Japan Is Living in 2080 – Inside the Futuristic City of Osaka 🇯🇵😍

मैं हूं ओसाका में यह शहर ऐसा लगता है जैसे 100 साल आगे फ्यूचर की कोई नई दुनिया हो मेन रोड पर गोार्ड्स चल रही है नॉर्मल सड़क पर इतने लोग हैं जैसे कोई मेला लगा हो बिल्डिंग्स पर इतनी एलईडी लाइट्स है कि दूर से लगे जैसे कोई बड़ी टीवी स्क्रीन हो शॉपिंग के लिए इतनी वैरायटी की दुकानें हैं कि आपको दुनिया की हर चीज यहां मिल जाए वैसे तो जापान एक ओल्ड एज वाली कंट्री है लेकिन इस शहर में आप लोगों को सिर्फ यंग जनरेशन के लोग देखने मिलेंगे ये सबके बीच हॉस्टल के गेट पे लिखा मिला याकूजा और टैटू वाले अलाउड नहीं है तब मैंने डिसाइड किया इस वीडियो में मैं आपको ओसाका का सिर्फ ग्लैमरस साइड नहीं उसका डार्क साइड भी दिखाऊंगा याकूजा गैंग से लेके जापानीज कल्चर तक ये है जापान का ओसाका शहर यहां पर तो जापानी स्पाइडरमैन भी बैठा हुआ है वो भी चप्पल निभाया है ये भाई दुनिया कैसे बचाएगा चप्पल में [संगीत] स्वागत करता हूं आप लोगों का जापान सीरीज के एक नए वीडियो में तो यार बहुत दिन आराम करने के बाद वापस निकल गया हूं भाई जापान को एक्सप्लोर करने यार जब मैं होकाइड हो गया था इतना ज्यादा बीमार हो गया आप लोगों को मैं बता चुका हूं पिछले वीडियो में भाई लिटरली इतना बीमार मैं शायद ही हुआ रहूंगा अपने ट्रेवल में तो आज फाइनली भाई थोड़ा बेटर फील कर रहा हूं तो निकल गया हूं भाई एक नई जर्नी में इस वक्त मैं टोक्यो में हूं तो यार अभी हमको जाना है टोक्यो से ओसाका मैं बैठ के देखने लगा भाई कि कैसे जाएं यहां से तकरीबन 500 550 कि.मी दूर है और आपको बताऊं यहां पर हर 5 मिनट में एक बुलेट ट्रेन चलती है ओसाका के लिए भाई सोच रहे हो ओसाका यहां से 550 कि.मी दूर एक शहर है और लिटरली 5 मिनट में हर 5 मिनट में बुलेट ट्रेन चलती है ऐसा लग रहा है कि भाई कोई लोकल ट्रेन में हम ट्रेवल कर रहे हैं और यार यहां जापान में ना भाई आप लोगों को बाइक का कल्चर बहुत तगड़ा देखने मिलेगा और जो फेमस बाइक इंडिया में भी आती है Suzuki Honda Kawasaki सारा कुछ जैपनीज़ ब्रांड है देखिए यहां पर एक से एक अलग-अलग टाइप के हेलमेट आप लोगों को देखने मिलेंगे यार कितना सही लग रहा है और महंगा नहीं है 5000 है इनका मतलब इंडिया के ₹3000 का है काफी अच्छी क्वालिटी का लग रहा है यार देखिए यहां पर सारी बाइक की एक्सेसरीज मिल रही है आप लोगों को ऐसी गैरेज देखने मिलेगी लेकिन यार इनकी गैरेज वगैरह देखो कितनी साफ रहती है बाहर ऐसा पाना पकड़ बिखरा हुआ नहीं रहता है चलिए हम स्टेशन पहुंच गए हैं भाई यार भीड़ देखो आज आज तो बहुत ज्यादा भीड़ है पहले हमको यहां से ट्रेन लेके टोक्यो के मेन स्टेशन जाना है चलिए तो भाई साहब एक छोटी सी मेट्रो राइड के बाद हम पहुंच गए हैं टोक्यो के मेन स्टेशन भाई यहां पर एक सेकंड भी नहीं रुक सकते आप हर सेकंड एक ना एक आप लोगों को बुलेट ट्रेन देखने मिलेगी जैसे ही मैं आया वैसे ही यहां पर थी HBSA बुलेट ट्रेन अंडर वाटर वाली खप से निकली मेरे बाजू से आप लोगों को मैं थोड़ी क्लिप बनाया वो दिखाऊंगा तो यार ये जो टोक्यो का स्टेशन है ना मेन वाला ये टोक्यो का आप बोल सकते हो सबसे बड़ा स्टेशन है यहां पर अभी हम हैं प्लेटफार्म नंबर 15 पे और यहां पर तकरीबन 28 प्लेटफार्म है और हर एक दो मिनट में यहां पर बुलेट ट्रेन निकल रही है भाई कुछ ट्रेन भाई नॉर्थ में जा रही है हुकाडो की तरफ कुछ ट्रेन साउथ में जा रही है ओसाका हिरशिमा और नागासाकी की तरफ अभी हमारी ट्रेन आएगी यहां पर तकरीबन दो-ती मिनट में और ये जो सारे लोगों को देख रहे हो ना आप जो ब्लू ब्लू कपड़ा पहने हुए हैं ये भाई सफाई के लिए रुके हुए हैं जैसे ही ट्रेन आए हम लोग से बैठने से पहले ये ये लोग जाएंगे अंदर और सारी साफ सफाई कर देंगे ये देखो भाई आ गई हमारी ट्रेन और देखो जो भाई लोग बताया था मैं आप लोगों को ब्लू कपड़ा पहने हैं एक यहां पर खड़े हैं एक यहां पर है कुछ लाइन से देखो आप पीछे तक पूरे लोग खड़े हुए हैं जो सफाई के लिए रुके हुए हैं यार क्रेजी है ना मतलब ये लोग इतने फ्रीक्वेंट और इतने ज्यादा लोग ट्रैवल करने के बाद भी ये लोग साफ सफाई पे कितना ज्यादा ध्यान देते हैं चलो भाई फाइनली हमारी ट्रेन खुल गई है साफ सफाई सारी कुछ हो गई और ना भाई देखिए ट्रेन का टाइम है 12:33 और बस 5 मिनट पहले ओपन किए हैं चलिए भाई चलते हैं अंदर और इसको ना भाई रिजर्व करना पड़ता है वैसे नॉर्मली ना एक बुलेट ट्रेन के अंदर दो तीन अनरिजर्व कंपार्टमेंट रहता है जहां पर आप रिज़र्व भी नहीं किए हो आपके पास जेआर पास है तो जा सकते हैं लेकिन मैं रिज़र्व कर लिया मैंने बोला भाई ऑनलाइन इज़ली हो जाता है चलिए भाई हमारी सीट है 13E और सबसे आखिरी में बुक किया हूं ताकि भाई वीडियो भी बना लूं देखिए 13 ई विंडो वाली यह वाली सीट है बैग रख देते हैं ऊपर और ऐसी कुछ दिखती है भाई अंदर से यार मस्त एकदम जर्नी होने वाली है तकरीबन 500 550 कि.मी है और यह पूरा डिस्टेंस ट्रेवल करने में हमको लगेगा 2 घंटा 30 मिनट और साथ ही साथ आपको बताऊं हम 7 से आठ स्टॉप बीच में रुकेंगे थोड़ा सा ना यहां पर देखिए आराम से पीछे करते हैं इसको नेक रेस्ट लगाते हैं और यहां से व्यू एंजॉय करते-करते मिलते हैं ओसाका में रास्ते में आपको मैं थोड़ा बहुत दिखाऊंगा तो भाई साहब यह देखिए बिल्कुल 12:33 पे हमारी ट्रेन निकल पड़ी है [संगीत] तो भाई साहब ऑलमोस्ट हम पहुंचने वाले हैं हमारे स्टॉप पे ओसाका अभी बस कटो स्टेशन गया और कटो स्टेशन पे भाई ऑलमोस्ट सारे लोग उतर गए देखिए कुछ लोग बचे हुए हैं बाकी सारे लोग ना भाई कटो में उतर गए क्योंकि कटो भी भाई बहुत ज्यादा खूबसूरत शहर है तो देखेंगे भाई हम ओसाका के बाद एक्सप्लोर करेंगे क्योटोो या फिर कहीं भी आपको मालूम पड़ेगा यार मुझे एक चीज नहीं जमती जैपनीज बुलेट ट्रेन की यहां पर स्पीड ही नहीं दिखाते हैं भाई चाइनीस बुलेट ट्रेन में हरदम ना स्क्रीन पे यहां पर आप लोगों को यहां पर स्पीड दिखाएगी ही दिखाएगी लेकिन यहां जैपनीज ट्रेन में भाई दिखाता ही नहीं है लेकिन स्पीड देखो कितनी फास्ट है यार ये देखो आप लोग फील नहीं कर सकते हो भाई वीडियो से कितना ज्यादा फास्टफास्ट चीजें जा रही है देखिए ना ये देखिए कितनी फास्टफास्ट जा रही है चीजें भाई कम से कम 300 की स्पीड तो होएगी ही होएगी भाई यहां लिख के रखते हैं ना तो एक्साइटमेंट होती है यार कितना हो रहा है 290 ये हो रहा है 295 हो रहा है 300 हो रहा है सही है यार मजा आती है भाई 500 कि.