Mount fuji trip from tokyo | Mt fuji day trip from tokyo | Tokyo to mount fuji day trip Japan travel

अगर आप जापान आ रहे हो और आपके पास दिन बहुत कम है तो तुम आसपास की लोकेशंस के डे ट्रिप ले सकते हो तुम्हें इधर-उधर तीन-तीन चार-चार दिन जाक रुकने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि मेट्रो सिस्टम की वजह से बहुत ज्यादा आपका टाइम वेस्ट हो सकता है तो आज हम जाने वाले हैं माउंट फ्यूजी और हम उसका डे ट्रिप करने वाले हैं और वो माउंट फ्यूजी वाली सारी लोकेशंस पर हमें घुमाएंगे तो मैंने यह ट्रिप ऑनलाइन बुक किया था आप कहीं से भी बुक कर सकते हो क्लूक से या कहीं से भी तो यहां आपकी ये पूरी आटन लिखी रहती है वो मैं आपको साथ-साथ बताऊंगी य कहां-कहां ले जाते हैं बाकी जो इसका प्राइस अभी ₹2000000 हो गया तो मैंने भी इतने ही रुपए पे किए थे हमारा ग्रुप जो है वो सामने खड़ा है उन्होंने हमें यहां की एड्रेस की लोकेशन यहां का उनका फ्लैग क्या होने वाला है वो सब कुछ हमें भेज दिया था तो हमारा ब्लू फ्लैग है तो लेट्स गो एंड मीट देम तो यह सारी बसेस यहां पे खड़ी है अलग-अलग कंपनी की अलग-अलग टूर्स की और जो हमारी बस है वो है ये वाली दिस वन इस बस में आप कोई भी सूट केस वगैरह नहीं ला सकते हो बसेस में कोई भी बैग या सूटकेस अलाउड नहीं होता कई बसेस में वो आपसे एक्स्ट्रा चार्ज लेते हैं 2000 1000 बट इसमें अलाउड ही नहीं है सो वो भी चेक कर सकते हो इसमें टीवी दिया हुआ है एक यहां पे है एक आगे वालो के लिए है [संगीत] सो बेसिकली इस पूरी ट्रिप में चार स्टॉप होने वाले हैं और इनको हम एक एक करके एक्सप्लोर करेंगे तो हम टोक्यो से चले थे 8 बजे और यहां पर हम पहुंचे पूरे 9:30 प और यहां पर आपको एक्सप्लोर करने के लिए मिलेंगे डेढ़ घंटा और य पर दो लोकेशन पर आप जा सकते हो एक वोग और सेकंड है वो जो काफी फेमस स्ट्रीट है क्लॉक स्ट्रीट तो अभी हम जा रहे हैं टेंपल की तरफ जो कि बस स्टॉप से है 700 मीटर अवे और वह है माउंट फ्यूजी पीछे [संगीत] यहां पे वॉशरूम आपको हर जगह प मिल जाएंगे और जो पगोड़ा टेंपल है वो 400 सीढ़ियां चढ़ के ऊपर है पहाड़ पे और जहां से पूरा व्यू आता है तो आई डोंट थिंक इफ आई वुड गो देयर और स्ट्रीट भी य से पास में है तो आप स्ट्रीट पर भी जा सकते हो या सो टोटली अप टू यू तो टूर गाइड का कहना है कि या तो आप टेंपल चले जाओ या फिर आप स्ट्रीट चले जाओ तो इट्स टोटली अप टू अस क्योंकि डेढ़ घंटे का ही टाइम है उसम चाहे आप चा च टपल पहुच के वापस आ जाओ या फिर आप स्ट्रीट पर चले जाओ तो ऊपर कोई भी नहीं गया सारे लोग मोस्टली फोटो क्लिक करा रहे हैं वहां पे 400 स्टेयर्स की जो थी हाइक थी तो टाइम बहुत कम है और दिन भी काफी लंबा है तो मैं सारी एनर्जी यही वेस्ट नहीं करना चाहती थी तो अब मैं जा रही हूं स्ट्रीट की तरफ वैसे वो स्ट्रीट भी तो काफी दूर है बट स्टिल यू नो इन क्लाइन की बजाय अगर आप प्लेन ग्राउंड पर चल रहे हो तो वो थोड़ा कम टायरिंग लगता है यहां की ट्रेंस देखो तो अभी मैं जा रही हूं वहीं पे मेरे