Mastodon
Travel

Top 12 Places To Visit in Pune | Pune Tourist Places | Shrine Yatra



Calling all travelers! Are you planning a trip to Pune, the vibrant cultural hub of Maharashtra? This video is your ultimate guide to the top 12 must-see places in Pune!

We’ll explore historical marvels like Shaniwar Wada Fort and Aga Khan Palace, serene natural wonders like Parvati Hill and the Okayama Friendship Garden, and spiritual sanctuaries like the Pataleshwar Cave Temple and the Dagadusheth Halwai Ganapati Temple.

So, buckle up and get ready to discover the magic of Pune!

In this video, you’ll find:

Top historical forts and palaces
Breathtaking viewpoints and scenic beauty
Ancient cave temples and religious shrines
Museums, gardens, and family-friendly attractions
Plan your perfect Pune itinerary with this video!

Like this video? Here are some more:


Don’t forget to subscribe for more travel content!

#Pune #Travel #India #TouristPlaces #ShrineYatra #Maharashtra #Culture #History #Nature #Temples #Forts #Gardens #ThingsToDo

नमस्कार दोस्तों स्नी यात्रा youtube1 के नाम से भी जाना जाता है और पुणे शहर फेमस है अपने खूबसूरत गार्डन टेंपल्स और टेस्टी फूड के लिए यहां का कार्म एनवायरमेंट और यहां के म्यूजियम और पुणे का एडवेंचर पार्क सभी टूरिस्ट को अपनी ओर आकर्षित करता है पुने के इस जू के

अंदर आपको यह बंगाल का वाइट टाइगर भी देखने को मिलता है और यहां पर आपको टूरिस्ट प्लेसेस के साथ ही हिस्टोरिकल प्लेसेस भी देखने को मिलते हैं जैसे कि ये मस्तानी का महल पुणे शहर से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस शिवनेरी किले पर यह छत्रपति शिवाजी महाराज जी का जन्म स्थान

इस वीडियो में हम आपको सारी इंफॉर्मेशन देंगे तो इस वीडियो को आप एंड तक जरूर देखिएगा तो चलिए वीडियो को स्टार्ट कर लेते [संगीत] हैं कोने के इतिहास के पन्नों को अगर खोला जाए तो हमें सबसे पहले छत्रपति शिवाजी महाराज जी का नाम नजर आता है

इसलिए हम पुणे में घूमने की शुरुआत पुणे के इस लाल महल से करने वाले हैं क्योंकि इसी लाल महल में बाल छत्रपति शिवाजी महाराज जी अपने मां साहेब जीजा हों के साथ इसी लाल महल में रहा करते थे उनका बचपन इसी लाल महल में गुजरा था लाल महल के

सामने आपको यह बाल छत्रपति शिवाजी महाराज जी हल चलाते हुए नजर आएंगे मां साहिब जी जव के आदेश पर लोगों के मन से डर और अंत श्रद्धा को समाप्त करने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज जी ने सोने से बना हुआ हल चलाया था बाद में कुछ साल गुजर जाने के

बाद साहित खान ने 1 लाख सैनिकों के साथ पूरे पुणे पर आक्रमण कर दिया था और वह इसी लाल महल पर कब्जा करके रहने लगा और यहां के लोगों को और यहां के मंदिर को उसने पूरी तरफ बर्बाद कर दिया था यह बात जब छत्रपति शिवाजी महाराज जी को पता चली तब

महाराज जी ने इस लाल महल में सो रहे शही खे स्तान के ऊपर गनीम कावा यानी कि सर्जिकल स्ट्राइक का प्रयोग करते हुए साही के स्थान के तीन उंगलियां काट दिए थे तो इस घटना से साही के स्थान डर के मारे यहां से अपने 1 लाख सैनिकों को लेकर चला गया था

अभी हम आ चुके शनिवारवाड़ा के पास जो कि लाल महल से मात्र 2 मिनट की दूरी पर है और यहां पर पर पर्सन ₹5000000 बजे तक है 300 साल पुराना यह शनिवार वाला यानी कि इस महल को प्रथम पेशवा बाजीराव जी के द्वारा निर्माण करवाया गया था इस महल

को बनाने में उस जमाने में ₹1 ज की राशि लगी थी और यह महल सात मंजिल का हुआ करता था लेकिन आज के जमान में इस सनिवार वाडा के जो बेस पॉइंट होते हैं और यहां के कुछ अवशेष ही देखने को मिलते हैं क्योंकि 1828