मी 2 2ाई घंटे 3 घंटे में हम पहुंच जाते हैं एक सिटी से दूसरी सिटी इतनी जल्दी भाई इतना देखिए ये देखिए देखिए बात कर रहा हूं एक ट्रेन आई और ट्रेन गई भाई 15-15 16 डब्बे की ट्रेन होती है और 2 सेकंड एक सेकंड के अंदर ट्रेन गुजर जाती है आप लोगों ने देखा ना और इतना कंटिन्यू आना जाना होता है ना कि अभी मैं वीडियो बनाना स्टार्ट किया अभी आ गई कम से कम ना भाई हमारी ये जर्नी में कम से कम भाई 30-40 बार तो ट्रेन आ ही रहेगी मजा आ गई भाई और व्यू ऐसे ही आ रहा था बड़ा खूबसूरत सा जैपनीज़ गांव शहर मजा आ गई यार चलिए भाई बस हम मुश्किल से 5 मिनट में पहुंचने वाले हैं ओसाका पहुंचते हैं सबसे पहले चलते हैं हॉस्टल फिर देखते हैं भाई एक्सप्लोर करेंगे ओसाका आराम से ट्रेन देखो कितनी सारी है यह देखो वो देखो भाई साहब भाई जो चार-प बुलेट ट्रेन देखे ना उससे पहले अब मैं क्या बोलूं बताओ तुम्हारे सामने ही खत्म हो रहा है वीडियो एक बुलेट ट्रेन आ रही है एक बुलेट ट्रेन आ रही है और कितनी सारी वहां पर पार्क थी भाई उससे पहले भी पार्किंग थी जब तक मैं कैमरा उठाया तब तक वो चली गई दूसरी पार्किंग आ गई सही है यार मस्त तो ट्रेन भाई स्लो हो रही है मतलब स्टेशन आ रहा है यार ओसाका तो बहुत ज्यादा पॉपुलेटेड शहर लग रहा है यार यह देखो
जरा भी जगह खाली नहीं है
कंटिन्यू आप लोगों को घर देखने मिलेंगे लेकिन खूबसूरत भी काफी ज्यादा लग रहा है यार तो भाई साहब फाइनली हम पहुंच गए हैं ओसाका चलिए बाहर निकलते हैं ये देखो भाई ये जो सीरीज देख रहे हो ना एन700 वाली ये सीरीज की बुलेट ट्रेन चाइना के पास इतनी सारी है ना आपको हर ट्रेन ना अगली चाइना में N700 सीरीज वाली देखने मिलेगी तो भाई मुझे लग रहा है ना ये जो ट्रेन है ना इसका आखिरी स्टॉप ये ओसाका है यूजुअली ट्रेन टोकियो से पूरा कोको तक जाती है लेकिन ये यहीं तक जा रही है चलिए अब यहां से हमको बाहर निकलना है और ये स्टेशन भी देखिए कितना बड़ा है ये प्लेटफार्म नंबर 24 है 23 प्लेटफार्म नंबर उधर है भाई साहब कितने प्लेटफार्म उधर उधर भी है तो भाई साहब स्टेशन के मैं बाहर की तरफ आ गया हूं और जैसे कि बताया यह प्लेटफार्म नंबर 24 और 23 था अब मुझे यहां से ना भाई सबवे लेके जाना है हमारे हॉस्टल की तरफ पहले हम जाएंगे हॉस्टल वहां चेक इन करेंगे फिर उसके बाद देखते हैं क्या प्रोग्राम बनता है हमको जाना है स्ट्रेट और अभी जो हॉस्टल मैं बुक किया हूं ना भाई वो बुक किया हूं कैप्सूल हॉस्टल और अब तक भाई जापान में जितना भी स्टे किया हूं मैं वो सबसे सस्ता मिला है मुझे ₹1300 का तो आप लोगों को मैं हॉस्टल दिखाता हूं चेक इन करते हैं बैग वहां रखता हूं फिर निकलेंगे हम ओसाका को एक्सप्लोर करने तो भाई बुलेट ट्रेन से आए हैं तो हमको एग्जिट करके पहले बाहर निकलना पड़ेगा यह गई हमारी टिकट ये आई टिकट अब यहां से हमको सबवे लेना है देखिए यहां पर लिखा हुआ है सबवे इस तरफ चलिए भाई अगर दोनों एक साइड जॉइ कर देंगे तो कोई सबवे की टिकट निकाल के बुलेट ट्रेन की जर्नी कर लेगा चलो चलते हैं भाई कहां है सबवे देखते हैं शायद इस तरफ जाना है भाई साहब हम आ गए हैं ओसाका मेट्रो के अंदर और ये स्टेशन ना भाई जो टोक्यो के मेट्रो स्टेशन होते हैं ना उससे काफी ज्यादा अलग लग रहा है और इसका स्पेसियस देखो कितना ज्यादा है भाई टोक्यो मेट्रो थोड़ी-थोड़ी पतली पतली रहती है लेकिन यहां पर काफी ज्यादा जगह है और देखिए ऐसी कुछ यहां पर मेट्रो होती है स्टेशन बहुत ज्यादा साफ सुथरा है यार अभी हमारी ट्रेन जो आएगी वो आएगी इस वाले प्लेटफार्म पे तो हमको यहां पर इंतजार करना है और हमको बस जाना है अब छह स्टॉप जिसमें लगेंगे 12 मिनट चलिए भाई इंतजार करते हैं ये देखो भाई साहब आ गई है हमारी ट्रेन कलर बड़ा प्यारा है लाल और एकदम सिल्वर सी लग रही है तो देखिए भाई साहब 12 मिनट की मेट्रो राइड के बाद हम पहुंच गए हैं शिनशाह बाशी स्टेशन पे भाई और यह मेट्रो स्टेशन कितना खूबसूरत है यार ये देखो कितना मस्त बना के रखे हैं अभी मैं थोड़े टाइम पहले आप लोगों को बता रहा था कि ओसाखे के जो मेट्रो स्टेशन है वो थोड़ा सा डिफरेंट लग रहे हैं टोकियो से आप देख सकते हो भाई मेरे पीछे ये देखो पता है कितना सही लग रहा है वहां से मैं निकला हूं बाहर और पहला इंप्रेशन इतना तगड़ा हुआ है ना भाई ओसाका का यार इतना सही माहौल आप लोगों को यहां पर देखने मिलेगा मस्त खूबसूरत-खूबसूरत बिल्डिंग है यहां पे बहुत ज्यादा अलग सी वाइब आ रही है यार और लिटरली बता रहा हूं ना मेरे मैं ऊपर देख भी नहीं पा रहा हूं ये बैग की वजह से इतनी ऊंची-ऊंची बिल्डिंग है यार यहां पे ओ भाई साहब ये देखो इधर कितना सही लग रहा है यार और बड़े-बड़े डिज़ाइनर ब्रांड देखिए यहां पर गुची वगैरह भी है सारी बड़ी-बड़ी होटलें भी है यहां पे और जो हमारा हॉस्टल है वो बस यहां से अभी 400 मीटर बचा हुआ है बाहर निकले हम 100 मीटर अब यहां से 400 450 मीटर हमको इस तरफ चल के जाना है जहां पर है हमारा हॉस्टल और देखो यहां पर छोटे-मोटे स्टॉल भी लगे हुए हैं खाने के यार