Universal Studios Japan – Full Walkthrough & Ride Details | Total Expense – Which Pass To Select
हे गाइज़, वेलकम बैक टू आवर जापान सीरीज। आज हम लोग आए हैं जापान के वन ऑफ द मोस्ट पॉपुलर अट्रैक्शन में जो कि है यूनिवर्सल स्टूडियोज और ये हम लोग का सेकंड यूनिवर्सल स्टूडियोज है। फर्स्ट हम लोग गए थे सिंगापुर में और हम लोग बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं ये वाले यूनिवर्सल स्टूडियो को भी एक्सप्लोर करने। [संगीत] काफी सारे लोग ना ओसाका सिर्फ और सिर्फ यूनिवर्सल स्टूडियोज के लिए आते हैं। ओसाका अगर आप स्टे भी नहीं कर रहे हो ना तो क्योंतो से भी अपडाउन कर सकते हो बिकॉज़ क्यतो और ओसाका के बीच में ज्यादा डिस्टेंस है नहीं। ओसाका मेन सिटी से भी यूनिवर्सल स्टूडियो ज्यादा दूर नहीं है। हम लोग सिर्फ 15-20 मिनट्स में पहुंच गए। सो हमारा जो स्टे है वहां से हम गए ओसाका स्टेशन और ओसाका स्टेशन से हमने सबसे पहले लूप लाइन लिया। लूप लाइन में एक स्टॉप के बाद तुरंत ही नावाग गुची को स्टेशन करके है। जो प्लेटफार्म में हम उतरे उसके सामने के साइड पे यूनिवर्सल सिटी का ट्रेन था। सो वो हमने लिया और उसमें भी हमने सिर्फ दो स्टॉप्स लिए। सो टोटल हमें 15 टू 20 मिनट्स लगा इंक्लूडिंग वॉकिंग डिस्टेंस जो था हमारे होटल से स्टेशन तक का। और हां एक और वे है यूनिवर्सल सिटी पहुंचने का वो है एक्सपो वाला लाइन। अगर आप एक्सपो लाइन से आते हो तो उसमें आपको चेंज करने की जरूरत नहीं है। वही लाइन में ये यूनिवर्सल स्टूडियो भी आते हैं। पार्क एक्चुअली ओपन होता है सुबह 9:00 बजे। बट हम आए हैं दोपहर को 1:00 बजे। लेट हो गया हमें आज भी थोड़ा सा और अभी फिलहाल एंटर करने के लिए बहुत लंबा लाइन है। [संगीत] सो गाइस, हम एंटर कर चुके हैं यूनिवर्सल स्टूडियो में। ये जो आपको पता रहेगा एक एंटर करते हैं स्ट्रीट आता है जहां पे सारे शॉप्स और रेस्टोरेंट्स और कैफेस होते हैं जैसा सिंगापुर के यूनिवर्सल स्टूडियोज में भी है वैसा ये सिमिलर ही है। बाहर से लाइन बहुत लंबा लग रहा था। तो मैं थोड़ी सी फ्रैंकली पैनिकिक हुई थी। बट 5 मिनट का ही टाइम लगा हमें एंटर करने में। मैनेजमेंट काफी अच्छा है। प्लस हमने एडवांस में टिकट्स बुक की थी। तो वो एक सॉर्टेड था। इनफैक्ट यहां पे काउंटर भी नहीं है टिकट्स बुक करने के लिए। आपको ऑनलाइन ही करना पड़ता है और अगर आप क्लू से करोगे तो आप हमारा डिस्काउंट कोड यूज़ कर सकते हो। लिंक हमने डिस्क्रिप्शन बॉक्स में डाला है और कूपन कोड भी या फिर अभी क्यूआर कोड स्कैन करके भी बुक कर सकते हो। वेरी वेरीरी एक्साइटेड टू एक्सप्लोर यूनिवर्सल स्टूडियो बिकॉज़ मुझे ऐसे टाइप के थीम पार्कक्स बहुत ज्यादा पसंद है। [संगीत] सो हम हमारे फर्स्ट राइड पे आए हैं जो