में यहां पर बहुत ही भीषण आग लगी थी और उस आग में लकर शनिवारवाड़ा पूरी तरह नष्ट हो गया था शनिवारवाड़ा के मुख्य द्वार के ऊपर आपको यह नगार खाना नजर आएगा यहां पर लगी भीषण आग से यह जगह आग के लपेटे में आने से

बच गई थी तो आज हमें य 300 साल पुराना लकड़ियों का स्ट्रक्चर आज भी ऐसा ही देखने को मिलता है इसकी खूबसूरती देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उस जमाने में शनिवार वाड़ा कितना भव्य और कितना खूबसूरत रहा होगा मुंबई में जैसे सिद्धिविनायक गणपति फेमस है वैसे ही पुणे में श्रीमंत

डगू शेठ गणपति जी सभी के मन में बसते हैं शनिवारवाड़ा से मात्र 10 मिनट की दूरी पर यह गणपति बाप्पा का मंदिर स्थित है यह मंदिर 125 साल पहले उस जमाने में पुण्य के प्रसिद्ध व्यापारी श्रीमंत डगू सेठ हलवाई जी के द्वारा बनवाया गया था उस जमाने में

यहां पर प्लेग की बीमारी फैली हुई थी और उसी बीमारी में श्रीमंत डगू सेठ हलवाई जी के इकलौते पुत्र का निधन हुआ था तो पुत्र की याद में उन्होंने अपनी पत्नी लक्ष्मीबाई जी के साथ इस गणपति बप्पा की स्थापना की थी दगडू सेठ गणपति मंदिर से

मात्र 10 मिनट की दूरी पर यह राजा दिनकर कालेकर म्यूजियम है इसमें म्यूजियम के अंदर आपको मस्तानी का महल देखने को मिलता है म्यूजियम के अंदर जाने के लिए पर पर्सन ₹1 एंट्री फीस देना होता है और इस म्यूजियम के अंदर मस्तानी महल के एक

हिस्से को दर्शाया गया है और यहां पर आपको मस्तानी के ओरिजिनल पोर्ट्रेट वाली पेंटिंग देखने को मिलती है और साथ ही इस म्यूजियम के अंदर आपको सोने के धागे से बने हुए रानियों के साड़ियां म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट हैंडीक्राफ्ट्स ब्यूटीफुल वुडन वर्क ज्वेलरी पुराने जमाने के बर्तन और मेकअप के

इस तरह की यूनिक और एंटीक चीज देखने को मिलते हैं और इन सब को घूमने के लिए आपको कम से कम दो घंटे का समय लग सकता है ने के इतिहास में इन पातालेश्वर गुफाओं का नाम तो आता ही है शनिवारवाड़ा से 1 किलोमीटर की दूरी पर सि इन पातालेश्वर गुफाओं को

आठवीं शताब्दी में राष्ट्रकूट राजा के द्वारा निर्माण कराया गया था इन गुफाओं को प्राकृतिक रूप से बने हुए पत्थर की बड़ी सी चट्टान को फोड़कर और कार्विंग करते हुए बनाया गया है बीच में आपको बड़ा सा नंदी मंडप नजर आता है और गुफा के अंदर प्रवेश

करते ही तीन गर्भ ग्रह नजर आएंगे जिसमें भगवान शिव जी गणेश जी और भगवान राम लक्ष्मण और सीता माता विराजमान है अभी हम पुणे के फेमस गार्डन वड़ापाव सेंटर पर है जो 1975 से यहां पर स्टॉल है और यहां पर रोजाना 2000 से लेकर 4000 तक बस वड़ापाव

सेल किया जाता है और इस 0 में मिलने वाले इस वड़ापाव का टेस्ट और इसकी स्पेशल चटनी मुंबई के वड़ापाव को भी फेल कर देती है अगर आप पुणे आ रहे हैं तो इस वड़ापाव सेंटर जरूर आए अभी हम आ चुके हैं पुणे के आका खान पैलेस इस पैलेस का भारत के

स्वतंत्र में बहुत ही महत्त्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि इसी जगह पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और उनकी पत्नी कस्तूर गांधी सरोजिनी नायडू महादेव देसाई इन जैसे स्वतंत्रता सेनानियों को भारत छोड़ो आंदोलन के द्वारा नजरबंद करके रखा गया था और कैद में करते हुए कस्तूरा गांधी और महादेव देसाई जी की मृत्यु हो गई थी तो