ये काफी ज्यादा अलग शहर है यार अगर कंपेयर करें टोक्यो से बहुत ज्यादा यहां पर ना यंग जनरेशन के लोग देखने मिल रहे हैं वैसे आपको मालूम होगा भाई जापान की जो पॉपुलेशन है उसमें से 30% जो लोग हैं ना भाई वो 65 साल के ऊपर हैं मतलब दुनिया की वन ऑफ द मोस्ट ओल्ड एज वाली कंट्री बोलते हैं जापान को यहां पर इतने सारे बूढ़े लोग हैं लेकिन यहां पर इतने सारे यंग लोग देखने मिल रहे हैं ना देखो ना बूढ़े तो लिटरली ना के बराबर हैं यहां पे और भाई ओसाका अपनी कलरफुल और ऐसे भाई बड़ी-बड़ी बैनर पोस्टर वाली बिल्डिंग के लिए भी बहुत फेमस है चलो यार पहले बैग रखते हैं फिर आराम से एक्सप्लोर करेंगे तो यार मेरा जो हॉस्टल है वो सामने वाला रोड जो देख रहे हो ना उस पे है और यहां पे ना भाई मतलब मैं बता नहीं सकता मैं ऐसा माहौल ना अभी तक जापान में देखा नहीं कितना सारा लाइवली माहौल है देखिए पूरे वहां पर यंग लोग बैठे हुए हैं मुझे लग रहा है ना भाई रात होती तो पार्टी वगैरह भी बहुत होती है यहां पे और सड़कें देखिए कितनी पतली-पतली सी है और वो कोने पे वहां पर देखो ना वहीं कहीं है हमारा हॉस्टल बस 100 मीटर बचा हुआ है तो भाई साहब ये देखिए ये जो बिल्डिंग देख रहे हो इसमें है हमारा हॉस्टल भाई इतना बड़ी बिल्डिंग में मुझे लग रहा है ना शायद ऊपर चढ़ के जाना पड़ेगा रहेगा लेकिन है यही बिल्डिंग में फोटो तो यही बिल्डिंग का दिया हुआ है तो यार वही बिल्डिंग में था हमारा हॉस्टल भाई पूरी बिल्डिंग हॉस्टल है मुझे लग रही है देखिए भाई एंटर किया हूं यहां पर अपना जूता उतार रहा हूं और यहां पर यह फॉर्म सा दिए हैं यह फॉर्म भर रहा हूं अपना पासपोर्ट दिया हूं जितना सेक्शन देख रहे हो ना उतने यहां पर बेड है देखिए मुझे एक की निकाल के दे रहे हैं सारा कुछ फॉर्मेलिटी हो गई है और भाई एक और चीज देखिए यहां पर क्या लिखा हुआ है यहां पर ना भाई पांच लोगों को एंट्री नहीं है जो दारू पिए हुए हैं लोग जिसके पास स्टैटू है और याकूजा जो गैंग मेंबर है ना भाई जो याकूजा यहां पर गैंग है जापान में उन लोग की एंट्री नहीं है भाई और 18 साल के नीचे वाले लोगों के सामने रिसेप्शन से वहां पर चेक इन करवा के यह देखिए भाई मुझे चाबी मिल गई है और एक टॉवल मिल गई है और हमको जाना है सेकंड फ्लोर पे जहां पर है हमारा रूम नंबर बी 1001 रूम नंबर नहीं भाई कैप्सूल नंबर है तो भाई साहब मैं अपने कैप्सूल में सामानवामान रख के आया और सही बता रहा हूं अपनी जिंदगी में इतना बड़ा हॉस्टल नहीं देखा यह हॉस्टल के अंदर तकरीबन ना भाई 1000 से ज्यादा बेड होंगे 1000 से ज्यादा लोग यहां पर रह सकते हैं इतना बड़ा हॉस्टल है ना जिसकी कोई हद नहीं अभी मैं आप लोगों को थोड़ा सा अंदर का दिखाऊंगा ज्यादा दिखा नहीं सकता क्योंकि अंदर बोल नहीं सकते इतने सारे लोग सो रहे हैं हर रूम में ना 20 लोग हैं 20 कैप्सूल है चलिए मैं आप लोगों को थोड़ा सा दिखाता हूं और यह जो एरिया देख रहे हो ना भाई यह कॉमन एरिया है और जो मैं दिखा रहा हूं ना यह सिर्फ सेकंड फ्लोर का आधा हिस्सा है बाकी आधा हिस्सा इधर है थर्ड फ्लोर का ऊपर है ग्राउंड फ्लोर का नीचे है फोर्थ फ्लोर का ऊपर है चलिए मैं आप लोगों को सेकंड फ्लोर का दिखाता हूं हर रूम में ना 10-10 40-40 बेड लगे हुए हैं कैप्सूल लगे हुए हैं भाई यह रूम में 40 कैप्सूल है देखिए ये रूम में 40 कैप्सूल है देखो यहां पर 20 कैप्सूल है देख 10 नीचे 10 ऊपर भाई साहब इतना बड़ा हॉस्टल अपनी जिंदगी में नहीं देखा हूं मैं चलिए मेरा देखिए यहां पर है मेरा है बी 101 इधर है जो मेरा कैप्सूल है यह वाला ऐसा कुछ दिखता है भाई अंदर से तो स्वागत करता हूं भाइयों आप लोगों का उत्साह का के मेरे दूसरे दिन से कल आप लोगों ने देखा था यह मेरे हॉस्टल में मैं चेक इन किया लेकिन चेक इन करते-करते शाम भी हो गई थी और भाई थोड़ी-थोड़ी बारिश भी होने लग रही थी तो मैं बोला आप लोगों को कल ही दिखाता हूं तो अभी बज गए हैं भाई शाम के 4 अब चलते हैं भाई एक्सप्लोर करने ओसाका को और यार यह मेरा हॉस्टल मैं आप लोगों को दिखाया भाई साहब इतना बड़ा हॉस्टल मैं अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखा और यार आप लोगों ने ना एक और चीज देखा होगा मैं आप लोगों को दिखाया जब हम चेक इन कर रहे थे वहां पर रिसेप्शन पे लिखा हुआ है कि यहां पर याकूजा की एंट्री नहीं है तो चलिए भाई साहब चलते-चलते थोड़ा सा मैं आप लोगों को ना याकूजा के बारे में बताता हूं फिर आराम से हम एक्सप्लोर करेंगे ओसाका शहर को क्योंकि भाई याकूजा के बारे में भी बताना आप लोगों को बहुत ज्यादा जरूरी है तब आप लोगों को जापान का एक दूसरे साइड के बारे में भी मालूम पड़ेगा तो भाई याकूजा जो गैंग है वो तो भाई आज से 200 300 साल पहले चालू हुई थी लेकिन जो वो पीक मूवमेंट पे पहुंची ना वो पहुंची थी भाई 1960 में उस टाइम में याकूजा के अंदर 1,84,000 मतलब बोल सकते हो ऑलमोस्ट 2 लाख मेंबर हुआ करते थे जो बनाती है याकूजा को दुनिया की वन ऑफ द बिगेस्ट गैंग आप सोचिए ना भाई एक गैंग के अंदर अगर 2 लाख लोग रहेंगे तो कितनी ज्यादा पावरफुल होगी और याकूजा ना भाई अपने अलग-अलग ट्रेडिशन और अलग-अलग प्रैक्टिससेस के लिए बहुत ज्यादा फेमस थी जैसे भाई अगर कोई याकूजा का मेंबर है और वो कुछ डिसिस्पेक्ट करता है अपने एल्डर की या फिर कोई सीनियर लीडर की तो उसको अपनी ना का उंगली काटना पड़ता है भाई और भाई ये जो उंगली काटने वाली प्रैक्टिस है इसको बोलते हैं युबत्स सुमे तो यार हर छोटे मेंबर को ना ये ध्यान रखना पड़ता है कि जो मेरा सीनियर लीडर है वो नाराज ना हो नहीं तो भाई उंगली काटना पड़ेगा और साथ ही साथ भाई उंगली को एक अल्कोहल एक दारू की बोतल के साथ बड़े सीनियर लीडर को जिसको डिसिस्पेक्ट किया या फिर उसको भाई कुछ प्रॉब्लम