Kedarnath Yatra 2025 | Kedarnath Tour | Kedarnath Yatra Guide | Complete Information Kedarnath dham
जय श्री केदारनाथ दोस्तों। दोस्तों 2022, 2023 और 2024 मैं लगातार तीन बार से केदारनाथ जा रहा हूं और जिसका वीडियो मैंने अपने YouTube चैनल पर ऑलरेडी अपलोड कर दिया है। लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग हमारे कमेंट सेक्शन में आते हैं और हमसे बहुत सारा क्वेश्चन पूछते हैं। जो क्वेश्चन मुझसे बार-बार पूछे जाते हैं, उनमें से 14 क्वेश्चन को मैंने नोट कर लिया है। अगर उन 14 क्वेश्चन में से अगर आपका एक भी क्वेश्चन है तो आप इस वीडियो को देख सकते हैं। अदरवाइज आप भी महादेव के भक्त हैं और मैं भी महादेव का भक्त हूं। मैं नहीं चाहता कि मेरे वीडियो में आपका समय खराब हो। तो सबसे पहले चलिए मैं आपको बता देता हूं कि कौन सा 14 क्वेश्चन है जो इस वीडियो में मैं कवर करने वाला हूं। पहला क्वेश्चन है केदारनाथ जाने का सही समय क्या है? दूसरा क्वेश्चन है कि केदारनाथ में महादेव को स्पर्श करके छूकर दर्शन कैसे करें? वह भी फ्री में। तीसरा क्वेश्चन है कि केदारनाथ की चढ़ाई करने में कितना समय लगता है और कितने किलोमीटर की चढ़ाई करनी पड़ती है? चौथा क्वेश्चन है कि केदारनाथ में जाने से पहले होटल बुक करें या फिर वहां जाके ऑफलाइन बुक करें। पांचवा क्वेश्चन है कि केदारनाथ अकेले जाना चाहिए या फिर किसी के साथ जाना चाहिए? छठवां क्वेश्चन है कि पैदल ट्रैक करके यात्रा करनी चाहिए या फिर हमें हेलीकॉप्टर से यात्रा करनी चाहिए? कौन सा बेस्ट ऑप्शन है? सातवां क्वेश्चन है कि केदारनाथ में घोड़े पिट्ठू पालकी के क्या चार्जेस हैं? आपको कितना पैसा देना पड़ेगा? आठवां क्वेश्चन है कि केदारनाथ और बद्रीनाथ दोनों जगह जाने के लिए एक व्यक्ति का कितना खर्चा लगेगा? नौवां क्वेश्चन है कि केदारनाथ और बद्रीनाथ जाने में कितने दिन का समय लगता है? हमें ऑफिस से छुट्टी कितने दिन की लेनी चाहिए? 10वां क्वेश्चन है कि हरिद्वार से सोनप्रयाग तक कैसे पहुंचे? कौन सा बेस्ट ऑप्शन है? 11वां क्वेश्चन है कि हरिद्वार से सोनप्रयाग तक क्या हम टैक्सी से जा सकते हैं? क्या? 12वां क्वेश्चन है कि केदारनाथ में जाते वक्त कौन-कौन सी मेडिसिन अपने साथ कैरी करना पड़ सकता है? और 13वां क्वेश्चन है कि केदारनाथ जाने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? और 14वां क्वेश्चन है कि केदारनाथ क्यों जाना चाहिए और केदारनाथ जाने से क्या होता है? तो यह सारी चीजें आज की इस वीडियो में हम कवर करेंगे और जिन लोगों ने यहां तक आकर यह वीडियो अभी तक देख चुके हैं उनमें से अगर एक भी क्वेश्चन आपका है तो आप इस वीडियो को देखें। अगर आपका क्वेश्चन नहीं है तो आप लोग इस वीडियो को स्किप करके जा सकते हैं। तो चलिए इस वीडियो की अब फाइनली शुरुआत करते हैं। तो वीडियो को शुरू करने से पहले दोस्तों मैं आप लोगों से एक रिक्वेस्ट करता हूं कि पिछली साल 2024 में मैंने केदारनाथ में एक भंडारा किया था जिसमें मैंने 151 लोगों को खिलाया था। इस वीडियो को देखने के बाद