क्योटो जाने से पहले वीडियो जरूर देखे // Interesting Facts About Kyoto in Hindi

जापान का एक ऐसा शहर जिसे अमेरिका ने परमाणु हमला करने के लिए सबसे पहले टारगेट किया ये वही शहर है जो हजारों मंदिरों और तीर्थ स्थलों का घर है यह शहर जापान में मॉडर्न टेक्नोलॉजी और धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र और अनूठा नमूना है और इस शहर में जापान के सबसे पुरानी यूनिवर्सिटीज में से एक है लेकिन ये शहर है कौन सा हम बात कर रहे हैं क्यूटो शहर की तो देर किस बात की अपना सीट बेल्ट बांधे अच्छे से और निकलते हैं क्योटो की एक शानदार और जानदार डिजिटल सफर पर दोस्तों क जिसे आधिकारिक रूप से क्योटो सिटी के नाम से जाना जाता है जापान के होंशु द्वीप के कंसाई क्षेत्र में स्थित क्योटो प्रांत की राजधानी है ये जापान का आठवां सबसे बड़ा शहर है और अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के कारण जापान की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में पहचाना जाता है साथ ही क्योटो देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से भी एक है जो अपनी ऐतिहासिक धरोहर और अद्वितीय आकर्षणों के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है आज भले ही हम जापान की राजधानी के रूप में टोक्यो शहर को देखते हैं लेकिन एक वक्त वो भी था जब जापान के राजधानी होने का दर्जा सिर्फ और सिर्फ क्योटो को प्राप्त था जी हां दोस्तों क्योटो क्योटो 794 से 18680 से भी ज्यादा सालों तक जापान की राजधानी रहा जापान के सबसे शुरुआती सम्राटों में से एक सम्राट कानम ने क्योटो को स्थापित किया था और इतना ही नहीं क्योटो नाम का तो अर्थ भी राजधानी के इर्दगिर्द है इस शब्द का शाब्दिक अर्थ है राजधानी शहर हालांकि क्योटो का मतलब शांति का शहर होता है वैसे क्योटो से टोक्यो में राजधानी शिफ्ट होने की बात करें तो इसका कारण है क्योटो की नजरअंदाज दरअसल टोक्यो 19वीं शताब्दी तक पश्चिमी देशों के साथ एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र बन चुका था जबकि क्यूटो ने अपनी अलगाववादी नीति को बनाए रखा और लंबे समय तक भी इसी सोच को बरकरार रखा इसीलिए 18680 बिल्डिंग्स भागदौड़ से भरी जिंदगी सड़कों पर दौड़ती कार गाड़ियां हवाई जहाज टेलीकम्युनिकेशन और लोगों के बीच चल रही आगे निकलने की आपसी होड़ में सिमटा हुआ दिखाई देता है लेकिन एक वक्त वो भी था जब ये शहर सिर्फ शाही महल के आसपास के क्षेत्र को पनाह देने के लिए दीवार की तरह काम करता था आपको यकीन नहीं होगा लेकिन शहर के चारों ओर 3000 से ज्यादा मंदिर और तीर्थ स्थल है इसीलिए शहर को हजारों तीर्थ स्थलों का शहर कहा जाता है गामी गावो तीर्थ स्थल क्योटो में सबसे महत्त्वपूर्ण सिंटो सेंचुरी में से एक है थ ये जापान के सबसे पुराने तीर्थ स्थलों में से भी एक है जिसकी स्थापना 677 ईसवी में कामो नदी के तट पर हुई ये क्योटो के 17 ऐतिहासिक प्राचीन स्मारकों में से एक है और इतना खूबसूरत है कि यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स में शुमार है इसके अलावा फुशिमी इनारी ताइज यहां मौजूद सबसे पवित्र जगहों में से एक है जो एक ऊंची सी पहाड़ी पर मौजूद कमाल की वास्तुकला अद्भुत शांति का केंद्र है वहीं कियो मिजू डेरा क्योटो के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले बौद्ध मंदिरों में से एक है जिसे 778 