क्रिएट किया है तो उसको गिफ्ट करना पड़ेगा और मैं भाई फोटो देख रहा था बहुत सारे जो याकूजा मेंबर हैं उनके लिटरली ना दोनों एक का उंगली जो है ना वो लिटरली खत्म हो गई है तो एक बार गलती करने पे एक सेक्शन काटते हैं दो बार गलती करने पे दो तो यह सब क्रेजी-क्रेजी चीजें होती है और आपको बताऊं याकूजा जो है वह जापान के अंदर इललीगल नहीं है क्योंकि बहुत सारे लोग यह मानते हैं कि यार यह लोग ना बहुत सारा अच्छा काम भी करते हैं जैसे जब 2011 में यहां पर आई थी बहुत बड़ी सुनामी आप लोगों को मालूम होगा फिर उसके बाद कुबे शहर है यहां पे वहां पर एक बड़ा सा अर्थक्वेक आया था तो सबसे पहले जो लोग आए थे मदद करने वो लोग थे भाई याकूज़ा वाले याकूज़ा वाले अपनी बाइक लेके आए यहां तक ना भाई हेलीकॉप्टर वगैरह रेंड किए और जो मेडिकल की चीजें होती है किट होता है खाना होता है वो सारे रीजन में पहुंच के वो लोग सप्लाई करें तो बहुत सारे लोग बोलते हैं कि याकूजा ना भाई बुरे लोग नहीं है ठीक लोग हैं तो बहुत ज्यादा इस पे ना आप डिबेट कर सकते हो बहुत सारे लोग बोलते हैं खराब है बहुत सारे लोग बोलते हैं अच्छे हैं वैसे बड़े-बड़े क्राइम करते हैं लेकिन फिर भी इनका जो तरीका है ना जैसे एक्सटॉर्शन जो होता है जैसे मुंबई की भाषा में बोलते हैं हफ्ता तो ये लोग हफ्ता भी ना भाई बहुत पोलाइट और बहुत दिमाग से करते हैं जैसे फॉर एग्जांपल एक बड़ी कंपनी के अंदर ये लोग क्या करते हैं छुटके से शेयर खरीद लेते हैं जिससे उन लोगों को शेयर होल्डर जो मीटिंग होती है उसमें एंटर करने का रास्ता मिल जाए तो वो लोग एंटर करते हैं और उसके बाद ना ये लोग सीक्रेट इंफॉर्मेशन निकालना चालू करते हैं वो कंपनी में जो बड़े-बड़े पोजीशन पे हैं उनकी इंफॉर्मेशन निकालना चालू करते हैं फिर जब उनको कुछ मिल जाता है ना कि कुछ करप्शन कर रहे हैं कुछ प्रॉब्लम कर रहे हैं कुछ पैसा खा रहे हैं तब उन लोग ना यकूजा वाले उसको एक्सटॉर्शन मनी मांगते हैं कि भाई अगर यह नहीं बताएगा तो हम ये सबको बता देंगे तो भाई उसको देना ही पड़ता है तो ऐसा है ना ये फिर पुलिस के पास भी नहीं जा पाते और कहीं कंप्लेन भी नहीं कर सकता क्योंकि यह खुद गलत किया है तो लोग बहुत दिमाग से क्राइम करते हैं और यार ये चीज ना मुझे इतनी ज्यादा सरप्राइजिंग लगी थी जब मैं याकूजा के बारे में पढ़ रहा था अगर किसी को याकूजा में जॉइ करना है तो वो ऐसा मुंह उठा के एंटर नहीं कर सकता उसको एक 12 पेज का एग्जाम देना पड़ेगा गैंग में याकूजा में जॉइन होने के लिए आपको एग्जाम देना पड़ेगा लिटरली कोई ऐसा मुंह उठा के नहीं आ सकता आएंगे तो बोलेंगे भाई पहले ले भाई 12 पेज का पेपर भरिए फिर उसके बाद अगर पास होता है तब आपको गैंग में जॉइ करेंगे तो भाई एकदम क्रेजी मतलब जैपनीज जो गैंग मेंबर वाले हैं ये भी बड़े उसूल वाले हैं और आपको बताऊं जो याकूजा है इसको बोलते हैं दुनिया के वन ऑफ द लीस्ट वो करने वाली गैंग और यूजुअली आपको मालूम होगा मेक्सिकन कार्टल रशियन माफिया ये लोग भाई कितना ज्यादा वो करते हैं करते हैं लेकिन बहुत ज्यादा कम लेवल पे करते हैं और यार मैं तो आप लोगों को याकूज़ा का फुल फॉर्म बताना ही भूल गया याकूज़ा एक नंबर है भाई या मतलब एट होता है कु मतलब नाइन होता है जा मतलब थ्री होता है यह ना याकूजा नाम है यह जैपनीज़ ट्रेडिशनल कार्ड गेम होता है उससे लिए वो गेम में क्या होता है कि आपको तीन कार्ड निकालना रहता है अगर आपका तीनों कार्ड का नंबर मिला के नौ बनता है तब आप जीत जाएंगे लेकिन भाई ये जो जाकू है 893 ये सबसे वर्स्ट पॉसिबल कार्ड होता था क्योंकि भाई 893 का टोटल होता है 20 जिसका मतलब भाई वो कार्ड गेम के हिसाब से जीरो हो जाता है तो इस वजह से ना भाई थोड़ा सा हटके और एकदम खराब नाम रखे हैं क्योंकि गैंग है भाई अब कोई अच्छा नाम तो रख ही नहीं सकते तो ऐसा कुछ सारा सीन था भाई आप लोगों को बहुत सारी चीज बता दिया भाई याकूz के बारे में और यार एक और चीज आपको बताऊं अभी ना भाई अभी के टाइम पे जो इसके गैंग मेंबर है वो सिर्फ 10 से 20000 के बीच में बचे हुए हैं सारे लोग धीरे-धीरे ना जा रहे हैं अब गैंग में भर्ती नहीं हो रहे हैं क्योंकि यहां का रूल भी बहुत ज्यादा स्ट्रिक्ट हो गया है वैसे तो इललीगल नहीं है लेकिन फिर भी रूल बहुत ज्यादा स्ट्रिक्ट हो गया है और बहुत सारे लोग टेक्नोलॉजी और सब दूसरे दूसरे कामों में जा रहे हैं तो इस वजह से ना भाई याकूजा की जो पपुलेशन है उसमें ज्यादातर लोग ना बूढ़े लोग हैं मतलब याकूजा में तकरीबन 12% जो लोग हैं ना वो 70 साल के ऊपर हैं फिर 10 12% भाई 60 साल के ऊपर हैं तकरीबन 30% जो लोग हैं ना भाई वो 50 के ऊपर है तो आप बोल सकते हो भाई इसमें सिर्फ अभी बूढ़े लोग बड़े हुए हैं जवान ना के बराबर है भाई मैं देख रहा था 20 में जो लोग हैं ना वो मतलब तीन से 4% ही लोग जो 20 और 30 के बीच में हैं तो ऐसा कुछ सारा हिसाब किताब है तो सोचा मैं आप लोगों को भाईजा के बारे में बता देता हूं अब चलते हैं भाई एक्सप्लोर करते हैं थोड़ा सा ओसाका शहर तो यार देखिए अभी हम वहां थे वहां से मैं इस तरफ आया और यहां देखो भाई यहां पर ऐसी छोटी-छोटी जो कार जैसा देख रहे हो ना यह आपको टोक्यो में भी देखने मिलेगी ओसाका में भी ये भाई आप भी चला सकते हो शायद लाइसेंस वगैरह चाहिए रहता है और यार ये एरिया देखो कितना ज्यादा सही लग रहा है यार बहुत ज्यादा अलग सी वाइब है भाई ये सिग्नल बहुत कम टाइम के लिए खुलता है चलिए यहां पर आप देख सकते हो भाई शॉपिंग करने के लिए कितनी सारी दुकानें आप लोगों को देखने मिलेगी यहां पर है पीछे यहां पर है और लाइन से यहां पर पूरी दुकानें बनी हुई हैं और यहां पर देखिए सारे लोग बैठे हुए हैं यार ये जगह ना मुझे सोल जैसी लग रही है साउथ कोरिया का जो