अगर आपको लगता है कि इस वीडियो में बताई गई सारी जानकारी अच्छी है तो यहां पर यह मेरा बारकोड है। आप इसको एक बार स्कैन कर लें और आप अपने श्रद्धान अनुसार जो भी आप डोनेशन देना चाहते हैं दे सकते हैं क्योंकि इस बार भी मैं सोच रहा हूं कि केदारनाथ में आप लोगों की सहयोग से मैं भंडारा कर पाऊं। तो चलिए पहले क्वेश्चन पे आते हैं कि केदारनाथ जाने का सही समय क्या है? तो दोस्तों मेरे हिसाब से जैसे ही केदारनाथ का कपाट खुलता है उसी टाइम उसी दौरान जैसे कि इस साल 2 अप्रैल को केदारनाथ खुल रहा है। आप 2 3 4 5 आप 15 दिन के अंदर अगर फटाफट चले जाते हैं तो आपको इस समय बिल्कुल भी भीड़ का सामना करना नहीं पड़ेगा। मई के बाद अगर आप जून में जाते हैं तो जून में आपको न्यूज़ में दिखाया जाता है कि बहुत ज्यादा क्राउड आ चुका है। तो उसी हिसाब से आपको जून में फेस करना पड़ेगा। जुलाई आपको पता है रेनी सीजन होता है और वहां पर पहाड़ों में पहाड़ भी गिरने की संभावना होती है। जुलाई, अगस्त, सितंबर। यह जो तीन महीने होते हैं, वहां पर कड़ाके की बारिश होती है। बिन बुलाए बरसात हमेशा हो जाती है। उसके बाद आता है अक्टूबर। अगर आप अक्टूबर में जाते हैं तो आपको कम क्राउड मिलेगा। दुकानें जो है ऑलमोस्ट धीरे-धीरे बंद होने लगती हैं। क्योंकि जो नवंबर होता है उसमें ऑलमोस्ट केदारनाथ बंद हो जाता है भाईदूज के दिन। तो मेरा कहने का ही मतलब है कि अगर आप मई में या फिर अक्टूबर में जाते हैं तो यह महीने जो हैं आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकते हैं। लेकिन अगर आप अक्टूबर में जाते हैं तो आपको थोड़ी ठंडी का सामना करना पड़ सकता है। तो उस समय अगर आप जाते हैं तो ठंडी के कपड़े ले जरूर जाएं। अब दूसरे क्वेश्चन की बात करते हैं कि महादेव को छूकर स्पर्श करके दर्शन कैसे करें? तो दोस्तों जब मैं 2022 में गया था तो महादेव को छूकर स्पर्श करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता था। सिर्फ आपको लाइन लगा के आना पड़ता था। 2023 में वहां पर पेमेंट शुरू हो गया। 2024 में भी पेमेंट शुरू हो गया। वहां पे मुझे एक टाइम लाइन दिखा। जैसे कि मैं क्या करता हूं? मैं हर बार केदारनाथ जाता हूं। तो मैं क्या करता हूं? मैं सुबह के 2:00 बजे लाइन में खड़ा हो जाता हूं। जब आप 2:00 बजे लाइन में खड़े हो जाते हैं तो मंदिर जो है खुलता है सुबह के 5:00 बजे और जैसे ही आप 2:00 बजे लाइन में खड़े हो जाएंगे आप ही नहीं आप ही की तरह बहुत सारे लोग वहां पे सुबह के 2:00 बजे रात में खड़े हो जाते हैं दर्शन करने के लिए तो जो लोग सुबह 2:00 बजे जाकर लाइन में खड़े हो जाएंगे उनका नंबर सबसे पहले सबसे आगे हो जाएगा और जैसे ही केदारनाथ सुबह 5:00 बजे खुलेगा वह सबसे पहले लाइन में रहेंगे और आप जाके छूकर कर स्पष्ट दर्शन कर सकते हैं। वह भी फ्री ऑफ कॉस्ट। मंदिर जब 5:00 बजे खुलता है तो मंदिर जो है 8:00 तक जहां पे वहां पे जो क्राउड होता है उसको देखकर 8:00 बजे तक तो फ्री और स्पर्श दर्शन कराया जाता है। उसके बाद कभी-कभी 8:00 बजे के बाद फिर आपको दूर से बिना टच किए दर्शन कराया जाता है। मतलब आप पहाड़ों पे गए हैं। आपने 24 कि.