ईसवी में बनाया गया गया था आज के समय में यहां कई इमारतें हैं जिन्हें राष्ट्रीय खजाने के रूप में डिजाइन किया गया है इसके अलावा यहां आप शिमो गावो और दूसरे कई मंदिरों तीर्थ स्थलों को देख सकते हैं जहां अपनी आस्था जाहिर करने और मन को शांत करने रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचते हैं हालांकि यह शहर सिर्फ अपने धार्मिक स्थलों के लिए ही नहीं बल्कि एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस के लिए भी जाना जाता है जापान के सबसे फेमस इंस्टिट्यूट आपको क्योटो में ही मिलने वाले हैं स्पेशली क्योटो विश्वविद्यालय जिसे पूरे जापान में एजुकेशन के लिए बेस्ट प्लेस माना जाता है आपको बता दें कि क्योटो यूनिवर्सिटी की स्थापना [संगीत] 18971 है ये जापान की दूसरी सबसे पुरानी यूनिवर्सिटीज भी मानी जाती है जिसे लगातार पूरे जापान में टॉप टू और एशिया में टॉप 10 बेस्ट एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स की लिस्ट में शुमार किया जाता है जबकि ये दुनिया की सबसे बेस्ट यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में भी शामिल है इसे जापान के पांच प्रधानमंत्रियों ताइवान के एक राष्ट्रपति 19 नोबेल प्राइज विनर्स और वर्ल्ड लेवल के रिसर्चस को एजुकेशन देने के साथ-साथ दुनिया भर में नाम दिलाया है और आज भी क्योटो यूनिवर्सिटी और यहां के दूसरे एजुकेशनल इंस्टिट्यूट द्वारा यह काम जारी है क्योटो शहर सबसे हाईएस्ट लिटरेसी रेट रखने वाले शहरों में से भी एक है जहां 90 पर से ज्यादा आबादी अच्छी तरह से पढ़ी लिखी है और अच्छी खासी कमाई भी कर रही है शहर में लोगों की इनकम लगभग 9414 पर मंथ है और ये जापान में सबसे अच्छी सैलरीज में से एक है जिसकी मदद से लोग ना सिर्फ एक अच्छा लाइफ स्टाइल जीते हैं बल्कि अपने मन मुताबिक मौज मस्ती भी करते हैं और इसके लिए ये ज्यादा ज्यादातर क्लब बार और नाइट कैफेस में जाते हैं हालांकि क्योटो के लोगों को कैसीनो जाने का शौक सबसे ज्यादा होता है इसीलिए ये अक्सर कैसीनो में जाकर अपनी कमाई का कुछ हिस्सा इन्वेस्ट कर देते हैं मतलब खर्च कर देते हैं क्योटो की नाइट लाइफ वैसे देखने लायक होती है जहां लोग ना सिर्फ सड़कों पर गुनगुनाते हुए फिरते हैं बल्कि दो-दो पैग लगाकर मस्त मौला हों की तरह झूमते हुए भी नजर आते हैं क्योटो में कई त्यौहार सेलिब्रेट किए जाते हैं जैसे गियो मातूरी जो जापान की तीन सबसे बड़े त्यौहारों में से एक है और ये हर साल जुलाई के महीने में ऑर्गेनाइज किया जाता है इस त्यौहार में लाखों की संख्या में लोग सड़कों पर मिलकर इन नाचते गाते हुए चलते हैं इस दौरान आप ना सिर्फ क्योटो बल्कि पूरे जापान की सड़कों पर उत्सव का माहौल देख सकते हैं दूसरा है सेमे महोत्सव जो शहर के तीर्थ स्थलों पर आयोजित किया जाता है ये त्यौहार जापान की प्राचीन कहानियों से जुड़े अबे नो से मे को समर्पित है तीसरा है जिदाई मात्सुरी त्यौहार जो हियां जिंगो तीर्थ स्थल पर मनाया जाता है यह त्यौहार हजारों सालों से क्योटो की गलियों में खुशियों की सौगात लेकर आता रहा है और आज भी उसकी उमंग उतनी ही है जितनी सालों पहले थी इस त्यौहार में पूरा शहर लोगों की चहल कदमी से गुलजार रहता है लोगों की बात हो ही रही है तो आपको बता दें कि क्योटो की टोटल आबादी 14 लाख से ज्यादा है और बीती चार से पांच सालों से शहर की आबादी 14 लाख के इर्दगिर्द