Japan Day 2 vlog , TeamLab Borderless,shinyokohama ramen museum
नमस्ते दोस्तों, आपका स्वागत है मेरी जापान ब्लॉग सीरीज में। यह जापान ब्लॉग सीरीज का पार्ट टू है। पार्ट वन अगर आपने देखा नहीं है, तो पार्ट वन में मैंने जर्नी दिखाई है अपनी मुंबई से टोक्यो तक की। तो फाइनली हम 8 घंटे की जर्नी के बाद में नरिता एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। सुबह इमीग्रेशन में ज्यादा भीड़ नहीं थी इसलिए हार्डली 10 मिनट में हम लोगों ने इमीग्रेशन क्लियर कर लिया। बाहर निकलते ही हम लोगों को 71 का एटीएम दिखा। लेकिन क्योंकि हमारे पास में यूएस डॉलर्स थे तो हम लोगों ने सोचा क्यों ना हम इन्हें एक्सचेंज करा लें पहले। और हम लोगों ने ईम भी क्लू के थ्रू ऑनलाइन पहले ही बुक करा लिया था। नरिता एयरपोर्ट के ट्रेन स्टेशन से हम लोगों ने वेलकम स्वी का कार्ड लिया और उसमें कुछ अमाउंट भी डलवा दिया। यह बहुत जरूरी है। अगर आप लोगों को ट्रेन पकड़नी है तो इससे काफी एक्सेस इजी हो जाता है। वहां से हम लोगों ने डायरेक्ट ट्रेन पकड़ी तवारामाची स्टेशन के लिए क्योंकि हमारा होटल वहीं पास में ही था और क्योंकि होटल का चेक इन टाइम 3:00 बजे के बाद था तो हम लोगों ने अपना सामान रिसेप्शन पे ही रखा और सिटी एक्सप्लोर करने निकल पड़े। और हमारा पहला स्टॉप था योकोहमा का रामन म्यूजियम। एक बहुत ही यूनिक म्यूजियम है जहां पर आप रामन की हिस्ट्री के बारे में जान सकते हैं और अलग-अलग जगह का रामन टेस्ट भी कर सकते हैं और छोटी सी वर्कशॉप भी है यहां पर जहां पर आप खुद का रामन बना सकते हैं। दोस्तों इसके बाद हम लोग गए टीन लैप्स बॉर्डरलेस। यह एक डिजिटल आर्ट म्यूजियम है और बहुत ही पॉपुलर जगह है। इसलिए टिकट्स पहले से ही सोल्ड आउट हो जाते हैं। हम लोगों ने इसके टिकट्स 1 महीने पहले बुक कराए थे। यहां पर हर इंस्टॉलेशन लाइफ कंप्यूटर और सेंसर से कंट्रोल होता है जो आपके मूवमेंट्स के हिसाब से बदलता है और इंटैक्ट करता है। काफी लोग जो जापान आते हैं वो कंफ्यूज होते हैं कि टीमलेस बॉर्डरलेस करना चाहिए या टीम लैप प्लनेट्स करना चाहिए। तो मैंने दोनों देखे हैं। पर्सनली मैं टीम लैप प्लनेट प्रेफर करूंगी क्योंकि वो काफी इंटरेक्टिव है इंस्टॉलेशंस वहां के। आप चाह तो आप दोनों में से कोई भी कर सकते हैं। दोनों ही बेहद अच्छे हैं। हम लोगों ने वहां पर कैफे भी देखा जहां पर छोटी सी टी सेरेमनी होती है। तो एक अलग तरीके का एक्सपीरियंस है। आप देख सकते हैं यह भी। जापान में हमारा पहला दिन काफी हेक्टिक था। हम लोग काफी थक गए थे। टीम लैब से डायरेक्टली हम लोग होटल गए और बेड पर क्रैश हो गए। तो दोस्तों, यह था मेरा पार्ट टू। अगर आपको पसंद आ रहा है यह वीडियो, तो जरूर शेयर, लाइक एंड सब्सक्राइब कीजिएगा मेरे चैनल को।
#teamlabborderless #naritaairport #japantravel #yokohama #tokyotravelguide #tokyotravel #tokyo #travelvlogs #travelvideo
TeamLab Borderless, Narita Airport, Yokohama ramen museum, Tokyo travel guide, tokyo attractions, what to do in tokyo, Japan travel vlog
AloJapan.com