Experience The Gems of Kobe ,Japan#kobe Japan tourism
[संगीत] नमस्कार मैं डॉक्टर विनय श्रीवास्तव इस समय जापान के कोबे शहर में हूं जी हां कोबे शहर अपनी खूबसूरत समुद्री तटों के लिए विख्यात है अंतरराष्ट्रीय कोस्टल ट्रेड एंड कॉमर्स के लिए विख्यात है और अपनी खूबसूरत आर्किटेक्चरल बिल्डिंग्स के लिए विख्यात है इस वक्त हम लोग होटल ओरिजिनल मैरीिकन में ठहरे हुए हैं जो कि एक फाइव स्टार होटल है देख सकते हैं इस होटल का व्यू और यह जहाज की तरह इसकी आकृति बनी हुई है और यह अपनी तरह का अनोखा होटल है इस होटल को दूर से देखने पर ऐसा लगता है जैसे बीच समुद्र में एक शिप खड़ा हुआ है और मेरे होटल की बालकनी से मैं यह व्यू आपको बता रहा हूं आप देखिए कितना खूबसूरत व्यू है ये मेरे होटल की बालकनी से यह सारे होटल के रूम्स की बालकनियां हैं और मेरे होटल के रूम की बालकनी भी यही है और देखिए कितना खूबसूरत व्यू है सामने ये कोस्टल एरिया है और डॉकयार्ड है और बड़ी-बड़ी फाइव स्टार होटल की बिल्डिंग्स यहां पर हैं जिनमें एक होटल मैरीिकन हमारा होटल भी है फाइव स्टार होटल है और बहुत खूबसूरत बिल्डिंग है इसकी अभी-अभी एक शिप यहां से रवाना हुआ है और दूसरा शिप मध्य रात्रि या फिर सुबह जाने की तैयारी में और सामने वो स्थान है जहां से यात्री इन जहाजों में सवार होकर के जाते [संगीत] हैं और नीचे एक डॉकियाहट की तरह ही इस होटल का कैंपस है बसें करीने से खड़ी हुई हैं और इसका शेप बिल्कुल समुद्र के बीचोंबीच एक शिप की तरह है जैसे कि बड़े शिप में बड़ी-बड़ी गाड़ियां ठहर जाती हैं उसी तरह से इस होस्टल को समुद्र के बीचोंबीच बनाया गया है और यहां पर गाड़ियां ठहर जाती हैं [संगीत] चारों तरफ ऊंची ऊंची पहाड़ियां और बीच में यह कोबे का कोस्टल यारा कोस्टल एरिया और कोबे शहर जो कि अपनी सांस्कृतिक विविधताओं के लिए जाना जाता है जापान में अभी तक जितने भी शहर देखने हैं वो सब एक से बढ़कर एक हैं हालांकि अभी सारे प्रमुख शहर बाकी हैं तो यह अभी हमारा कोबे में पहला घंटा इस खूबसूरती को निहारने में ही निकला है और यह देखिए बालकनी होटल की और अंदर हमारा रूम तो बाकी के व्यू मैं आपको सुबह दूंगा और सुबह कुछ नजारा और ही होगा सुबह कुछ और नए दृश्य यहां पर दिखलाई पड़ेंगे कुछ नए शिप्स यहां पर खड़े होंगे और कुछ और परिवर्तन दिखाई पड़ेंगे यह देखिए आप सामने टावर लगा हुआ है यह एक्चुअल में टावर नहीं है ये भी एक होटल की बिल्डिंग है डमरू की तरह इसका शेप है रेड कलर से जो आपको दिखाई पड़ रही है और उसके होटल की टॉप ऑफ द फ्लोर पे रेस्टोरेंट है आसपास का मार्केट अभी देखना बाकी है बारिश होने लगी है इसलिए मार्केट जाने का प्रोग्राम अभी फिलहाल स्थगित है क्योंकि सुबह हमें चेक आउट भी करना है मैं डॉक्टर विनय श्रीवास्तव आपसे विदा लेता हूं इस उम्मीद के साथ कि यह वीडियो आपको पसंद आएगा और उसे मेरे YouTube चैनल पर आप जरूर सब्सक्राइब करेंगे लाइक करेंगे और शेयर करेंगे [संगीत]
Experience The Gems of Kobe ,Japan#kobe Japan tourism
Japan attraction
Kobe Japan tourism
The main attraction of Kobe Japan
City tour of Japan
2 Comments
Beautiful ❤️
Natural beauty