है कि औसतन साल में सिर्फ 18 सेकंड ही लेट होती है। इतनी पंचुअलिटी शायद दुनिया में कहीं नहीं। टोक्यो ना सिर्फ जापान की राजधानी है बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा मेट्रोपॉलिटन एरिया भी है। जिसकी आबादी करीब 3.5 करोड़ है। यहां के शिंजूक स्टेशन से रोज 35 लाख से भी ज्यादा लोग गुजरते हैं। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए यहां खास पुशर भी हायर किए जाते हैं जो लोगों को ट्रेन में धक्का देकर अंदर कराते हैं। जापान दुनिया के साफ-सुथरे देशों में से एक है। यहां के स्कूलों में बच्चों को 10 साल की उम्र तक कोई एग्जाम नहीं देना होता है ताकि वह बचपन को एंजॉय कर सकें। और हां, बच्चे खुद अपनी क्लासरूम और टॉयलेट की सफाई भी करते हैं। इसे ओसोजी कहा जाता है जो उन्हें जिम्मेदारी और टीम वर्क सिखाता है। जापान में खाने की वैरायटी आपको हैरान कर देगी। सुशी, रेमन, टेंपरा और हां, यहां के ग्रीन टी फ्लेवर, किटकैट तो दुनिया भर में फेमस है। यहां के लोग सी फूड लवर्स हैं और कई जगहों पर यूनिक आइसक्रीम फ्लेवर भी मिलते हैं। जैसे स्वीट, इंक और वसाबी। यहां के लोग एक दूसरे से मिलते समय हाथ नहीं मिलाते बल्कि झुक कर अभिवादन करते हैं। जितना ज्यादा सम्मान उतना गहरा झुकाव। यहां समय की पाबंदी इतनी गंभीर है कि अगर ट्रेन लेट हो जाए तो पैसेंजर को लेट होने का सर्टिफिकेट तक दिया जाता है। जापान में बिल्लियों को शुभ माना जाता है। माने कि नेको यहां के घरों और दुकानों में आपको जरूर दिखेगी। कुछ जगह तो ऐसी भी हैं जहां कुत्ते रखने की अनुमति नहीं लेकिन बिल्लियों की भरमार है। जापान टेक्नोलॉजी में सबसे आगे है। यहां 50 लाख से भी ज्यादा वेल्डिंग मशीनें हैं। ड्रिंक से लेकर टॉयलेट पेपर, फूल और इलेक्ट्रॉनिक्स तक सब कुछ बस एक बटन दबाते ही हिरशिमा और नागासाकी इतिहास का वो दर्दनाक पन्ना जब 1945 में अमेरिका ने इन दो शहरों पर परमाणु बम गिराया था। आज ये शहर शांति के प्रतीक बन चुके हैं और दुनिया को युद्ध की विनाशकता का सबक देते हैं। जापान की करेंसी है जापनीज यन। अगर आप इंडिया से जापान घूमने का प्लान कर रहे हैं तो 7 से आठ दिन की ट्रिप में लगभग आपका ₹ लाख तक का खर्चा आ सकता है। जिसमें फ्लाइट, होटल और घूमना फिरना शामिल है। दोस्तों, जापान घूमने आए और इन जगहों पर ना जाएं, तो फिर आपका सफर अधूरा ही माना जाएगा। टोक्यो जापान की राजधानी और अल्ट्रा मॉडर्न सिटी जहां आपको मिलेगा मिक्स ऑफ ट्रेडिशन और फ्यूचर टेक्नोलॉजी क्योटोो अगर आप जापानीज कल्चर और शांति का असली स्वाद लेना चाहते हैं तो क्योटोो मस्ट विजिट है ओसाका जापान का फूड कैपिटल यहां स्ट्रीट फूड का मजा ही कुछ और है। हिरोशिमा और नागासाकी इतिहास और शांति का संदेश देने वाला शहर माउंट फूजी जापान की सबसे ऊंची चोटी और यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट होकाइडो नेचर लवर्स के लिए तो यह बिल्कुल स्वर्ग है। ओकीनावा ट्रॉपिकल बीचेस कोरल रेफ्स और यहां पर आपको अलग तरह का जापनीज़ कल्चर देखने को मिलेगा। नारा इतिहास और प्यारे हिरणों के लिए काफी फेमस है। अब बात कर लेते हैं उन बातों के बारे में जो आप जापान से सीख सकते हैं। समय की पाबंदी, साफ सफाई की आदत, रिस्पेक्ट और डिसिप्लिन, हेल्दी लाइफस्टाइल। दोस्तों, जापान सिर्फ एक देश नहीं बल्कि इंस्पिरेशन है कि कैसे कल्चर और टेक्नोलॉजी को आप साथ लेकर चल सकते हैं। तो क्या आप भी इस देश को अपनी ट्रैवल लिस्ट में शामिल करोगे? कमेंट में जरूर बताइए।

Hidden Japan Facts – Magical Places You’ll Regret Missing 😱

✈️ Dreaming of visiting Japan? This is your ultimate Japan travel guide for 2025, covering the most beautiful, historical, and unique places to visit. From the dazzling streets of Tokyo, the serene temples of Kyoto, to the breathtaking beauty of Mount Fuji, we explore the must-visit spots, hidden gems, and cultural experiences that will make your trip unforgettable.

Whether you’re planning a family vacation, a solo adventure, or a honeymoon, this video gives you travel tips, budget advice, best times to visit, and insider recommendations for an authentic Japanese experience.

📍 Featured Places in This Video:

Tokyo – Shibuya Crossing, Asakusa, Akihabara

Kyoto – Fushimi Inari Shrine, Arashiyama Bamboo Forest

Osaka – Dotonbori, Osaka Castle

Hiroshima – Peace Memorial Park

Mount Fuji – Fuji Five Lakes

Nara – Nara Deer Park

Okinawa – Tropical Paradise Beaches

🌏 Japan is calling… Are you ready to explore it?
🔔 Subscribe for more travel guides, tips, and adventure videos every week!

Japan travel guide 2025,

best places to visit in Japan,

Japan travel vlog,

Japan tourist attractions,

Japan travel tips,

things to do in Japan,

Japan itinerary,

Japan tourism 2025,

Japan vacation guide,

Japan must visit places

Japan Facts

#JapanTravel

#VisitJapan

#JapanTourism

#JapanGuide

#JapanVlog

#TravelJapan

#JapanItinerary

#ExploreJapan

#JapanTrip

#Japan2025

AloJapan.com