कि है डोरेमोन का फोरडी शो और यहां पे का जो वेट टाइम है वो है 50 मिनट्स। अगर आप एक्सप्रेस पास ले सकते हो तो ले लो अगर आप बहुत ज्यादा राइड करने वाले हो। हम लोग भी ट्राई कर रहे थे बट आज का नहीं मिल रहा था। हम लोग को तीन-चार दिन के बाद में का मिल रहा था। हम लोग के अभी आगे जो है वो इधर के ही लोकल है। तो हम उनसे बात करें तो बोल रहे थे कि यहां पे जापान का एक्सो 2025 चल रहा है। तो काफी सारे लोग संडे हो के भी वहां पे गए। उस रीजन से यहां पे थोड़ा कम रश है। तो इमेजिन करो कि अगर वो कुछ नहीं रहता और आज संडे भी है तो इससे भी ज्यादा वेट टाइम रहता था। और ये हम लोग का फर्स्ट राइड है। और नटो वर्ल्ड में सबसे ज्यादा वेट टाइम है। 160 मिनट्स, 190 मिनट्स कोई राइड्स का है। अगर आप सब राइड्स करने वाले हो ना तो एक्सप्रेस पास में इन्वेस्ट करो। एक्सपेंसिव है थोड़ा बट वो वर्थ इट होगा। [प्रशंसा] [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत] तो डोरेमोनॉन वाला जो शो था फ्रैंकली स्पीकिंग। अगर आप डोरेमोनॉन के फैन नहीं हो या फिर आपने कभी वो कार्टून देखा नहीं उसके एपिसोड्स नहीं देखे तो यू कैन टोटली स्किप दिस बिकॉज़ एक तो जैपनीज़ लैंग्वेज में तो आपको ज्यादा कुछ समझ में नहीं आएगा प्लस वेट टाइम भी थोड़ा ज्यादा था। तो आई थिंक इसको प्रायोरिटी वाइज आप लास्ट में रख सकते हो। सो ये जो एरिया है ये न्यूयॉर्क सिटी है पूरा और यहां पे काफी सारे लोग चिल भी कर रहे हैं। आई गेस यहां पे कोई तो शो होने वाला है शाम को। हम लोग अभी जा रहे हैं ये साइड पे। [संगीत] [संगीत] [प्रशंसा] गाइस अभी हम लोग मिनियन पार्क में हैं। और ओह माय गॉड ये सेक्शन इतना सेंसरी ओवरलोड है। इतने कलर्स हैं यहां पे। येलो ब्लू ज्यादा है। बिकॉज़ ऑब्वियसली मिनियन का कलर है। बहुत कुछ अलग-अलग डिफरेंट चीजें छोटे बच्चों के लिए भी है। और बट यहां पे ना मिनियन मेहन करके है। वो अभी हम देखने जा रहे हैं। [संगीत] एंजल तूने तेरे वर्जन को मिला कैसा लग रहा है मिनियन [प्रशंसा] तो मिनियन के इंस्टॉलेशन के साथ ना उन्होंने साउंड इफेक्ट्स भी डाले हैं तो वो और फनी लगता है। और यहां पे जो दूसरे गेम्स है ना पेड है मतलब आपको वो आपके टिकट में इंक्लूडेड नहीं है। जैसे कि एक अभी हम लोगों ने देखा वो 1700 यन का था। उसमें कुछ चार चांस मिलते हैं आपको। वो बनाना थ्रो करना होता है वो कोकोनट में। अगर वो थ्रो होता है तो आपको एक मिनियन का टॉय मिलता है। [संगीत] तो यहां का जो स्टाफ है वो हमेशा आपको पोलाइटली ऐसे वेव करता है और जब आप एंटर करते हो तो आपको अरिघात तो गोसाईमास बोलता है। सो बहुत ज्यादा एक्सट्रीम स्वीट स्टाफ है। [संगीत] आर यू एक्साइटेड? [संगीत] ये कितना फनी है देखना। लायन ने डॉग को पकड़ा है। डॉग