पास आधा घंटा है और अगर आप यहां पे लेट हो जाते हो तो आपको खुद अपनी गाड़ी करके आनी पड़ेगी दे दे आर नॉट गोना यू नो वेट फॉर यू सो वहां से जो लोकेशन है यह अ 7 मिनट्स दिखा रहा है तो अभी मैं अकेले ही जा रही हूं तो आप यहां पे देख सकते हो यहां पे भी पूरी भीड़ इकट्ठी हो रखी है क्योंकि लोग रोड के बीच में खड़े होकर फोटो लेते हैं ताकि फ्रेम में माउंट फ्यूजी आए तो यहां पे उन्होंने एक बंदा रखा हुआ है जो सिर्फ रेड लाइट पे ही आपको पिक्चर क्लिक करने देता है अदर वाइज डांट पड़ती है य पे लिटरली ट्रैफिक कंट्रोल वाले खड़े हैं लोगों को रोकने के लिए और गाड़ियों को पास कराने के लिए और माउंट फ्यूजी दिख भी नहीं रहा है या [संगीत] [संगीत] तो लास्ट वाली मार्केट में मोस्ट ऑफ द शॉप्स र क्लोज क्योंकि वहां के जो मोस्टली ओनर्स है वो सब 7080 साल के हो चुके हैं और नेक्स्ट जनरेशन जो उनकी है उन्होंने उनकी बिजनेस को टेकओवर नहीं किया वो सब लोग टोक्यो वगैरह चले गए और बस तो अब वह अपनी मर्जी से जब उनका मन होता है दुकान खोलते हैं जब मन नहीं होता तो दुकान नहीं खोलते तो मुझे तो लोकल फूड इतना ज्यादा पसंद आता नहीं है बट इफ यू वांट टू ईट बहुत ही अच्छा जैपनीज खाना तो यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलने वाले हैं शॉपिंग के सुवि नियर्स के अभी मैं आपको थोड़ा के चलके दिखाती भी हूं काफी ऑफ बीट सी ये लोकेशन है टोक्यो से काफी अलग ब बहुत ही शांत [संगीत] [संगीत] पीसफुल सो अभी हम जिस लोकेशन प आए हैं वो लास्ट लोकेशन से 25 मिनट्स दूर थी यहां प आके आपको अगर जपनीज खाना पसंद है तो वो आप खा सकते हो आपको काफी ज्यादा खाना मिलने वाला है और बाकी आई थिंक इसकी कोई रिलीज मान्यता भी है तो आप वो भी ग कर सकते हो तो इस लोकेशन प भी आपको काफी ज्यादा वॉक करनी पड़ेगी तो जापान अपने कंफर्टेबल शूज में ही आना तो अब हम बाकी एक्सप्लोर करके देखते हैं कि यहां पे और क्या-क्या है तो बेसिकली वो यहां पे लंच कराने ही लेके आए हैं तो उन्होंने बोला था कि आप कुछ लंच करना चाहो तो आप कर सकते हो लेकिन यार लंच छोड़ो सबसे पहले तुम यहां का ये पानी देखो तुम किसी भी वाटर बॉडी में पानी यहां पर देख लोगे इतना साफ मिलने वाला है इतना साफ लाइक अमेजिंग तो यहां पर लंच आप कर सकते हो काफी सारे ऑप्शंस हैं और शॉपिंग भी कर सकते हो तो मैं थोड़ा सा तुम्हें यहां पे शॉपिंग का भी दिखा देती हूं यहां पे बेसिकली जापान के लोकल लोगों ने विलेज के लोगों ने जो बनाया है आपको वो सब मिलने वाला है क्योंकि जापान में कॉइंस का काफी कल्चर है तो आपको ऐसे कॉइंस वाले काफी होल्डर्स यहां पे मिल जाएंगे क्योंकि यहां पे आपको पता ही होगा कि कॉइंस बहुत ज्यादा यूज होते हैं तो इसी में बहुत ही छोटे-छोटे से ये क्यूट से ऑप्शन है यह सब आपको जपनीज लोकल आर्ट दिखाएगा तो आप एज अ सुवि नियर लेके जा सकते हो यहां पे एक एप्पल का रेट जो है वन पीस का मैं जपनीज न की बात करूं तो 800 यन का है और अंगूर देखो कितने महंगे हैं 4300 न सो यहां पे अगर आप देखोगे तो स्नो भी हो