मी. का ट्रैक किया है। 12 घंटे आप चल के आए हैं। और उतनी दूर जाने के बाद अगर आप छूकर स्पर्श करके दर्शन नहीं कर पाए तो आपका मुझे लगता है वहां पर जाना ही व्यर्थ है। तो इसलिए अगर आप केदारनाथ जा रहे हैं थोड़ा सा कम सोएं। थकान आपको जरूर महसूस होगी। लेकिन अगर आप स्पष्ट दर्शन करके आते हैं तो यह बहुत ज्यादा फलित होगा। तीसरा क्वेश्चन है कि केदारनाथ की चढ़ाई कितने किलोमीटर की है और आपको कितना समय लगता है? तो देखो दोस्तों, मैं तीन बार जा चुका हूं। अब मुझे एक्सपीरियंस हो चुका है। तो मैं चाहूं तो केदारनाथ की जो यात्रा है मैं वो 7 घंटे में 8 घंटे में कवर करूंगा। दौड़ते दौड़ते जाऊंगा। लेकिन इसके बावजूद भी मैं बता रहा हूं जो लोग नए हैं जो पहली बार जा रहे हैं या फिर जो दूसरी बार जा रहे हैं या फिर जो लोग जा चुके हैं ऑलमोस्ट मैंने ओवरऑल एक्सपीरियंस देखा है कि हर एक व्यक्ति को वहां पर चढ़ाई करने के लिए 10 घंटे का समय लगता है। लेकिन अगर वहीं आप न्यू हैं, पहली बार जा रहे हैं तो आपको कम से कम 14 से 15 घंटे लग सकते हैं। अब बात करें कितने किलोमीटर की चढ़ाई है तो देखो जो लोग पहले जा चुके हैं उनको पता है और जो लोग पहली बार जाते हैं वो कहते हैं कि सरकार ने यहां पे जो ये बोर्ड लगा रखा है वो सब फेक लगा रखा है फर्जी लगा रखा है तो दोस्तों वो फर्जी और फेक नहीं है। जब आप पहली बार चढ़ाई करते हैं तो आपको ऐसा लगता है कि यहां के सारे बोर्ड जो बोर्ड पे दिखाए गए हैं वो सब गलत है। लेकिन मैं आपको बता दूं कि केदारनाथ की जो यात्रा है, पैदल ट्रैक है, आपको 24 कि.मी. का पैदल ट्रैक करना पड़ेगा। पांचवा क्वेश्चन है कि केदारनाथ की यात्रा क्या हम अकेले कर सकते हैं क्या? तो दोस्तों, मैं आपको बता दूं चलो ठीक है, मैं मान लेता हूं आप केदारनाथ की यात्रा अकेले कर सकते हैं। जैसे कि बाय चांस मैं हूं, अकेला हूं, सिंगल हूं, सोलो हूं, ट्रैवलर हूं और मैं अकेले जाना चाहता हूं। मेरे साथ कोई जा ही नहीं रहा। अड़ोस-पड़ोस में मैंने सबसे बात कर लिया है। ठीक है। मैं अकेले जा रहा हूं। मान के चलो कि मैं अकेले गया। केदारनाथ की ट्रैक पे आपको 100% मैं कह रहा हूं सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार इनमें से किसी ना किसी एक चीजों का आपको सामना करना पड़ सकता है। आप सिंगल जा रहे हैं बाय चांस अगर आपको बुखार हो गया तो आपकी टेक केयर तो आपकी देखभाल आपका कौन करेगा? तो इन सब चीजों के लिए मैं कहता हूं कि आप दो व्यक्ति को लेकर तो जरूर जाइए। बाई चांस अगला नहीं बीमार होता। अगला नहीं बीमार होगा। आप बीमार हो गए तो वह आपकी केयर कर लेगा। अगर अगला बीमार हो गया तो आप उसकी केयर कर लोगे। इसलिए जब भी आप केदारनाथ जाओ कम से कम दो लोगों के साथ जरूर जाओ। अगर आप सोलो ट्रैवलर हैं। आप केदारनाथ जाना चाहते हैं तो 4 मई को मैं हरिद्वार से केदारनाथ के लिए जाऊंगा सुबह 4:00 बजे। आप हमारे इस ग्रुप को अगर चाह तो ज्वाइन कर सकते हैं। छठवां क्वेश्चन है कि पैदल ट्रैक करके