ने कैट को पकड़ा है और कैट ने माउस को पकड़ा है। फाइनली आफ्टर वेटिंग फॉर 30 मिनट्स। [संगीत] तो [संगीत] रखा है। उतना अमेजिंग नहीं था। बट हां अगर आप मिनियन के फैन हो देन यू विल ऑब्वियसली एंजॉय क्योंकि उसको स्टोरी लाइन बहुत अच्छा दिया उन्होंने। सो बेसिकली सिमुलेशन राइड है। तो आपको रोलर कोस्टर वाला फीलिंग आता है बेसिकली। बट अगर आप ये राइड में आ रहे हो ना तो फ्रंट सीट्स लेना बिकॉज़ पीछे के सीट पे ज्यादा ठीक से नहीं दिखता है। फ्रंट सीट में ज्यादा बेटर वे में दिखेगा। अरे ये मस्त कैप है। तेरे को दिखा देता हूं। ये 4200 का है। कितने का है ये? ₹1600 यह बैग ले सकती है ना तेरे को इन्हीं में बैग लेना है ना? ऐसा बैग लेंगे सब जगह थोड़ी क्यूट है बट बहुत क्यूट है। [संगीत] तो लंच के लिए हम लोगों ने लिया है पिज़्ज़ा। किंजल का है वेज मार्गिटा पिज़्ज़ा मतलब। और मैंने लिया है पेपरनी और यह पूरा कॉम्बो है जिसके अंदर फ्र्राइ एक स्लाइस ऑफ पिज़्ज़ा और एक पेप्सी आता है। इंडियन रूपीस के हिसाब से समवेयर अराउंड 1800 दोनों का मिला व्हिच इज नॉट बैड। यूजुअली थीम पार्क में काफी एक्सपेंसिव होता है। तो वो हिसाब से नॉर्मल है। टेस्ट काफी अच्छा है और फ्रेश भी है। [संगीत] [संगीत] [संगीत] इस वाले यूनिवर्सल स्टूडियो का जो सबसे थ्रिलिंग राइड है उसका का नाम है द फ्लाइंग डायनासोर। मेरे पीछे तो दिख रहा है और वो अमेजिंग है। मतलब वो पूरा उल्टा स्टार्ट होता है। फिर वो सीधा होता है और ओह माय गॉड बहुत ज्यादा थ्रिलिंग लग रहा है। अभी डिसाइड किया है कि मैं अभी जाकर आ रही हूं ये राइड के लिए। ऑल द बेस्ट। थैंक यू। 80 मिनट्स तक मैं चिल मारता हूं। हां। और सिंगल्स के लिए एक्चुअली कम वेटिंग टाइम है। तो लेट्स सी कितना फटाक से 65 मिनट्स दिखा रहा है। बाय बाय। [संगीत] [संगीत] [संगीत] कैसा था? भारी था मतलब अमेजिंग। सबसे ज्यादा जो आज तक का मैंने थ्रिलिंग राइड किया है और बहुत स्केरी है। मतलब मेरे को पूरा यहां तक आया था सब कुछ। मतलब जो ऐसा राइड्स करता है ना ऐसा थ्रिलिंग राइड उन्होंने तो जाना ही चाहिए। ये सबसे बड़ा अट्रैक्शन है यहां पे। और कंटीन्यूअसली चल रहा है। और ये जो शॉप है ये सुविनियर वाला शॉप है। [प्रशंसा] [संगीत] जुरासिक पार्क में एक और राइड है ये पानी वाला उसको जुरासिक द राइड आई थिंक उसका नाम है। सो उसमें हम लोग नहीं जा रहे बिकॉज़ ये पूरा इसमें भीग जाते हैं। पूरा पानी वाला राइड है और सब लोग कंप्लीटली भीग के आ रहे हैं। एरिया में ना उसके थीम के अकॉर्डिंगली रेस्टोरेंट है। जैसे यहां पे जुरासिक पार्क में भी दो से तीन डिफरेंट रेस्टोरेंट है। यहां पे मोस्टली आपको नॉनवेज मिलता है। सो अभी हम जा रहे हैं जॉस वाले राइड में। अगर आपको ग्रुप में जाना है, अभी साथ में जाना है तो उसके लिए 55 मिनट्स का वेट टाइम है। सेपरेट सेपरेट जाते हैं तो 5 मिनट्स का वेट टाइम है। इसलिए हम लोग अलग-अलग जाने वाले हैं। जल्दी तो भी हो जाएगा। मतलब अगर सेपरेटली जा रहे हैं तो। मस्त था गाइस राइड जॉस वाला सरप्राइज एलिमेंट्स बहुत सारे बहुत ज्यादा और एक्चुअली ना सब काफी सारे राइड्स में अंदर शूट करना अलाउड नहीं है उसके लिए हम लोग शूट नहीं कर पा रहे वो भी एक अच्छा है अगर आप यहां पे आओगे तो आप ज्यादा एंजॉय कर पाओगे राजा ने आपको पहले से ही पता हो कि कैसा रहेगा वो राइड और लकीली क्या हुआ हम दोनों सिंगल के हिसाब से गए पर आगे पीछे ही चल रहे थे तो हम लोग को साथ में ही बिठा दिया जो कि एक घंटे के लिए वेटिंग था वो अपना पांच मिनट में हो गया हो गाइस अभी हम लोग जा रहे हैं दुनिया के सबसे फेमस सीरीज हैरीपॉटर के सेक्शन में। वैसे तो काफी इंटरेस्टिंग लग रहा है बाहर से। सो लेट्स गो इनसाइड और देखते हैं कि कैसा है ये हैरीपॉटर का सेक्शन। सो दिस इज फॉर ऑल द हैरी बॉटर फैंस जो ये वीडियो देख रहा है। [संगीत] यहां पे आके ऐसा लग रहा है कि अपन ने हैरीपॉटर में सच में टाइम इन्वेस्ट करना चाहिए क्योंकि अगर इतने यहां पे मैंने देखा है कि लोगों ने वो कपड़े डाले हैं वो जो मैजिक बोंड लेके घूम रहे हैं। मैं आपको बताऊं जो भी यहां पे अंदर है ना सबके हाथ में है। मतलब एव्री इंडिविजुअल के हाथ में वो वांट है। सो, यह जो है यह बटर बीियर का पूरा क्यू है। मैं एक्चुअली पहले जाके सीधा वहां पे खड़ा रह गया बटर बीियर लेने के लिए। मैं देख रहा हूं लोग कूपन दे रहे हैं। बाद में समझा कि यहां पे बहुत बड़ा लंबा लाइन है। [संगीत] पूरा फ्रॉथ है? हम्म। ये बीयर जैसा स्मेल कर रहा है। बट ये नॉन अल्कोहलिक बीयर है। अच्छा नॉन अल्कोहलिक? हां, ये बच्चे लोग भी पी सकते हैं। बटर का टेस्ट है? बटर का टेस्ट है। यह ऊपर का फ्रॉथ है। उसको एकदम बटर ही टेस्ट है। अच्छा है। वर्थ इट है। सो अभी हम खुद को एजुकेट करने जा रहे हैं हैरीपॉटर के किसी वर्ड शो में। वेलकम टू [संगीत] रपेरो। सो अभी जो हम लोगों ने शो देखा 5 6 मिनट का था। काफी इंटरेस्टिंग था। सो ये सारे यहां पे वांड्स है और उनके बारे में सारी डिटेल्स यहां पे लिखे हैं। यहां पे वो सारे आउटफिट रखे हैं जो आप बाय कर सकते हो। क्या कॉस्ट है इसका? 16,000 का है ये। [संगीत] [संगीत] [संगीत] जस्ट हमने हैरीपॉटर का 4D राइड किया। कैसा था आपका एक्सपीरियंस? बाप रे मतलब वो 4D था बट बहुत नेक्स्ट लेवल था। ऐसा लग रहा था कि हम एक्चुअल रोलर कोस्टर राइड में है। बहुत अमेजिंग मिस मत करो। [संगीत] सो अभी हैरीपॉटर के बाद हम वंडरलैंड करके सेक्शन है वहां आए और ये एकदम छोटे-छोटे बच्चे होते हैं ना टॉडलर्स वाला सेक्शन है। यहां पे सिंपल राइड्स है