रखी है और यह कल रात की स्नो है और जब हम यहां से चले गए थे तो उसके एक दो दिन बाद यहां पे और भी ज्यादा स्नो हो गई थी तो दैट वाज रियली अमेजिंग क्योंकि टोक्यो में कोई भी स्नो नहीं थी बाकी य जग वैसे भी काफी सुंदर लग रही है बाकी ये कुछ अंग्रेज यहां से पानी लेते हुए यही अगर हमारे लड़के कर रहे होते ना तो सब उनको छपरी छपरी बोलते जैसे कि हम सबको पता ही है कि जापान फोर सीजन में बहुत ही डिफरेंट लुक देता है एक इसका आता है कि चेरी ब्लॉसम सीजन जिसमें हर जगह फूल ही फूल होते हैं फिर इनका आता है ऑटम सीजन जहां पर हर जगह ब्राउन पत्ते दिखाई देते हैं फिर इनका एक विंटर में स्नो फॉल वाला सीजन आता है जहां पर सब स्नो दिखाई देती है बट जो जो ये वाला सीजन है इट्स लाइक इन द मिडल ऑफ स्नो फॉल एंड ऑटम के बाद का जब सारे पत्ते झड़ जाते हैं बट स्टिल इसका भी एक अपना ही एक एस्थेटिक है लुक हाउ प्रिटी अभी इन्होने जहां प लंच के लिए गाड़ी रोकी थी मुझे वो जगह बहुत बहुत बहुत ज्यादा प्रेटी लगी क्योंकि क्योंकि टोक्यो इज ऑल अबाउट द सिटी लाइफ बट यहां पे बहुत ही ऑफ बीट एक पीसफुल बहुत ही अच्छी वाइक थी और पूरा य एरिया बहुत ही सुंदर लग रहा था सोचो अभी फॉल सीजन है तो ना तना सुंदर लग रहा है अपने सीजन में तुम जब भी आने का प्लान करो चैरी ब्लॉसम या ऑटम या जब भी तब देखो कितना सुंदर लगता गा वेरी क्लीन वेरी पीसफुल वेरी डिफरेंट [संगीत] वाइब सो अभी हम 10 मिनट के लिए सिर्फ इस लसन के सामने रुकने वाले हैं और यह काइंड ऑफ पार्क किंग भी है तो आई थिंक अगर आपको लसन या फिर इसके जितने भी लैंडमार्क इसके जितने भी लैंडमार्क्स है अगर वहां प आपको अच्छी पिक्चर चाहिए तो आई थिंक तुम्हें इसी एरिया में ही स्टे करना चाहिए अदर वाइज अभी का जो टाइम है अभी एक तो इतना सन है और इट्स नॉट रियली विजिबल और क्योंकि ये टाइम पे सारे टूरिस्ट लोग भी अपना डे टूर करते हैं तो बहुत ज्यादा रश रहता है एंड यू कांट रियली गेट गुड पिक्चर्स तो अगर आपको स्पेशली कंटेंट के लिए ही आना है यू नो पिक्चर्स ही लेनी है तो तो आपको यहां पे ही स्टे करना चाहिए बिकॉज इस टाइम दिस इज नॉट द राइट टाइम फॉर द पिक्चर्स ये भी सुना कि इन्होंने अपने टूरिस्ट लोगों से तंग आकर अपने ये लसन के ऊपर ये बोर्ड सा भी लगा लिया ताकि इसकी पिक्चर अच्छे से ना आ पाए तो यहां पे कोई वीडियो पिक्चर तो अच्छी नहीं आ रही सो फॉर नाउ आई एम गोना गो इनसाइड एंड ईट समथिंग एंड अंदर देखते हैं कि अंदर कैसा क्राउड है ज्यादा क्राउड है कम क्राउड है क्या है सो ये इतना क्राउडेड तो नहीं है जितना मैं एक्सपेक्ट कर रही थी थोड़ा सा है बट इतना नहीं है तो यह जितने भी कन्वीनियंस स्टोर होते हैं सारी कंट्रीज में आपका काम काफी कन्वेनिएंट कर देते हैं क्योंकि सब कुछ यहां पे यू नो अंडर वन रूफ आपको मिल जाता है मोटी मोटी चीजें जो भी आपको जरूरत होती है छुटपुट सामान की तो मुझे मलेशिया का 71 बेसिकली बहुत पसंद है और आई थिंक जापान के कन्वेनिएंट स्टोर्स में आने के बाद आई डोंट थिंक मेरे को कहीं और का अच्छा लगने वाला है क्योंकि यहां पे इतना कुछ है और इतना डिफरेंट और बहुत ही अच्छा है और क्वालिटी की तो तुम बस बात ही मत करो तो इसको प्रॉपर एक-एक करके दिखाने के लिए मुझे दूसरी वीडियो बनानी पड़ेगी तो उसमें आपको दिखाऊंगी [संगीत] ये यहां की लास्ट लोकेशन है इस लोकेशन का नाम मैं यहां पे लिख रही हूं और यहां पे रुकने का टाइम है डेढ़ घंटा उसके बाद डायरेक्ट अब ये घर के लिए ही निकलेंगे जहां से हमें पिक किया था वहीं पे ही टोक्यो स्टेशन तो अभी मैं आपको दिखाती हूं कि यहां पे है क्या सो बेसिकली इन्होंने आपको जितना भी यह सारा टाइम दिया है इस एरिया को एक्सप्लोर करने के लिए ही दिया है तो अभी जस्ट यहां पे बस ने उतारा है तो यहां पे काफी क्राउडेड है और सारे ही लोग यहीं पे पिक्चर्स वगैरह क्लिक कर रहे हैं तो मैं कोई पीसफुल जगह ढूंढती हूं फाइनली आई हैव फाउंड अ स्पॉट जहां पे अच्छी पिक्चर आ सकती है बट उतनी भी अच्छी नहीं आएगी क्योंकि सन अपोजिट डायरेक्शन में आ रहा है तो अंधेरा आने वाला है बट इट्स ओके इट्स वेरी पीसफुल टू स्पेंड सम टाइम तो बस यहां पे थोड़ा टाइम स्पेंड करने के बाद हम डायरेक्ट घर के लिए निकलेंगे और घर पे जाने में हमें लगेंगे एटलीस्ट दो घंटे और यह आपको टोक्यो स्टेशन प ही दोबारा उतार देंगे वहां से आप मेट्रो पकड़ के अपने घर जा सकते हो या फिर सिटी को आप वैसे ही एक्सप्लोर कर सकते हो सो आई थिंक मैंने आपको अच्छे से ये ट्रिप समझा दिया है बट स्टिल अगर आपको कुछ भी क्वेश्चन हो यू वांट टू आस्क एनीथिंग अबाउट दिस ट्रिप अ अबाउट जापान टोक्यो एनीथिंग यू कैन कमेंट डाउन आई विल रिप्लाई बाय-बाय

Mount fuji japan vlog in hindi
Tokyo to mount fuji day trip
Mount fuji japan tour
Mount fuji from tokyo day trip
Mt fuji day trip from tokyo
Mt fuji tour from tokyo
Mt fuji excursion from tokyo
Mount fuji trip from tokyo
Tokyo to mount fuji by bus
Tokyo mount fuji vlog
Tokyo to mt fuji day trip
Mount fuji trip from tokyo
Mount fuji japan video mt fuji japan
Places to visit near mt fuji japan
Japan fuji mountain tour from tokyo
Mount fuji things to do
Mount fuji travel guide
Mount fuji travel vlog ticket price
Mount fuji visit cost
Tokyo places to visit tokyo travel vlog
Tokyo beautiful places to visit
Best places to visit in tokyo japan
Tokyo tourist places
Japan travel cost from india
Japan travel guide japan travel vlog hindi
Japan travel from india japan tourist places
Japan tour from india japan travel budget
Japan trip in budget japan tour in budget
Japan tour cost for indian
Japan tour budget from india
India to japan budget trip
Best places to visit in japan tokyo

#mountfuji #mountfujitravel #mtfuji #mountfujijapan #tokyojapan #tokyo #mountfujitravel #tokyotrip #placestovisitintokyo #japantravel #japan #japantouristplaces #japantravelguide #japantourism

12 Comments