ही है यानी यहां लोगों की जनसंख्या बढ़ने की जगह वहीं अटकी हुई है लेकिन क्यों तो इसका कारण है लोगों का अपने करियर के लिए ज्यादा फोकस होना आपने सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनल्स में अक्सर सुना होगा कि जापान घटती आबादी वाले देशों में शुमार है जहां टेक्नोलॉजी हर रोज बढ़ रही है लेकिन आबाद आबादी गुजरते हर पल के साथ तेजी से नीचे गिर रही है जापान का हिस्सा होने के चलते क्योटो का भी यही हाल है शहर की कुल आबादी में सबसे बड़ा हिस्सा सिंटू धर्म का है जो जापानी संस्कृति और जिंदगी में गहराई से समाया हुआ है क्योटो का इतिहास आज हमें संपन्न नजर आता है लेकिन हेनरी स्टिमसन नहीं होते तो शायद क्योटो का इतिहास भी नागासाकी और हिरोशिमा की तरह चीख बुग और परमाणु धमाके की आवाज से भरा हुआ होता दरअसल द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका ने मैनहैटन प्रोजेक्ट के तहत न्यूक्लियर अटैक के लिए जापान के कई शहरों को टारगेट किया जिनमें सबसे ऊपर क्योटो था लेकिन तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री हेनरी स्टिमसन ने ऐसा करने से इंकार कर दिया क्योंकि वो क्योटो को पहले कई बार विजिट कर चुके थे और उनका मानना था कि ये जापान का एक पवित्र और धार्मिक शहर है इसलिए इसे तबाह नहीं करना चाहिए कहते हैं कुछ लोग और कुछ जगह खुद ही अपना नाम और पहचान बरकरार नहीं रख पाते अपना क्योटो भी उन्हीं में से एक है 16वीं शताब्दी से पहले पूरे जापान में क्योटो का नाम होता था वो सबसे बड़ा शहर होता था लेकिन फिर टोक्यो और ओसाका ने हर मामले में खुद को साबित कर दिया और क्योटो को पीछे छोड़ दिया और आज क्योटो की कुछ अनसुलझी नीतियों के चलते कु जापान में पहला नहीं बल्कि आठवां सबसे बड़ा शहर है एक वक्त वो भी था जब सिंटो धर्म से जुड़े लोग सिर्फ जापान में ही देखने को मिलते थे लेकिन आज इस धर्म को मानने वाले पूरी दुनिया में है क्योटो की बात करें तो सिंटो के अलावा यहां बौद्ध धर्म को मानने वालों की संख्या भी अब तेजी से फैल रही है इसके अलावा भी कई धर्म हैं जो क्योटो में फैले हैं जिनमें इस्लाम भी शामिल है लेकिन सिर्फ 0.1 पर दोस्तों क्योटो को दुनिया के सबसे शांतिप्रिय शहरों में से एक माना जाता है जहां रहना जॉब करना बिजनेस करना घूमना काफी सुरक्षित है इस शहर में लूट चोरी डकैती हत्या और दूसरे क्राइम बहुत ही कम होते हैं इसलिए आप यहां बिंदास होकर घूम सकते हैं फिर चाहे अकेले हो या परिवार के साथ पार्टनर के साथ हो या दोस्तों के साथ आपको जानकर हैरानी होगी कि कई बार क्योटो का टेंपरेचर 0 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया है लेकिन इसके बाद भी ये खूबसूरत सा शहर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर ही लेता है सकरी गलियां प्रकृति का जलवा और झाड़ियों के बीच से होकर निकल रहे हरे लंबे बांसों को देखना है तो अरशियामा बांस फॉरेस्ट जा सकते हैं आप यकीन मानिए यहां जैसा नजारा पूरे जापान में गही नहीं है इसके साथ ही निजो कैसल और क्योटो ने ल म्यूजियम भी है जहां क्योटो की संस्कृति इतिहास की कहानी सुनने और देखने को मिलती है क्योटो टावर भी पसंदीदा जगहों में शुमार है जो 131 मीटर ऊंचा है और रात को रंगबिरंगी रोशनिसेक्स देखे जा सकते हैं और मस्त वाली सेल्फी भी ली जा सकती है इसके बाद आपको जाना है कियो मिजू डेरा मंदिर जो