और एक सबसे क्यूटेस्ट हेलो किटी का पूरा सेक्शन है। ये हेलो किटी का है। यहां पे भी हेलो किटी का है। सो पूरा पिंक पिंक है। ये देखो सबके स्ट्रोलर्स यहां पर पार्क्ड है। [संगीत] अगर आपके साथ छोटे बच्चे हैं ना तो यहां पे एक चीज बहुत अच्छी है। जहां पे भी वॉशरूम है जिस भी सेक्शन में वहां पे आसपास ही उन्होंने डायपर चेंजिंग रूम, फीडिंग रूम ये सारा भी रखा है। [संगीत] गाइज़ आज का दिन काफी लंबा था। अभी बज रहे हैं 9:30। हमने शेकशक में डिनर किया और अभी आए हैं कॉफी पीने। ओवरऑल एक्सपीरियंस अमेजिंग था। स्पेशली जो हाईलाइट थे ना वो दो राइड्स थे। एक तो हैरीपॉटर वाला। दूसरा जो था वो फ्लाइंग डायनासोर। ये दोनों अमेजिंग था। और आप यहां पे आने का प्लान कर रहे हो तो एक चीज पक्की है। आप वीकेंड बिल्कुल मत सिलेलेक्ट करना। बिकॉज़ वीकेंड पे बहुत ज्यादा रश होता है। टिकट्स के लिए ना आपको डिफरेंट-डिफरेंट ऑप्शंस है तो कंफ्यूजन हो सकता है। अगर आपको बेसिक यूनिवर्सल स्टूडियो का पास बुक करना है जो हमने किया था। तो उसका कॉस्टिंग है रफली 5300 पर पर्सन। लिंक डिस्क्रिप्शन में है या फिर ये क्यूआर कोड स्कैन कर सकते हो। दूसरा जो है वो है रेगुलर यूनिवर्सल स्टूडियो का पास। उसके साथ एरिया टाइम एंट्री मतलब क्या है? यह निंटेंडो वर्ल्ड करके उन्होंने नया सेक्शन स्टार्ट किया है। आई थिंक यही ईयर में या फिर लास्ट ईयर में। तो वो जो सेक्शन है उसका टाइम स्लॉट्स होता है। तो आपको वो सेपरेटली बुक करना होता है। वो आपके रेगुलर यूनिवर्सल स्टूडियो के टिकट में नहीं इंक्लूड होता है। बेसिक पास प्लस nind वर्ल्ड उस दोनों का मिला के रफली 7700 या 800 तक जाता है। और तीसरा जो ऑप्शन है आपको यह सारे चीजों के साथ अगर आपको एक्सप्रेस पास भी चाहिए। एक्सप्रेस पास का रफली कॉस्टिंग स्टार्ट होता है 7000 के आसपास से। प्लस आपको यूनिवर्सल स्टूडियो का बेसिक पास भी खरीदना पड़ेगा। तो वैसे टोटल कुछ 13 टू 14,000 होता है। कौन सा सेलेक्ट करना है, आपको कौन सा टाइम स्लॉट लेना है? ये सारी चीजें हमने हमारे ट्रेवल गाइड में दी है। उसका लिंक भी आपको डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगा। हमारा आज का जो पूरे दिन भर का खर्चा आया वो था ₹1,800। ये मैं इंडियन रूपीस में बात कर रही हूं। इसमें हमारा यूनिवर्सल स्टूडियो का टिकट जो ट्रेन का जर्नी है दोनों ही साइड का टू एंड फ्लो का। लंच किया और डिनर खाया और कॉफी भी पी। ये भी इंक्लूडेड है। सो गाइस आई होप आप सभी ने एंजॉय किया होगा ये वीडियो। अगर आपको कोई भी डाउट है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हो। अगर ये वीडियो अच्छा लगा रहेगा तो प्लीज लाइक कीजिए, कमेंट कीजिए और चैनल को सब्सक्राइब करना बिल्कुल मत भूलिएगा। 5.