यात्रा करें या फिर हेलीकॉप्टर से यात्रा करें? तो दोस्तों मैं बता दूं कि जो लोग 40 के नीचे हैं, 50 के नीचे हैं जिनके हाथ पैर सब सही सलामत हैं। उनके लिए मैं हाईली रिकमेंड करता हूं कि आप केदारनाथ की यात्रा पैदल जाके करके देखें। क्योंकि अगर आप पैदल केदारनाथ की यात्रा करते हैं तो आपको जो एक्सपीरियंस फील होगा आप जो सुखद वहां पे आपको जो वहां पे ऑक्सीजन मिलेगा आप वहां पे जो नेचर को देखोगे आपको बहुत ही ज्यादा सुखद महसूस होगा। तो आप जब भी केदारनाथ की यात्रा पर जा रहे हैं अगर आप 40-50 के नीचे हैं परफेक्ट हैं पूरी तरह से तो मैं हाईली रिकमेंड करता हूं कि आप केदारनाथ की यात्रा को पैदल करें। उसके बाद अगर आप 60 साल के हैं, अगर आपके पैरों में कोई दिक्कत है तो मैं हाईली रिकमेंड करता हूं कि आप पैदल यात्रा ना करें। आप हेलीकॉप्टर लेके करें। अगर इस साल अगर आप हेलीकॉप्टर नहीं बुक कर पा रहे हो तो आप अगले साल ट्राई करना। लेकिन जब भी जाना हेलीकॉप्टर से जाना। दोस्तों अब बात करते हैं सातवें क्वेश्चन की कि सातवें क्वेश्चन में आप केदारनाथ में जाने के लिए घोड़े पिट्ठू पालकी के क्या रेट है? तो दोस्तों जब आप केदारनाथ की यात्रा स्टार्ट कर देते हैं तो आप सोनप्रयाग से टैक्सी स्टैंड तक पैदल जाएंगे। फिर टैक्सी वाला जहां से आपको ड्रॉप करेगा गौरीकुंड तक आप पैदल जाएंगे और इतनी दूर में ही आपको पता लग जाएगा कि आप केदारनाथ की यात्रा पैदल कर पाएंगे या नहीं कर पाएंगे। अगर आपको लगता है कि आप पैदल यात्रा नहीं कर पाएंगे तो गौरीकुंड से ही आपको घोड़े, पिट्ठू, पालकी ये सारी चीजें मिल जाएंगी। आप वहीं से गौरी कुंड से ही आप जाके इनके जो भी सर्विज हैं आप बुक कर सकते हो। मान के चलो कि अगर आप घोड़े लेते हो गौरीकुंड से तो यहां पर आपको ₹3000 में मिल जाएगा। जो भी चीज आपको लेना है यहीं से लो। और दोस्तों मैं हाईली रिकमेंड करता हूं कि आप ज्यादा से ज्यादा यात्रा पैदल करें। घोड़े से ना करें। घोड़े वाले कभी-कभी क्या होता है जब बहुत ज्यादा क्राउड होता है तो रास्ते में आपको गिरा देते हैं और बाय चांस आप कहीं खाई में गिर गए तो आपका कुछ अता पता नहीं चलेगा इसलिए आप पहली बात तो घोड़े से यात्रा करें ना और अगर आप बाय चांस घोड़ा लेना भी चाहते हैं तो आप गौरी कोण से ही ले लें सेम चीज पिट्ठू और पालकी के लिए पिट्ठू में क्या होता है कि वो डिपेंड करता है कि आपका वेट कितना है। अगर आप 40 हो, 50 केजी हो, 60 केजी हो तो यह डिपेंड करता है आपके वेट कितना है। अगर आप मान के चलो कि आप 60 केजी हो तो आपका कम से कम 5000 जाने का और 5000 वापस आने का कम से कम ₹10,000 लगेगा। वहीं अगर आप पालकी लेते हो तो पालकी का भी यही रेट है। तो मान के चलो कि अगर आप पालकी लेते हो आपका वजन ज्यादा है तो आपसे कम से कम 7000 जाने का 7000 आने का ₹1000 कम से कम आपका लगेगा। अब मैं बात करता हूं आठवें क्वेश्चन की जो सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट है और सबसे ज्यादा पूछा जाता है कि केदारनाथ और बद्रीनाथ अगर हम दोनों एक साथ यात्रा करते