कैपिटल है ये टोक्यो जैसा नहीं लग रहा है इसकी वाइफ बिल्कुल अलग है यहां पर टोक्यो जैसी लंबी-लंबी बिल्डिंग नहीं है छोटी-छोटी बिल्डिंग हैं बहुत सारे यंग लोग यहां पर बैठे हुए हैं और पूरा शॉपिंग करने के लिए तो चलिए भाई ये जगह को आराम से पूरा एक्सप्लोर करेंगे घूम-घूम के फिर उसके बाद मैं आप लोगों को लेके जाऊंगा भाई दोतन बोरी नाम की एक जगह है यहां पर जो सबसे ज़्यादा फेमस आप बोल सकते हो पूरे ओसाका में वहां पर ना भाई अभी शाम भी हो रही है शाम के टाइम पूरा चमक सा जाता है ये देखो भाई ये जगह भी कितनी सही लग रही है मुझे लग रहा है ना ये पूरा शॉपिंग करने वाली डिस्ट्रिक्ट है यहां पर सिर्फ आप लोगों को कपड़े की दुकानें खाने पीने की दुकानें ये सब देखने मिलेगा देखिए ना ऐसी पतली-पतली खूबसूरत सी गलियां भी आप लोगों को देखने मिलेगी सही है यार चलिए भाई यहां पर आराम से वॉक करते हैं थोड़ा यहां पर देखिए जूते वगैरह बहुत अलग-अलग टाइप के मिल रहे हैं यार कपड़ा वगैरह मिल रहा है ओ भाई साहब उस बिल्डिंग पे देखो उस बिल्डिंग के ऊपर तो भाई स्टैचू ऑफ लिबर्टी बनी हुई है क्या बात है यार कुछ भी कुछ भी करके रखते हैं पीछे मैं उस गली से बाहर निकला और यार मेन रोड पे आते साथ ना भाई पूरा का पूरा नजारा चेंज हो गया मैं तो जा रहा था दो-तीन बोरी आपको बताया और यहां पे सीन शाही बाशी एक मार्केट है बड़ी फोटो देखा भाई इतनी तगड़ी है लेकिन उससे पहले यहां पे भाई नजारा देखो यहां पर आप लोगों को लग्जरियस ब्रांड तो देखने मिलेंगे साथ ही साथ उसकी इतनी बड़ी-बड़ी बिल्डिंग है जैसे देखिए ये प्यूमा है ये तो भाई लग्जरी ब्रांड नहीं है लेकिन इसकी बिल्डिंग देखो कितनी बड़ी है और वो बिल्डिंग देख रहे हो ना भाई एप्पल वाली ये पूरी एप्पल की बिल्डिंग है सामने आप लोगों को हिप लॉट देखने मिलेगा यहां पर चैनल है यहां पर भाई क्या-क्या है यार चलिए हमको इस तरफ जाना है सीधे-सीधे कितना ज्यादा नेक्स्ट लेवल पे डेवलपमेंट दिख रहा है मुझे लग रहा है ना भाई जो गली में आप लोगों को शॉपिंग वाला दिखाया वो अफोर्डेबल है भाई अगर सस्ते में खरीदना है तो वहां आ जाओ अगर आपके पास बहुत पैसा है ना भाई तब आप यहां आओ यहां पर आप लोगों को बड़े-बड़े शोरूम देखने मिलेंगे सही है यार मैं भी कुछ खरीदूंगा भाई ऐसे नहीं जाऊंगा यहां पर भाई ओसाका शॉपिंग के लिए भी बहुत ज्यादा फेमस है तो कुछ ना कुछ तो हम खरीदेंगे भाई कुछ ना कुछ क्या बहुत सारी चीजें खरीदेंगे देखते हैं बुक क्या होती है अब मेरे पास दिमाग में ऐसा कोई कुछ है नहीं चलिए हमको जाना है सीधा-सीधा यहां से तकरीबन 300-400 मीटर और यार कितने सारे लोग देखिए सब काम से छूट रहे हैं इस वक्त और भाई लोग तो यहां पर रहेंगे जो ओसाका प्रीफेक्चर है ये जापान का तीसरा मोस्ट पॉपुलेटेड प्रीफेक्चर है सबसे पॉपुलेटेड तो भाई टोक्यो है उसके बाद आता है योकोमा उसके बाद तीसरे नंबर पे ओसाका आता है और जापान में आपको बता चुका हूं टोटल 49 प्रीफेक्चर है उसमें से तीसरे नंबर पे आता है सही है यार मैं तो मस्त यहां पर वॉक कर रहा हूं अब यहां पर देखिए आपको कितनी बार बताया हूं दो कदम चलने के लिए भी आपको रुकना पड़ेगा सिग्नल के लिए एक लोग नहीं क्रॉस करते हम हमारे यहां कैसा है ना कि भाई सिग्नल पे खड़े हैं साइकिल वाला भाग जाता है साइकिल वाला नहीं रुकता सिग्नल के लिए लेकिन यहां पर सबको रुकना पड़ता है [संगीत] तो भाई साहब देखिए कुछ टाइम चलने के बाद हम पहुंच गए हैं सिन शाही बाशी मार्केट के गेट पे और यह मार्केट पूरा क्रॉस करके जाएंगे ना ओ देखो ये लोग को एमॉन वो देखो पिकिकाचू जा रहा था तो चलिए चलते हैं भाई साहब मुझे लगता नहीं है कि मैं इस मार्केट में वीडियो बना पाऊंगा क्योंकि लिटरली आप देख सकते हो भाई चलने की जगह नहीं है और पीछे देखो वहां देखो भाई सिर्फ आप लोगों को सर सर देखने मिलेंगे तो भाई साहब ये भीड़ भड़क्क वाली मार्केट से मैं ऑलमोस्ट निकल गया हूं लेकिन अभी अपने सामने का नजारा दिखाऊंगा सामने ये दो बोली वाला एरिया है जो सबसे पॉपुलर है आपके होश उड़ जाएंगे ये देखो भाई साहब कितने सारे लोग खड़े हुए हैं यार मुझे मालूम नहीं था कि इतने ज्यादा लोग होने वाले हैं तो मुझे टोक्यो से भी ज्यादा क्राउडेड लग रहा है अभी देखिए भाई सिग्नल यहां पर लगा हुआ है तो लोग रुके हुए हैं जैसे ही सिग्नल यहां पे देखिए हरा हुआ देखो ओ तेरी तो भाई नेक्स्ट लेवल पे भीड़ है यहां पे और ये देखिए भाई साहब हम पहुंच गए हैं दोतन बोरी ये देखिए ये जो बड़ा सा पोस्टर देख रहे हो ना ये आदमी जो दोनों हाथ फैला के खड़ा हुआ है इसके साथ पता नहीं क्यों लोग फोटो खिंचवाते हैं और देखो यहां पर एक खूबसूरत सी नदी बह रही है उसके बीच में देखिए यहां पर एक क्रूज़ चलता है इसमें तकरीबन भाई 1000 गैंग लेते हैं और एक चक्कर लगवाते हैं मतलब ₹6700 देखो ना सारे लोग खड़े-खड़े इसका फोटो ले रहे हैं और अभी थोड़े टाइम में ना भाई जब थोड़ा और अंधेरा होगा ना तो यहां पर इतनी खतरनाक लाइट जलेगी ना इतना खूबसूरत लगेगा ना वो टाइम पे मैं आपको दिखाता हूं पहले चलिए भाई थोड़ा वॉक करते हैं यहां पे ओ भाई देखिए सारे लोग ये देखो सेम पोस्ट में फोटो निकाल रहे हैं