If you are Planning for Japan Trip, our Travel Guide will surely help, here is the link;
Ultimate Japan Travel Guide: https://bit.ly/4faOBbR
Booking Links:
Universal Studios Japan Studio Pass: https://bit.ly/46Q9Eya
Universal Studios Japan Express Pass: https://bit.ly/3TPFIe0
Coupon code: WMINDIAKLOOK
10% for the new user and 5% for the exisitng user
Universal Studios Japan is one of the most popular theme parks in the country and the first Universal Studios to open in Asia. It is located in Osaka which brings all time favourite Hollywood movies to life through rides, shows and immersive zones.
The park is divided into 10 different themed zones – Hollywood, New York, San Francisco, Minion Park, Jurassic Park, WaterWorld, Amity Village, Universal Wonderland, The Wizarding World of Harry Potter, Super Nintendo World. This park has more than 60 rides.
Highlight rides & attractions according to us are – The Wizarding World of Harry Potter, Jurassic Park and Amity Village – Jaws the Ride.
🎟️ Tips:
Buy tickets in advance (it gets sold out quickly!) – https://bit.ly/46Q9Eya (Coupon code: WMINDIAKLOOK)
Don’t miss the Express Pass to skip long queues
Arrive as early as possible.
For Business Enquiry: sushilandkinjal@gmail.com
Download Travel Guides: https://superprofile.bio/wanderingminds
Download our Lightroom Presets:
Mobile Presets Link: https://superprofile.bio/wanderingminds/pBMXzuTRQd
Desktop Presets Link: https://superprofile.bio/wanderingminds/YJcBqRXfFe
Follow us on Instagram:
Wandering Minds – https://www.instagram.com/wanderingminds_india/
Kinjal Damani – https://www.instagram.com/kinjatheninjaa/
Sushil Ahire – https://www.instagram.com/sushilahire/
Travel Water Bottle – https://geni.us/4okwHP9
26 Comments
The best vloggers in Universal Studios! This video is so awesome loved it !
your Japan series is really good!!!Enjoyed this video a lot
Oh wow.. new video…. excited to watch it !!
if i have already visited universal studios in singapore should i go here?like which one is better singapore or osaka? also if we are planning to go to disneyland/disneysea in tokyo should we come here? loving your japan series we followed you guys for are singapore trip now we are planning to go japan soon,thankyou for your content
In which restaurant did you eat pizza inside the Universal Studios?
Informative video…specially i thought butter beer was alcoholic…thanks❤
Your videos are always very informative as ull share the cost details for everything like accommodations, travel, food, shopping, etc which becomes vry helpful if anyone is planning a trip… keep up the good work 👍🏻
Universal studios just without rides is not fun… go with the express pass and have the full experience. But enjoyed the video ❤
Hiii
you haven't seen harry potter movies yet. oh my god I am judging you so badly right now
What about language?
Just lovely ❤ with amazing video, really your video is always informative ❤
U r living my dream Harry Potter ❤ Always and Forever 💖♾️
I m 36 and a die heart Harry Potter fan 😊 I have grown with the movies and characters. I feel like having each and every harry potter suvinior and experience available out there😊😊
YOU DIDNT GO TO NINTENDO WORLD??? 😮😮😮😮😮😮😮😮😮
Okay for your videos, I like first and then watch ahead ❤ you guys me so much in my planning 🎉
Flying dinosaur definitely intense thrill ride …I will skip it though😂…..all harry potter rides are good in any universal studios…is it not
Waste of time and money. Visiting a culturally rich country like Japan and instead of enjoying the real world charm and roller coaster ride of life why to go for a imaginary world?
❤❤❤❤❤
Mam hotel koi indian restaurant k pass recommend kro
not going to nintendo land is a crime guys
want to cover universal studios and reaching at 1 PM 😂
You missed the main attraction land – super nintendo world
@wanderingmindsindia your all video is very informative. Please suggest which pass you took for travel ? And kansai area rail pass is worth or not fpr travelling of (expo , Universal studio, NARA, kyoto ) ??
Wandering minds App Malaysia kab Jao Ge
WHEN WILL REMAINING JAPAN VIDEOS BE RELEASED.. PIECE MEAL TYPE INFO MEIN DONT GET THE FLOW OR FEEL.. PLS RELEASE JALDI SE