हैं तो यहां पर जाने के लिए पर व्यक्ति का खर्चा कितना आएगा? दोस्तों देखो मैं सबसे कम ज्यादा बजट में यात्रा करता हूं। मैं केदारनाथ बद्रीनाथ लगातार 3 साल से जा रहा हूं। ऐसा नहीं है कि मैं सिर्फ केदारनाथ जाता हूं। मैं बद्रीनाथ भी जाता हूं। और जब मैं पहली बार गया था। पहली बार मुझे कोई एक्सपीरियंस नहीं था। मेरा 10,000 लगा था। दूसरी बार जब मैं गया तो मेरा 8,000 लगा था। और तीसरी बार जब मैं गया तो मेरे 75,000 आए थे। इसके पीछे का रीजन है मैं कम से कम ग्रुप में जाता हूं। जो भी चीजें वहां पर खर्चा होती हैं सब ग्रुप में डिवाइडेड होती हैं। हर कोई शेयर कर लेता है। तो शेयरिंग में जब आप जाते हैं ग्रुप में जाते हैं दोस्तों के साथ जाते हैं तो आपका जो भी चार्जेस होता है वो सब में डिवाइड हो जाता है। इसलिए आपका खर्चा कम लगता है। तो मोटा-मोटा मान के चलो कि अगर आप ₹10,000 लेके जाते हैं तो एक व्यक्ति का केदारनाथ में ₹10,000 खर्चा होगा। केदारनाथ और बद्रीनाथ अगर आप 10,000 ले जाते हैं तो एक व्यक्ति का सिर्फ ₹10,000 ही लगेगा। लेकिन जब भी आप जाएं तो थोड़ा सा अपना बजट बढ़ा के जाएं क्योंकि हो सकता है कि मैं कम खर्चा करता हूं और आप ज्यादा खर्चा करने वाले हो। तो इसलिए आप अपने हिसाब से अपना बजट बना के जाएं। लेकिन मिनिमम सिर्फ जो है वो ₹10,000 ही लगता है। दोस्तों अब बात करते हैं कि केदारनाथ और बद्रीनाथ अगर हम दोनों जा रहे हैं इस यात्रा में तो उसके लिए कितने दिन की छुट्टी लेनी पड़ेगी? तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि अगर आप हरिद्वार से केदारनाथ या फिर बद्रीनाथ जाते हैं तो इसके लिए आपका कम से कम 6 दिन का समय लगेगा। तो जब भी आप अपने ऑफिस में छुट्टी लेने के लिए रिक्वेस्ट करते हैं तो आप अपने घर से आने, हरिद्वार तक आने और जाने का भी उसमें इंक्लूड कर लेना कि आपको यहां तक पहुंचने में कितने दिन का समय लगेगा और हरिद्वार से बद्रीनाथ तक पहुंचने में और जाने में और आने में आपका कम से कम 6 दिन का समय लगेगा। दोस्तों, बात करते हैं क्वेश्चन नंबर 10 की कि हरिद्वार से सोनप्रयाग तक कैसे पहुंचे? दोस्तों आप अपने राज्य से कभी भी हरिद्वार आते हैं तो इस बात का आपको ध्यान रखना है कि हरिद्वार में अगर आप बस से यात्रा करना चाहते हैं तो आपको जो बस है वह सुबह 3:00 बजे से ले सुबह 10:00 बजे तक ही हरिद्वार से मिलेगा। तो अगर आप इस समय आ जाते हैं तो आपको सरकारी रेट के हिसाब से ₹650 का बस मिल जाएगा और उसके बाद अगर आप प्राइवेट लेना चाहते हैं तो ₹1000 के अंदर ही आपको हरिद्वार से सोनप्रयाग तक जाने के लिए बस मिल जाएगा। तो आप इस बात का ध्यान रखें कि आप समय से पहुंचे और इस सर्विस का आप लाभ ले पाएं। दोस्तों बात करते हैं कि हरिद्वार से सोनप्रयाग तक क्या हम प्राइवेट टैक्सी लेके जा सकते हैं? तो दोस्तों मैं हाईली रिकमेंड करता हूं कि अगर आप एक पर्सन हैं तो आप बस से ही यात्रा करें। अगर आप दो पर्सन है तब भी आप बस से ही यात्रा करें। लेकिन वहीं अगर आप चार दोस्तों के साथ आप हरिद्वार में आए हैं और सोनप्रयाग