यार काफी भीड़ है मैं भी खिंचाऊंगा कैसे हाथ ऊपर करके ओ भाई साहब अभी हम इस मार्केट से आए हैं ये देखो भीड़ देखो यहां पे यार कितनी ज्यादा भीड़ है ये देखो मैं समझा भाई यहां पर भीड़ खत्म हो गई लेकिन इस तरफ देखो यहां पर भी एक मार्केट है तो यार आपको दिखाया यहां पर इतनी ज्यादा भीड़ है कि ऐसा हाथ करके वीडियो बनाना ऑलमोस्ट इंपॉसिबल है क्योंकि कोई आके लड़ जा रहा है ये देखिए भीड़ और यहां पर आप लोगों को ना बहुत ज्यादा फॉरेनर देखने मिलेंगे जो पूरे जापान में फॉरेनर रहते हैं ना उसमें से 10% से ज्यादा सिर्फ ओसाका के अंदर रहते हैं देखो ना यहां पर नीचे भी इतने सारे लोग हैं ऊपर तो पूछो ही मत तो भाई जब तक पूरी शाम नहीं हो जाती है मैं सोच रहा हूं ना जाता हूं कोई दुकान के अंदर ओसाका शॉपिंग के लिए बहुत ज्यादा फेमस है तो जब तक भाई पूरा कंप्लीटली अंधेरा नहीं हो जाता तब तक मैं आधा एक घंटा कहीं दुकान में जाता हूं और थोड़ा कुछ खरीदता हूं भाई देखते हैं यहां पर बहुत अलग-अलग चीजें मिलती है देखिए अभी लाइट तो जलना चालू हो गई है यार यार थोड़ा सा टाइम और रुको अभी आपको दिखाता हूं अलग लेवल पर खूबसूरत दिखेगा बिलबोर्ड सारे कुछ जलना चालू हो गए हैं चलिए भाई उधर चलते हैं वहां पर शॉपिंग के लिए मैं एक लोकेशन देखा हूं बहुत सही लग रही है तो यार देखिए अभी मैं वहां पर खड़ा हुआ था वो देखो कितनी ज्यादा आप लोगों को वहां पर लोग देखने मिलेंगे और इसके दोनों तरफ इस तरफ भी पूरी मार्केट सी है वहां पर भीड़ आप लोगों को दिखाया और इसके इस तरफ एकदम मार्केट सी है लेकिन यार अभी से देखिए ना कितना खूबसूरत दिखने लगा है और यह बोर्ड की राइड भी आप कर सकते हो तो ये यार इतना मजा नहीं आती इसलिए मैं ये सब चीज नहीं करता हूं और पीछे देखो एक बड़ी सी फेरिश व्हील भी लगी हुई है और यहां पे देखिए बहुत सारे स्ट्रीट परफॉर्मेंस भी चल रही है गाना वगैरह लगा रहे हैं लेकिन मैं अभी जा रहा हूं तो भाई ये जो सामने वाली बिल्डिंग जो देख रहे हो ना ये तकरीबन भाई 7 आठ माली की होएगी और इसके बारे में मैं इतने सारे वीडियोस और इतने सारे रिव्यु सुनाऊं इस बिल्डिंग में दुनिया की हर चॉकलेट हर मेकअप हर अलग-अलग टाइप की चीजें यहां पर आपको मिल जाएगी चाहे वो कोरियन रहे चाहे वो अमेरिकन रहे सब चीज मिलती है तो चलिए भाई यहां पर एक चक्कर लगाते हैं और जैसा कि आपको दिखाया शाम हो रही है तो देखिए ट्रैफिक बनना चालू हो रही है चलो चलते हैं हम यहां पे यहां पे ना यार कसम से मैं बता रहा हूं आप लोगों को ना ये पिछले दो हफ्ते में ना मैं दो-ती घंटा तो सिग्नल पे खड़े रह गया रहूंगा और यहां देखो क्या अलग-अलग टाइप की बिल्डिंग है यार और ये देखो पीली सी जो गाड़ी देख रहे हो ये शायद पुलिस की गाड़ी है और यहां लाइन से साइकिल खड़ी हुई है चलिए भाई चलते हैं इस दुकान में देखते हैं है क्या भाई रिव्यु तो बहुत सारा देखे हैं इसके बारे में ओ तेरी इंडियन चलो भाई साहब यार है तो बड़ी कलरफुल यार बहुत सारी चीजें दिख रही है यहां तो और पूरा भाई सात आठ माला है तो बहुत सारी चीजें होगी चलिए देखते हैं हमारे लायक क्या है तो भाई साहब ये ग्राउंड फ्लोर पे तो सिर्फ मेकअप मेकअप मुझे देखने मिल रहा है यहां पर ना हर फ्लोर पे ना अलग-अलग चीज है यहां पर देखिए मेकअप रखा हुआ है शायद जो चॉकलेट वगैरह है वो ऊपर के साइड है अब चलते हैं भाई ऊपर ऊपर जाने का रास्ता ढूंढता हूं और भाई जिसको मेकअप वगैरह चाहिए उसके लिए तो भाई बहुत मस्त जगह है भाई साहब यहां पर तो बहुत सारे एने वगैरह के देखिए छोटे-छोटे मॉडल भी रखे हुए हैं अब मैं नहीं जानता भाई ये कौन से सारे मॉडल हैं अगर आपको मालूम रहेगा तो बताना ये देखो सिर्फ मैं ये जानता हूं भाई ड्रैगन बॉलजी वाले लोगों को देखो और ये सारे लोग कौन है मुझे मालूम नहीं ये देखो भाई और बहुत बड़े-बड़े भी रखे हैं देखो एकदम बड़े-बड़े सेव हुए हैं चलिए हम चलते हैं पहले माले पे तो भाई साहब मैं वापस निकल गया दुकान से क्योंकि मैं ये तो भूल गया कि मेरे पास कैश खत्म हो गया है मैं कार्ड यूज़ कर सकता हूं लेकिन मैं प्रेफर करता हूं ना कि भाई कैश है तो ज्यादा अच्छा रहता है क्योंकि कभी-कभी कार्ड से ना वैसे पेमेंट करने पे बहुत ज्यादा कट जाता है तो पहले एटीएम से पैसा निकाल लेते हैं एटीएम तो यहीं कहीं पास में होगा ही होगा तो यार ये देखिए मैं अभी बाहर निकला हूं एटीएम से पैसा निकालने और यहां पे देखो यार ये बहुत ज्यादा चलती है यहां पे कभी और ट्राई करेंगे पता लगाएंगे पहले कि भाई लाइसेंस लगता है कि नहीं अगर नहीं लगता है तो फिर हम भी चलाएंगे ये देखो भाई लेकिन कितना ज्यादा धुआं निकल रहा है इसमें से पोलुशन क्रिएट कर रहा है यह तो तो भाई साहब देखिए हम आ गए हैं फैमिली Mar पे आप लोगों को यहां जापान में ना हर कन्वीनिएंट शॉप पे एटीएम मिल जाएगा जहां से आप पैसा निकाल सकते हैं चलिए ये देखिए एटीएम तो भाई साहब यहां से निकलवाता हूं मैं ₹000 यन जो कि इंडियन करेंसी में बनते हैं लगभग आप समझ लो 12,000 के करीब तो देखिए ₹00 220 मुझे जैपनीज़ यन फीस देना पड़ेगा मतलब ₹150 के करीब होगा चलो भाई तो भाई साहब देखिए आ गया है कैश यह देखिए भाई दो 10 की नोट आ गई मतलब एक नोट 6000 की है चलिए भाई ज्यादा नहीं इतने की शॉपिंग करते हैं तो भाई साहब देखिए फिर से आ गया हूं मैं इस दुकान में चलिए दुकान क्या भाई पूरा शॉपिंग सेंटर है देखिए भाई यहां पर उठा लिया हूं एक बास्केट और यहां पे देखो भाई एस्केलेटर पे पूरे कार्टून बने हुए हैं दोनों तरफ यार कितना सही लगता है ना देखो ना चलो भाई जो ग्राउंड फ्लोर है ना भाई ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर यहां पर सिर्फ आप लोगों को देखिए मेकअप मेकअप ज्यादा देखने मिलेंगे देखो मेकअप स्किन केयर मेरा ख्याल है जो पहला माला है ना वो मेकअप है और यहां पर आप लोगों को ये सब चीज मिलेगी स्किन केयर वाली ये देखिए भाई दुनिया की हर ब्रांड का आप लोगों को स्किन केयर यहां पर मिल जाएगा ये देखो अब मुझे तो इतना कुछ खास मालूम नहीं है सब के बारे में मैं सिर्फ आप लोगों को दिखा रहा हूं मैं भी ऊपर जाऊंगा दूसरे माले पे ये देखिए अजीब अजीब अलग-अलग चीजें हेयर मास्क है कुछ तो भी यहां पे देखिए किलर वाइट पता नहीं क्या-क्या है ये देखो ये देखो भाई अब ये किस काम आता है ये देखिए नाक पे लगाने