इसी पैलेस के प्रांगण में कस्तूरबा गांधी और महादेव देसाई जी की समाधि बनी हुई है और कस्तुर्बा गांधी के समाधि के पास ही गांधी जी के अस्थियों को भी दफनाया गया है और इस पैलेस में आपको गांधी जी जो चप्पल पहना करते थे और उनकी माला भी आपको देखने

को मिलती है और इस पैलेस में मात्र ₹ की एंट्री फीस लिया जाता है पुने को एक्सप्लोर करते हुए अब आप आ सकते हैं पु के फ्रेंडशिप ओमाया गार्डन इस गार्डन को जापान के ओ कामाया गार्डन से इंस्पायर्ड होकर यहां पर 10 एकड़ में बनाया गया है यहां पर आपको खूबसूरत वॉकवेज ग्रीनरी

फाउंटेन ब्यूटीफुल वॉटरफॉल्स पीसफुल एनवायरमेंट आपको अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ यहां पर आ सकते हैं और यहां का एंट्री फीस सिर्फ ₹ है यह गार्डन सुबह 6:30 बजे से लेकर 10 बजे तक और शाम को 400 बजे से लेकर 8 बजे तक टूरिस्ट के लिए ओपन रहता

है नेक्स्ट आप आ सकते हैं कैफे गुडलक यह कैफे 1935 से है और 1950 से लेकर 1970 तक राजेश खन्ना देवानंद इन जैसे कई फेमस दिग्गज कलाकार इस कैफे में आते थे और आज भी यह कैफे बहुत ही फेमस है तो इस ईरानी कैफे में बहुत सारे खाने पीने के

मेंस हैं लेकिन आप यहां पे सबसे फेमस बन मस्का और टी जरूर ऑर्डर करिए तो अगर आप पुणे आ रहे हैं तो कैफे गुड लक को एक बार जरूर विजिट करिए अभी हम पुणे शहर से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तिरुपति बालाजी के मंदिर आए हैं जैसे आंध्र प्रदेश में

भगवान वेंकटेश्वर स्वामी जी का मंदिर है वैसे ही यहां पर यह मंदिर भक्तों के दर्शन के लिए कुल 27 करोड़ की राशि में बनाया गया है अगर आपको जंगल सफारी करते हुए वाइट एनिमल्स को देखना पसंद है तो आप पुणे के राजीव गांधी जूलॉजिकल पार्क में आ सकते हो

यहां पर ओनली ₹ की एंट्री फीज है और यहां पर आप बंगाल के वाइट टाइगर लेपर्ड एलिफेंट इन तरह के अलग-अलग एनिमल को देख सकते हो और यहां पर एक स्पेशल स्नेक पार्क भी बना हुआ है और यह पार्क इतना बड़ा है कि आपको

इसे घूमने में 3 घंटे से भी ज्यादा का समय लग सकता है पुणे शहर में आपने बहुत सारे मंदिर देखे होंगे लेकिन यह पुणे शहर का 27 एकड़ में बना हुआ सबसे बड़ा और सबसे खूबसूरत स्वामिनारायण मंदिर है इस मंदिर के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है इस मंदिर

के अंदर भगवान स्वामीनारायण राधा कृष्ण शिव पार्वती लक्ष्मी नारायण और हमारे संत महात्मा गण और इन मंदिर के दीवारों के ऊपर खूबसूरत बारी नककाश की कार्ब और मूर्तियों को देखकर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा और मंदिर के प्रांगण में बहुत बड़े-बड़े वॉकवेज भी बने हुए हैं और इस मंदिर का समय

सुबह 7:00 बजे से लेकर 12 बजे तक रहता है और शाम को 4 बजे से लेकर 8:30 बजे तक रहता है तो अगर आप पुणे आ रहे हैं तो इस मंदिर को जरूर विजिट करें तो यह थे हमारे पुणे के टॉप 12 फेमस प्लेसेस टू विजिट तो अगर

आपको यह वीडियो पसंद आई तो वीडियो को लाइक कर दीजिए और हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर दीजिए और य ऐसे ट्रेवल रिलेटेड वीडियोस के लिए धन्यवाद

Write A Comment