जाना चाहते हैं प्राइवेट टैक्सी लेके तो आप प्राइवेट टैक्सी कर लीजिए। लेकिन टैक्सी करने के लिए जब आप टैक्सी बुकिंग करते हैं तो आपको बहुत सारी चीजों का ध्यान रखना होता है। अगर आप पर्सनली टैक्सी के बारे में पूछना चाहते हैं क्या-क्या चीजें मैं ध्यान रखूं तो यहां पर यह मेरा नंबर है। आप मुझे फोन कर लेना। मैं आपको बता दूंगा कि जब आप टैक्सी बुक करते हैं तो आपको किन चीजों का ध्यान रखना है। अगर आप टैक्सी से जाना चाहते हैं और किन-किन बातों को ध्यान रखना है। मैं डिस्क्रिप्शन में एक लिंक डाल दूंगा। आप उस वीडियो को जरूर देख लेना। नहीं तो आप टैक्सी बुक करोगे तो आप फंस जाओगे। दोस्तों, अब बात करते हैं कि केदारनाथ जाते वक्त क्या-क्या मेडिसिन ले जाना चाहिए। दोस्तों, यह 100% कंपलसरी है। हर किसी को लेके जाना है। ऐसा नहीं है कि मैं बीमार नहीं होता, तो मैं नहीं लेके जाऊंगा। हर किसी को लेके जाना है। पहली बात तो नोजल स्प्रे रख लेना। ठीक है? हो सकता है आपको जुखाम हो जाए। लेग स्प्रे रख लेना। क्योंकि हो सकता है कि आपको चलने पे थोड़ी सी थकान हो जाए। आपके पैरों में सूजन आ जाए। तो आपके पास अगर लेग स्प्रे है तो आप पैरों में मार सकते हैं। और एक चीज है मत ले जाना भूलना। उसको बोलते हैं कपूर। कपूर आप ले जाएंगे जब आप चढ़ाई पे चढ़ने लगेंगे आपकी सांस फूलेगी तो कपूर अगर आप सूंघेंगे तो उससे आपको ऑक्सीजन मिलेगा और आपकी जो सांस फूलती है वो नहीं होगी। तो पेन किलर ले जाना, हेडेक का ले जाना, बॉडी पेन किलर ले जाना, बुखार का ले जाना, नोजल स्प्रे ले जाना, लेग स्प्रे ले जाना। इतनी जो दवाइयां है इसको जरूर ले जाना। और हां, एक बार क्या हुआ? केदारनाथ में जब मैं गया था तो मेरा पेट झरने लग गया था। तो मैं पेट की दवाई लेके नहीं गया था। तो जैसे ही मैं केदारनाथ पहुंचा वहां का जो मैंने पराठा खाया गोभी खाया कब पूरी खाया उसको खाने के बाद जो है मेरे पेट में गुड़गुड़ सी होने लग गई थी तो मैं उसकी दवाई लेके नहीं गया था तो ये चीज मैं वहां पे कंट्रोल नहीं कर पा रहा था तो आप अगर लेके जाना चाहते हैं तो लेके जा सकते हैं। अब बात करते हैं 13वें क्वेश्चन की कि रजिस्ट्रेशन कैसे करें? तो रजिस्ट्रेशन के लिए चलिए सबसे पहले इस वीडियो को देख लेते हैं। दोस्तों बात करते हैं 14वें क्वेश्चन की कि केदारनाथ क्यों जाना चाहिए और केदारनाथ जाने से क्या होता है? तो दोस्तों मैं देखो तुम्हारा तो नहीं बता सकता। मैं अपना एक्सपीरियंस शेयर करना चाहता हूं। जब 2022 में मैं पहली बार केदारनाथ गया था तो मैं एज ए टूरिस्ट एज अ ट्रेवलर गया था। मुझे लगा था मैं जाऊंगा वहां पे घूमूंगा। घूम के चला आऊंगा और ठीक है दर्शन कर लूंगा। लेकिन जब मैं 2022 में गया तो वहां पर मैंने महादेव से बोला कि महादेव अगर मेरी आप इच्छा पूरी करते हो तो मैं आपके दर्शन करने के लिए बार-बार आऊंगा और जब मैं गया वहां पे तो उन्होंने मेरी जो इच्छा थी घर आने वापस आने के बाद उन्होंने पूरी कर दी। तो मैं तब से केदारनाथ लगातार जा रहा हूं। और वहां जाने के बाद मुझे जो फील होता है