वाली पट्टी जो होती है जिससे ब्लैक हेड जाते हैं भाई यार बहुत सारी चीजें हैं और बहुत बड़ा है लिटरली मतलब एक सेक्शन में ना अभी बहुत सारे सेक्शन है देखिए यहां पर भी कितनी सारी चीजें हैं अब ये क्या है भाई देखिए हिप केयर सोप है यहां पे यहां पे बाथ ब्यूटी पता नहीं क्या-क्या है ये क्या है सामने यार खुशबू तो बड़ी तगड़ी आ रही है यार ये सारी चीजों की देखिए कंडीशनर है नॉन सिलिकॉन शैंपू है चलिए भाई अपना तो यहां पर काम नहीं देखिए ड्राई शैंपू भी ड्राई शैंपू भी आजकल चलता है भाई बहुत ज्यादा ये देखो यहां देखिए कुछ आदमियों का काम की चीज यहां पर है भाई जिलेट वगैरह यहां पे है देखिए उंगली उंगली का भी ध्यान रखने के लिए चीजें हैं यहां पे चलो भाई अपना यहां पर कुछ काम नहीं है हम चलते हैं भाई दूसरे माले पे जहां पर चॉकलेट वगैरह है देखो ये टॉवल सी है कुछ [संगीत] यार बहुत बड़ा सेक्शन और बहुत सारी चीजें हैं अब ये किस काम में आता है भाई चलो भाई अपने को तो समझ में नहीं आ रहा देखिए ऐसी-ऐसी छोटी-छोटी ये डब्बा भी रखा हुआ है टूथब्रश है चलो भाई हम चलते हैं दूसरे माले पे चलो यहां पर हर माले का ना एक अलग सेक्शन है यहां पर मेकअप ऊपर चलेंगे तो चॉकलेट है तो भाई साहब देखिए हम चॉकलेट वाले सेक्शन में चॉकलेट वाला सेक्शन के चॉकलेट वाले फ्लोर में आ गए हैं और यहां पे तो भाई बहुत अलग-अलग चीज दिखने वाली है अभी देखिए यहां पर बनाना चॉकलेट है यहां पर स्ट्रॉबेरी वाली चॉकलेट है ये देखो स्ट्रॉबेरी चॉकलेट देखिए भाई साहब यार यहां पर बहुत ज्यादा कंफ्यूजन होने वाली है देखो ये प्रिंगल्स की चॉकलेट कब से आने लगी है यार प्रिंग सम चिप्स देखें यार माचा की चॉकलेट है ओ भाई साहब यह देखो यहां पर आप लोगों को ये स्वीट पोटैटो की यहां पर ये देखिए ऑरेंज स्ट्रॉबेरी मेलन चेरी इस टाइप की चॉकलेट भी आपको मिलेगी भाई चॉकलेट की तो भाई अलग दुनिया चल रही है यहां पे ओ भाई साहब यहां पे देखो यहां पे आप लोगों को किटकैट देखिए कितने फ्लेवर की देखने मिलेगी देखिए भाई यह पता नहीं कौन सा फ्लेवर है यहां पर आपको माचा फ्लेवर की किटकैट मिल जाएगी यहां पे देखिए ये स्ट्रॉबेरी शॉर्ट केक फ्लेवर की किटकैट है यहां पर खाली स्ट्रॉबेरी फ्लेवर की है यहां पर ये पता नहीं कोई सा गोल्ड फ्लेवर है बाप रे बाप ये कौन सा फूल का फ्लेवर की है भाई किटकैट भाई ये देखो ये nstle माइलो फ्लेवर किटकैट यहां पर ये कौन सा फ्लेवर है यार अपनी जिंदगी में कभी इतनी सारी किटकैट के टाइप नहीं देखा मैं तो बस एक नॉर्मल किटकैट जानता था लेकिन यहां पर तो हद है भाई देखिए वहां पर एप्पल फ्लेवर की किटकैट है यहां पर ये कौन सा है भाई ये भी माचा की फ्लेवर है यहां पर ये क्या है ये ब्लू अबे भाई ये तो ब्लू बेरी चीज़ केक की है लेकिन भाई मेरा मन तो है बहुत ज्यादा यह खरीदूं लेकिन मैं इसको बॉयकॉट करके रखा हूं nसle को बहुत मन था यार मैं किटकैट ले लूं देखिए ना कितनी मस्त लग रही है यार यहां देखिए वसाबी फ्लेवर की किटकैट यहां देखो लेमन फ्लेवर की किटकैट है भाई यहां पर क्या है यह होचीचा वहां पर देखो सैंडविच फ्लेवर की यहां पर मैं सुना हूं ना कि यह KCKAT के 200 से ज्यादा फ्लेवर है लेकिन तुम्हारा भाई बॉयकॉट करके रखा है Nstle को McDonald को Starbux को तो इस वजह से मैं नहीं लूंगा मन तो बहुत ज्यादा है भाई कुछ और ले लेंगे भाई कोई नहीं एक चॉकलेट ही तो है यहां पे देखिए पूरा मिक्स एक पैक है पीनट बटर हज़ल नट वाइट वाला सॉल्टेड कैरेमेल क्लासिक एक पैक में पूरे अलग-अलग टाइप की आप लोगों को देखने मिलेगी यहां स्नकर वगैरह रखी है चलिए भाई मैं कैमरा रखता हूं आप लोगों को थोड़ा बहुत तो दिखा दिया अब मैं देखता हूं कि मुझे क्या लेना है ओ भाई सिर्फ किटकैट ही दिख रही है जो बॉयकॉट किए हैं यहां पर भी देखो चलिए छोड़ो भाई अब मैं कैमरा रखता हूं थोड़ा खरीदता हूं फिर आपको मैं दिखाता हूं भाई साहब यहां पर देखो यहां पर देखिए डोरेमोन शिनचैन और यह पता नहीं कौन सा दो कार्टून है तो भाई साहब यहां पे देखिए यहां पे चोको चिप भी रखा हुआ है शिनचैन वाला जब हम शिनचैन के यहां गए थे तो मैं इसको भाई वो गेम वाली मशीन से निकालने की कोशिश कर रहा था लेकिन निकलना नहीं था लेकिन ये यहां पे मिल रहा है देखिए 540 का है मतलब तकरीबन ₹300 का तो यहां से ले सकते हैं यहां से देखिए दो मैं उठा लिया हूं छोटा वाला इस तरफ देखिए डोरेमोन वाले लॉलीपॉप भी मिल रहे हैं देखिए डोरेमोनॉन वाले अलग-अलग चीजें मिल रही है तो भाई चॉकलेट में भी पूरे एने छाप के रखे हैं यार यहां तो सही है यार तो आराम से भाई मैं ढूंढ-ढूंढ के एक-एक चीज ले रहा हूं तो भाई साहब यहां पे देखिए यहां पे आप लोगों को Starbux चेरी ब्लॉसम फ्लेवर में भी देखने मिलेगी स्ट्रॉबेरी फ्लेवर में शाकूरा स्ट्रॉबेरी लिखा हुआ है देखिए शाकुरा चेरी ब्लॉसम को बोलते हैं यार मैं 1ढ़ साल से छोड़ दिया नहीं तो जरूर लेता नहीं तो मैं ना हर कंट्री से ना भाई स्टारbक्स पीता ही पीता था चलो भाई कोई नहीं बॉयकॉट करने की वजह से बहुत कम ऑप्शन बचे हैं हमारे पास तो भाई साहब इस सेक्शन पे देखिए ये पूरा डोरेमोनॉन का सेक्शन है ये वाला जो देख रहे हो भाई ये हैकीॉन और शिनचैन का सेक्शन यहां पे देखिए डोरेमोनॉन से रिलेटेड कितनी सारी कुकीज़ चॉकलेट वगैरह रखी हुई है देखिए यहां पर डोरा केक भी रखा हुआ है तो यहां से मैं एक ये भी ले लेता हूं और देखिए एक ये तो मैं रख ही लिया हूं देखिए शिनचैन वाली चॉकलेट जो कि तकरीबन ₹970 की मतलब ऑलमोस्ट ₹550 की है और काफी हैवी है इसके अंदर और देखिए ऐसी अलग-अलग टाइप की बहुत सारी चॉकलेट रखी हुई है और यहां पे देखिए एकॉन वाली भी है तो देखता हूं भाई और क्या लेना है यहां पे देखिएबॉल भी रखा हुआ है ये तो हम ऑलरेडी ले चुके हैं