लकड़ी से बना एक शानदार वास्तुकला का मंदिर है आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन इस मंदिर को बनाने में किसी भी मेटल का इस्तेमाल नहीं किया गया है अब आपको लिए चलते हैं शिजो स्ट्रीट जो आपको क्यूटो के सेंटर में मौजूद एक फेमस शॉपिंग स्पॉट है यहां आप जापान की संस्कृति से जुड़े कई चीजें खरीद सकते हैं इसके बाद है यासा का तीर्थ स्थल जो क्योटो का एक जानामाना धार्मिक केंद्र है गयो जिला क्योटो में सबसे तेजी से भागने वाले जिलों में से एक इसके साथ ही सबसे खूबसूरत भी है ये हनामी कोजी स्ट्रीट गिन में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली जगह है इनके अलावा आप यहां मरु यामा पार्क और चियो निन मंदिर जैसी कई दूसरी जगह भी देख सकते हैं कुल मिलाकर क्योटो जापान का स्वर्ग है जहां खूबसूरती की कोई कमी नहीं ऊपर से स्ट्रीट फूड का सायका शायद यही कारण कारण है कि लोगों को क्यूटो शेर बहुत पसंद आता है खाने पीने की बात करें तो रेमन जैसी बेहतरीन डिश का स्वाद आप यहां चक सकते हैं ओबान जाई का जाय का टेस्ट कर सकते हैं और टोफू ओए होए कमाल की डिश है दोस्तों क्योटो जाए तो इसे चखना बिल्कुल ना भूलें इनके साथ-साथ यहां आपको सोबा कैसेकी मैकल सशी और सोजिन रिरी जैसी कमाल की डिशेस भी चखने को मिलेंगी जिनका टेस्ट आपको खूब पसंद आने वाला है तो इन्हें बिल्कुल मिस मत करिएगा इस शहर में घूमने के लिए आपको अच्छे खासे बजट की जरूरत पड़ने वाली है क्योंकि क्योटो जापान के अमीर तरीन शहरों में से एक है जहां का लाइफ स्टाइल भी काफी हाईफाई है अगर आप यहां घूमने जा रहे हैं तो दो से ₹ लाख तो अपनी पॉकेट में रखें ताकि कोई भी इमरजेंसी सिचुएशन फेस ना करनी पड़े यहां पहुंचने के लिए आपको सबसे नजदीकी एयरपोर्ट है ओका जो क्योट से 45 किमी की दूरी पर ही है तो आप यहां पहले पहुंचे लेकिन अगर यहां के लिए डायरेक्ट फ्लाइट नहीं है तो जापान के लिए फ्लाइट ले लें और फिर अपनी सहूलियत के हिसाब से क्यूटो पहुंचे या फिर नजदीकी एयरपोर्ट की तलाश भी कर सकते हैं तो आज की वीडियो में दोस्तों इतना ही वीडियो पसंद आए तो लाइक करें शेयर करें चैनल को सब्सक्राइब करें मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में धन्यवाद

Today we are going to explain the most impressive and interesting facts about Kyoto, Japan in Hindi
#kyoto
#kyotojapan
#kyotofacts

————————————————————————————————————————————
For Business Inquiries or Copyright Matters Mail us at: touropediahindiofficial@gmail.com
————————————————————————————————————————————

My YouTube Gears/devices & equipment: (Affiliate Link)
1. My Laptop: https://amzn.to/39jmLK9
2. My Microphone: https://amzn.to/2M0Ouqp
3. My Main Mic: https://amzn.to/2YjhiwG
4. My Pop Filter: https://amzn.to/3a5eN6M
5. My Smartphone: https://amzn.to/39rCOG5
6. My Laptop Mouse: https://amzn.to/3piOe4h

Music:
Kuba Te – Shade like
Creative Commons Attribution License

Disclaimer: All information in this video is based on Internet data. This YouTube Channel does not claim the truth of the information Provided. Some of the Pictures and videos in this episode are for examples only. All Credit goes to their respective owners.

11 Comments