केदारनाथ का दर्शन करने के बाद जैसे कि मेरे आंखों से आंखों आंसू आ जाते हैं तो यह सारी चीजें वहां पर जाने के बाद होता है। तो मुझे मेरा जो एक्सपीरियंस है मैं इस वीडियो के माध्यम से आपको शेयर नहीं कर सकता। लेकिन मेरे लिए महादेव एक स्वर्ग है। केदारनाथ एक स्वर्ग है और महादेव आदि है अनंत है। तो उनके दर्शन करने के लिए मैं बार-बार जाना चाहूंगा। तो इस वीडियो को देखने के बाद जिनको लगता है कि इस वीडियो में बताई गई जानकारी अगर आपके 10% भी काम आ गई हो तो आप हमारे YouTube चैनल को लाइक करें, शेयर करें एंड सब्सक्राइब करें। और हां अगर आप डोनेशन देते हैं तो यहां पर डोनेशन देने से अगर आप किसी एक व्यक्ति का पेट भर सकते हैं तो आप अपनी इच्छा अनुसार जितना भी डोनेशन देना चाहे दे सकते हैं। हर हर महादेव। जय श्री महाकाल।
Kedarnath Yatra 2025 | Kedarnath Tour | Kedarnath Yatra Guide | Complete Information Kedarnath dham
Kedarnath Yatra Registration Video
Kedarnath Taxi Booking Information
https://youtu.be/wX17id7R5jI
#kedarnath #chardham #chardhamyatra2025
#kedarnathyatra2025
#priyankayogitiwari #pahadivlogs #awaravlogs #uttarakhand #travel
• Kedarnath yatra 2025
• Kedarnath yatra latest video
• Kedarnath today’s video
• Kedarnath dham
• Kedarnath yatra vlog
• Best month for Kedarnath Yatra
• Kedarnath kis month me karein
• Kedarnath yatra karne ka sahi samay
• Kedarnath budget
• Haridwar to sonprayag by bus
Chardham yatra weather
• Kedarnath yatra live
• Kedarnath live darshan
• Kedarnath aarti darshan
• Kedarnath registration 2025
• Kedarnath offline registration 2025
• Kedarnath yatra news today
• Kedarnath yatra live update
• Kedarnath yatra weather today
• Kedarnath helicopter booking
• Kedarnath stay
• Stay near Kedarnath Temple
• Kedarnath dome cottage
• Kedarnath tour 2025
• Kedarnath yatra vlog
• Kedarnath weather in October
• Tungnath tour plan
• Kedarnath update today
• Kedarnath weather update today
• Kedarnath yatra in june
• Kedarnath group trip planning in 2025
• Kedarnath yatra planning 2025
• Kedarnath tour guide 2025
• Kedarnath travel guide 2025
• Haridwar to kedarnath budget in 2025
• Haridwar to sonprayag by bus in 2025
• Kedarnath yatra update today
• Kedarnath yatra 2025
• Kedarnath vlog 2025
• Kedarnath solo budget in 2025
• Kedarnath budget yatra 2025
• Kedarnath solo travel
• Kedarnath solo trip cost in 2025
• Kedarnath solo trip budget
_______________________________________
alok rana pahadi biker
Preeti rana
Priyanka yogi tiwari
kedarnath yatra 2025
kedarnath yatra live
kedarnath yatra kaise kare
kedarnath yatra helicopter
kedarnath yatra video
kedarnath yatra today
kedarnath yatra registration 2025
uttarakhand village life