तो देखिए भाई साहब ये है पूरी सात माले की बिल्डिंग और कौन से फ्लोर पे क्या है यहां पे सारा कुछ लिखा हुआ है अगर आपको देखना है तो पॉज करके देख सकते हो तो भाई साहब देखिए पीछे से मैं निकल गया हूं थोड़ा सा सामान लिया भाई ज्यादा नहीं ले पाया मैं तो दिमाग में बनाया था कि 20,000 यन खर्चा करूंगा लेकिन यार ज्यादा कर नहीं पाया ऑप्शन तो भाई बहुत सारे थे अंदर आपको बताऊं ऐसीऐसी चीजें ना हर फ्लोर पे अलग-अलग चीजें मिल रही है भाई कहीं सुविनियर मिल रहा है कहीं पे चॉकलेट मिल रही है कहीं पे मेकअप मिल रहा है कहीं पे स्किन केयर मिल रहा है कहीं पे बैग वगैरह मिल रहे हैं और भाई अंदर एडल्ट सामान भी मिल रहा है और भाई एक फ्लोर पे तो पूरा का पूरा खिलौना मिल रहा था तो बोला भाई बच्चे तो है नहीं किसके लिए खिलौना लूं तो भाई बहुत अच्छा एक्सपीरियंस हुआ अगर आप यहां पर आओगे तो टाइम कितना जाएगा आपको मालूम ही नहीं भाई मैं अंदर 2 घंटा रह गया मेरे को आईडिया ही भी नहीं लगा आप लोग देखे थे दिन के टाइम गया था अब देखिए पूरी रात हो गई है और एकदम चमक सा गया है यह देखो भाई हर बिल्डिंग चमक गई है तो चलिए भाई अब चलते हैं थोड़ा सा मैं आप लोगों को इस तरफ दिखाता हूं फिर हम चलेंगे वापस हॉस्टल की तरफ क्योंकि यार बहुत ज्यादा चल रही है यार 2 घंटा मैं कंटिन्यू चल रहा था मुझे मालूम ही नहीं पड़ा अब जब निकला हूं तब समझ में आ रहा है तो भाई साहब ये देखो जब मैं आप लोगों को उजाले में दिखाया था तब कैसा लग रहा था और अभी देखिए अंधेरा हो गया तो कितना ज्यादा डिफरेंट लग रहा है हर बिल्डिंग में आप लोगों को मस्त एकदम चमकदार लाइट देखने मिलेगी और यह तो कुछ नहीं भाई आगे मेन पार्ट है देखिए वहां पर जहां लोग खड़े थे पहले भी आपको दिखाया था लेकिन यहां से भी क्या नजारा मिल रहा है यार और सबसे मेन ना भाई जो बीच से नदी बह रही है ना उसकी वजह से और खूबसूरत हो जाता है ये देखो [संगीत] तो यार मैं तकरीबन तकरीबन ना 20 मिनट से ये ब्रिज पे खड़े हो के यहां से सारा कुछ व्यू आप लोगों को भी दिखाया और आराम से मैं भी खुद एंजॉय किया लेकिन यार ये देखिए धीरे-धीरे और भीड़ बढ़ रही है अभी यहां पर जब हम शाम को आए थे तो खाली था अब यहां भी भर गए अब सोचो वहां पर क्या हाल रहेगा चलिए देख लेते हैं भाई वहां पर भी थोड़ा सा भाई साहब यहां देखो यहां पर तो जापानी स्पाइडरमैन भी बैठा हुआ है वो भी चप्पल निभाया है ये भाई दुनिया कैसे बचाएगा चप्पल में भाई साहब और लड़कियों से बात कर रहा है अभी और इधर देखो ये कुछ नहीं इधर दिखाता हूं मैं आपको वो देखो [संगीत] अंदर गए तो खत्म भाई गेम दब जाओगे [संगीत] भाई साहब सही बता रहा हूं ओसाका मुझे बहुत तगड़ा शहर लगा अभी देखिए हम यहां से आए हैं और इस तरफ देखो भाई पूरे रेस्टोरेंट कैफेस आप लोगों को इस तरफ देखने मिलेंगे चाहे इस तरफ चले जाओ सब जगह ना भाई कुछ ना कुछ एक्टिविटी चल रही है चाहे ये मार्केट में चलो भाई हर जगह कुछ ना कुछ खरीदने के लिए खाने के लिए बहुत ज्यादा चीजें हैं यार यहां पे मतलब मुझे टोक्यो से भी ज्यादा अच्छा लगा देखिए ना शूज वगैरह और कपड़ा वगैरह तो भाई नेक्स्ट लेवल पे मिल रहे हैं यार मैं खरीद नहीं सकता क्योंकि मेरा बैग पहले से भरा हुआ है लेकिन यहां पर चश्मा वगैरह है चलो थोड़ा घूमते हैं भाई देखो यहां पर केक कॉफी वगैरह सब मिल रहा है यार भाई लेकिन भीड़ बहुत तगड़ी है आप लोगों को मैं कितनी बार बता चुका हूं तो भाई साहब ये शहर ओसाका मतलब अलग लेवल पे यार इतना ज्यादा हैपनिंग है चाहे मार्केट में जाओ दुतन बोरी आप लोगों को दिखाया इतना ज्यादा डेवलप इतनी सारी चीजें करने के लिए इतना सारा चीजें खाने के लिए और ओसाका को बोलते भी है भाई नेशंस किचन यहां पर भाई स्ट्रीट फूड कैपिटल भी बोलते हैं इसको यहां पर खाना स्ट्रीट फूड हर चीज अलग लेवल पे है भाई और आप लोगों को दिखाया भीड़ भी इतनी ज्यादा है देखिए अभी देखिए यहां 2 मिनट पहले सिग्नल लगा 2 मिनट का 30 सेकंड पहले सिग्नल लगा लेकिन यहां पर इतनी सारी भीड़ खड़ी हो गई है वहां पर भी मार्केट है सामने इस तरफ भी मार्केट है सामने और मैं चल चल के लिटरली बता रहा हूं थक गया हूं भाई तकरीबन मेरे 21,000 स्टेप हो गई है मालूम ही नहीं पड़ता है भाई इतना चलते हैं तो यार मैं तो सोच रहा हूं इस वीडियो को खत्म कर देता हूं क्योंकि ऑलरेडी आप लोगों ने देखा हम लोग यह वीडियो कल सुबह स्टार्ट किए थे टोक्यो से फिर ओसाका आए चेक इन किए आज आप लोगों को थोड़ा सा यकूजा की स्टोरी सुनाया यह मार्केट वगैरह दिखाया शॉपिंग करें थोड़ा सा तो भाई काफी ज्यादा भूख लग गई है अब जा रहा हूं कुछ खाने पीने यहां पर इंडियन रेस्टोरेंट यहां पर लोकल बहुत सारे खाने पीने हैं तो मैं सोच रहा हूं आज ना रामन खाऊं जैपनीज़ खाना आज बस यार रखते हैं भाई इस वीडियो को यहीं तक और मैं कल सोच रहा हूं ना यहां पर एक इतनी ज्यादा यूनिक सिंकशन चलती है सिंकशन यानी बुलेट ट्रेन वो आप लोगों को अगले वीडियो में ही बताऊंगा क्या है तो खत्म करते हैं इस वीडियो को होप आप लोगों को यह वीडियो अच्छा लगा रहेगा मजा आया मुझे रिकॉर्ड करने बहुत अलग एक्सपीरियंस हुआ लेकिन थकान काफी ज्यादा हो गई तो करते हैं इस वीडियो को खत्म होप आप लोगों को वीडियो अच्छा लगा रहेगा अगर अच्छा लगा तो प्लीज लाइक शेयर और सब्सक्राइब करो मिलते हैं बढ़िया वीडियो

#osaka #japan #travelwithak

In this video I Travelled & Explored Osaka which is one of the most advanced city in the world 🌍🇯🇵

37 Comments

  1. My inspiration to starty vloging journey if I ever grow in youtube it will be because of @travelwithak who gave me a dream to travel the world ❤ please stay safe and travel every corner of world ❤