kedarnath yatra 2025 update
kedarnath temple
chardham yatra 2025
====================================
Contact information :
https://www.facebook.com/ashish.shukla.94009841
Instagram : awaravlogs1
Address: Amethi
Uttar Pradesh
37 Comments
Bro 1मई को जाने का plan हैं, प्लीज आप ये बताई सर्दी कितनी पड़ेगी,
Bhaiya bacho ko lekaer ja sakhte h
Jai Bhole Baba 🙏❤️
Bhaiya 22 kilo meter h ya 16 pedal yatra ?q ki koi bolte h ki 16 kilometer h
Bhai sahi se video banao. Kedarnath ke kapat 2 may se khulege April me nahi
Mera registration ke upar question hai. Agar mode of transport Taxi select Kiya, toh kya main bus le sakta hun??
Bhaiya 17 May ko chaiye na ham bhi chlnge i am from jharkhand ❤
OM NAMAH PARVATI PATEY HAR HAR MAHADEV
Bhai kedarnath 2 may ko khulega April me nhi
Hme v bulya he baba ne is bar ❤
May k month me mausam kaisa rehta hai
Hum log v 20 may nikalenge toh please guide kre,saman hotel me rakh skte hai
बहुत ही अच्छा वीडियो बनाया है
Om namah shivaye
Yes I m solo traveller
Koi h chlne ke lie?? Mai ja rhi 5/10 may ke bich
Group m ladies jati hain
हर हर महादेव सबकी यात्रा शुभ हो
बहोत बहोत धन्यवाद ,मेरे सब sawaloka jabab migaya,khup आशीर्वाद, हर हर महादेव 🙏
Information wrong . Opening of Kedarnath temple door is 02.05.25. not 02. 04..25.
How I will recognise you at HARIDWAR on 04.05.25 to join your group to proceed KEDARNATH.
Har mahadev
2 April mai hai
Har har mahadev 🙏
में गुजरात से सादर प्रणाम करता हु आपकी वीडियो से मुझे बहुत प्रेरणा मिली है वाह भाईजी आप बहुत अच्छा काम कर रहे हो❤
Im confused ki itna luggage means saman kaha rakhe ?? Hum husband wife jane wale h or aas paas k sightseeing bhi cover krege jese haridwar ganga aarti toh hum 1, 1 din ghumte hue niklege saman kaha rkhe
Thanks for this video.I have one question,can you please answer. The palki people are taking 7000/ + 7000/- asper your information.but please tell me are they also charging as per weight.
Bhai muslim ja sakte h kya baba ke darshan ke lye.
Sir aap bhandara karte hai to kharcha kitna ata hai please bataye
Bhaiya minimum budget kitna ho jayega ik baar batadena
Mujhe to name sunte hi ankh me ashu aaa jata hai darshan ke baad kiya hoga pta nhi 😢😊
भाई मेरा एक सवाल है कि अभी रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं या नहीं please reply 🚩🙌🙌🙏🙏🫡🙂😊
Bhai mai kabhi gaya nahi to mujhe to pata nahi hai ki ragistration kya aur kyon hota hai, kya bina registeration ke hum jaa sakte hai?
Har Har Mahadev🙏
Thank you bhaiji for information!❤
June month mai kon jayega
Har har mahadev ❤️🙏🙏🙏
Har har Mahadev 🙏 next time kab jaane wale ho sar Kedarnath kya is mahine jaane wale ho aap